ड्रीम 11 से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके | Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
यह बात तो आप जानते ही है की भारत एक खेलों का देश है, जहां पर कई खेलों का आयोजन होता है। एक सीरीज खत्म होती है तो कुछ ही दिनों में दूसरी सीरीज चालू हो जाती है और IPL तो हर साल होता ही है। इस तरह भारत में हर समय खेल का माहोल बना रहता है।
भारत में अधिकतर लोग क्रिकेट के दीवाने है, लेकिन क्या आप जानते है की आप अपनी गेमिंग और प्रिडिक्शन स्किल का उपयोग करके फैंटसी गेम्स से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है। जी हां, ये बिल्कुल सही है। भारत पूरी दुनिया में फैंटेसी गेम्स के लिए सबसे बड़ा मार्केट है, यहां पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग फैंटेसी गेम्स खेलते है और लाखों रुपए कमाते है।
वैसे तो फैंटेसी गेम्स खेलने के लिए कई एप और प्लेटफार्म है, लेकिन भारत में Dream 11 सबसे पॉपुलर एप है आपने इसका नाम जरूर सुना होगा। इस एप के 8 करोड़ से भी ज्यादा यूजर है और बड़े बड़े फिल्म स्टार और एम एस धोनी जैसे क्रिकेटर इसका प्रोमोशन करते है। आप ड्रीम 11 पर अपनी स्किल का उपयोग करके एक टीम बना सकते है और पैसे कमा सकते है। यहां पर आप क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और कबड्डी जैसे मैचों में भी टीम बना सकते है।
यदि आप ड्रीम 11 पर मेजर कांटेस्ट जीत जाते है तो आप यहां पर 1 करोड़ रुपए कमा सकते है। इसके अलावा भी यहां पर कई छोटे छोटे कांटेस्ट चलते रहते है।
बीते कुछ सालों में भारत में फैंटेसी गेम्स और ऑनलाइन गेमिंग के फील्ड में बहुत ही तेजी देखी गई है। भारत सरकार के Invest India डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले ट्विटर पर पोस्ट किया था की सन 2027 तक भारत में फैंटेसी गेम्स का मार्केट 25 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का होगा। बहुत से लोग ड्रीम 11 पर गेम खेलते है लेकिन उन्हें पता नही होता है की ड्रीम 11 से टीम बनाने के अलावा भी और तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है। आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नही है, हमने इस ब्लॉग पोस्ट में सब कुछ बताया है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ड्रीम 11 एप के बारे में अकाउंट बनाने से लेकर पैसे कमाने तक विस्तार से जानकारी देंगे। यदि आप भी ड्रीम 11 से पैसे कमाना चाहते है और जानना चाहते है की ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाई जाती है, किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े। यहां पर आपको हर तरह की जानकारी मिलेगी। आइए इसके बारे में जानते है-
ड्रीम 11 क्या है
दोस्तों वैसे तो आप ड्रीम 11 एप के बारे में जानते ही होंगे लेकिन फिर भी हम आपको बता देते है। ड्रीम 11 एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है, जहां पर आप किसी भी मैच के दौरान प्लेयर्स की अपनी एक टीम बना सकते है और बाद में मैच खत्म होने पर सभी प्लेयर को उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से प्वाइंट दिए जाते है। जिसकी भी टीम को सबसे ज्यादा प्वाइंट मिलते है वो विनर बन जाता है।
ड्रीम 11 पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और हॉकी जैसे सभी मैच में टीम बना सकते है, और पैसे कमा सकते है। भारत में ड्रीम 11 बहुत ही पॉपुलर एप है, बड़े बड़े क्रिकेट प्लेयर और सेलिब्रिटी इसका प्रचार करते है और लाखों लोग रोजाना ड्रीम 11 पर टीम बनाते है।
क्या ड्रीम 11 फेक है
दोस्तों बहुत से लोग रोजाना ही ड्रीम 11 पर टीम बनाते है और 1 करोड़ रुपए जीतने का सपना देखते है, और ऐसा करते हुए उन्हें 2 से 3 साल हो गए है और अभी तक सफल नहीं हो पाए है। इस वजह से बहुत से लोगों को लगता है की ड्रीम 11 फेक है, यह पैसे नहीं देता है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है, ड्रीम 11 फेक नही है यह एक लीगल प्लेटफार्म है, जहां पर आपको अपनी टीम के प्रदर्शन के आधार पर ही प्वाइंट दिए जाते है।
ड्रीम 11 एप डाउनलोड कैसे करे
