भारत में आज के समय में सरकारी नौकरी का क्रेज बहुत अधिक बढ़ गया है अब हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है ताकि वो अपने जीवन में सेट हो सके और अच्छी सैलरी पा सके।
सरकारी नौकरी पाने के लिए अधिकतर स्टूडेंट SSC, बैंकिंग और रेलवे की तैयारी करते है इनमे हर साल कई वेकेंसी आती है।
भारत में बैंकिंग का सेक्टर भी बहुत बड़ा है और यहां पर बहुत से सरकारी और प्राइवेट बैंक है। ये भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है। वैसे तो बैंक में कई पद होते है लेकिन उनमें बैंक मैनेजर का पद सबसे बड़ा होता है उन्हे बैंकिंग के क्षेत्र में कई सालों का अनुभव होता है और सबसे अधिक सैलरी भी बैंक मैनेजर की ही होती है इसलिए आज के समय में बैंक मैनेजर एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है।
यदि आप भी बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपको भी इस फील्ड के बारे में सभी जानकारी होना जरूरी है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Bank Manager Kaise Bane इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही बैंक मैनेजर के लिए होने वाले एग्जाम, सैलरी और प्रोमोशन के बारे में भी बात करेंगे। आइए इनके बारे में जानना शुरू करते है-
इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे
- बैंक मैनेजर क्या होता है और उसके क्या काम होते है?
- बैंकिंग के फील्ड में क्या स्कोप है?
- आप बैंक मैनेजर कैसे बन सकते है?
- बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन कौनसे एग्जाम होते है?
- बैंक मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है?
बैंक मैनेजर कौन होता है?
बैंक मैनेजर हर एक ब्रांच में सबसे महत्वपूर्ण पद होता है जो की बैंक में होने वाले सभी कामों पर नजर रखता है। किसी भी ब्रांच में सभी अधिकारी एक बैंक मैनेजर के अंडर में ही काम करते है। एक तरह से बैंक मैनेजर किसी भी ब्रांच का मुखिया होता है।
बैंकिंग में करिअर स्कोप
अब भारत में डिजिटल क्रांति हो गई है जिससे इंटरनेट बहुत सस्ता हो गया है और अब हर कोई अपने मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से अपने घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का आनंद ले सकता है अब भारत में डिजिटल लेन देन बहुत अधिक होने लगा है।
इस तरह भारत में बैंकिंग का सेक्टर बहुत तरक्की कर रहा है यहां आप SBI और HDFC जैसे बड़े बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक है। बड़े बड़े बैंक अपनी नई नई ब्रांच खोल रहे है यहां तक की अब तो गांवों में भी ब्रांच खोली जा रही है ताकि हर तरह के ग्राहक तक पहुंचा जा सके।
यदि आप भी बैंक में करियर बनाना चाहते है तो यह बिल्कुल सही मौका है, इसमें बहुत स्कोप है। बैंक में आप Clerk, PO, Bank Manager और Regional Head जैसे पदों पर नौकरी पा सकते है इनके अलावा भी बैंक में नौकरी के कई पद है।
यदि आप बैंक में छोटे पद से भी नौकरी की शुरुआत करते है तो आगे चलकर आप प्रमोशन भी पा सकते है और आपकी सैलरी भी बढ़ती है। इस तरह बैंक के क्षेत्र में आप अच्छा करियर बना सकते है।
बैंक मैनेजर के काम और जिम्मेदारियां
जैसा की आप जानते है की बैंक मैनेजर बहुत बड़ा पद होता है इसलिए इस पद पर रहने वाले व्यक्ति की बहुत जिम्मेदारी और काम होते है। यदि आप भी भविष्य में बैंक मैनेजर बनने का सोच रहे है या इसके लिए तैयारी कर रहे है तो आपको इनके कामों और जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाइए। आइए एक बैंक मैनेजर के काम के बारे में जानते है-
1. बैंक के सभी कर्मचारियों को लीड करता है।
2. बैंक की सफलता के लिए रणनीति बनाता है।
3. बैंक मैनेजर यह सुनिश्चित करता है की पूरे दिन में ब्रांच से होने वाला लेन देन सही तरीके से हो, किसी को भी कोई प्रॉब्लम न आए।
4. जैसा की इनका नाम ही बैंक मैनेजर है उसी तरह एक बैंक मैनेजर पूरे स्टाफ को मैनेज करता है और प्रॉब्लम आने पर उन्हें गाइड करता है।
5. ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने की कोशिश करता है और उनकी समस्याओं का समाधान करवाता है।
