फेसबुक से पैसे कमाने के 12 बेस्ट तरीके | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook se paise kaise kamaye

दोस्तों, बहुत से लोग आज भी नही जानते है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye? वह इसे केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में देखते है जबकि फेसबुक ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा साधन है। यदि आप भी जानना चाहते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। यहां पर आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

आज के समय में फेसबुक पूरी दुनिया में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इसके पास 30 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर है। यहां पर हर तरह के लोग उपलब्ध है। कुछ फेसबुक पर मनोरंजन के लिए आते है, कुछ अपने बिजनेस के लिए ग्राहक ढूंढने आते है और कुछ लोग फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आते है।
यदि आप भी एक कंटेंट क्रिएटर है, या बिजनेस करते है या ब्लॉगर है तो फेसबुक आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा साधन है। यदि आप इसका सही तरीके से उपयोग करते है तो आप यहाँ से हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है। 

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में आपको फेसबुक से कमाई करने के 12 तरीकों के बारे में बताया गया है, जिनकी मदद से आप घर बैठे कमाई कर सकते है। इसके बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े। आइए एक एक करके इनके बारे में जानते है-

 
 
 
 
 
 
 
 
 

फेसबुक से कमाई करने के लिए ज़रूरी चीज़ें

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है। यहां पर उनके बारे में जानकारी दी गई है।
1. लैपटॉप – यह एक जरूरी चीज है, इसकी मदद से आप अपने काम को फास्ट तरीके से कर सकते है।

2. इंटरनेट – ऑनलाइन काम करने के लिए इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है, आप अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर सकते है या ब्रॉडबैंड का भी उपयोग कर सकते है। इस काम के लिए ज्यादा इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं होती है।

3. मोबाइल – यदि आपके पास एक मोबाइल है तो आप कहीं से भी काम कर सकते है आपको घर पर बैठे रहने की जरूरत नहीं होती है, वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।

4. फेसबुक अकाउंट – फेसबुक से कमाई करने के लिए एक फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी है, आप चाहे तो एक नया अकाउंट भी बना सकते है।

यदि आपके पास यह सभी चीजें है और आपने अपने मन में दृढ़ निश्चय कर लिया है तो आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए तैयार है।

फेसबुक ऑनलाइन इनकम करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म कैसे है?

वैसे तो ऑनलाइन इनकम करने के कई तरीके है, लेकिन फेसबुक भी एक अच्छा साधन है। यहां पर फेसबुक के बारे में कुछ बातें बताई गई है, जिनसे पता चलता है की यह पैसे कमाने के लिए अच्छा प्लेटफार्म कैसे है-
1. फेसबुक पर हर महीने के 30 करोड़ से भी एक्टिव यूजर है जो की बहुत अधिक है, यहां पर आपको आसानी से किसी भी प्रोडक्ट के लिए ग्राहक मिल सकते है।
2. फेसबुक एड्स पर कई एडवांस तरीके से लोगों को टारगेट किया जा सकता है, Age के आधार पर, डेमोग्राफिक के आधार पर और इंटरेस्ट के आधार पर। जो की दूसरे प्लेटफार्म पर बहुत मुश्किल काम है।

हम आशा करते है की आपको इन बातों से पता चल गया होगा की आपको फेसबुक पर काम क्यों शुरू करना चाइए।

फेसबुक से पैसे कमाने के 12 तरीके | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

यहां पर हमने आपको फेसबुक से कमाई करने के 1 और 2 नही बल्कि पूरे 12 तरीकों के बारे में जानकारी दी है। यहां पर कुछ ऐसे तरीके भी है जिन पर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के काम शुरू किया जा सकता है। आप अपने हिसाब से उनमें से किसी पर भी काम शुरू कर सकते है। आइए अब इन तरीकों के बारे में जानते है।

1. फेसबुक पेज से पैसे कमाए

आज के समय में फेसबुक पेज भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा और उस पर कंटेंट डालना होगा, धीरे धीरे आपके पेज के फॉलोअर्स बढ़ने लग जायेंगे और फिर आप फेसबुक पेज से कई तरीकों से पैसे कमा सकते है।

1. आप अपने पेज पर वीडियो अपलोड कर सकते है और जब उनके बीच में एड्स आते है तो आपको कमाई होती है।
2. आप अपने फेसबुक पेज पर अच्छा अच्छा कंटेंट पोस्ट कर सकते है और बीच बीच में एफिलिएट लिंक भी पोस्ट कर सकते है, जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है
3. आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते है और फेसबुक पेज के माध्यम से नए नए ग्राहक ढूंढ सकते है। आप लोगो डिजाइन, वेबसाइट डिजाइन और कई तरह की सर्विस लोगों को दे सकते है, और पैसे कमा सकते है। 

2. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए

फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप दिखने में लगभग एक जैसे ही होते है, लेकिन इनमे कुछ फर्क होता है। फेसबुक पेज बिजनेस और ब्रांड के लिए बनाए जाते है, जबकि फेसबुक ग्रुप एक जैसा इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए बनाए जाते है।
इस तरह आप भी फेसबुक पर एक ग्रुप बना सकते है और उसमे लोगों को जोड़कर उससे पैसे कमा सकते है। अपने फेसबुक ग्रुप पर रोजाना अच्छे अच्छे पोस्ट डालते रहे जिससे लोगों का इंगेजमेंट रेट अच्छा रहे और उन्हें कुछ नया सीखने को मिले, इससे आप पर लोगों का भरोसा बढ़ जाता है।
फेसबुक ग्रुप के माध्यम से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है, उनमें से कुछ यहां पर बताए गए है।

1. आप फेसबुक ग्रुप के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
2. आप फेसबुक ग्रुप के माध्यम से अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है, और अच्छी कमाई कर सकते है।
3. आप फेसबुक ग्रुप की मदद से फ्रीलांसिंग के लिए क्लाइंट ढूंढ सकते है, और नए नए प्रोजेक्ट पर काम करके पैसे कमा सकते है।
इस तरह फेसबुक पर ग्रुप बनाकर भी कमाई की जा सकती है। 

3. फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। जब आप अपने लिंक से किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उसे खरीदता है तो इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।

फेसबुक पर कई तरीकों से एफिलिएट मार्केटिंग की जा सकती है और पैसा कमाया जा सकता है, यहां पर कुछ खास तरीके बताए गए है, आप इन्हे इस्तेमाल कर सकते है।

1. फेसबुक पर नए नए ग्रुप को ज्वॉइन करे और उनमें एक्टिव रहे, लोगों की मदद करे और अपने एफिलिएट लिंक को पोस्ट कर दे। इस तरह आप बिना स्पैम किए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

2. फेसबुक पर एक पेज बनाए और उस पर वैल्युएबल कंटेंट पोस्ट करे, जिससे लोगों की मदद हो और वो आपको फॉलो करे। समय समय पर अपने फेसबुक पेज पर एफिलिएट ऑफर को प्रमोट करते रहे। इस तरह फेसबुक पेज भी एफिलिएट मार्केटिंग करने का बहुत अच्छा तरीका है, इसे बड़े बड़े मार्केटर उपयोग करते है और हर महीने लाखों रुपया कमाते है।

3. फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आप फेसबुक एड्स का भी उपयोग कर सकते है, लेकिन यह थोड़ा एडवांस तरीका है और इसमें आपको कुछ इन्वेस्टमेंट भी करनी पड़ती है। लेकिन यदि आप सही तरीके से फेसबुक एड्स का उपयोग करते है तो आप कम समय में ही अच्छा पैसा कमा सकते है।

4. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए

आज के समय में लोग ऑनलाइन खरीददारी करने लगे है, लेकिन क्या आप जानते है की आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर भी ऑनलाइन सामान खरीद और बेच सकते है।

यह भी फेसबुक से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है, आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर नए और पुराने सामान को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। जो सामान पुराना हो गया है या आपके काम नही आ रहा है उसे आप आसानी से ऑनलाइन बेच सकते है, इसके लिए आप उसे फेसबुक मार्केटप्लेस पर लिस्ट कर सकते है और अपने प्रोडक्ट की प्राइस, डिस्क्रिप्शन और फोटो सेट कर सकते है। उसके बाद जिसे भी वो सामान खरीदना होगा, वो आपको मैसेज कर देगा। साथ ही आप इन प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज और ग्रुप में भी शेयर कर सकते है।

इस तरह यह भी फेसबुक से पैसे कमाने का एक अच्छा और यूनिक तरीका है।

5. रेफर एंड अर्न एप के माध्यम से पैसे कमाए

Refer And Earn भी फेसबुक से पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। आज के समय में बहुत सी ऐसी ऑनलाइन मोबाइल एप है जो की रेफर करने पर आपको अच्छा कमीशन देती है।

