(8 शानदार तरीके) 2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram को फेसबुक ने 2012 में 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था इस पर रोजाना 50 करोड़ एक्टिव यूजर होने के साथ ही ये फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसके फिल्टर और फोटो क्वालिटी इसे सबसे अलग बनाते है|
सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी के लोग होने की वजह से ये ब्रांड्स की मार्केटिंग के लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म बना हुआ है डेली एक्टिव यूजर अधिक होने से ये कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी पैसा कमाने का अच्छा साधन बन गया है|

Earn from instagram

Instagram से पैसा कमाने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण point

Instagram पर जब भी कोई brand किसी से कॉन्टैक्ट करता है या कोई यूजर फॉलो करने लगता है तो सबसे पहले वो instagram प्रोफाइल को देखता है इसी लिए instagram से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल को बेहतर बनाना होगा

Instagram par best profile कैसे बनाए

1. यूजर नेम / User name

Instagram का user name ऐसा रखे जो की आसान हो और याद किया जा सके इसमें नंबर (1,2,3) का प्रयोग न करे

2. प्रोफाइल को पूरा करे / Complete the profile

Instagram profile को पूरी तरह complete करे जैसे की

  • Email को वेरिफाई करे
  • एक अच्छा सा प्रोफाइल फोटो लगाए
  • Bio detail भी एड करे जिससे कोई भी यूजर आप और आपके पेज के बारे में जान सके

3. कांटेक्ट डिटेल्स / Contact details

Instagram bio में अपनी contact डिटेल अवश्य दे जिससे कोई भी ब्रांड प्रमोशन के लिए आपसे contact कर सके contact detail के तौर पर आप अपना email address या मोबाइल नंबर दे सकते है

4. Personal account को business account में बदले

Personal account को बिजनेस account में बदलने के कई फायदे है जैसे की –

  • आपको insight tool का एक्सेस दिया जाता है जिससे आप अपनी ऑडियंस के बारे में और अधिक जान सकते है
  • Instagram shop भी बना सकते है
  • Comments का क्विक रिप्लाई कर सकते है

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

लोग instagram का उपयोग अलग अलग तरीकों से पैसा कमाने के लिए करते है हम यहां पर आपको 8 ऐसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप इस बेहतरीन platform का लाभ उठा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है

1. Affiliate marketing से पैसे कमाए

Affiliate marketing online earning करने का बहुत ही अच्छा साधन है जब भी कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट या सर्विस को आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से खरीदता है तो कंपनी द्वारा आपको कमीशन दिया जाता है
Instagram से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप नीचे बताये गए 3 तरीको का इस्तेमाल कर सकते है 

एफिलिएट लिंक को bio में add करना

जैसा की आप जानते है की हम instagram की bio में केवल एक ही लिंक को add कर सकते है instagram से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप जिस भी product को प्रमोट करना चाहते है आपको उसका एफिलिएट लिंक अपने instagram अकाउंट की bio में add करना होता है और जब भी कोई यूजर उस लिंक को क्लिक करके उस product को खरीदता है तो उस कंपनी के द्वारा आपको कमीशन दिया जाता है

affiliate-link-in-bio

उदाहरण के लिए ऊपर इमेज में आपको एक Instagram अकाउंट दिखाया गया है जिसमे उस अकाउंट के मालिक ने अपने अकाउंट की डिटेल के साथ साथ एक एफिलिएट लिंक भी ऐड किया है, इस तरह आप भी एक लिंक ऐड करके अपने अकाउंट से एफिलिएट इनकम कमा सकते है|

एफिलिएट लिंक को स्टोरी में एड करना

यदि instagram अकाउंट पर 10,000 से अधिक फॉलोवर्स हो जाते है तो आपको Story swipe up का ऑप्शन दिया जाता है
आप अपना एफिलिएट लिंक स्टोरी में एड कर सकते हो और जब भी कोई यूजर उसे ऊपर की और स्वाइप करता है तो वो एफिलिएट ऑफर पर पहुंच जाता है यह तरीका instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और यहां से सबसे ज्यादा conversion मिलती है

कूपन कोड के माध्यम से

कुछ कंपनीज आपको एफिलिएट लिंक के अलावा कूपन कोड भी देती है इसका मतलब है की यदि कोई यूजर केवल आपका कूपन कोड भी प्रयोग करे तब भी आपको एफिलिएट कमीशन दिया जाता है इसमें यूजर को किसी एफिलिएट लिंक को क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है
जिस भी सर्विस या product को आप प्रमोट कर रहे है उस से संबंधित कूपन कोड को अपनी पोस्ट के description में शामिल करे और यूजर को guide करे की कैसे वो इस कोड का इस्तेमाल करके लाभ उठा सकते है
कूपन कोड को text की फॉर्म में image पर भी दिखाया जा सकता है अपनी पोस्ट में एक इमेज केवल इस एफिलिएट ऑफर के लिए बनाए जहां पर इस कूपन कोड के बारे में जानकारी दे
कूपन कोड को इमेज में दिखाने से ये ऑफर यूजर के सामने ज्यादा अच्छे से दिखाई देता है

