अमेजन से पैसे कमाने के 13 तरीके । Amazon Se Paise Kaise Kamaye

amazon se paise kaise kamaye

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

आज की इस भाग दौड़ भरी दुनिया में अच्छा जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है। अब लोगों की इनकम तो कम होती जा रही है और खर्चे बढ़ते ही जा रहे है। इसलिए लोग अब पैसे कमाने के नए नए तरीके खोज रहे है। अब लोग केवल नौकरी पर निर्भर नहीं रहते है, वो साइड में कुछ बिजनेस और काम करना चाहते है ताकि कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सके।

आज के समय में Amazon ऑनलाइन इनकम  करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। अमेजन पूरी दुनिया और भारत में सबसे बड़ा ईकॉमर्स प्लेटफार्म है जिस पर काम करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अमेजन से एफिलिएट मार्केटिंग और ईकॉमर्स जैसे तरीकों से अच्छी कमाई की जा सकती है, जिनके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन बहुत से तरीके फर्जी होते है और कुछ पर काम करने के लिए बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। लेकिन हमने यहां पर आपको केवल सही तरीके बताए है जिन पर काम करके वास्तव में पैसा कमाया जा सकता है।

क्या आप भी Amazon से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है? तो यहां पर हमने आपको Amazon से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिन पर काम करके आप अच्छी इनकम कर सकते है और अपने और अपने परिवार के सपनो को पूरा कर सकते है।

अमेजन से पैसे कमाने के 13 बेस्ट तरीके । Amazon Se Paise Kaise Kamaye

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Amazon से पैसे कमाने के 13 तरीके बताए है। इनमे से ज्यादातर ऐसे तरीके है जिन पर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के काम करके पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन कुछ पर काम करने के लिए आपको थोड़ा बहुत पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है। आइए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है-

 
 
 

1. अमेजन पर सामान बेचकर पैसे कमाए

sell on amazon

जैसा की आप जानते है की आज के समय में अमेजन इकॉमर्स की दुनिया का राजा है। जब भी किसी भी व्यक्ति को कोई चीज खरीदनी होती है तो वो सबसे पहले अमेजन पर जाकर उसकी रेट चेक करता है फिर अपना निर्णय लेता है।
आज के समय में बहुत सी बड़ी कंपनियां और छोटे दुकानदार अमेजन पर अपना सामान बेच रहे है और हर महीने अच्छा प्रॉफिट कमा रहे है।

इस तरह आप भी अमेजन पर अपना एक सेलर अकाउंट बना सकते है और अपनी ऑनलाइन दुकान खोलकर सामान बेचना शुरू कर सकते है। जब भी आपके पास कोई ऑर्डर आएगा तो आपको उसे केवल पैक करना है इसके बाद सारा काम अमेजन करता है। उनका डिलीवरी ब्वॉय आता है और आपसे सामान ले जाता है इसके बाद वो उसे कस्टमर तक पहुंचा देते है और आपका पेमेंट आपके अकाउंट में जमा कर देते है।

आप यहां पर जनरल आइटम, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल फोन, मोबाइल कवर और फर्नीचर जैसे कई तरह के आइटम बेच सकते है। अमेजन का नेटवर्क बहुत बड़ा है और इनके पास कई लाखों ग्राहक है। इस तरह आप इस बड़े प्लेटफार्म का फायदा उठा सकते है और अमेजन के साथ ईकॉमर्स बिजनेस शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

2. अमेजन एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन इनकम करने का सबसे बेस्ट तरीका है। जब आप किसी और के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और कोई ग्राहक आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी द्वारा आपको कुछ कमीशन दिया जाता है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।

इस तरह आप भी अमेजन के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सके है और पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अमेजन के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना पड़ता है, एक बार जब आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तो उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बना सकते है और उसे कई तरीकों से प्रमोट कर सकते है। अमेजन के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करने के कुछ आसान तरीके हमने आपको यहां पर बताए है-

1. आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बना सकते है और वहां पर प्रोडक्ट के रिव्यू लिखकर अपना एफिलिएट लिंक लगा सकते है और जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आकर उस एफिलिएट लिंक को क्लिक करके खरीददारी करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। इस तरीके को बहुत से ब्लॉगर इस्तेमाल करते है और हर सक्सेसफुल ब्लॉगर हर महीने लाखों की कमाई करते है।

