आज का समय डिजिटल क्रांति का समय है। इंटरनेट के अविष्कार ने पिछले 20 से 25 सालों में दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, अब लोग अपने अधिकतर कामों के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट पर निर्भर हो गए है।
इंटरनेट ने लोगों के काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। अब लोग अपने घर पर बैठे ही मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन काम करके लाखों रुपया कमा रहे है।
दोस्तों यदि आप रेगुलर तौर पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है या ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते है, तो आपने ब्लॉग का नाम अवश्य सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की एक ब्लॉग क्या होता है, इसका क्या उद्देश्य होता है और लोग ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाते है।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी देंगे। ब्लॉग कितने प्रकार के होते है, इसके क्या फायदे है व ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते है। यदि आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े। आइए शुरू करते है।
इस पोस्ट में आप जानेंगे-
1. एक ब्लॉग क्या होता है और कैसे बनाया जाता है।
2. ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं
3. ब्लॉग कितने प्रकार के होते है।
4. किसी ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।
यदि आप भी इन सभी टॉपिक के बारे में डिटेल जानकारी हासिल करना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े।
ब्लॉग क्या है
जब भी हमें कोई प्रॉब्लम आती है या कोई जानकारी हासिल करनी होती है तो हम गूगल पर जाकर उसके बारे में सर्च करते है। गूगल के द्वारा हमे सर्च रिजल्ट में कई वेबसाइट दिखाई जाती है जिन पर हमारी प्रॉब्लम से संबंधित जानकारी उपलब्ध होती है, इन जानकारी वाली वेबसाइट को ही इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉग कहा जाता है।
यदि आसान भाषा में बात करे तो ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट ही होती है जिस पर रेगुलर तौर पर जानकारी पोस्ट की जाती है। एक ब्लॉग का उद्देश्य लोगों को महत्वपूर्ण और काम की जानकारी देना होता है। ब्लॉग पर एक कमेंट सेक्शन भी होता है जहां पर लोग पोस्ट के बारे में अपनी राय दे सकते है।
कुछ कंपनियां या लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी ब्लॉग का इस्तेमाल करते है।
अब तक आपको पता चल गया होगा की एक ब्लॉग क्या होता है। आइए अब इससे संबंधित कुछ अन्य शब्दो के बारे में जानते है।
ब्लॉगिंग क्या है / What is Blogging in hindi
किसी ब्लॉग को बनाने और उसको मैनेज करने की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है। यदि आप एक ब्लॉगर है और ब्लॉगिंग करते है तो आपको निम्न तरह के काम करने होते है-
1. ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट पब्लिश करनी होती है।
2. आर्टिकल लिखना पढ़ता है।
3. टॉपिक के बारे में रिसर्च करनी पड़ती है।
4. कीवर्ड रिसर्च करना पड़ता है।
ब्लॉगर किसे कहते है? What is a blogger in hindi
अब तक आप ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में जान चुके है, अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ब्लॉगर किसे कहते है? आइए ब्लॉगर के बारे में जानते है।
किसी ब्लॉग के ओनर या मालिक को ब्लॉगर कहा जाता है। एक ब्लॉगर ही अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट लिखता है, ब्लॉग को मैनेज करता है और उससे कमाई के नए नए रास्ते खोजता है।
ब्लॉगिंग का इतिहास
