आज के इस डिजिटल युग में हर किसी के पास स्मार्टफोन है पिछले 8 से 10 सालों में मोबाइल फोन का उपयोग बहुत अधिक होने लगा है। अब लोग एक दिन भी बिना मोबाइल इस्तेमाल किए नही गुजारते है। आज के समय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल कॉल और मैसेज करने तक ही सीमित नहीं है, अब इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए भी होने लगा है। आज के समय में बहुत से अच्छे अच्छे स्मार्टफोन आने लगे है जो की किसी कंप्यूटर से कम नहीं है।
क्या आप एक स्टूडेंट या हाउसवाइफ है और आप भी जानना चाहते है की अपने खाली समय का उपयोग करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े|
अब दिनो दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है और अब रहने ,खाने और बच्चो की पढ़ाई पर बहुत पैसे खर्च होने लगे है। इसलिए अब आपको पैसे कमाने के कुछ नए तरीकों के बारे में सोचना चाइए। मोबाइल फोन की मदद से पैसे कमाना आसान है और बहुत से लोग इससे काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है लेकिन इसके लिए आपको पूरी मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ काम करना पड़ेगा।
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको केवल मोबाइल फोन से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिन पर काम करके आप महीने में बहुत अच्छी इनकम कर सकते है और अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सकते है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है-
इस पोस्ट में आप जानेंगे-
- मोबाइल से काम करने के क्या क्या फायदे है
- 17 ऐसे तरीके जिन पर आप मोबाइल से काम करके पैसे कमा सकते है
मोबाइल से काम करने के फायदे
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मोबाइल से काम करने के कई फायदे होते है, आइए एक एक करके उनके बारे में जानते है-
1. समय की पाबंदी नहीं होती है
आप मोबाइल की मदद से कहीं से भी काम कर सकते है आपको कहीं भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है। आप जब चाहे उस समय काम कर सकते है आपको 9 से 5 बजे तक टेबल पर बैठे रहने की जरूरत नहीं होती है यदि आप चाहे तो रात में 2 से 3 घंटे काम करके भी अच्छी इनकम कर सकते है।
2. बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है
मोबाइल से काम करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नही करने होते है आप बहुत कम पैसों के साथ इस काम को शुरू कर सकते है। आज के समय में लगभग हर किसी के पास मोबाइल होता है और उसमे इंटरनेट का रिचार्ज भी होता है।
यदि आपके पास 10 से 12 हजार रुपए का 4G स्मार्टफोन भी है तब भी आप बहुत आसानी से इस काम को बिना कोई पैसा खर्च किए शुरू कर सकते है।
3. पैसे कमाने का कई तरीके उपलब्ध है
मोबाइल से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे ट्रेडिंग करना, कंटेंट लिखना और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना आदि। जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे। यदि कोई एक तरीका काम नही करता है तो आप दूसरे तरीकों पर काम करना शुरू कर सकते है।
इस तरह आपके पास मोबाइल से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है और मोबाइल से काम करने का एक और अच्छा फायदा है।
4. अच्छा फ्यूचर है
मोबाईल का मार्केट बढ़ता ही जा रहा है अब अधिक से अधिक लोग मोबाइल फोन खरीद रहे है। यदि आप मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में सीखते है तो इसका अच्छा फ्यूचर है आप भविष्य में इससे और भी अधिक पैसे कमा सकते है।
अब आप जान चुके हैं कि मोबाइल से काम करने के कई फायदे होते हैं आप अपने खाली समय का सही उपयोग करके कुछ पैसे कमा सकते है। आइए अब मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते है उन तरीकों के बारे में जानते है।
- यह भी पढ़े – शेयर क्या होता है और ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे?