2. आप यूट्यूब पर एक चैनल शुरू कर सकते है और वहां पर अमेजन के प्रोडक्ट की वीडियो बना सकते है, उनकी अनबॉक्सिंग कर सकते है और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते है और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपना एफिलिएट लिंक दे सकते है। इस तरह यह भी अमेजन के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करने का और पैसे कमाने का एक आसान और अच्छा तरीका है।

 
 
 
 
 
 

3. अमेज़न पर अपनी ईबुक पब्लिश करके पैसे कमाए

amazon kindle ebook

यदि आपको भी लिखने का शौक है और आपको भी किसी फील्ड की अच्छी नॉलेज और जानकारी है तो आप उस पर एक इबुक लिख सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

आज के समय में अमेजन आपको अपनी इबुक को अपने प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने और बेचने की सुविधा देता है। जैसा की आप जानते है की आज के समय में लोग किताबें खरीदना कम पसंद करते है क्योंकि वो महंगी होती है और उन्हें इधर उधर ले जाना भी कठिन काम है। इसलिए वो ईबुक खरीदते है और उन्हें अपने मोबाइल पर कहीं पर भी पढ़ सकते है।

ऑनलाइन इनकम करने का यह बहुत अच्छा तरीका है। इसमें आपको एक बार इबुक लिखनी होती है और उसके बाद जब भी कोई आपकी बुक खरीदता है तो आपको पैसिव इनकम होती है।

इसके लिए आप भी अमेजन किंडल(Amazon Kindle) पर एक अकाउंट बना सकते है और किसी टॉपिक पर एक अच्छी ईबुक लिखकर उसे ऑनलाइन सेल कर सकते है। आप ऑनलाइन पैसे कमाना, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, पॉलिटिक्स और मोटिवेशन जैसे किसी भी टॉपिक पर इबुक बना सकते है। आज के समय में अमेजन किंडल पर लाखों ग्राहक उपलब्ध है जो की इबुक खरीदते है और पढ़ते है और इस तरह आपको ग्राहकों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस तरह यह भी अमेजन से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

4. अमेज़न की डिलीवरी एजेंसी लेकर पैसे कमाए

आज के समय में अमेजन एक लीडिंग ईकॉमर्स प्लेटफार्म है। रोजाना लाखों लोग अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग करते है और कंपनी रोजाना लाखों पैकेट को डिलीवर करती है।

इस तरह आप भी अमेजन के साथ डिलीवरी पार्टनर बन सकते है और अमेजन की डिलीवरी एजेंसी ले सकते है और पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना पड़ता है इसके बाद आपका अकाउंट रिव्यू किया जाता है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट भी करनी पड़ती है। आपके पास शहर में एक अच्छी जगह होनी चाइए, इसके अलावा आपके पास डिलीवरी के लिए कुछ बाइक होनी चाइए, और काम करने के लिए थोड़ा बहुत स्टाफ भी होना चाइए।

इसके बाद जब भी आपके पास कोई डिलीवरी पैकेट आता है तो आपको उसे इसके सही पते पर पहुंचाना होता है। इस तरह आप इस काम को करके महीने का 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा सकते है । आपकी इनकम इस बात पर भी डिपेंड करती है की आप कितना अच्छा काम करते है और आपको कितनी डिलीवरी मिल रही है।
इस तरह यह भी अमेजन के साथ बिजनेस करके पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

5. अमेज़न में डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाए

amazon delivery boy

आज के समय में अमेजन सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी है और यह अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस के लिए जानी जाती है। क्योंकि कोई भी कंपनी जितनी जल्दी प्रोडक्ट की डिलीवरी करती है लोग उतने अधिक उनसे खरीददारी करते है।
अपने डिलीवरी नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए अमेजन समय समय पर नए डिलीवरी ब्वॉय को हायर करता रहता है। ऐसे में आप भी अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय का काम कर सकते है और अमेजन से पैसे कमा सकते है।

इस काम को करने के लिए आपके पास डिलीवरी के लिए एक बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है और आपको अपने शहर के रूट और एड्रेस के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है। इसके बाद आप उनकी वेबसाइट पर जाकर काम के लिए अप्लाई कर सकते है और डिलीवरी ब्वॉय बन सकते है।

भारत में एक डिलीवरी ब्वॉय महीने का 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक कमा सकता है। इस तरह यह भी Amazon से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। इस काम को आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते है।