ड्रीम 11 एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और यदि आईफोन है तो एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही हमने यहां पर ड्रीम 11 एप को डाउनलोड करने का लिंक दिया है, आप उसे क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों ड्रीम 11 पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, हमने यहां पर इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है। आइए इसके बारे में जानते है – 1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से ड्रीम 11 एप को डाउनलोड करे और एप को मोबाइल में ओपन करे।
2. अब आपके सामने एप की भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा, यहां पर आप अपने हिसाब से भाषा चुन सकते है। इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करे।
3. इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन आयेगी, जैसा की इमेज में दिखाया गया है, अब GET STARTED के बटन पर क्लिक करे।
4. अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने के लिए स्क्रीन आयेगी, लेकिन उससे पहले Have an Invite Code के बटन पर क्लिक करे।
5. अब एक नई स्क्रीन दिखाई देगी, जहां पर Invite Code डालना है, तो आप AJSNXD1OP कोड डाले और Apply के बटन पर क्लिक करे।
6. अब अगले पेज पर अपना मोबाईल नम्बर डाले और Continue के बटन पर क्लिक करे।
7. अब आपके नंबर पर OTP आया होगा, उसे डाले।
8. अब अगली स्क्रीन आयेगी वहां पर अपना नाम डाले और Save Name के बटन पर क्लिक करे।
9. अब ड्रीम 11 पर आपका अकाउंट बन गया है। इस तरह आप यहां बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ड्रीम 11 एप पर अपना अकाउंट बना सकते है।
ड्रीम 11 से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके
दोस्तों जैसा की हमने बताया है की आप ड्रीम 11 पर कई तरीकों से पैसा कमा सकते है, यहां पर हम उन तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है। आइए इनके बारे में जानते है-
1. ड्रीम 11 से Refer and earn से पैसे कमाए
दोस्तों ड्रीम 11 आपको रेफर करने पर भी पैसे कमाने का ऑप्शन देता है। यदि आप ड्रीम 11 पर अपने किसी दोस्त या फॉलोअर को invite करते है और यदि वो आपके रेफरल लिंक से एप को डाउनलोड करता है या आपके Invite Code का उपयोग करता है और ड्रीम 11 पर अकाउंट बनाता है तो आपको 500 रुपए तक का कमीशन दिया जाता है। इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने रेफरल लिंक को शेयर करके और एप डाउनलोड करवाकर अच्छा कमीशन कमा सकते है और यह ड्रीम 11 से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।
इसके लिए हमने यहां पर विस्तार से समझाया है। 1. Dream 11 एप को रेफर करने के लिए सबसे पहले होम पेज पर आए, इसके बाद लेफ्ट कॉर्नर में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे, जैसा की इमेज में बताए गया है।
2. अब यहां पर आपको Refer And Earn का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करे।
3. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां पर Other Options के बटन पर क्लिक करे।
4. अब आपके सामने आपका रेफरल कोड दिखाई देगा, आप इसे What’s App पर शेयर कर सकते है, टेलीग्राम पर शेयर कर सकते है और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर भी इसका प्रमोशन कर सकते है और लोगों को अपने कोड का उपयोग करके एप डाउनलोड करने के बारे में बता सकते है।
इस तरह आप यहां बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ड्रीम 11 से रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है।
2. Dream 11 पर टीम बनाकर पैसे कमाए
Dream 11 पर टीम बनाकर भी पैसा कमाया जा सकता है, यह इस एप से पैसा कमाने का मुख्य तरीका है। जैसा की हम आपको बता चुके है की ड्रीम 11 पर किसी भी मैच के पहले रियल प्लेयर की एक टीम बनाई जा सकती है।
भविष्य में जितने भी मैच होने वाले होते है, ड्रीम 11 पर उन सभी के बारे में डिटेल दी हुई होती है। इस तरह आप अपनी रिसर्च करके एक अच्छी टीम, कप्तान और वाइस कप्तान चुन सकते है और कांटेस्ट जॉइन कर सकते है। यदि मैच के दौरान आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप पैसे भी कमा सकते है। हमने यहां पर ड्रीम 11 पर टीम बनाने की पूरी प्रक्रिया समझाई है-
ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाए
दोस्तों ड्रीम 11 एप का इंटरफेस बहुत ही आसान है, आप यहां पर कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपनी टीम बना सकते है, आइए इसके बारे में जानते है-