6. बैंक के नए नए प्रोडक्ट को प्रमोट करने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाता है।
7. ब्रांच का सही से रिकॉर्ड मेंटेन करता है और सभी जरूरी रिपोर्ट तैयार करता है।
बैंक मैनेजर की सैलरी
किसी भी पोस्ट पर अनुभव का बहुत बड़ा योगदान होता है, ठीक उसी तरह एक बैंक मैनेजर की सैलरी उसके अनुभव और पोस्टिंग के हिसाब से अलग अलग होती है। जैसे जैसे उसका अनुभव बढ़ता जाता है उसको अधिक सैलरी मिलती है। मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बैंक मैनेजर की सैलरी छोटे शहरों के मुकाबले अधिक होती है। इस तरह एक बैंक मैनेजर की सैलरी कई फैक्टर पर निर्भर करती है।
सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी 70 हजार से 1 लाख रुपए महीना तक हो सकती है वहीं पर एक प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी 50 हजार से 1.5 लाख तक हो सकती है। लेकिन जैसा की हम आपको बता चुके है की यह उनके अनुभव और पोस्टिंग के हिसाब से अलग अलग हो सकती है, इसका कोई फिक्स जवाब नही है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता
बैंक मैनेजर बनने के लिए व्यक्ति के पास कुछ योग्यता होनी चाइए, जिनके बारे में यहां पर बताया गया है-
1. व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाइए।
2. व्यक्ति के पास MBA या PGDM की डिग्री होना चाइए।
3. व्यक्ति की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाइए।
4. कंप्यूटर और अकाउंटिंग से सबंधित जानकारी होनी चाइए।
5. सरकारी बैंक में मैनेजर बनने के लिए IBPS की परीक्षा पास होना जरूरी है।
6. प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए PO प्रोग्राम को जॉइन करना जरूरी है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए कोर्स
एक बैंक मैनेजर पूरे बैंक और स्टाफ को मैनेज करता है इसलिए उसके पास मैनेजमेंट की नॉलेज होना जरूरी है। बैंक मैनेजर बनने के लिए आप कुछ कोर्स कर सकते है जिनके बारे में हमने यहां पर बताया है-
1. Bachelor of Business Administration (BBA)
2. Bachelor of Commerce (B.Com)
3. Master of Commerce (M.Com)
4. Master of Business Administration (MBA)
आप इनमे से कोई भी कोर्स कर सकते है जिससे आपको मैनेजमेंट और बैंकिंग की अच्छी नॉलेज हो जायेगी।
बैंक मैनेजर को मिलने वाली सुविधाएं
एक बैंक मैनेजर की कई जिम्मेदारियां होती है इस वजह से इन्हें कभी कभी बाहर भी जाना पड़ता है। सैलरी के अलावा भी एक बैंक मैनेजर को कुछ सुविधाएं दी जाती है। आइए उनके बारे में जानते है-
1. यदि कोई बैंक मैनेजर बैंक के काम से बाहर जाता है तो उसके जाने और रहने का खर्चा बैंक द्वारा दिया जाता है।
2. यदि बैंक मैनेजर की पोस्टिंग किसी बड़े शहर में होती है तो उसको रहने के लिए घर उपलब्ध करवाया जाता है या घर का किराया दिया जाता है ताकि वो खुद अच्छा घर ले सके।
इस तरह जरूरत पड़ने पर एक बैंक मैनेजर को सभी तरह की सुविधाएं दी जाती है ताकि बैंक का काम अच्छे और आसान तरीके से हो सके।
बैंक मैनेजर कैसे बने? स्टेप बाय स्टेप गाइड / Bank Manager Kaise Bane
भारत देश में दो तरह के बैंक काम करते है जो की सरकारी और प्राइवेट बैंक है। सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनने का तरीका अलग होता है जबकि प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनने का तरीका अलग होता है। यहां पर हम आपको दोनो के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए जानते है-
सरकारी बैंक में मैनेजर कैसे बने
जैसा की हम आपको बता चुके है की सरकारी और प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनने का तरीका अलग अलग है। वर्तमान समय में भारत में 12 सरकारी बैंक है और कई ग्रामीण और सहकारी बैंक भी है। जिनमे भर्ती के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी किया जाता है और परीक्षा के माध्यम से ही बैंक मैनेजर का चयन किया जाता है।
भारत में IBPS नाम की संस्था हर साल बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करती है और परीक्षा करवाती है। IBPS हर साल बैंक में Clerk, PO और अन्य पदों पर भर्ती करवाती है।