6. अमेज़न में जॉब करके पैसे कमाए

अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनियों में से एक है और अपने काम को और बेहतर बनाने के लिए अमेजन कई लोगों को नौकरी पर रखता है ताकि उनका बिजनेस अच्छे से चल सके।
यदि आपने भी किसी अच्छे कॉलेज से ग्रेजुएशन की है और अब नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप भी अमेजन कंपनी में जॉब कर सकते है और अमेजन से पैसे कमा सकते है। अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजिनियर, फाइनेंस, मार्केटिंग और मैनेजमेंट जैसी कई नौकरियां होती है।

अब आप सोच रहे होंगे की हमे इन नौकरियों के बारे में कैसे पता चलेगा? आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसके बारे में अमेजन की वेबसाइट https://www.amazon.jobs/ पर विजिट कर सकते है और अमेजन में नौकरी खोज सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे की naukri.com, LinkedIn.com और indeed.com पर भी अमेजन कंपनी की नौकरी के लिए सर्च कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

IIT जैसे बड़े इंस्टीट्यूट में अमेजन कंपनी हर साल करोड़ों रुपए के पैकेज देती है। अमेजन में छोटी और मीडियम पोस्ट पर नौकरी करने पर भी महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक कमाए जा सकते है।
अमेजन में नौकरी पाने के लिए अपना अच्छा रिज्यूम तैयार करे और इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयारी करे। इस तरह यह भी अमेजन के साथ काम करके पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

7. अमेज़न पर हैंडमेड आइटम बेच कर पैसे कमाए

amazon handmade

भारत देश में ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास हाथ का हुनर है और वह अच्छे अच्छे हैंडमेड आइटम बना सकते है, लेकिन उन्हें इस बात का पता नही होता है की वो अपनी इस कला का उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते है।

आज के समय में अमेजन पर हैंडमैड आइटम की बहुत अधिक डिमांड है। यदि आपमें भी हुनर है और आपको भी हैंडमेड आइटम बनाने का शौक है तो आप भी अपनी इस कला का उपयोग कर सकते है और अमेजन पर हैंडमैड आइटम बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। लोगों को हैंडमेड आइटम बहुत पसंद आते है।

आप अपने घर पर कोई आर्टवर्क बना सकते है, कोई अच्छी ज्वैलरी बना सकते है और गिफ्ट या ड्रेस भी बना सकते है। अमेजन पर अलग से एक हैंडमेड आइटम की कैटेगरी है और इस कैटेगरी में कॉम्पिटिशन भी बहुत कम है। आप बहुत ही आसानी से अपने आइटम बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

इस काम के लिए आपको अमेजन पर एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है। एक बार जब आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तो उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है और अच्छी इमेज और डिस्क्रिप्शन जरूर लगाए। इसके बाद जब भी आपके पास कोई ऑर्डर आएगा तो अमेजन का डिलिवरी ब्वॉय उसे ले जायेगा और कस्टमर को डिलीवर कर देगा।
इस तरह यह तरीका भी अमेजन से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

8. अमेज़न इन्फ्लुएंसर के माध्यम से पैसे कमाए

दोस्तों अमेजन ने ब्लॉगर के लिए एफिलिएट प्रोग्राम बनाया है उसी तरह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के लिए Amazon Influencer Program बनाया है। इसका मतलब है की यदि आपके पास यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या टिक टोक में से किसी पर भी अच्छे फॉलोअर है तो आप अमेजन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम का उपयोग करके पैसे कमा सकते है।

इस प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद आप अमेजन पर अपनी एक छोटी सी दुकान बना सकते है और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज और डिजाइन कर सकते है, अपने हिसाब से उस पर प्रोडक्ट एड कर सकते है और कैटेगरीज बना सकते है।

अब आपको विचार आ रहा होगा की हम इससे पैसे कैसे कमाएंगे? हमने इस बारे में यहां पर बताया है।
उदाहरण के लिए मान लेते है की आपके पास एक अच्छा इंस्टाग्राम पेज है जिस पर अच्छे फॉलोअर है जहां पर आप जिम और फिटनेस से संबंधित कंटेंट डालते है, तो आप Amazon Influencer Program के लिए अप्लाई कर सकते है और अमेजन पर जिम और फिटनेस टॉपिक पर एक दुकान शुरू कर सकते है और वहां पर केवल जिम से रिलेटेड अलग अलग प्रोडक्ट एड कर सकते है जैसे की- फिटनेस बुक्स, जिम टूल, प्रोटीन पाउडर और जिम बैग आदि। अब इस स्टोर के लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करे, और अपने फॉलोअर को अपने स्टोर और दुकान के बारे में बताए।