2. Ecommerce बिजनेस से पैसे कमाए

यदि आप ecommerce business करते है तो instagram का प्रयोग अपने products को बेचने के लिए कर सकते है
यदि कोई भी product जो की आपके instagram account के topic से संबंधित है तो इसके chance बहुत ज्यादा होते है की लोग उस product को खरीदेंगे

Ecommerce Business

Instagram की मदद से किसी भी तरह के product को बेचा जा सकता है जैसे की-

  • Ebook
  • Video courses
  • Health and fitness etc

Instagram पर product कैसे बेचे

Instagram पर किसी भी product को बेचने का सबसे अच्छा तरीका instagram shopping account है
आप instagram पर एक shopping account खोल सकते है और products को instagram profile से लिंक कर सकते है ऐसा करने से आपकी profile के नीचे shop का एक बटन add हो जाता है
Instagram पर shopping अकाउंट खोलने के लिए आपके account का business account होना ज़रूरी है 

जब भी कोई यूजर उस shop बटन को क्लिक करता है तो वो product को बिना instagram app को बंद किए देख सकता है इस से यूजर instagram से बाहर भी नही जाता है 

आप इन products को अपने instagram post में tag कर सकते है जैसे की अपने किसी friend को tag करते है और इसकी वजह से पोस्ट में एक छोटा सा bag का आइकन बन जाता है यूजर उस bag को click करके instagram स्टोर पर आ सकता है और यदि उसे product पसंद आता है तो वहां से website पर जाकर उसे खरीद सकता है इस तरह instagram से products को बेचने का यह तरीका बहुत से लोगो द्वारा उपयोग किया जाता है

3. Sponsorship से पैसे कमाए

बहुत सी बड़ी कंपनियां अपने product के प्रमोशन के लिए instagram influencers का सहारा लेती है
इसके लिए जरूरी है की आपके instagram account पर अच्छे फॉलोवर्स और engagement हो

Instagram Sponsorship

Engagement क्या होता है

Instagram पोस्ट पर engagement नीचे दिए गए फॉर्मूला से कैलकुलेट किया जाता है

instagram-engagement

उदाहरण के लिए आपकी किसी एक पोस्ट पर
कुल लाइक = 200
कुल कॉमेंट = 100
कुल फॉलोवर्स = 6000
तो engagement rate-
=300/6000*100
=5%

साधारण शब्दों में बात करे तो आपकी पोस्ट पर जितने ज्यादा लाइक, कॉमेंट और शेयर होंगे उसकी engagement उतनी ही अधिक होगी और पोस्ट का engagement रेट जितना अधिक होगा, बड़े brands अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उतना अधिक पैसा देते है

यदि आपकी पोस्ट का engagement रेट अच्छा रहता है तो उसके instagram के explore tab में आने के chance बढ़ जाते है और इस से ज्यादा ब्रांड्स आप तक पहुंच सकते है

4. Photos & Videos बेच कर पैसे कमाए

9 करोड़ से अधिक photos और videos instagram पर रोजाना अपलोड किए जाते है जिन photos को हम साधारण मानते है हो सकता है वो किसी और के लिए बहुत काम का हो

Sell photo and video

उदाहरण के लिए restaurant में खाना खाते समय लिया गया photo हमारे लिए केवल एक memory हो सकता है लेकिन किसी food blogger के लिए वो कमाई करने का साधन बन सकता है
Instagram पर photos को बेच कर लोग अच्छी कमाई करते है
इसके लिए अपने Instagram account पर किसी एक field से संबंधित photos ही अपलोड करे इस से ये chance बढ़ जाते है की उस field का कोई ब्रांड आपके photos को खरीदेगा

5. Cross-promotion करके पैसे कमाए

Cross -promotion का मतलब होता है की अपने Instagram account से किसी दूसरे Instagram account को प्रमोट करना|
जब भी कोई व्यक्ति Instagram पर नया अकाउंट बनाता है तो शुरुआत में उस पर ज्यादा followers और engagement नही होती है तो बहुत से व्यक्ति अपने account का प्रमोशन अपनी ही कैटेगरी में किसी दूसरे अकाउंट से करवाते है ताकि उनके भी followers और engagement बढ़ सके और वो इसका इस्तेमाल पैसे कमाने और मार्केटिंग के लिए कर सके इसे ऑनलाइन दुनिया में shout out देना कहते है 