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
मोबाइल ऑनलाइन अर्निंग करने का बहुत अच्छा साधन है। यहां पर हम आपको मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे है यदि आप इन पर काम शुरू करते है तो हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है। आइए इनके बारे में जानते है-
1. इंस्टाग्राम पेज बनाकर पैसे कमाए
इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने शौक और घूमने फिरने के फोटो और वीडियो अपलोड करते है। इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर है जो की रोजाना इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है।
आप भी इस अवसर का फायदा उठा सकते है और इंस्टाग्राम पर थीम पेज (Theme Page) बनाकर पैसे कमा सकते है। आप शेयर मार्केट न्यूज, मीम पेज, मोटिवेशन, जिम और फिटनेस, फूड, फैशन, मेकअप और फोटोग्राफी जैसे पेज बनाकर इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की इंस्टाग्राम पर पेज बनाने से कमाई कैसे होगी, तो हम आपको बता दे की जब आपके पेज पर अच्छे फॉलोवर्स हो जाते है तो आपको स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील के ऑफर मिलते है जिससे आपको कमाई होती है।
आज के समय में भारत में बहुत से लोग इस तरीके का उपयोग करके हर महीने लाखों रुपया कमा रहे है, आप भी इस पर काम कर सकते है और मेहनत करके पैसे कमा सकते है।
2. मीशो (Meesho) एप की मदद से पैसे कमाए
मीशो एक ईकॉमर्स कंपनी है जहां पर आप रिसेलिंग का काम शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है|
Meesho एप पर फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई प्रोडक्ट है आप मीशो एप पर अपनी एक शॉप खोल सकते है और प्रोडक्ट को एड करके अपने हिसाब से कीमत सेट कर सकते है। अब आपको प्रोडक्ट के लिंक को Whats App पर अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना होता है जब भी कोई व्यक्ति आपको ऑर्डर करता है तो मीशो कंपनी उसको प्रोडक्ट पहुंचा देती है और पेमेंट भी ले लेती है और आपका प्रॉफिट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इस तरह आप मोबाइल के माध्यम से मीशो एप के साथ बिजनेस करके पैसे कमा सकते है। यदि आप कोई हाउसवाइफ है या स्टूडेंट है तो आपके लिए यह बहुत अच्छा बिजनेस है। इसके लिए आपको पूरे दिन काम करने की भी जरूरत नहीं होती है, आप दिन में केवल 1 से 2 घंटे काम करके अच्छी इनकम कर सकते है।
3. मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिन पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट किया जाता है और किसी टॉपिक पर नई नई जानकारी दी जाती है, ऐसी वेबसाइट को ब्लॉग कहा जाता है और इनको बनाने और मैनेज करने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है। आज के समय में बहुत से लोग ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमा रहे है।
आप भी मोबाइल की मदद से एक ब्लॉग बना सकते है और उस पर गूगल एडसेंस की एड्स लगाकर कमाई कर सकते है। ब्लॉग बनाने के लिए एक टॉपिक सलेक्ट करे और उससे संबंधित कीवर्ड रिसर्च करे। इसके बाद एक एक करके सभी कीवर्ड पर अच्छा कंटेंट लिखे और ब्लॉग का अच्छे से SEO करे। जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो आपको एड्स के माध्यम से कमाई होगी।
ब्लॉग से गूगल एडसेंस के अलावा भी एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप से भी कमाई की जा सकती है।
4. मोबाइल से अपस्टॉक्स (Upstox) पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
यदि आप किसी कंपनी के शेयर को आज खरीदते है और आज ही या 3 से 4 दिन बाद बेच देते है तो इसे ट्रेडिंग कहा जाता है।
इस तरह आप भी Upstox कंपनी में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है Upstox एक बहुत ही अच्छी और भरोसेमंद कंपनी है। जब शेयर का भाव कम हो जाए तो उसे खरीद ले और भाव बढ़ जाने पर बेचकर प्रॉफिट कमा ले। इस तरह आप शेयर की ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
यह काम आप केवल मोबाइल की मदद से कर सकते है इसके लिए किसी महंगे लैपटॉप की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आपको शेयर खरीदने के लिए कुछ पैसों की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है।
यदि आपने अभी तक अपना डीमैट अकाउंट नही खुलवाया है तो हमने इसके ऊपर एक ब्लॉग पोस्ट लिखी है जहां पर हमने ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने से संबंधित हर तरह की जानकारी दी है, आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके उसे पढ़ सकते है।