इस तरह जब भी कोई व्यक्ति आपकी अमेजन की दुकान पर आकर कुछ भी सामान खरीदता है तो अमेजन प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचा देता है और आपका एफिलिएट कमीशन आपके अकाउंट में एड कर देता है। इस तरह यह भी अमेजन से कमाई करने का एक अच्छा तरीका है। बहुत से बड़े बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इस तरीके का उपयोग करते है और हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते है।

9. Amazon Merch से पैसे कमाए

amazon merch

आज के समय में भी Amazon लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रहा है और अब इसने Amazon Merch नाम से एक सर्विस लॉन्च की है। Amazon Merch एक प्रिंट ऑन डिमांड (POD) सर्विस है, जहां पर आप अपनी डिजाइन को किसी टी शर्ट और कॉफी मग जैसे कई सामानों पर लगा सकते है और उन्हें अमेजन पर बेच सकते है।

आज के समय में बहुत से लोग अमेज़न से टी शर्ट और मग जैसे कई आइटम खरीदते है, जिन पर कई तरह की डिजाइन होती है। यदि आपको भी नई नई डिजाइन बनानी आती है तो आप भी इस तरह का काम शुरू कर सकते है और अपनी डिजाइन को अमेजन पर लाखों लोगों को बेच सकते है। आप Canva जैसे ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकते है और कई तरह की अच्छी अच्छी डिजाइन आसानी से बना सकते है।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको Amazon Merch पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है उसके बाद आप अपनी डिजाइन को अपलोड कर सकते है और कई आइटम पर लगा सकते है। जब भी आपके पास कोई ऑर्डर आएगा तो अमेजन उसे प्रिंट कर देगा और आपके कस्टमर तक पहुंचा देगा। कोई भी प्रोडक्ट बिकने पर आपको उसका कमीशन दिया जाता है जो की 12% से लेकर 30% तक होता है।

इस काम का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नही करनी होती है, आपको केवल डिजाइन बनानी होती है और अपलोड करनी होती है। आपको किसी भी तरह की कोई इन्वेंटरी और सामान खरीदने की जरूरत नहीं होती है, यह सब काम Amazon के द्वारा देखा जाता है।
इस तरह यह भी अमेज़न से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

 
 
 
 
 
 

10. Amazon MTurk से पैसे कमाए

दोस्तों आपने Amazon Mturk का नाम नही सुना होगा, लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता देते है की Mturk अमेजन का ऐसा मार्केटप्लेस है जहां पर कुछ लोग छोटे मोटे काम पोस्ट करते है और कुछ लोग उन कामों को पूरा करते है और पैसे कमाते है। यह एक तरह से फ्रीलांसिंग वेबसाइट ही है जहां पर लोग ऑनलाइन काम करके पैसे कमाते है।

Amazon Mturk पर कई तरह के छोटे छोटे काम पोस्ट किए जाते है जैसे की- डाटा एंट्री करना, सर्वे भरना, एक्सेल पर काम करना, किसी जानकारी को इमेज से टेक्स्ट में बदलना आदि। बड़ी कंपनियों को यह छोटे छोटे काम करने के लिए बहुत समय लगता है और पैसा भी अधिक खर्च होता है। इसके लिए वो इन कामों को Amazon Mturk पर पोस्ट कर देते है, जहां पर लोग आसानी से इन्हे पूरा करके पैसे कमा सकते है।

इस तरह आप भी Amazon Mturk पर अकाउंट बना सकते है और अपने खाली समय में इन छोटे छोटे कामों को पूरा करके पैसे कमा सकते है। यहां पर बहुत से कामों को करने में केवल 5 से 10 मिनट का समय लगता है। शुरू में आपको यहां पर कम रेट में काम करना पड़ता है उसके बाद धीरे धीरे आपको बड़े प्रोजेक्ट मिलते है। इस तरह यह भी अमेजन से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

11. Cashkaro एप और वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाए

amazon cashkaro app

आज के समय में लोग अधिकतर Amazon और Flipkart से ऑनलाइन खरीददारी करते है, लेकिन बहुत से लोग यह बात नही जानते है की आप ऑनलाइन सामान खरीद कर भी कुछ पैसे कमा सकते है।
Cashkaro एक भारतीय एप है जो की आपको ऑनलाइन खरीददारी करने पर कैशबैक देता है। Cashkaro एप ने Amazon, Flipkart और Myntra जैसी कई हजारों कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की हुई है।