1. सबसे पहले एप को ओपन करे, होम पेज पर सबसे ऊपर आपको क्रिकेट, कबड्डी और फुटबॉल जैसे सभी खेलों की एक लिस्ट दिखाई दे रही होगी। आप जिस भी खेल में अपनी टीम बनाना चाहते है उसे सलेक्ट करे। उदाहरण के लिए हम मान लेते है की हम क्रिकेट में टीम बनाना चाहते है।
अब आपके सामने नीचे सभी क्रिकेट मैचों की एक लिस्ट आ जायेगी, जो की अभी होने वाले है। आप जिस भी मैच में टीम बनाना चाहते है उस मैच को सिलेक्ट करे। मान लेते है की हम Ind vs Aus के मैच की एक टीम बनाना चाहते है।
2. अब अगले पेज पर आपको निचे की तरफ 2 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, यहां पर Create Team के बटन पर क्लिक करे।
3.अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहां पर दोनो टीमों के सभी प्लेयर की एक लिस्ट होगी। जहां पर विकेट कीपर, बैट्समैन, ऑलराउंडर और बॉलर भी होंगे।
4. अब आप जिस भी खिलाड़ी को अपनी टीम में रखना चाहते है, उसके सामने + के बटन पर क्लिक करते जाए, वो खिलाड़ी आपकी टीम में एड हो जायेगा। जैसे ही 11 खिलाड़ी पूरे हो जाए तो Next बटन पर क्लिक करे।
5. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपनी टीम का कप्तान और वाइस कप्तान सलेक्ट करना होगा, दोनो को सलेक्ट करे और Save के बटन पर क्लिक करे।
6. अब आपकी टीम बन कर तैयार हो गई है, जिसे आप My Teams के सेक्शन पर जाकर देख सकते है। आप चाहे तो इसे एडिट भी कर सकते है और अपनी टीम में नए प्लेयर को जोड़ सकते है।
इस तरह आप यहां बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना सकते है। आप चाहे उतनी टीम बना सकते है , इसकी कोई भी लिमिट नही है। हम आशा करते है की यह आसान प्रोसेस आपको समझ में आई होगी।
ड्रीम 11 पर कांटेस्ट कैसे जॉइन करे
दोस्तों ड्रीम 11 एप पर आप केवल टीम बनाकर ही पैसे नही कमा सकते है, इसके लिए आपको कांटेस्ट भी ज्वॉइन करना पड़ता है। हमने यहां पर कांटेस्ट जॉइन करने के बारे में विस्तार से समझाया है। 1. सबसे पहले वापस एप के होम पेज पर आए और अपने मैच को सलेक्ट करे।
2. अब यहां पर आपको कई सारे कांटेस्ट दिखाई दे रहे होंगे, जहां पर आपको इनकी एंट्री फीस और विनिंग अमाउंट भी दिख जायेगा। अब आप जिस भी कांटेस्ट को जॉइन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे।
3. अब अगले पेज पर आपको उस कांटेस्ट की पूरी डिटेल दिख जायेगी की कौनसी रैंक आने पर आपको कितना पैसा मिलेगा। कांटेस्ट को जॉइन करने के लिए Join के बटन पर क्लिक करे।
4. अब अगले पेज पर आपको एंट्री फीस की कुछ डिटेल दिखाई देगी, यहां पर Join Contest के बटन पर क्लिक करे।
इस तरह यहां पर बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप ड्रीम 11 पर कोई भी कांटेस्ट जॉइन कर सकते है। अब आपका काम खत्म हो गया है और इसके बाद मैच में आपकी टीम जैसा भी प्रदर्शन करती है और उसको कितने प्वाइंट मिलते है, आपकी कौनसी रैंक आती है, उस हिसाब से आप यहां पर पैसे कमा सकते है।
3. Dream 11 पर आधारित यूट्यूब चैनल और ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में ब्लॉगिंग भी ऑनलाइन इनकम करने का अच्छा तरीका है, आपने यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल देखे होंगे जो की क्रिकेट मैच पर टीम बनाने के बारे में वीडियो बनाते है।
इस तरह आप भी ड्रीम 11 या फैंटेसी स्पोर्ट्स पर आधारित एक ब्लॉग और यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है, और कंटेंट बनाना शुरू कर सकते है। जहां पर आप आने वाले मैच के बारे में, टीम बनाने के बारे में, अपनी रिसर्च के बारे में, टिप्स एंड ट्रिक्स, क्रिकेट मैच लेटेस्ट न्यूज, मैच प्रिडिक्शन, पिच और ग्राउंड रिपोर्ट के बारे में नई नई जानकारी दे सकते है और ब्लॉग और यूट्यूब पर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।
जब भी आप कोई ब्लॉग पोस्ट लिखे तो वहां पर अपना रेफरल लिंक जरूर एड करे, साथ ही यूट्यूब की वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी ड्रीम 11 का रेफरल लिंक डाले, जब भी कोई यूजर आपकी वीडियो देखेगा और एप को डाउनलोड करता है तो आप इससे भी पैसे कमा पाएंगे।
इस तरह आप इस तरीके का उपयोग करके डबल कमाई कर सकते है, एक तो आपको गूगल एडसेंस से कमाई होती है और दूसरा आप रेफरल कमीशन से भी कमाई करते है।
Dream 11 से पैसे कैसे निकाले