Instagram Cross Promotion

Cross-promotion कैसे करे

आप 2 तरीको से instagram पर Cross-promotion प्राप्त कर सकते है 
1. आप अपने ही फील्ड से संबंधित दूसरे instagram owners को मैसेज करे और उन्हें अपनी इस सर्विस के बारे में बताए यदि उनको ये विचार पसंद आता है तो आप उनको अपने instagram account पर प्रमोट कर सकते है
2. यदि आपके instagram अकाउंट पर अच्छे followers है तो दूसरे व्यक्ति स्वयं आपको मैसेज करते है की वो आपके अकाउंट से अपना प्रमोशन करवाना चाहते है ऐसे में आप उन्हे अपनी सर्विस के बारे में बताकर उनसे अच्छा पैसा कमा सकते है 
इसके लिए आप उन्हे अपनी पोस्ट के description या स्टोरी में mention कर सकते है 

6. Instagram Account को बेचकर पैसे कमाए

बहुत से marketers और बिजनेस owners अच्छी engagement रेट वाले instagram अकाउंट को खरीदने के लिए तैयार रहते है ताकि वो इसका इस्तेमाल अपने product की मार्केटिंग और बिक्री के लिए कर सके
यदि आपके instagram अकाउंट पर अच्छे followers और engagement है तो इसको बेच कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है 

Sell instagram account

ऑनलाइन ऐसी कहीं वेबसाइट उपलब्ध है जहां पर आप अपने instagram account को लिस्ट कर सकते है और इसे किसी buyer को बेच कर payment ले सकते है ये वेबसाइट और platform आपके लेन-देन को आसान और सुरक्षित बनाते है नीचे कुछ ऐसी ही कुछ websites के उदाहरण दिए गए है

  • Fameswap
  • Instasale
  • Socialtradia 

7. Instagram अकाउंट मैनेजर बन कर पैसे कमाए

बहुत से TV और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट(Facebook, Instagram, Twitter etc) को मैनेज करने के लिए मैनेजर को जॉब देते है और उन्हें अच्छी सैलरी भी देते है
अमेरिका में एक अच्छे social media manager की 1 साल की औसत कमाई 30 लाख से 50 लाख के बीच होती है
इतना ही नहीं आप किसी भी organization और कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है
जबसे भारत में इंटरनेट क्रांति की शुरुआत हुई है तब से सोशल मीडिया मैनेजर की demand में काफी तेजी आई है 

Instagram Account Manager

Instagram अकाउंट मैनेजर जॉब कैसे प्राप्त करे

यहाँ पर 2 ऐसे तरीकों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से आप Instagram Account Manager की जॉब प्राप्त कर सकते है 
1. इसके लिए आप जिस भी field में जानकारी रखते है उस से संबंधित instagram owners को मैसेज और ईमेल के माध्यम से contact कर सकते है और उन्हें अपनी इस सर्विस के बारे में बता सकते है
2. इसके लिए आप ऑनलाइन जॉब वेबसाइट का भी सहारा ले सकते है जहां से आप इस पोस्ट के लिए apply कर सकते है और job पा सकते है 

8. इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमाए

यदि आपके Instagram अकाउंट पर अच्छे followers बन जाते है तो आप अपने प्रोडक्ट्स को अपनी ऑडियंस को बेच कर थोडा बहुत extra पैसा कमा सकते है|
इसके लिए आप अपने पेज के टॉपिक से सम्बन्धित product बनाये जैसे की mini courses, ebooks, checklists इत्यादि
उदाहरण के लिए यदि आपका पेज स्टॉक मार्किट से सम्बन्धित है तो आप इसके लिए ebooks और courses (जैसे की- स्टॉक मार्किट में मनी मैनेजमेंट कैसे करे, स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग कैसे करे) बना सकते है और उन्हें अपने instagram पेज की सहायता से बेच सकते है
Instagram पेज के माध्यम से physical products के स्थान पर Digital products को बहुत ही आसानी से बेचा जा सकता है 

आप Instagram से कितना पैसा कमा सकते है ये निर्भर करता है की आपकी Audience आप पर कितना भरोसा करती है Instagram पर दुसरे features जैसे की Reels, Story आदि का उपयोग करे और उनके लिए बेहतर Content बनाये|

हम आशा करते है की Instagram से पैसे कैसे कमाए , ये जानकारी अब आपको पता चल गयी होगी |  ऊपर बताये गए तरीकों में से पैसा कमाने का कौनसा तरीका आपको पसंद आया, हमे कमेंट करके जरूर बताये |
यदि आपको लगता है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ शेयर जरूर करे |

FAQs

Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स का होना ज़रूरी है 
इसका कोई सटीक जवाब नहीं है यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके अकाउंट का टॉपिक कौनसा है, आप कितना अच्छा कंटेंट पोस्ट करते है, आपकी पोस्ट पर इंगेजमेंट रेट कितना है|

हम अपने instagram अकाउंट पर इंगेजमेंट और फोलोवर्स कैसे बढ़ा सकते है?
आप अपने फोलोवर्स को अच्छा कंटेंट उपलब्ध करवाकरउनकी मदद कर सकते है यदि आप लोगों को कुछ वैल्यू प्रदान करते है तो लोग आपसे निश्चित रूप से जुड़ते है|

Leave a Comment