मीशो से रिसेलिंग करके पैसे कैसे कमाए। Meesho Se Paise Kaise Kamaye

meesho se paise kaise kamaye

दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते है की Meesho Se Paise Kaise Kamaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस ब्लॉग पोस्ट में मीशो एप से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

आज के समय में लोग पैसे कमाने के नए नए तरीके खोजते है और बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते है। बहुत से लोग अपने घर से बिजनेस करना चाहते है, लेकिन नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको पैसे भी इन्वेस्ट करने पड़ते है और समय भी देना पड़ता है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज के समय में Meesho ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जहां पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के काम शुरू कर सकते है और रिसेलिंग करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको मीशो एप के बारे में, अकाउंट बनाने से लेकर प्रोडक्ट बेचने तक विस्तार से सभी बातें बताएंगे। साथ ही मीशो एप के साथ बिजनेस करके पैसे कमाने के बारे में भी जानकारी देंगे

मीशो एप क्या है

मीशो एप से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको मीशो एप के बारे में पता होना जरूरी है की मीशो एप क्या है और इनका बिजनेस कैसे काम करता है?

मीशो एक सोशल ईकॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना रिसेलिंग का बिजनेस शुरू कर सकता है। मीशो एक बहुत ही खास और अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि यहां पर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। मीशो पर आप अपने घर बैठे ही मोबाइल और सोशल मीडिया की मदद से काम शुरू कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

मीशो एप पर कई कैटेगरी में प्रोडक्ट उपलब्ध है। आप यहां पर फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और घर के सजावट जैसे कई तरह के प्रोडक्ट को रिसेल कर सकते है।

मीशो एप कहाँ का है

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की मीशो कोई विदेशी एप है, लेकिन ऐसा नहीं है मीशो एक भारतीय एप है जिसका उपयोग भारत में कई करोड़ों लोग करते है। मीशो एप की शुरुआत सन 2015 मे हुई थी इसे IIT दिल्ली के दो ग्रेजुएट्स Vidit Aatrey और Sanjiv Barnwal ने शुरू किया था।
बहुत से लोग मीशो पर रिसेलिंग करते है और कुछ लोग ऑनलाइन खरीददारी भी करते है।

मीशो एप का मालिक कौन है

जैसा की आप जानते है की मीशो एप की शुरुआत Vidit Aatrey और Sanjiv Barnwal ने की थी। Vidit कंपनी के CEO है जबकि Sanjiv कंपनी के CTO है।
फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने सन 2019 में मीशो के बिजनेस में बहुत पैसा लगाया था। इसके अलावा जापान के Softbank ने भी सन 2021 में मीशो एप में इन्वेस्ट किया था। इनके अलावा भी बहुत सी बड़ी और छोटी कंपनियों ने मीशो में अपना पैसा इन्वेस्ट किया है। इस तरह ये सभी Meesho एप के मालिक है।

मीशो एप कितनी भाषा में उपलब्ध है

मीशो ने अपने बिजनेस को पूरे देश में फेलाने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए अपनी एप को 10 से अधिक भाषाओं में लॉन्च किया है। अभी मीशो एप हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तेलुगु, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम और उड़िया भाषा में उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी भाषा चुन सकते है।

मीशो एप की कुछ ख़ास विशेषताएं

meesho qualities

Meesho एप ने बहुत ही कम समय में मार्केट में अच्छी जगह बना ली है। इनका बिजनेस मॉडल थोड़ा अलग है इसी वजह से इनको सफलता मिली है। हमने यहां पर मीशो एप की कुछ खास विशेषताएं बताई है, जिन्हे देखकर आपको पता चल जायेगा की मीशो अलग क्यों है और आपको मीशो के साथ काम क्यों शुरू करना चाइए।

1. मीशो पर कई बड़े बड़े सप्लायर और फैक्ट्री के मालिक अपना सामान बेचते है, जिससे ग्राहक को सामान सस्ता पड़ता है जिसकी वजह से मीशो से लाखों लोग खरीददारी करते है।

2. मीशो एप पर कई ऐसे यूनिक प्रोडक्ट भी बेचे जा सकते है जो की फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी बड़ी वेबसाइट पर भी नही मिलते है।