शुरुआत में ब्लॉग सिर्फ एक साधारण वेब पेज हुआ करते थे जहां पर लोग अपने विचार और अनुभव शेयर करते थे।
इसके बाद सन् 1999 में Blogger प्लेटफार्म की शुरुआत हुई जहां पर लोग आसानी से एक ब्लॉग बना सकते थे और उसे मैनेज कर सकते थे। इसके बाद से ब्लॉगिंग की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी, और बहुत से लोग ब्लॉग शुरू करने लगे।
ब्लॉगिंग की सफलता को देखते हुए काफी कंपनियों ने ऑनलाइन एड्स दिखाना शुरू किया, इससे ब्लॉगर को कमाई होने लगी।
आज के समय में ब्लॉग बनाने के लिए और भी बहुत से प्लेटफार्म आ गए है लेकिन आज भी दुनिया में 80 परसेंट से अधिक ब्लॉग वर्डप्रेस की मदद से ही बनाए जाते है।
भारत में ब्लॉगिंग की शुरुआत सन 2004 में अमित अग्रवाल ने की, उन्हे भारतीय ब्लॉगिंग का पिता कहा जाता है। इसके बाद उनसे प्रेरणा लेकर भारत में कई लोगो ने ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाया और अच्छा पैसा कमाया है।
ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर
यदि आप नियमित रूप से इंटरनेट और यूट्यूब का इस्तेमाल करते है तो आपने वेबसाइट और ब्लॉग का नाम जरूर सुना होगा, और आप अक्सर सोचते होंगे की दोनो में क्या अंतर होता है।
ब्लॉग और वेबसाइट में कुछ चीजें एक जैसी ही होती है लेकिन कुछ प्वाइंट ऐसे है जो दोनो को अलग बनाते है। आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप दोनो में अंतर समझाते है-
1. ब्लॉग पर निरंतर रूप से नई नई जानकारी को पोस्ट किया जाता है इसे लगातार अपडेट किया जाता है लेकिन वहीं पर एक वेबसाइट Static होती है इसे कम अपडेट किया जाता है।
2. ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाना होता है, लोग यहां पर पोस्ट पढ़ सकते है और कमेंट में अपनी राय पोस्ट कर सकते है जबकि वेबसाइट बनाने के अलग अलग उद्देश्य होते है जैसे की – अपने बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करना, ईकॉमर्स की मदद से ऑनलाइन सामान बेचना, किसी प्रकार की सर्विस उपलब्ध करवाना।
ऊपर बताई गई जानकारी से आपको पता चल गया होगा की एक ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है।
यह भी पढ़े – गूगल से पैसे कैसे कमाए? 11 शानदार तरीके
ब्लॉगिंग के प्रकार
ब्लॉगिंग के उद्देश्य के आधार पर ब्लॉगिंग 2 तरह की होती है।
1. पर्सनल ब्लॉगिंग (Personal Blogging)
2. प्रोफेशनल ब्लॉगिंग ( Professional Blogging)
इन दोनो तरह की ब्लॉगिंग के बारे में हमने आपको यहां पर विस्तार से बताया है आइए इनके बारे में जानते है-
1. पर्सनल ब्लॉगिंग (Personal Blogging)
पर्सनल ब्लॉग वो ब्लॉग होता है जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी चीज के बारे में अपना अनुभव व अपनी राय शेयर करते है। ऐसे ब्लॉगर केवल Hobby के तौर पर ब्लॉगिंग करते है उनका उद्देश्य इस ब्लॉग से पैसे कमाने का नही होता है।
पर्सनल ब्लॉग एक तरह से पर्सनल डायरी की तरह होता है जहां पर ब्लॉगर किसी चीज के बारे में अपने विचार, अपने अनुभव व नजरिए को सांझा करते है।
पर्सनल ब्लॉग पर लोग कई तरह का कंटेंट पोस्ट करते है जैसे की- किसी जगह या देश में घूमने का अनुभव, अच्छे माता पिता बनने के लिए सलाह आदि।
2. प्रोफेशनल ब्लॉगिंग (Professional Blogging)
प्रोफेशनल ब्लॉगर वो ब्लॉगर होते है जो की अपनी नॉलेज और स्किल का उपयोग करके लोगों के लिए अच्छा कंटेंट लिखते है ताकि वे उनसे सीख सकें, प्रेरणा प्राप्त कर सकें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।
