मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? 4 आसान तरीके

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक

आज के समय में बैंक में खाता होना एक व्यक्ति की बेसिक जरूरत बन गया है। बैंक न केवल हमारे पैसों को सुरक्षित रखता है बल्कि हमे ब्याज, लोन और फाइनेंस जैसी कई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है।
बहुत सी बार जब हम खाते में पैसे जमा करते है या पैसे निकालते है तो हमे बैंक के द्वारा मैसेज प्राप्त नहीं होता है, ऐसी स्थिति में हमे बैंक खाते का बैलेंस चेक करने की जरूरत पड़ती है यदि आपको इस बारे में जानना है तो आप बिलकुल सही जगह आये है, इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे |

आज से कुछ वर्ष पहले हमे बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच में जाना पड़ता था, लंबी लाइनों में लगना पड़ता था या एटीएम में जाना पड़ता था, लेकिन अब तकनीक ने हमारे काम को बहुत ही आसान बना दिया है।

आज के समय में लगभग सभी बैंक मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधाएं प्रदान करते है जिनके माध्यम से बैंक खाते का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है। बहुत से खाता धारकों को इन सुविधाओं का ज्ञान न होने के कारण उन्हें अपना बैंक बैलेंस चेक करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने के कुछ बहुत ही शानदार तरीकों के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताएंगे।

महत्वपूर्ण प्वाइंट-

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाइए। जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है आप उसी नंबर से अपना बैलेंस चेक कर सकते है अन्य किसी दूसरे मोबाइल नंबर से नही।

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नही है तो आप अपने बैंक की ब्रांच में विजिट करे। वहां मैनेजर या किसी और कर्मचारी से फॉर्म प्राप्त करे, उसमे अपना खाता संख्या, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसी आवश्यक जानकारी भर कर उसे बैंक में जमा कर दे। तीन से चार दिनों में  आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक हो जायेगा।

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके-

हम यहां पर आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने के 4  तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे, इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से अपने बैंक के खाते का बैलेंस जान सकते है।

तरीका 1- मिस कॉल के माध्यम से

अकाउंट बैलेंस चेक करने का यह तरीका काफी पुराना और आसान है। इसका उपयोग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना भी जरूरी नहीं है, इसके लिए आप साधारण फोन का भी इस्तेमाल कर सकते है।

इस तरीके के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए यहां पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है।

1. हम यहां पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बैंक खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका बताएंगे।
2. इस तरीके को उपयोग करने के लिए बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही उपयोग करे।
3. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ( 9223766666 ) नंबर पर कॉल करे।
4. दो से तीन सेकंड के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट हो जायेगा।
5. इसके बाद बैंक की तरफ से आपके एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे आपके बैंक खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी होगी।

इस तरह आप अन्य बैंको में उपलब्ध खाते के बैलेंस की जानकारी भी ले सकते है इसके लिए अलग अलग बैंकों के मोबाइल नंबर की लिस्ट यहां नीचे दी गई है। आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन पर कॉल करना होता है, इसके बाद बैंक आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के माध्यम देता है।

तरीका 2 - एसएमएस (SMS) के माध्यम से

बैलेंस चेक करने का यह तरीका भी पहले तरीके के जैसा ही है, इसमें आपको कॉल करने की जगह मैसेज भेजना होता है। इस तरीके से बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी यहां बताई गई है।
1. हम यहां पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के बारे में बताएंगे।
2. सबसे पहले अपने मोबाइल से मैसेज एप में जाकर BAL टाइप करे।
3. अब इसे अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से 919223766666 नंबर पर भेज दे।
4. कुछ समय बाद बैंक की और से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे आपके बैंक खाते के बैलेंस से संबंधित जानकारी होगी।
इस तरह आप इस तरीके का उपयोग करके अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते है। अन्य बैंक खातों का बैलेंस जानने के लिए नीचे टेबल में जानकारी दी गई है।

तरीका 3 - बैंक एप के माध्यम से

आज के समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल एप की सुविधा प्रदान करते है। यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप भी बैंक की मोबाइल एप के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इस तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई है।
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से अपने बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड करे।
2. इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करे।
3. एप द्वारा मांगी जाने वाली सभी जानकारी जैसे की- मोबाइल नंबर, खाता नंबर, ओटीपी आदि को सही सही भर दे।
4. इस तरह आप अपने बैंक की एप में लॉग इन हो जायेंगे।
5. बैलेंस चेक करने के लिए एप के होम पेज पर “Check Balance” या “Account Balance” जैसे ऑप्शन को चुने।
6. इस तरह आप मोबाइल बैंकिंग के इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने खाते का बैलेंस जान सकते है।
7. इस एप के माध्यम से आप अपने बैंक खाते द्वारा किए गए सभी लेन देन की जानकारी भी हासिल कर सकते है।