5. मोबाइल से कंटेंट लिखकर पैसे कमाए
आज का समय डिजिटल क्रांति का समय है और अभी के समय में अच्छा कंटेंट लिखने वालों की बहुत डिमांड है।
आप भी ऑनलाइन वेबसाइट या सोशल मीडिया वेबसाइट्स के लिए कंटेंट लिखना शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा और वहां से ऑर्डर लेने होंगे। आप Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफार्म पर अकाउंट बना सकते है और कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते है।
कंटेंट लिखने का काम आप केवल मोबाइल से शुरू कर सकते है इसके लिए आपको केवल इंटरनेट और नोटपैड की जरूरत होती है। नोटपैड एप को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
यदि आप अच्छे से रिसर्च करके कंटेंट लिखते है तो एक ही ग्राहक आपको बार बार ऑर्डर देता है और इस तरह आपके पास कभी भी काम की कमी नहीं होती है।
- यह भी पढ़े – गूगल से पैसे कमाने के 11 बेस्ट तरीके
6. रेफर एंड अर्न (Refer And Earn) तरीके से पैसे कमाए
रेफर एंड अर्न(Refer And Earn) मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। ऑनलाइन ऐसी बहुत सी ऐप्स है यदि आप उनके रेफरल लिंक को अपने दोस्तो और परिवार के लोगों के साथ शेयर करते है और वो लोग आपके रेफरल लिंक से एप को डाउनलोड कर लेते है तो कंपनी द्वारा आपको अच्छा कमीशन दिया जाता है। यदि सीधे शब्दों में बात करे तो आपको दूसरे लोगों के मोबाइल में एप इंस्टॉल करवाना होता है इसके बदले में आपको पैसे दिए जाते है।
आप Upstox, Phonepe और Mobikwik जैसी कंपनियों की एप को प्रमोट कर सकते है ये आपको अच्छा कमीशन देती है। यदि आप पूरे दिन में एक या दो एप भी इंस्टॉल करवा देते है तब भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस काम को करने के लिए आपको केवल एक मोबाइल फोन की जरूरत होती है इसकी मदद से आप किसी भी एप के रेफरल लिंक को Whats App और Telegram के ग्रुप में शेयर कर सकते है।
7. फोटो बेच कर पैसे कमाए
आज के समय में बहुत अच्छे अच्छे स्मार्टफोन आने लगे है जिनकी मदद से बहुत ही क्वालिटी के फोटो लिए जा सकते है। लेकिन क्या आप जानते है की आप इन फोटोज को ऑनलाइन बेच कर कमाई कर सकते है। आइए इसके बारे में जानते है
यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते है तो आप अपने मोबाइल की मदद से अच्छे अच्छे फोटो ले सकते है जैसे की- प्रकृति के, खाने के, फूलों के आदि। इन फोटो को Shutterstock और Pixabay जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते है।
इस काम को आप केवल मोबाइल से शुरू कर सकते है और इसके लिए आपके कुछ भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
8. विंजो (Winzo) एप से पैसे कमाए
विंजो एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर लोग ऑनलाइन गेम खेलकर रियल पैसा कमा सकते है। इस एप पर कैरम, ताश, लूडो और क्रिकेट जैसे 100 से भी अधिक गेम है।
यदि आपको भी गेम खेलना पसंद है तो आप भी विन्जो एप पर अकाउंट बना सकते है और वॉलेट में पैसे एड करके गेम खेल सकते है यदि आप गेम जीतते है तो आप पैसे कमा सकते है। आप इस एप में टूर्नामेंट भी खेल सकते है और अपने दोस्तो को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है इसका मतलब है की जब भी आपका कोई दोस्त आपके रेफर लिंक से एप डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाता है तब भी एप द्वारा आपको पैसे दिए जाते है।
यदि आपने अभी तक विंजो एप पर अकाउंट नही बनाया है तो आप नीचे दिए गए लिंक से एप को डाउनलोड कर सकते है और अकाउंट बना सकते है।
9. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए
आज के समय में यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यहां पर रोजाना कई वीडियो अपलोड किए जाते है और देखे जाते है। हम और आप रोजाना यूट्यूब का इस्तेमाल करते है।
आप भी इस अवसर का फायदा उठा सकते है और यूट्यूब पर एक चैनल शुरू कर सकते है। यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए एक टॉपिक सलेक्ट करे और उससे संबंधित अच्छी अच्छी वीडियो अपलोड करे। आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते है और एड्स के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
आप केवल अपने मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना सकते है और उसे एडिट भी कर सकते है। एडिट करने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से एप उपलब्ध है।