Upstox, Phonepe, Google Pay, CRED और Paytm जैसे एप आपको हर एक रेफर पर 100 से 200 रुपए तक देते है इसका मतलब है की यदि आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति इन एप को इंस्टॉल करता है तो आपको कमीशन दिया जाता है।

रेफर एंड अर्न से पैसा कमाने के लिए आप इन एप के लिंक को फेसबुक पोस्ट पर शेयर कर सकते है, फेसबुक पेज बनाकर शेयर कर सकते है और फेसबुक ग्रुप में भी पोस्ट कर सकते है। इस तरह फेसबुक पर बहुत बड़ी ऑडियंस है जिसका आप फायदा उठा सकते है।

इस तरह जब भी मार्केट में कोई नई एप आए तो आप तुरंत ही उसका रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चेक करे और उसे अपने दोस्तों को रेफर करे, आप जितना जल्दी रेफर करेंगे उतने ही अधिक चांस होते है की लोग आपके लिंक से एप को इंस्टॉल करेंगे।

इस तरह आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के फेसबुक से रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है। आप नए नए ऐप्स और सॉफ्टवेयर को इस तरीके से प्रमोट कर सकते है और अच्छा पैसा बना सकते है।

6. फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए

वैसे तो आज के समय में वीडियो देखने के लिए यूट्यूब सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, लेकिन लोग फेसबुक पर भी एंटरटेनमेंट और रील देखना पसंद करते है। इस तरह आप भी कुछ फनी, एंटरटेनमेंट और कॉमेडी की वीडियो बना सकते है और उन्हें फेसबुक पर अपलोड करके पैसा कमा सकते है।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक पर वीडियो अपलोड करनी होती है और उन्हें मोनेटाइज करना पड़ता है, इसके बाद आपकी वीडियो पर एड्स आना शुरू हो जाते है और आपको कमाई होती है।

इसके अलावा आप किसी कंपनी के लिए स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है और इस तरह की वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होता है और उसके बाद आप उस पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते है और उन्हें मोनेटाइज कर सकते है।

आज के समय में लोग वीडियो के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके घर बैठे महीने के लाखों रुपया कमा रहे है।

7. फेसबुक पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए

यदि आपके पास फेसबुक पर अच्छे फॉलोअर है तो आज के समय में स्पॉन्सरशिप ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही गजब तरीका है। बहुत से लोग बिना कुछ किए ही हर महीने स्पॉन्सरशिप के माध्यम से लाखों रुपया कमाते है।

जब आप अपनी किसी पोस्ट या वीडियो में किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी बताते है और उसका प्रमोशन करते है तो इसे स्पॉन्सरशिप कहा जाता है।
इस तरह आप भी फेसबुक पर एक पेज और ग्रुप बनाकर अच्छी फॉलोइंग बना सकते है और कंपनियों को कॉन्टैक्ट करके उनसे स्पॉन्सरशिप ले सकते है। यदि आपके पेज पर अच्छे और एंगेजिंग फॉलोअर है तो ये कंपनियां आपको एक पोस्ट के ही लाखों रुपए भी देती है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम स्पॉन्सरशिप कहा से ले सकते है? स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आप ब्रांड्स को डायरेक्ट मैसेज कर सकते है या कुछ वेबसाइट की मदद ले सकते है। यदि आप एक अच्छा और प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाते है तो ब्रांड्स खुद आपसे कॉन्टैक्ट करते है।
इस तरह यह भी फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है।

8. फेसबुक एड्स के माध्यम से पैसे कमाए

फेसबुक पर हर महीने के 30 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर है, यदि आप फेसबुक एड्स का सही उपयोग करते है तो इनमे से अपने लिए बहुत अच्छे ग्राहक ढूंढ सकते है।

फेसबुक एड्स भी ऑनलाइन ग्राहक ढूंढने और अपने बिजनेस को ग्रो करके उससे पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। आप फेसबुक पर एड्स चलाकर अपने बिजनेस के लिए और अपनी दुकान के लिए या ईकॉमर्स से ऑनलाइन सामान बेचने के लिए अच्छे ग्राहक ढूंढ सकते है। इसके अलावा आप फेसबुक एड्स के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है और हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है।

ऑर्गेनिक तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करने पर कुछ समय लगता है और आपको फॉलोवर पाने के लिए 8 से 10 महीने तक काम करना पड़ता है, लेकिन यदि आप फेसबुक एड्स से एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो आपको बहुत जल्दी रिजल्ट मिल सकते है और आप जल्दी पैसे कमा सकते है।