तरीका 4 - यूपीआइ के माध्यम से

आज के समय में गूगल पे(Google Pay) और फोन पे (Phone Pe) जैसी यूपीआई एप काफी प्रसिद्ध है, लोग पैसे भेजने से लेकर, मोबाइल रिचार्ज के लिए अधिकतर इनका ही इस्तेमाल करते है।
आप इनका इस्तेमाल करके भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते है। हमने आपको यहां पर फोन पे एप का इस्तेमाल करके स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है।
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या एप्पल एप स्टोर से Phone Pe एप डाउनलोड करे, और इसे ओपन करे।

2. अब आपको यहां पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा, इसके लिए यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाले जो की बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो।

3. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डाले और Verify बटन पर क्लिक करे।

4. अब तक Phone Pe एप पर आपका अकाउंट बन गया है, अब यहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट एड करना पड़ेगा। इसके लिए Add Bank Account बटन पर क्लिक करे।

5. अब जिस भी बैंक में आपका खाता है, उस बैंक को सलेक्ट करे। इसके बाद आपके मोबाइल से ऑटोमैटिक एक मैसेज भेजा जाएगा।

6. अब आपको नीचे फोटो में दिखाई गई स्क्रीन दिखाई देगी, यहां पर आपको अपने बैंक खाते के एटीएम (ATM) की जानकारी डालनी पड़ेगी। जैसे की – एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट और एटीएम की Expiry डेट आदी। ये सभी जानकारी डाले और Proceed बटन पर क्लिक करे।

7. अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे सही जगह पर फील कर दे।
अब आपको यहां पर एक पिन (UPI Pin) बनाना पड़ेगा, जिसे UPI पिन कहते है।  यह 4 अंको का भी हो सकता है और 6 अंको का भी हो सकता है। इस पिन को ध्यान रखे, बाद में इसी पिन की मदद से आप पैसे भेज सकते है और बैलेंस चेक कर सकते है।

8. अब Phonepe पर आपका अकाउंट पूरी तरह से बन गया है, और आपका बैंक अकाउंट भी PhonePe से लिंक हो गया है, अब आप इसकी मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते है, पैसे मंगवा सकते है और बैंक खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते है। आइए अब इसकी मदद से बैंक बैलेंस चेक करते है।

9. बैंक बैलेंस चेक करने के लिए Check Balance बटन पर क्लिक करे और अपना बैंक खाता सिलेक्ट करे।  जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।

10. अब यहां पर अपना UPI पिन डाले, जो की आपने पहले बनाया था। पिन डालते ही आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इस तरह आप यूपीआई के माध्यम से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

Conclusion

हम आशा करते है की मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के बारे में यहां पर दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगी। आप यहां पर बताए गए चार तरीकों में से किसी भी तरीके का उपयोग करके बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

तकनीक के इस दौर में मोबाइल के माध्यम से बैंक खाते का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है, अब आपको इस तरह के कामों के लिए बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर बैठे ही बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के माध्यम से बैंक खाते का बैलेंस जान सकते है।

कृपया अपने बैंक खाते से संबंधित निजी जानकारी जैसे की – ओटीपी, एटीएम कार्ड नंबर, यूपीआई पिन आदि किसी अन्य व्यक्ति के साथ सांझा न करे। यदि आपको बैंक खाते से लेन देन या किसी अन्य तरह की समस्या आती है तो अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त करे। किसी भी व्यक्ति को कॉल पर इसके बारे में जानकारी न दे। इस तरह आप एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने बैंक खाते में जमा पैसे को सुरक्षित रख सकते है।

पोस्ट से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रशन / FAQs

अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में कैसे रजिस्टर करे।
इसके लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में जा सकते है और वहां से इसका फॉर्म भरकर अपने मोबाइल नंबर को खाते से लिंक कर सकते है।

क्या मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का कोई चार्ज लगता है?
यदि आप नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से बैलेंस चेक करते है तो इसका कोई चार्ज नहीं लगता है।

क्या मोबाइल नंबर के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करना सुरक्षित है?
आज के समय में बैंकिंग का काम काफी सुरक्षित हो गया है, आप आसानी से और पूरी सुरक्षा के साथ मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक कर सकते है।

क्या हम इंटरनेट के बिना मोबाइल नंबर के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते है?
यदि आप ऊपर बताए गए दूसरे और तीसरे तरीके का उपयोग करते है, तो बिना इंटरनेट के भी बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

क्या में ऐसे मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं, जो की मेरे बैंक खाते में रजिस्टर नहीं है?
नही, मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक करने के लिए आपके नंबर का बैंक खाते में रजिस्टर होना जरूरी है। आप बैंक की ब्रांच में जाकर अपने मोबाइल नंबर को खाते से लिंक करवा सकते है|

Leave a Comment