जब से भारत में जियो की शुरुआत हुई है तब से बहुत से लोग यूट्यूब पर वीडियो बना रहे है और महीने का अच्छा पैसा कमा रहे है।
10. डोमेन नेम बेच कर पैसे कमाए
वेबसाइट बनाने के लिए हमे एक डोमेन नेम की जरूरत होती है जो की हमे ऑनलाइन 800 से 1000 रुपए तक आसानी से मिल जाता है। लेकिन कुछ डोमेन ऐसे होते है जिनकी कीमत अधिक होती है, उन डोमेन में कुछ ऐसे शब्द होते है जिनकी वैल्यू बहुत अधिक होती है। इस कारण से लोग इन्हें बहुत अधिक पैसे देकर खरीदते है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की carinsurance.com नाम का यह डोमेन सन 2019 में 370 करोड़ रुपए से अधिक में बिका था। इसके जैसे और भी कई डोमेन है जो की बहुत अधिक पैसों में बेचे गए थे।
इस तरह आप भी कुछ ऐसे डोमेन खरीद सकते है जिनकी कीमत भविष्य में बढ़ सके, और आप उन्हें बेच कर प्रॉफिट कमा सके। इस काम को करने के लिए आपको डोमेन नेम के बारे में अच्छे से रीसर्च करनी पड़ती है।
इस काम को आप अपने मोबाइल फोन से शुरू कर सकते है और इसको करने के लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है।
11. मोबाइल से बिल पेमेंट करके पैसे कमाए
आज के समय में हर एक घर में 3 से 4 स्मार्टफोन है जिसमे प्रत्येक महीने एक से दो हजार रुपए का रिचार्ज किया जाता है। हम हर महीने गैस, बिजली, पानी, और इंटरनेट जैसे कई बिल ऑफलाइन जमा करते है। यदि हम इन सभी बिल के खर्चों को सही तरीके से जमा करे तो हम कुछ कैशबैक कमा सकते है।
CRED, Phone Pe, और Paytm जैसी ऑनलाइन कुछ ऐप्स है यदि आप इनकी मदद से इन सभी बिल को जमा करते है तो आपको कैशबैक दिया जाता है जिसे आप अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते है।
इस तरह आप अपने महीने के खर्चों को सही तरीके से मैनेज करके कुछ पैसों की बचत कर सकते है और इस काम के लिए आपको अलग से मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है।
12. इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमाए
आज के समय में शॉर्ट वीडियो बहुत अधिक देखे जाते है और इंस्टाग्राम रिल्स का क्रेज भी बहुत अधिक बढ़ गया है अब हर कोई इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पोस्ट करता है इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब इंस्टाग्राम ने भी रील मोनेटाइजेशन का ऑप्शन शुरू कर दिया है। इसका मतलब है की अब आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे भी कमा सकते है।
अपने मोबाइल की मदद से एक इंस्टाग्राम का बिजनेस अकाउंट बनाए और उस पर अच्छी अच्छी Reels पोस्ट करे। इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर उन Reels को मोनेटाईज करे जिससे की उन पर एड्स आना शुरू हो जाए और इससे आपको कमाई होना शुरू हो जाती है।
इंस्टाग्राम Reels अभी नया फीचर है इसलिए इंस्टाग्राम इसे बहुत अधिक प्रमोट कर रहा है आप अभी इस पर काम शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस काम को करने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होता है इसे केवल एक मोबाइल की मदद से शुरू किया जा सकता है।
- यह भी पढ़े – Instagram से पैसे कमाने के 8 शानदार तरीके
13. शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए
शेयर मार्केट पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है लेकिन यह बहुत रिस्की भी है। भारत में लोग पहले शेयर बाजार के बारे में नही जानते थे वे केवल एफडी (FD) में ही इन्वेस्ट करते थे लेकिन अब इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से लोग शेयर बाजार के बारे में जानने लगे है और निवेश भी करने लगे है।
यदि आपके थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा पैसा है तो आप अच्छे से रिसर्च करके इसे क्वालिटी कंपनियों में निवेश कर सकते है। जैसे जैसे शेयर का भाव बढ़ता जायेगा आपका पैसा भी बढ़ता चला जायेगा। यदि आपको इस बात की ज्यादा जानकारी नही है की अच्छे शेयर कैसे चुने जाते है या आपको शेयर मार्केट से डर लगता है तो आप म्यूचुअल फंड मे भी इन्वेस्ट कर सकते है ये शेयर मार्केट की तुलना में कम रिस्की होते है।
यह काम आप केवल मोबाइल से कर सकते है और शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है जिसे आप ऑनलाइन खुलवा सकते है।
14. यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर पैसे कमाए
आजकल शॉर्ट वीडियो का चलन बहुत अधिक बढ़ गया है। यूट्यूब ने सन 2020 में शॉर्ट नाम से एक फीचर लॉन्च किया जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति 60 सेकंड तक की वीडियो अपलोड कर सकता है। यह इंस्टाग्राम के Reels की तरह ही है।