प्रोफेशनल ब्लॉगर ब्लॉगिंग को बिजनेस की तरह देखते है और उनका उद्देश्य इससे अच्छा पैसा कमाने का होता है। प्रोफेशनल ब्लॉगर अपने ब्लॉग को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते है जैसे की – अच्छा कंटेंट लिखते है, SEO करते है, बैकलिंक बनाते है और ब्लॉग से पैसे कमाने के नए नए तरीके खोजते है।
प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के कई उद्देश्य होते है जैसे की – पैसे कमाना, अपने बिजनेस को बढ़ाना या किसी इंडस्ट्री में अपने आप को एक्सपर्ट बनाना।
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है
अब तक आप जान चुके है कि एक ब्लॉग क्या होता है और प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के बारे में भी थोड़ी जानकारी हासिल की है।
जब ब्लॉगिंग की बात आती है तो यहां पर कई तरह के ब्लॉग बनाए जाते है, हर तरह के ब्लॉग का अपना उद्देश्य होता है। यदि आप भी भविष्य में ब्लॉगिंग करने का सोच रहे है और ब्लॉगिंग में करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अलग अलग तरह के ब्लॉग के बारे में जानना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने ब्लॉगिंग के सफर की शुरुआत अच्छे से कर सके और आपको कोई परेशानी न आए।
इस सेक्शन में हम आपको बताएंगे कि ब्लॉग कितने प्रकार के होते है और उनका क्या उद्देश्य होता है। आइए इसके बारे में जानते है-
1. Personal Blog
पर्सनल ब्लॉग वे ब्लॉग होते है जहां लोग किसी चीज के बारे में अपनी राय व विचारों के बारे में लिखते है। कुछ लोग अपने जीवन के अनुभव को भी पर्सनल ब्लॉग के माध्यम से शेयर करते है।
पर्सनल ब्लॉग के मालिक का उद्देश्य इससे पैसे कमाने का नही होता है वे केवल लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस तरह का ब्लॉग बनाते है।
2. Event Blog
इवेंट ब्लॉग किसी विशेष त्योहार या इवेंट को ध्यान में रखकर बनाए जाते है जैसे की- होली, दिवाली, न्यू इयर, क्रिसमस, किसी देश में होने वाले चुनाव आदि।
किसी त्योहार या इवेंट के दौरान उससे संबंधित कीवर्ड को गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है जैसे की जब भी दिवाली का त्योहार आता है तो लोग दिवाली से 10 से 15 दिन पहले ही गूगल पर सर्च करने लग जाते है जैसे की – Happy Diwali Wishes, Happy Diwali Images आदि। उन 10 से 15 दिन के दौरान इस तरह के कई कीवर्ड सर्च किए जाते है जिनका सर्च वॉल्यूम लाखों में होता है।
इवेंट ब्लॉग बनाने वाले ब्लॉगर उस इवेंट से संबंधित कीवर्ड रिसर्च करते है और अपने ब्लॉग पर अच्छा अच्छा कंटेंट पोस्ट करते है ताकि जब भी वो त्योहार आए तो उनके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आए और वो अपने ब्लॉग से 10 से 15 दिन के दौरान हजारों या लाखों रुपया कमा सके।
3. Affiliate Blog
एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो आपने अवश्य सुना होगा। यदि आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करते है और कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए एफिलिएट लिंक से उस सर्विस या प्रोडक्ट को खरीद लिया है तो कंपनी द्वारा आपको कुछ कमीशन दिया जाता है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
आपने बहुत सी बार कई नई एप के Refer And Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए होंगे जिसमे आप लिंक को अपने दोस्तो के साथ What’s App पर शेयर करते है, और जब कोई उस एप को इंस्टॉल करता है तो आपको कुछ पैसे दिए जाते है, यह भी एक तरह का एफिलिएट मार्केटिंग का ही मॉडल है।