3. यदि आप रिसेलिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए मीशो एप सबसे बेस्ट है, यहां पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

4. मीशो एप को यूज करना बहुत ही आसान है, यहां पर आप अपने सोशल मीडिया के अकाउंट को लिंक कर सकते है और किसी भी प्रोडक्ट सोशल मीडिया अकाउंट और What’s App पर बहुत ही आसानी से पोस्ट कर सकते है।

मीशो एप डाउनलोड कैसे करे

मीशो की एक वेबसाइट और एंड्रॉयड और IOS एप उपलब्ध है। जिसे आप प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
हमने मीशो की वेबसाइट और मोबाइल एप के लिंक नीचे टेबल में दिए गए है।
Website – https://www.meesho.com/
Android App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.meesho.supply
iOS App – https://apps.apple.com/us/app/meesho-online-shopping/id1457958492

मीशो पर अकाउंट कैसे बनाये

Meesho एप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है। इसके बारे में हमने यहां पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है। जिसको फोलो करके आप बहुत ही आसानी से मीशो पर अकाउंट बना सकते है। आइए इसके बारे में जानते है-

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Meesho एप डाउनलोड करे। हमने यहां पर एप डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है, आप उसे क्लिक करके भी एप को डाउनलोड कर सकते है।

2. इसके बाद एप को ओपन करे, जहां पर आपको अपनी भाषा चुनने का ऑप्शन दिया जाता है। यहां पर अपनी भाषा चुने।

3. अब आपके सामने एप पर अकाउंट बनाने का ऑप्शन आएगा, जैसा की नीचे इमेज में बताया गया है। जहां पर Continue के बटन पर क्लिक करे।

4. अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, यहां पर अपना चालू नंबर डाले और Continue के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

5. अब अगले पेज पर सही OTP डाले और Verify के बटन पर क्लिक करे।

6. अब आपके सामने एप का होम पेज दिखाई दे रहा होगा, लेकिन अभी आपका अकाउंट पूरी तरह से नहीं बना है। आपके होम पेज पर नीचे की और 5 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, उनमें से Account के बटन पर क्लिक करे।

7. अब आपके सामने यह स्क्रीन आयेगी जो की नीचे इमेज में दिखाई गई है। इसके बाद आपको ऊपर की और अपना मोबाइल नंबर दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करे।

8. अब आपके सामने यह स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको अपना नाम, इमेल आईडी, बिजनेस नेम, जेंडर, पिन कोड और अपना पता भरने का ऑप्शन दिखाई देगा। इन सभी डिटेल को सही सही भरे और Save के बटन पर क्लिक करे।

अब Meesho पर आपका अकाउंट बन गया है और अब आप यहां पर अपना काम शुरू कर सकते है।

मीशो से पैसे कमाने के 2 बेस्ट तरीके | Meesho Se Paise Kaise Kamaye

अब तक हमने आपको मीशो एप के बारे में बहुत सी जानकारी दे दी है। आइए अब जानते है की मीशो से पैसे कैसे कमाए? मीशो से पैसे कमाने के मुख्य रूप से 2 तरीके है। एक तो आप मीशो पर रिसेलिंग कर सकते है और इसके अलावा आप मीशो के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
इन दोनो तरीकों को हमने यहां पर विस्तार से समझाया है।

1. Meesho एप पर रिसेलिंग करके पैसे कमाए

दोस्तों जैसा की आप जानते है की लोग Meesho एप से रिसेलिंग करके बहुत अच्छा पैसा कमाते है। आप भी यह काम शुरू कर सकते है। इसके लिए हमने यहां पर डिटेल में बताए है-

1. सबसे पहले आप जिस भी प्रोडक्ट को रीसेल करना चाहते है, उसे मीशो एप में ओपन करे। उदाहरण के लिए मान लेते है की हम एक टीशर्ट को रीसेल करना चाहते है, जैसा की निचे इमेज में बताया गया है।