आप भी यूट्यूब पर एक चैनल शुरू कर सकते है और शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू कर सकते है ऐसी वीडियो बनाए जो की लोगों का ध्यान आकर्षित करे। आप कॉमेडी, मोटिवेशन, टिप्स और ट्रिक्स या फैक्ट से रिलेटेड वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है और उन्हें मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते है।
आज के समय में बहुत बड़े बड़े क्रिएटर भी यूट्यूब शॉर्ट बना रहे है और अच्छा पैसा कमा रहे है। यह काम आप केवल फोन की मदद से कर सकते है प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सी ऐप्स है जिनकी मदद से वीडियो बनाई जा सकती है और एडिट भी की जा सकती है।
15. यूट्यूब पर गेमिंग चैनल बनाकर पैसे कमाए
आज के समय में यूट्यूब पर गेमिंग चैनल काफी पॉपुलर हो गए है यदि आपको इनके बारे में और जानना है तो आप Total Gaming और Techno Gamerz जैसे यूट्यूब चैनल को देख सकते है ये चैनल ऑनलाइन गेमिंग करके महीने के अच्छे पैसे कमा रहे है। अब ऐसे पावरफुल स्मार्टफोन भी आ गए है जिनकी मदद से आप गेम खेलते हुए डायरेक्ट यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग कर सकते है।
इस तरह आप भी अपने मोबाइल पर GTA Vice City और PUB-G जैसे गेम खेल सकते है और इन्हें यूट्यूब पर स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब पर एक गेमिंग चैनल बनाए। इसके बाद आप रोजाना एक फिक्स टाइम पर मोबाइल पर गेम खेले और उसे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करे जब आपके चैनल पर अच्छे फॉलोवर्स हो जाते है तो आपको एडसेंस और स्पॉन्सरशिप से कमाई होती है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको केवल एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। गेमिंग चैनल दिनों दिन पॉपुलर होते जा रहे है इसलिए इसका फ्यूचर भी अच्छा है।
16. ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से पैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे इंटरनेट पर सबसे आसान एक है। इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट और एप है जो की लोगों का सर्वे करती है और इसके बदले में उनको पैसे देती है। ऑनलाइन सर्वे से आप ज्यादा पैसे तो नही कमा सकते है लेकिन अपना थोड़ा बहुत खर्चा निकाल सकते है।
इसके लिए आप Ysense, Survey Junkie, Swagbucks, और Google Opinion Reward जैसी वेबसाइट और एंड्रॉयड एप पर अकाउंट बना सकते है और सर्वे में हिस्सा ले सकते है। यहां पर कुछ वेबसाइट आपको पॉइंट्स देती है जिन्हे आप बाद में पैसों में कन्वर्ट कर सकते है।
यह काम आप मोबाइल से कभी भी कर सकते है, एक सर्वे को पूरा करने के लिए आपको 10 मिनट से अधिक समय नहीं लगता है।
Conclusion
हम आशा करते है की यहां पर बताए गए मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके आपको पसंद आए होंगे। इनमे कुछ ऐसे तरीके भी है जिन पर काम करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च नही करना पड़ता है जबकि कुछ ऐसे तरीके है जहां पर आपको थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है।
ऑनलाइन पैसे कमाने में समय लगता है बहुत से लोग यहां पर 1-2 दिन काम करते है और सही रिजल्ट नही मिलने पर काम करना छोड़ देते है। इसलिए जब भी आप यहां पर बताए गए किसी भी तरीके पर काम शुरू करे तो धैर्य जरूर रखे। पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करे यदि आप सही दिशा में मेहनत करते है तो आप सफल जरूर होंगे।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि वो भी अपने खाली समय का सही उपयोग करे और अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सके।
FAQs
1. क्या मोबाइल से पैसे कमाना संभव है?
यदि आप सही तरीकों पर काम करते है तो निश्चित रूप से मोबाइल से पैसे कमा सकते है।
2. ऑनलाइन पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
यदि आप सही तरीके से और पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करते है तो 7 से 8 महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है।
3. ऐसे कौन से तरीके है जिन पर बिना इन्वेस्टमेंट के काम शुरू किया जा सकता है?
आप यूट्यूब चैनल बना सकते है, फोटो बेच सकते है, कंटेंट लिख सकते है। इन काम को आप बिना कोई पैसा खर्च किए शुरू कर सकते है।
4. इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है?
इंस्टाग्राम पर थीम पेज बनाकर और Reels बनाकर अच्छी कमाई की जा सकती है।