एफीलिएट ब्लॉग वे ब्लॉग होते है जिनका मुख्य उद्देश्य एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाने का होता है। यहां पर ब्लॉगर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में रिव्यू लिखते है, उसके फायदे और नुकसान बताते है, और कंपनी द्वारा दिए गए एफिलिएट लिंक के माध्यम से उस सर्विस या प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है। जब भी कोई व्यक्ति इन लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदता है तो ब्लॉगर की कमाई होती है।
यदि आपकी वेबसाइट पर कम ट्रैफिक है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके कम ट्रैफिक में भी अच्छा पैसा कमा सकते है। भारत में बहुत से ब्लॉगर Amazon की एफिलिएट मार्केटिंग करते है और अच्छा पैसा कमाते है।
4. Niche Blog
Niche ब्लॉग वे ब्लॉग होते है जो की किसी विशेष कैटेगरी से संबंधित आर्टिकल पोस्ट करते है जैसे की – Travel, Fitness, Technology और Finance आदि।
यदि कोई ब्लॉगर Technology में Niche ब्लॉग बनाता है तो वो केवल टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल ही पोस्ट करता है।
Niche ब्लॉग किसे बनाना चाइए
यदि आप किसी फील्ड में जॉब करते है या आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उससे संबंधित एक Niche ब्लॉग बना सकते है। क्योंकि आपको इस फील्ड की अच्छी समझ है इसलिए आपको आर्टिकल लिखने में भी कोई परेशानी नहीं होगी और आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
5. Micro Niche Blog
Micro Niche ब्लॉग वे ब्लॉग होते है जो की एक विशेष प्रकार की Audience को टारगेट करके बनाए जाते है। ये बहुत ही छोटे टॉपिक के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखते है। जैसे की – हेडफोन पर आधारित ब्लॉग, ड्रोन पर आधारित ब्लॉग, Gardening पर आधारित ब्लॉग आदि।
6. Multi Niche Blog
Multi Niche Blog वे ब्लॉग होते है जो की एक से अधिक कैटेगरी के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखते है। जैसे की यदि कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Technology, Fashion, Health and Fitness पर आर्टिकल पोस्ट करता है तो उस ब्लॉग को Multi Niche Blog कहा जाता है।
यदि आप अभी ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे है तो आपको एक Multi Niche Blog बनाना चाइए इससे आपको ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग का अच्छा ज्ञान हो जायेगा और जब आपको थोड़ा अनुभव हो जाए तो बाद में आप किसी दूसरी कैटेगरी में ब्लॉग शुरू कर सकते है।
7. News Blog
News ब्लॉग वे ब्लॉग होते है जो की लेटेस्ट न्यूज के बारे में पोस्ट करते है। ऐसे ब्लॉगर को देश दुनिया की ताजा खबरों से हमेशा अपडेट रहना पड़ता है। ये अपने ब्लॉग पर लगभग हर कैटेगरी से संबंधित पोस्ट लिखते है।
भारत में बहुत से News Blog है जैसे की – आज तक, NDTV, टाइम्स ऑफ इंडिया आदि।
ब्लॉग कैसे बनाए
पहले के समय में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग को नॉलेज होना जरूरी होता था तब ही आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते थे। लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ने ब्लॉगिंग को बहुत ही आसान बना दिया है। अब आप वर्डप्रेस और ब्लॉगर जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके बिना किसी प्रोग्रामिंग के 1 से 2 घंटे में ब्लॉग बना सकते है।
एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको कई काम करने पड़ते है। हमने इसके बारे में एक डिटेल पोस्ट लिखी है जिसमे हमने आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाने के सभी स्टेप (Niche ढूंढना, कीवर्ड रिसर्च करना, वर्डप्रेस की मदद से ब्लॉग बनाना आदि) को आसानी से और उदाहरण के साथ समझाया है।
यहां पर हम आपको एक ब्लॉग बनाने के मुख्य स्टेप्स के बारे में बता रहे है, आइए इनके बारे में जानते है-