आपकी दुकान चाहे किसी भी प्रोडक्ट की हो, आप बहुत ही आसानी से फेसबुक पर एड्स चलाकर उसका प्रचार कर सकते है और नए नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकते है, जिससे आपको और अधिक कमाई होगी।
इस तरह फेसबुक एड्स का कई तरीके से उपयोग किया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।

 
 
 

9. फेसबुक से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

आज के समय में लोग घर बैठे बहुत ही आसानी से ब्लॉग बना सकते है और गूगल एडसेंस की मदद से हर महीने लाखों रुपया कमा रहे है। नए लोग भी ब्लॉग बनाना चाहते है लेकिन अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आना सबसे मुश्किल काम होता है।

इसके लिए आप फेसबुक का सही इस्तेमाल कर सकते है और इसकी मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आप फेसबुक पर अपने ब्लॉग के निस से संबंधित ग्रुप को ज्वॉइन करे और वहां पर लोगों की मदद कर उन्हे वैल्यू प्रोवाइड करे, इसके साथ ही अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी दे। इस तरह वहां से कुछ लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे जिससे आपको एडसेंस से कमाई होगी। इस तरीके में आपको एक भी रुपया खर्च नही करना होता है, केवल फेसबुक पर पोस्ट करना होता है जो की एकदम फ्री है।

आप फेसबुक पर एक पेज भी बना सकते है और जब भी आप कोई नई ब्लॉग पोस्ट लिखे तो उसके बारे में अपने फेसबुक पेज और ग्रुप में पोस्ट करे, इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा और आपको ऑर्गेनिक रैंकिंग में भी मदद मिलेगी। बहुत से ब्लॉगर इस तरीके की मदद से हर महीने अपने ब्लॉग पर लाखों का ट्रैफिक ड्राइव करते है और अच्छे पैसे कमाते है।

इस तरह आप फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है और अपनी इनकम को भी बढ़ा सकते है।

 
 
 

10. फेसबुक पेज को बेच कर पैसे कमाए

आज के समय में लोग अपने ब्लॉग और वेबसाइट या फेसबुक पेज को बेचकर एक साथ ही मोटा पैसा कमा लेते है। इस तरह आप भी किसी एक निस में फेसबुक पेज बनाकर उसे ग्रो कर सकते है और बाद में उसे ऑनलाइन बेच कर एक साथ कई गुना पैसे कमा सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की फेसबुक पेज को कहां पर बेचे, हमे खरीददार कैसे मिलेगा? आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप इसके लिए Flippa और Empire Flippers जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते है या फेसबुक पर कई buy और sell के ग्रुप को ज्वॉइन कर सकते है, और आसानी से अपने फेसबुक पेज के लिए खरीददार ढूंढ सकते है।

बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां और मार्केटर इन पेज को खरीद लेते है और बाद में इनका उपयोग अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए करते है। यदि आपके फेसबुक पेज से हर महीने 50 डॉलर की कमाई हो रही है तो आप इसे 1000 डॉलर तक आसानी से बेच सकते है और एक साथ कई गुना पैसे कमा सकते है।

इसलिए यह जरूरी है की आप किसी एक निस में फेसबुक पेज बनाए और इसे ग्रो करे, इससे आप इसे आसानी से बेच पाएंगे।
इस तरह यह भी फेसबुक से एक साथ मोटा पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है।

11. फेसबुक पर फ्रीलांसिंग क्लाइंट ढूंढकर पैसे कमाए

आज के समय में लोग अपने घर बैठे काम करना चाहते है, या कोई व्यक्ति अगर जॉब कर रहा है तो वो कुछ साइड इनकम कमाने के रास्ते खोजता है, ऐसे में लोग फ्रीलांसिंग का काम करते है और अपने घर बैठे ही पैसे कमाते है। लेकिन बहुत से नए लोगों को शुरुआत में प्रोजेक्ट नही मिलते है उन्हे क्लाइंट ढूंढने में बहुत समस्या आती है।

इसके लिए आप फेसबुक ग्रुप्स को ज्वॉइन कर सकते है और वहां से अपने स्किल के हिसाब से फ्रीलांसिंग के क्लाइंट ढूंढ सकते है। इस तरह यह भी फेसबुक से पैसे कमाने का एक यूनिक तरीका है।