इसके लिए आपको इनकी App या वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है। उसके बाद आप वहां पर किसी भी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है और जब आप उस पर क्लिक करते है तो यह आपको Amazon या Flipkart की वेबसाइट पर पहुंचा देता है जहां से आप उसे खरीद सकते है। इसके बाद Cashkaro एप कैशबैक को आपके अकाउंट में एड कर देता है।  एक बार जब आपके अकाउंट में 250 रुपए हो जाते है तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

इसके अलावा आप यहां पर रैफर एंड अर्न से भी पैसे कमा सकते है । यदि आपके लिंक से कोई भी Cashkaro एप को डाउनलोड करता है तो जब भी भविष्य में वो कुछ भी खरीदता है तो आपको उसके कैशबैक का 10% दिया जाता है।
इस तरह आप भी यदि Amazon से खरीददारी करते है तो इस आसान से तरीके का उपयोग करके कैशबैक कमा सकते है और कुछ पैसों की बचत कर सकते है। इस तरह यह भी Amazon से खरीददारी करके कुछ पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

12. Amazon की Glowroad एप के माध्यम से पैसे कमाए

आज के समय में Reselling करके पैसे कमाने का तरीका भी बहुत अच्छा है और कई लाखों लोग इस तरीके से अच्छे पैसे कमा रहे है। इतना ही नहीं, रिसेलिंग करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महिलाएं भी घर बैठे पैसे कमा सकती है। 

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम Reselling कैसे कर सकते है। लेकिन आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह बहुत ही आसान काम है। Amazon ने कुछ समय पहले अपना GlowRoad नाम से एक एप लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

यहां पर आप Fashion, Electronics और Home Goods जैसे कई प्रोडक्ट को रिसेल कर सकते है।
यह काम शुरू करने के लिए आपको GlowRoad एप पर अकाउंट बनाना है। उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को रिसेल करना चाहते है उसके फोटो को Facebook, What’s App और Instagram पर शेयर करे। What’s App पर ग्रुप बनाकर लोगों को एड करे और वहां पर फोटो को शेयर करे, अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करे। इस प्रोडक्ट के फोटो को अपने Whats App स्टेटस और Instagram स्टोरी पर भी लगाए। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो GlowRoad उसे पहुंचा देता है और आपका कमीशन आपके अकाउंट में एड कर देता है।

इस तरह आप Amazon और GlowRoad एप के साथ रिसेलिंग का बिजनेस करके पैसे कमा सकते है और यह भी Amazon के साथ काम करके पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

 
 
 
 
 
 

13. Amazon Pay के माध्यम से पैसे कमाए

amazon pay

Amazon Pay भारत में एक ऑनलाइन पेमेंट एप है जिसका उपयोग आप किसी को पैसे भेजने, पैसे मंगवाने, ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने, बिजली और क्रेडिट कार्ड के बिल भरने के लिए कर सकते है।
इसके साथ ही कुछ ऐसे तरीके भी है जिनसे आप Amazon Pay से अच्छे पैसे कमा सकते है, हमने यहां पर उनमें से कुछ तरीकों के बारे में बताया है-

1. आप Amazon Pay एप को अपने दोस्तों को रेफर कर सकते है और जब कोई आपके लिंक से एप को डाउनलोड करता है तो आपको 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का कमीशन दिया जाता है।

2. Amazon समय समय पर ऑफर चलाता रहता है जिससे आप बहुत से प्रोडक्ट की खरीद पर कैशबैक कमा सकते है, और कुछ पैसों की बचत कर सकते है।

3. इसके साथ ही आप Amazon Pay Later का उपयोग कर सकते है और किश्तों पर बिना किसी ब्याज के ऑनलाइन सामान खरीद सकते है। इस तरह भी आप पैसों की बचत कर सकते है।
इस तरह Amazon Pay एप भी अमेजन से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। 

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है की ‘Amazon Se Paise Kaise Kamaye’ इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

आज के समय में Amazon ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। यदि अभी आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग और डिलीवरी ब्वॉय जॉब जैसे तरीकों से Amazon से पैसे कमा सकते है, इनको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के किया जा सकता है।

हम आशा करते है की आप यहां पर बताए गए तरीकों और टिप्स पर जरूर काम करेंगे और
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। पैसे कमाने के और भी तरीके जानने के लिए हमने यहां पर कुछ पोस्ट के लिंक दिए है, आप उन्हें भी पढ़ सकते है।

Leave a Comment