1. Niche ढूंढे
ब्लॉग बनाने के लिए सबसे जरूरी है की आप एक Niche का सिलेक्शन करे की आप किस कैटेगरी में ब्लॉग बनाना चाहते है। यदि आपको कुछ भी समझ न आए तो Multi Niche ब्लॉग की शुरुआत करे।
2. कीवर्ड रिसर्च करे
कीवर्ड रिसर्च को एक अच्छे ब्लॉग की फाउंडेशन माना जाता है आप जितने अच्छे तरीके से कीवर्ड रिसर्च करेंगे आपके ब्लॉग पर उतना अधिक ट्रैफिक आएगा और आप उतनी अधिक कमाई कर पाएंगे।
जो भी Niche आपने सेलेक्ट किया है उस पर आधारित 30 से 40 अच्छे और Long Tail कीवर्ड की एक लिस्ट बनाए।
3. डोमेन और होस्टिंग खरीदे
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होती है।
साधारण शब्दो में बात करे तो डोमेन आपकी वेबसाइट का पता होता है ( जैसे की- www.google.com या www.facebook.com आदि) और होस्टिंग एक ऑनलाइन सर्वर होता है जहां पर आपकी वेबसाइट से संबंधित सभी फाइल रखी जाती है। डोमेन और होस्टिंग के बिना आप ब्लॉग नहीं बना सकते है|
4. वर्डप्रेस इंस्टॉल करे
जब आप डोमेन और होस्टिंग खरीद ले तो उनको आपस में कनेक्ट करे। यदि आपने डोमेन और होस्टिंग एक ही कंपनी से खरीदा है तो वो ऑटोमैटिक कनेक्ट हो जाते है और यदि आपने ये दोनो अलग अलग कंपनी से खरीदे है तो आपको इनको कनेक्ट करना पड़ता है।
डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट करने के बाद अपने अपने डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करें।
5. बेसिक सेटिंग करे
वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद कुछ बेसिक काम करे जैसे की-
1. एक अच्छा थीम इंस्टॉल करे।
2. Rankmath, Back-up, WP-Rocket जैसे बेसिक Plugin इंस्टॉल करे। इनके माध्यम से आप अपनी पोस्ट का SEO कर सकते है और उसकी स्पीड बढ़ा सकते है।
3. Privacy Policy, Contact Us और Disclaimer जैसे बेसिक पेज बनाए। यदि आप अपनी वेबसाइट पर गूगल एडसेंस के माध्यम से एड चलाना चाहते है या कुछ सामान बेचना चाहते है तो इन पेज का होना बहुत जरूरी है। इसके बिना आप ये काम नहीं कर सकते है।
6. कंटेंट लिखना शुरू करे
अब आपने जो कीवर्ड रिसर्च करके लिस्ट बनाई थी उसमे से एक कीवर्ड सेलेक्ट करे और उस पर कंटेंट लिखना शुरू करे। कंटेंट लिखने से पहले अच्छे से इंटरनेट पर टॉपिक के बारे में रिसर्च करे फिर लिखना शुरू करे और किसी दूसरी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी न करे।
7. पोस्ट पब्लिश करे
जब आपकी पोस्ट लिखकर तैयार हो जाए तो उसका SEO करे और उसे पब्लिश कर दे।
इस तरह आप सभी कीवर्ड पर कंटेंट तैयार करे और उसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट करे। धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा और आप उससे पैसे कमा पाएंगे।
इस तरह आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।
ब्लॉग बनाने के फायदे
यदि आप भी लंबे समय से ऑनलाइन कमाई करने के तरीके खोज रहे है तो आपने ब्लॉग का नाम अवश्य सुना होगा। भारत में इंटरनेट आसानी से उपलब्ध होने के कारण अब बहुत से लोग ब्लॉगिंग के बारे में जानने लगे है।
भारत में भी बहुत से लोगों को अब ब्लॉगिंग का स्कोप पता चल गया है और वो भी ब्लॉग शुरू करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है। यदि आपको भी लिखना पसंद है या आप भी भविष्य में एक ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इसके फायदों के बारे में जरूर पता होना चाइए ताकि आप इसका पूरी तरह से लाभ ले सके और अच्छे पैसे कमा सके।
आइए ब्लॉग शुरू करने के कुछ फायदों के बारे में जानते है-
1. आप अपने अनुभव और स्किल का इस्तेमाल करके एक ब्लॉग बना सकते है और उस पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