इसके लिए आप फेसबुक पर फ्रीलांसिंग से जुड़े अधिक से अधिक ग्रुप को ज्वॉइन करे और उनमें एक्टिव रहे, लोगों की मदद करे और वहां से अपने लिए फ्रीलांसिंग क्लाइंट को ढूंढे। शुरू में लोगों के लिए कम रेट पर काम करे और अच्छी क्वालिटी का काम करे, इससे आप अपनी एक अच्छी इमेज बना सकते है और इस तरह आपको अधिक से अधिक प्रोजेक्ट मिलेंगे। हम उम्मीद करते है की यह तरीका आपको अच्छा लगा होगा। इस तरह फेसबुक पर फ्रीलांसिंग से भी पैसे कमाए जा सकते है। 

 
 
 

12. दूसरों के फेसबुक पेज और ग्रुप को मैनेज करके पैसे कमाए

आज के समय में कुछ ऑनलाइन कंपनियां और बड़े बड़े मार्केटर्स के पास बहुत काम होता है साथ ही कुछ ब्लॉगर एक साथ कई ब्लॉग्स पर काम करते है और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उन्हें मैनेज करने का समय नहीं मिल पाता है।

इसके लिए वो कुछ लोगों को हायर करते है ताकि वो उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज कर सके, वहां पर पोस्ट कर सके और नए नए ग्राहकों को आकर्षित कर सके। इस तरह आप भी इस तरह का काम ढूंढ सकते है और दूसरे लोगों के फेसबुक पेज, प्रोफाइल या ग्रुप को मैनेज करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

आपको उनके कहे अनुसार सोशल मीडिया के लिए पोस्ट बनानी होती है, और उसको अलग अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता है, लोगों के कॉमेंट और मैसेज का जवाब देना होता है। इस तरह आप बहुत ही आसानी से इस काम को कर सकते है, आप चाहे तो इसे पार्ट टाइम भी कर सकते है।

आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम ऐसा काम कहां पर मिलेगा? लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह काम आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग की कई वेबसाइट पर ढूंढ सकते है या फिर किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में भी इस तरह का काम कर सकते है।
इस तरह यह भी फेसबुक से इनकम करने का अच्छा तरीका है।

फेसबुक से कमाई करने के लिए कुछ टिप्स

अब तक आपको पता चल गया है की फेसबुक से कितने तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है, लेकिन इसके बाद भी बहुत से लोग ऑनलाइन कमाई नहीं कर पाते है। वह बहुत सी गलतियां करते है जिनकी वजह से उनको सफलता नहीं मिलती है।
यहां पर हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है, यदि आप इनको ध्यान में रखते है तो आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है। आइए जानते है-

1. बहुत से लोग जल्दी बाजी में कुछ भी कंटेंट बनाते है और कॉपी पेस्ट करने लगते है, लेकिन यह गलत तरीका है। इसलिए मेहनत करे और लोगों के लिए अच्छा कंटेंट बनाए, जिनसे उनको वैल्यू मिले और उनका कुछ फायदा हो, तब जाकर ही लोग आपको फॉलो करेंगे और आपको कमाई होगी।

2. बहुत से लोग शुरू में तो मेहनत करते है लेकिन कुछ समय बाद काम करना छोड़ देते है। ऑनलाइन इनकम करने में कुछ समय लगता है, इसलिए रेगुलर काम करे, बीच में काम न छोड़ें और पेशेंस रखे। जब भी आप डिमोटिवेट हो तब दुसरे लोगों की सक्सेस स्टोरी पढ़े।

3. फेसबुक पर स्पैम और गलत तरीकों का उपयोग न करे, उनकी पॉलिसी का उल्लंघन न करे वरना फेसबुक कभी भी आपके अकाउंट को बंद कर सकता है और आपकी पूरी मेहनत बेकार हो सकती है।
इसलिए इन सभी बातों का ध्यान रखे।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आपको यहां पर बताए गए तरीकों में से कौनसा तरीका अच्छा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

आज के समय में सोशल मीडिया ऑनलाइन इनकम करने का एक बहुत अच्छा तरीका है। बहुत से लोग दिन भर दूसरों की पोस्ट देखने और रील देखने में अपना समय बर्बाद करते है, लेकिन यदि आप फेसबुक का सही तरीके से उपयोग करते है तो बहुत आसानी से एक साइड इनकम कमा सकते है और अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकते है।

यदि आप भी काफी लंबे समय से ऑनलाइन इनकम करने के तरीके खोज रहे है और एक पैसिव इनकम कमाना चाहते है तो एक बार यहां पर बताए गए तरीकों का जरूर उपयोग करे और अपनी फीडबैक हमे जरूर दे।

Leave a Comment