जब आप ड्रीम 11 एप में किसी कांटेस्ट में पैसे जीत जाते है तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। यह काम बहुत ही आसान है, इसके बारे में हमने यहां पर स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है। 1. सबसे पहले एप के होम पेज पर आए और सबसे लेफ्ट में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे।
2. अब आपको यहां पर My Balance का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा, जहां पर आपका बैलेंस दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
3. अब यहां पर आपको Winnings का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा। यदि आपने ड्रीम 11 पर अपना बैंक अकाउंट एड किया हुआ है और वेरिफाई किया हुआ है तो आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है। यदि आप अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना चाहते है तो Verify To Withdraw के बटन पर क्लिक करे।
4. अब यहां पर आप अपने पैन कार्ड और बैंक एकाउंट की डिटेल डालकर उसे वेरिफाई कर सकते है और अपने बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
इस तरह आप यहां बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ड्रीम 11 से पैसे निकाल सकते है।
Dream 11 से पैसे जीतने के लिए कुछ टिप्स
दोस्तों आज के समय में ड्रीम 11 बहुत ही पॉपुलर एप है जहां पर कई लाखों लोग रोजाना अपनी टीम बनाते है और 1 करोड़ रुपए जीतने का सपना देखते है। बहुत से लोगों को यह काम करते हुए काफी समय हो गया है, कभी उनके पैसे आते है तो कभी चले जाते है। लेकिन यहां पर बहुत ही कम लोग बड़ा अमाउंट जीत पाते है।
ब्लॉग पोस्ट के इस सेक्शन में हम आपको ड्रीम 11 से पैसे जीतने के बारे में कुछ टिप्स दे रहे है, यदि आप इनको फॉलो करते है तो आप इस प्लेटफार्म से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
1. छोटे कांटेस्ट खेले
बहुत से लोग ड्रीम 11 पर केवल एक टीम बनाते है और वो केवल 1 करोड़ रुपए वाले कांटेस्ट को जॉइन करते है जहां पर कई लाखों लोग होते है और सोचते है की आज तो वो 1 करोड़ जीतकर ही रहेंगे। लेकिन ऐसा कभी भी नही होता है, बड़े कांटेस्ट को जीतने के लिए आपको कई सारी टीम बनाने पड़ती है और बहुत पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है, लेकीन इसके बाद भी वहां पर जीतने की कोई गारंटी नहीं होती है।
इसलिए आप हमेशा छोटे कांटेस्ट खेले, छोटे कांटेस्ट में केवल 3 से 4 लोग ही होते है, यदि आप अच्छे से रिसर्च करके टीम बनाते है तो निश्चित रूप से छोटे कांटेस्ट जीत सकते है।
आप केवल 35 रूपए में छोटे कांटेस्ट को जॉइन कर सकते है, और यदि आपकी टीम फर्स्ट आती है तो आप 90 रूपए कमा सकते है। इस तरह आपके पैसे बहुत ही आसानी से डबल हो जाते है। अब आप समझ गए होंगे की छोटे कांटेस्ट खेलना कितना अच्छा है।
2. लत न लगाए
बहुत से लोग यहां पर यह गलती करते है की उन्हे लालच आ जाता है और उनके मन में केवल ही बात चलती रहती है, की उन्हे कैसे भी करके 1 करोड़ रुपए जीतने है, और इसी चक्कर में उन्हें इसकी लत लग जाती है। वो रोजाना कहीं से भी पैसे का इंतजाम करके कहीं सारे कांटेस्ट में पैसे लगाते है और इस तरह उन्हें बहुत नुकसान होता है।
बहुत सी बार न्यूज और अखबार में भी देखने और पढ़ने को मिलता है की बहुत से स्टूडेंट को इस गेम की इतनी अधिक लत लग जाती है की वो इसके लिए लोन भी ले लेते है और कर्ज में डूब जाते है। लेकिन आप इस बात का ध्यान जरूर रखें, इस एप का उपयोग लिमिट में ही करे, इसकी लत बिलकुल भी ना लगाए।
इस तरह यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते है और इनको फॉलो करते है तो आप निश्चित रूप से ड्रीम 11 से अच्छे पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते है की Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आज के समय में ऑनलाइन गेमिंग एक बहुत ही बड़ा फील्ड है। लोग अब केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी गेम खेलते है।
इस पोस्ट में हमने आपको ड्रीम 11 एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और साथ ही इससे पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके बताए है जिनको फॉलो करके आप ड्रीम 11 पर टीम बनाकर और रेफर एंड अर्न के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमे कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कॉमेंट करने से ही हमे ऐसे उपयोगी आर्टिकल लिखने की प्रेरणा मिलती है।