2. ब्लॉग के माध्यम से आप अपने अनुभव को लोगो के साथ शेयर कर सकते है, आप अपने विचारों को दुनिया के सामने रख सकते है।
3. ब्लॉगिंग करने का सबसे बड़ा फायदा है की आप अपने घर पर बैठे ही काम कर सकते है आपको कहीं ऑफिस नहीं जाना पड़ता है, किसी बॉस के ऑर्डर नही सुनने पड़ते है। आप अपनी जिंदगी की खुलकर जी सकते है।
4. यदि आप ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करते है तो ऑनलाइन दुनिया में आपको एक नई पहचान मिलती है आपको भी लोग जानने लगते है।
5. यदि आपको कंटेंट लिखना पसंद है तो आप इस स्किल का इस्तेमाल करके ब्लॉग बना सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
6. एक ब्लॉग पर काम करने से आपकी नॉलेज भी बढ़ती है क्योंकि ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको कई टॉपिक के बारे में पढ़ना पड़ता है, अच्छे से रिसर्च करनी पड़ती है। इससे आपको उस फील्ड की अच्छी नॉलेज हो जाती है।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
आज के इस डिजिटल युग में ब्लॉगिंग साइड इनकम कमाने का बहुत ही अच्छा साधन बन गया है। भारत में बहुत से ब्लॉगर इस काम को करके महीने का लाखों रुपया कमा रहे है और शानदार जिंदगी जी रहे है।
एक ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत से तरीके है हम यहां पर आपको एक ब्लॉग से पैसे कमाने के केवल मुख्य तरीकों के बारे में जानकारी देंगे, आइए उनके बारे में जानते है।
1. गूगल एडसेंस
आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। आप गूगल एडसेंस की Ads को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है और जब आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग उन Ads पर क्लिक करते है या उन्हें देखते है तो आपको कमाई होती है।
भारत में अधिकतर लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमाते है। इस तरह आप गूगल एडसेंस के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
2. एफीलिएट मार्केटिंग
एफीलिएट मार्केटिंग एक ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि इसमें आप कम ट्रैफिक में भी अच्छी कमाई कर सकते है।
अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस के एफिलिएट लिंक का प्रमोशन करना पड़ता है, जब भी कोई यूजर आपके उस एफिलिएट लिंक को क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको पैसा देती है। इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।
3. स्पॉन्सरशिप
स्पॉन्सरशिप किसी भी ब्लॉग से पैसिव इनकम करने का बहुत ही अच्छा तरीका है। जब आपके ब्लॉग को कुछ समय हो जाता है और उस पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो कुछ कंपनियां आपको स्पॉन्सरशिप के ऑफर देती है।
स्पॉन्सरशिप में आपको किसी कंपनी के अनुसार अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखनी पड़ती है और उनकी सर्विस का प्रमोशन करना पड़ता है, इसके लिए कंपनियां आपको 50 डॉलर से लेकर 500 डॉलर तक भी देती है।
स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आपका ब्लॉग कितना पुराना है और उस पर कितना अधिक ट्रैफिक आता है। यदि आपके ब्लॉग पर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से ट्रैफिक आता है तो कंपनियां आपको और अधिक पैसे देती है।
इस तरह आप ब्लॉग पर स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
4. गेस्ट पोस्ट के माध्यम से-
जब कोई दूसरा ब्लॉगर आपकी वेबसाइट पर पोस्ट पब्लिश करवाता है, तो उसे गेस्ट पोस्ट कहा जाता है। वर्तमान समय में Guest Posting बैकलिंक बनाने का सबसे बेस्ट तरीका है।