यदि आप भी सरकारी बैंक में मैनेजर बनना चाहते है तो आपको IBPS की PO की परीक्षा पास करनी पड़ती है। इन परीक्षा के बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। इस परीक्षा में 2 पेपर और 1 इंटरव्यू होता है, जिसे पास करने के बाद आपको बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया जाता है, आप सीधे ही बैंक मैनेजर नहीं बन सकते। बाद में कुछ सालों का अनुभव हो जाने पर आपका प्रमोशन होता है और आपको बैंक मैनेजर बना दिया जाता है।
इस तरह आप सरकारी बैंक में मैनेजर बन सकते है।
प्राइवेट बैंक में मैनेजर कैसे बने
प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनने के कई तरीके होते है। आइए कुछ तरीकों के बारे में जानते है-
1. भारत में अधिकतर प्राइवेट बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए अलग से पेपर लेते है, जिसे पास करने के बाद ही आप बैंक मैनेजर बन सकते है। इस पेपर में बैंक और फाइनेंस से संबंधित सवाल पूछे जाते है। बैंक समय समय पर अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी देते रहते है इसलिए आपको इन वेबसाइट को रेगुलर तौर पर चेक करते रहना चाइए।
2. बहुत से बैंक अपना एक PO प्रोग्राम चलाते है जिसके माध्यम से नए लोगो को ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद उन्हें बैंकिंग का एक्सपीरियंस दिया जाता है और फिर उन्हे बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए चुना जाता है।
इस तरह आप यहां बताए गए स्टेप को ध्यान में रख सकते है और प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर की नौकरी पा सकते है।
भारत में बैंक मैनेजर बनने के लिए एग्जाम
भारत में IBPS, SBI और RRB जैसे संस्थान हर साल बैंकों में भर्ती के लिए पेपर आयोजित करवाते है। जिनके माध्यम से बैंकों में क्लर्क, पीओ और अन्य कई पदों पर भर्ती की जाती है। इन पेपर को देने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना जरूरी है। आइए इस पेपर के पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तार से जानते है।
परीक्षा पैटर्न
IBPS द्वारा आयोजित इस एग्जाम में Pre और Mains दो पेपर होते है, और एक इंटरव्यू भी लिया जाता है। आइए सबसे पहले Pre एग्जाम के बारे में जानते है-
1. Pre Exam
सबसे पहले Pre एग्जाम किया जाता है, इस एग्जाम में Maths, Reasoning और English के सवाल पूछे जाते है। यह पेपर 1 घंटे का होता है और ऑनलाइन होता है। यह पेपर केवल क्वालीफाई करना होता है यानि इसके नंबर फाइनल लिस्ट में नही जोड़े जाते है। यदि आप इस पेपर की कट ऑफ को पार कर लेते है तो आपको Mains एग्जाम में बैठने का मौका मिलता है। हमने Pre एग्जाम के पैटर्न के बारे में नीचे टेबल में विस्तार से बताया है।
2. Mains Exam
जैसा की हम बता चुके है की Mains एक्जाम में बैठने के लिए आपको पहले Pre क्वालीफाई करना पड़ता है। Mains एग्जाम में English, Maths, Reasoning, Finance और Current Affairs से संबंधित सवाल पूछे जाते है। यह पेपर 2 से 3 घंटे का होता है और यह भी ऑनलाइन माध्यम से ही होता है। इस पेपर के नंबर फाइनल लिस्ट में जोड़े जाते है। Mains एग्जाम के पैटर्न के बारे में नीचे टेबल में विस्तार से बताया गया है।
3. Interview
यदि आप Mains एग्जाम की कट ऑफ की पार कर लेते है तो आपका इंटरव्यू लिया जाता है। जिसके माध्यम से आपके बोलने की कला, बैंकिंग में आपकी नॉलेज आदि की जांच की जाती है, और आपको मार्क्स दिए जाते है। इंटरव्यू के नंबर भी फाइनल लिस्ट में जोड़े जाते है।
अब Mains एग्जाम और इंटरव्यू के नंबर जोड़कर एक फाइनल लिस्ट बनाई जाती है और इसके आधार पर सही लोगो को चुना जाता है। इस तरह से भारत में बैंक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पेपर करवाया जाता है।
बैंक मैनेजर की तैयारी के लिए टिप्स
सरकारी बैंक में मैनेजर बनने के लिए आपको बैंक PO का एक्जाम देना होता है। यदि आप सही तरीके से इसकी तैयारी करते है तो आप बहुत कम समय में इस एग्जाम को क्लियर कर सकते है और बैंक में नौकरी पा सकते है। हम यहां पर आपको बैंक की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे है जो की आपके बहुत काम आयेगी-