2. अब पेज को थोड़ा स्क्रॉल करे और Product Details के सेक्शन पर जाये जैसा की निचे इमेज में बताया गया है। अब यहाँ से प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी को नोट कर ले, जैसे की – प्रोडक्ट का नाम, ब्रांड, साइज और डिस्क्रिप्शन आदि।
आप Copy के बटन पर क्लिक करके इसे कॉपी भी कर सकते है।  यह जानकारी हमे मार्केटिंग करने में काम आएगी।

3. अब वापस थोड़ा ऊपर जाये और Share के बटन पर क्लिक करे।

4. अब आपके सामने ‘ Are you reselling this product?’ का ऑप्शन दिखाई देगा।  यहाँ पर Yes के बटन पर क्लिक करे।

5. अब सबसे निचे Download Photos के बटन पर क्लिक करे।  इससे इस प्रोडक्ट की सभी फोटोज आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी जो की हमे सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने के काम आएगी।

6. अब आप इन फोटो और डिस्क्रिप्शन को अपने Whats App स्टेटस पर लगा सकते है, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लगा सकते है और Whats App और टेलीग्राम ग्रुप में शेयर कर सकते है और अपने इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।  फोटो शेयर करने के और भी कई तरीके है जो हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आगे विस्तार से बताये है।

7. अब जब भी कोई कस्टमर आपको प्रोडक्ट खरीदने के लिए मैसेज करे, तो उससे चैट करे और उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर और पिन कोड ले ले।

8. अब आपको मीशो एप पर इसे आर्डर करना होगा, इसके लिए वापस प्रोडक्ट के पेज पर जाये और Buy Now के बटन पर क्लिक करे।

9. अब साइज सलेक्ट करे और दोबारा Buy Now के बटन पर क्लिक करे।

10. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको प्रोडक्ट की प्राइस और सभी डिटेल दिखाई देगी।  अब यहाँ पर Add Address के बटन पर क्लिक करे।

11. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको डिलीवरी एड्रेस डालना होगा।  अब यहाँ पर वो नाम, नंबर और पता डाले जो की ग्राहक ने आपको बताया है।  इसके बाद Save Address and Continue के बटन पर क्लिक करे।

12. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहाँ पर प्रोडक्ट की सभी डिटेल दिखाई देगी, अब Continue के बटन पर क्लिक करे।

13. अब एक नया पेज ओपन होगा, इसे थोड़ा स्क्रॉल करे, अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Reselling the order? यहाँ पर Yes के बटन पर क्लिक करे।

14. अब अगले पेज पर आपको प्रोडक्ट की प्राइस डालनी होगी की आप इसे कितनी रेट में बेचना चाहते है ? यहाँ पर प्रोडक्ट की प्राइस में अपना प्रॉफिट जोड़कर टोटल प्राइस डाले और Submit के बटन पर क्लिक करे।

15. अब नई स्क्रीन पर Place Order के बटन पर क्लिक कर दे।

अब आपका काम पूरा हो गया है और इस तरह आप आसानी से मीशो एप पर रेसलिंग का आर्डर लगा सकते है।  अब बाकी का काम मीशो कंपनी का है, अब मीशो प्रोडक्ट को उसके ग्राहक तक पंहुचा देता है और आपके प्रॉफिट को आपके अकाउंट में ऐड कर देता है, जिसे आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से मीशो पर रिसेलिंग कर सकते है और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।  हमने इसके बारे में यहाँ पर बहुत ही आसान शब्दों में समझाने की कोशिश की है। हम आशा करते है की यहाँ पर हमारे द्वारा बताई गई प्रोसेस आपको समझ में आई होगी।

 
 
 

2. मीशो से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

जब कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी द्वारा आपको कुछ कमीशन दिया जाता है इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। आज के समय में लगभग हर बड़ी ऑनलाइन कम्पनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, लेकिन Meesho का खुद का कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम नही है।
लेकिन आप Earnkaro और Inrdeals जैसी वेबसाइट के माध्यम से मीशो का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते है और Meesho के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।

meesho affiliate marketing

जब आप मीशो के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करते है तो आपको एक यूनिक एफिलिएट लिंक दिया जाता है जिसे आप कई तरीकों से प्रमोट कर सकते है, हमने यहां पर उनमें से कुछ तरीके बताए है-