कई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए दूसरी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करके बैकलिंक बनाते है। कुछ लोग फ्री में गेस्ट पोस्ट स्वीकार करते है जबकि कुछ लोग इसके लिए पैसे चार्ज करते है।
यदि आपकी वेबसाइट का DA व PA अच्छा है तो आप भी गेस्ट पोस्ट स्वीकार करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको इसके लिए कंटेंट लिखने की भी जरूरत नहीं होती है, जो भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना चाहता है वो खुद कंटेंट लिखकर आपको देता है। आपको केवल उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करना होता है। इस तरह आप गेस्ट पोस्ट के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
5. डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर
यदि आपको किसी फील्ड में काम करते हुए काफी समय हो गया है और आपको उस फील्ड की अच्छी समझ हो गई है तो आप उससे संबंधित डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको ब्लॉगिंग करते हुए 2 से 3 साल हो गए है और आपको ब्लॉग बनाने और उसे सर्च इंजन में रैंक करवाने की अच्छी जानकारी है तो आप इससे संबंधित एक 10 से 15 वीडियो का छोटा सा कोर्स या कोई ई-बुक तैयार कर सकते है और उसे अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों को बेच सकते है। इस तरह आप अपनी स्किल को दूसरों को भी सीखा सकते है और अच्छा पैसा अपने ब्लॉग के माध्यम से कमा सकते है।
अपने ब्लॉग पर इस तरह के डिजिटल प्रोडक्ट बेचना, पैसिव इनकम कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि कोई भी कोर्स या इ-बुक बनाने के लिए आपको केवल एक बार मेहनत करनी पड़ती है उसके बाद आप उससे कई महीनो और सालों तक बिना मेहनत के पैसे कमाते है।
एक ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके है लेकिन हमने आपको यहां पर केवल मुख्य तरीकों के बारे में बताया है जो की आसान है और अधिकतर लोगों के द्वारा उपयोग किए जाते है।
यदि आप एक ब्लॉग से कमाई करने के सभी तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो आप ‘ ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ‘ इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़े, यहाँ पर हमने 15 शानदार तरीकों के बारे में जानकारी दी है।
Conclusion
हम आशा करते है की हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट ‘ एक ब्लॉग क्या होता है ‘ आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा, आप हमे कमेंट करके इसके बारे में जरूर बताएं
ब्लॉग अपने विचारों को लोगों के सामने रखने का एक बहुत ही अच्छा साधन है। लेकिन आज के समय में ब्लॉगिंग एक बिजनेस की तरह हो गया है। भारत और दुनिया में बहुत से लोग ब्लॉगिंग करके महीने का लाखों रुपया कमा रहे है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तो व परिवार के लोगो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी ब्लॉगिंग जैसे नए स्किल के बारे में जान सके और इस मौके का फायदा उठाकर अच्छे पैसे कमा सके।
FAQs
1. एक ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है?
एक ब्लॉग पर मुख्य रूप से कंटेंट पोस्ट किया जाता है जबकि वेबसाइट में कई तरह के फंक्शन होते है। इसके बारे में इस पोस्ट में ऊपर विस्तार से बताया गया है आप वहां इसे पढ़ सकते है।
2. ब्लॉग क्यों बनाया जाता है?
एक ब्लॉग बनाने के बहुत से उद्देश्य होते है, कुछ लोग पर्सनल ब्लॉग बनाते है जहां वो अपने जीवन के बारे में लिखते है वहीं कुछ लोग इसे बिजनेस की तरह लेते है और प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉगिंग करके अच्छा पैसा कमाते है।