1. बैंक के एक्जाम में आपको 1 घंटे में 100 प्रश्न करने पड़ते है इसलिए आपको अपनी स्पीड पर अच्छे से काम करना पड़ेगा। इसलिए बैंक एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के लिए सवालों को स्पीड के साथ हल करना सीखे, और नई नई ट्रिक्स भी सीखे।
2. जब भी आप बैंक की तैयारी शुरू करे तो सबसे पहले कोई कोचिंग जॉइन करे और शुरुआत में अपने बेसिक कांसेप्ट क्लियर करे, इसके बाद बड़े और कठिन सवालों की प्रैक्टिस करे।
3. तैयारी के दौरान नियमित रूप से मॉक टेस्ट दे, जिससे आपको अपनी कमियां पता चल सके और आप उनमें सुधार कर सके। मॉक टेस्ट बैंकिंग की तैयारी में सबसे जरूरी है इससे आपकी प्रैक्टिस और भी मजबूत होती है।
4. नियमित रूप से करंट अफेयर्स को पढ़े, जिससे आपको पता चल सके कि देश और दुनिया में क्या चल रहा है और आपकी Mains पेपर की तैयारी मजबूत हो सके।
इस तरह आप यहां पर बताई गई बातों को ध्यान में रखकर बैंक एग्जाम की तैयारी कर सकते है और बैंक में नौकरी पाकर बैंक मैनेजर बन सकते है।
बैंक मैनेजर के लिए आवेदन
जैसा की हम बात कर चुके है की बैंक मैनेजर बनने के लिए पहले आपको Bank PO की परीक्षा पास करनी होती है इसके लिए IBPS हर साल एग्जाम करवाता है। IBPS हर साल की शुरुआत में एक कैलेंडर जारी करता है, जिसमे उस साल होने वाले सभी एक्जाम की डेट होती है। इस तरह आप उन तारीख को ध्यान में रख सकते है और समय आने पर पेपर के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
इसमें आवेदन करने के लिए आपको केवल एक फोटो और आधार कार्ड कि जरूरत होती है।
बैंक मैनेजर का प्रमोशन
बैंकिंग सेक्टर में प्रमोशन भी अन्य सेक्टर की तुलना में कम समय में मिल जाते है। शुरुआत में आप बैंक में PO के रूप में ज्वॉइन करते है, उसके बाद 3 से 4 साल पर आपका प्रमोशन होता रहता है और आप Deputy Manager और General Manager जैसे बड़े पदों पर पहुंच सकते है।
बैंकिंग में एक साधारण व्यक्ति भी मेहनत से काम करके प्रमोशन पा सकता है और चेयरमैन जैसे सबसे बड़े पद पर पहुंच सकता है। जैसे जैसे आपका प्रमोशन होता है वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। किसी भी बैंक में चेयरमैन का पद सबसे बड़ा होता है और सरकारी बैंक में एक चेयरमैन की सैलरी 40 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है।
Conclusion
हम आशा करते है की Bank Manager Kaise Bane इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। बैंक मैनेजर की जॉब बहुत अच्छी होती है और मैनेजर बन जाने के बाद आपकी लाइफ सेट हो जाती है, लेकिन इसके लिए आपको पहले बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है, IBPS जैसे एग्जाम को पास करना पड़ता है, बैंकिंग का अनुभव लेना पड़ता है तब जाकर आप बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयार होते है।
यदि आपका कोई दोस्त है जो की बैंक मैनेजर बनना चाहता है तो यह आर्टिकल उसके साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में सभी जरूरी जानकारी जान सके और अपने जीवन में आगे बढ़ सके।
ऑनलाइन पैसा कमाने, करियर, जॉब और ब्लॉगिंग से संबंधित और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के होम पेज पर जाए।
FAQs
बैंक मैनेजर की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
बैंक मैनेजर की सैलरी उसके अनुभव और लोकेशन के हिसाब से अलग अलग होती है, फिर भी उन्हें 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए महीने की सैलरी मिलती है।
बैंक मैनेजर बनने में कितने साल लगते है?
IBPS की परीक्षा पास करने के बाद बैंक मैनेजर बनने में कम से कम 5 से 6 साल लग जाते है।
क्या में सीधे बैंक मैनेजर बन सकता हु?
आप सीधे बैंक मैनेजर नहीं बन सकते है, परीक्षा पास होने के बाद आपको पहले बैंक में दूसरे पदों पर काम करना पड़ता है उसके बाद कुछ अनुभव हो जाने पर आपका प्रमोशन होता है और आपको बैंक मैनेजर बनाया जाता है।
क्या आर्ट्स का छात्र बैंक मैनेजर बन सकता है?
हां, आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कर सकते है और IBPS की परीक्षा पास करके बैंक मैनेजर बन सकते है।