1. आप Daily Deals और डिस्काउंट से संबंधित टेलीग्राम चैनल और What’s App चैनल बनाए और वहां पर इन लिंक को शेयर करे। लोग डिस्काउंट पाने के लिए ऐसे चैनल को बहुत ही आसानी से जॉइन कर लेते है।

2. आप वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी और रिव्यू लिख सकते है और वहां पर इस एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते है।

3. आप एक फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज बनाए और वहां पर मीशो के प्रोडक्ट की इमेज शेयर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, और अच्छी इनकम कर सकते है।

इस तरह आप यहां पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और मीशो से पैसे कमा सकते है।

मीशो एप से कितना कमाया जा सकता है

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम मीशो पर काम करके कितना कमा सकते है? इसका कोई फिक्स जवाब नही है, आप यहां पर जितना अच्छे से काम करते है उतना ही अधिक पैसा कमा सकते है। 

उदाहरण के लिए यदि आप रोजाना केवल 1 प्रोडक्ट भी रिसेल करते है और उस पर 150 रुपए की भी बचत करते है तो आप बहुत आसानी से 4500 से 5000 रुपए हर महीने कमा सकते है। आज के समय में सोशल मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और हजारों प्रोडक्ट में से रोजाना केवल 1 प्रोडक्ट बेचना बहुत ही आसान काम है।

आज के समय में मीशो पर लाखों रिसेलर काम करते है और उनमें से कुछ बड़े लेवल पर काम करते है और महीने के लाखों रुपया भी कमाते है। इस तरह यदि आप सही तरीके से मीशो पर काम करते है तो एक अच्छी नौकरी के बराबर पैसे कमा सकते है।

मीशो के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करे

meesho marketing

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की हम प्रोडक्ट रिसेल करने के लिए कस्टमर कहां से लायेंगे? लेकिन आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दे रहे है।
दोस्तों मीशो के प्रोडक्ट को रिसेल करने के लिए आप कई तरीकों का उपयोग कर सकते है, हमने यहां पर उनमें से कुछ तरीके बताए है-

1. आप What’s App और टेलीग्राम पर डील से संबंधित ग्रुप बना सकते है और लोगों को एड करके वहां पर प्रोडक्ट की इमेज और डिटेल शेयर कर सकते है।

2. आप फेसबुक पर डेली डील से संबंधित पेज बना सकते है और वहां पर प्रोडक्ट की इमेज पोस्ट करके कस्टमर ढूंढ सकते है।

3. इसके लिए आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते है और वहां पर प्रोडक्ट की इमेज और डिटेल पोस्ट करके भी कस्टमर ढूंढ सकते है।

4. यदि आप बड़े लेवल पर इस काम को करना चाहते है तो आप थोड़े एडवांस तरीके का उपयोग कर सकते है और रिसेलिंग के लिए एक ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते है और नए नए कस्टमर पा सकते है।

इस तरह यदि किसी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो कॉमेंट कर देगा और या आपको मैसेज कर देगा। उसके बाद आप उससे डील करके उनका नाम, पता, इमेल, पिन कोड और मोबाइल नंबर ले सकते है और मीशो एप पर ऑर्डर प्लेस कर सकते है। आर्डर करने के बारे में हम आपको इस पोस्ट में पहले ही बता चुके है। 
इसके बाद का सारा काम मीशो करता है और वह प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचा कर आपके पैसे आपके अकाउंट में एड कर देता है।

Meesho एप किन लोगों के लिए बेस्ट है

मीशो एप पर कोई भी आसानी से बिजनेस शुरू कर सकता है लेकिन हमने यहां पर कुछ पॉइंट्स बताए है यदि आप भी इनसे रिलेटेड है तो Meesho एप आपके लिए पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है।

1. यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है तो Meesho के साथ बिजनेस शुरू कर सकते है।

2. यदि आप एक स्टूडेंट है और अपना खर्च चलाने या पॉकेट मनी के लिए पैसे कमाने के लिए तरीका खोज रहे है तो भी आप Meesho पर काम शुरू कर सकते है।

3. यदि आप एक हाउसवाइफ है और घर से काम करके पैसे कमाना चाहती है तो आप भी Meesho के साथ रिसेलिंग का बिजनेस शुरू कर सकती है।

4. यदि आप कोई जॉब करते है और साथ ही कोई साइड इनकम कमाने का तरीका खोज रहे है तो आपके लिए भी यह सबसे बेस्ट काम है।

5. यदि आपके पास कोई अच्छा फेसबुक पेज है या कोई टेलीग्राम ग्रुप या What’s App ग्रुप है जिस पर कई सारे फॉलोवर है तो आप इसे मोनेटाइज कर सकते है और इन पर रिसेलिंग का काम कर सकते है और अच्छी इनकम कर सकते है।

 
 
 
 
 
 

मीशो से पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स

meesho tips

दोस्तों रिसेलिंग बिना इन्वेस्टमेंट पैसा कमाने का तरीका है। लेकिन यदि आप गलत प्रोडक्ट सलेक्ट करते है और गलत तरीके से मार्केटिंग करते है तो, आपको कोई भी ऑर्डर नही आयेगा और कोई कमाई भी नहीं होगी। 
इसलिए मीशो पर सफलता पाने के लिए हमने यहां पर कुछ टिप्स शेयर किए है, जिनको फॉलो करके आप Meesho से अच्छी कमाई कर सकते है। आइए इनके बारे में जानते है-

1. बहुत से लोग शुरू में यह गलती करते है की वो किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल करने लगते है, बहुत से लोग मोबाइल, लैपटॉप और वाशिंग मशीन जैसे महंगे प्रोडक्ट को रिसेल करने का प्रयास करते है लेकिन यह गलत तरीका है। लोग ऐसे महंगे सामान रिसेलिंग से नही खरीदते है। इसलिए हमेशा यूनिक और सस्ते प्रोडक्ट सलेक्ट करे जैसे की- हैंडमेड आइटम, टी शर्ट, कुर्ती, बच्चों के खिलौने और मोबाइल कवर आदि। यदि आप इन सभी आइटम पर फोकस करते है तो आपको अच्छे ग्राहक मिलते है।

2. बहुत से लोग शुरू में ही यह गलती करते है की वो ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में लालच करते है और अपने प्रोडक्ट की प्राइस बहुत अधिक रख देते है, जिससे उनको कस्टमर नही मिलते है। इसलिए शुरू में अपनी प्राइस को कम रखे और नए नए ग्राहक बनाने की कोशिश करे, भले ही आपका प्रॉफिट कम हो जाए। एक बार जब आपके अच्छे ग्राहक बन जायेंगे तो आपका बिजनेस सेट हो जायेगा और आप अच्छे पैसे कमा सकेंगे। इसलिए यह गलती बिल्कुल भी न करे।

3. सोशल मीडिया पर कस्टमर के मैसेज और कमेंट का तुरंत रिप्लाई करे, यदि आप मैसेज का जवाब देने में देरी करते है तो ग्राहक का इंटरेस्ट खतम हो जाता है। इसलिए आप जितना जल्दी मैसेज का रिप्लाई करते है उतने ही प्रोडक्ट बिकने के अधिक चांस होते है। इसलिए इस बात भी ध्यान रखे।

इस तरह आप यहां पर बताई गई सभी मिस्टेक और टिप्स को ध्यान में रख सकते है और मीशो के साथ बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

Meesho से कॉन्टैक्ट कैसे करे

यदि आपको Meesho एप के बारे में पेमेंट और डिलीवरी जैसी किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप उनके कस्टमर सपोर्ट से चैट कर सकते है। इसके लिए आप मीशो एप के Account सेक्शन में जाए और Help Centre के बटन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है की Meesho Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आज के समय में रिसेलिंग बिजनेस शुरू करने के लिए और घर बैठे पैसे कमाने के लिए Meesho एक बेस्ट प्लेटफार्म है। यदि आप पूरी मेहनत और लगन के साथ इस काम को करते है तो हर महीने बहुत अच्छी इनकम कर सकते है।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी Meesho के बारे में जान सके और अपना साइड बिजनेस शुरू कर सके।

Leave a Comment