ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें (स्टेप बाय स्टेप जानकारी) Option Trading Kaise Sikhe

दोस्तों भारत में भी अब बहुत से लोग शेयर मार्केट के बारे में जागरूक हो गए है और वो शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है, इसलिए वो जानना चाहते है की ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे?

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग एक रिस्की काम है जहां पर आपको कुछ ही सेकंड में बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है तो बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है। लेकिन यदि आप ट्रेडिंग करने से पहले इसके बारे में सीखते है और सही जानकारी लेते है तो अपने आप को नुकसान से बचा सकते है और ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है।

बहुत से लोगों को लगता है की ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना बहुत ही मुश्किल काम है और नए लोगों को यह समझ ही नहीं आता है की ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए कहां से शुरुआत करे, किस किस चीज के बारे में जाने, किस एप का उपयोग करे, कौन कौनसी किताबें पढ़े, क्या ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए कोई कोर्स करना जरूरी है, कॉल और पुट क्या होता है, स्ट्राइक प्राइस क्या है।

अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते है तो दोस्तों अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे, साथ ही आपको कुछ टिप्स भी देंगे जो की आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान से बचाएंगी और नई नई चीजें सीखने में मदद करेंगी।  इस पोस्ट में हम आपको केवल चीजें ही नहीं बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे की आप उन्हें कहां पर और कैसे सीख सकते है। आइए जानना शुरू करते है-

ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए 13 तरीके और टिप्स

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको कई चीजों के बारे में जानना पड़ता है, इसलिए हम यहां पर 13 ऐसे तरीके और टिप्स शेयर कर रहे है जो की आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में बहुत मदद करेंगे। आइए इनके बारे में जानते है-

1. ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक्स सीखें

दोस्तों दुनिया में कुछ भी सीखने के लिए पहले उसकी बेसिक बातें जानना बहुत जरूरी होता है, तब जाकर ही हम उस फील्ड में कुछ अच्छा कर पाते है। उसी तरह यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो पहले उसकी बातें जानना जरूरी है, तब जाकर ही आप आगे एडवांस कांसेप्ट को सीख पाएंगे और ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमा पाएंगे।
ऑप्शन ट्रेडिंग में पहले आपको कुछ बातें सीखनी चाइए जैसे की-
1. ऑप्शन क्या होता है और कैसे काम करता है?
2. ऑप्शन बायर कौन होता है और ऑप्शन सेलर कौन होता है?
3. कॉल और पुट ऑप्शन क्या होते है और कैसे काम करते है?
4. अगर आप ऑप्शन खरीदते है तो कब कॉल ऑप्शन खरीदेंगे और कब पुट ऑप्शन खरीदेंगे।
5. अगर आप ऑप्शन सेलर है तो कब कॉल ऑप्शन बेचेंगे और कब पुट ऑप्शन बेचेंगे।
6. ऑप्शन में लोट साइज क्या होती है
7. स्ट्राइक प्राइस क्या होती है
8. ITM, ATM और OTM ऑप्शन क्या होते है
9. ऑप्शन में एक्सपायरी डेट क्या होती है
10. इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन क्या होते है?
11. क्यों आपको स्टॉक ऑप्शन में ट्रेड नही करना चाइए?

अगर आप अभी ऑप्शन ट्रेडिंग में नए है और इसे अच्छे से सीखना चाहते है तो पहले इन सभी बेसिक बातों के बारे में जानकारी प्राप्त करे, और अपना एक बेसिक फाउंडेशन तैयार करे।
अगर आप इन सभी बेसिक टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो आप इन्हे यूट्यूब पर सर्च करे और उनके बारे में वीडियो देखे। साथ ही वीडियो से नोट्स भी बनाए, ताकि आप उनका रिवीजन कर सके और अपने बेसिक कांसेप्ट को मजबूत कर सके। इसके बाद ही आप आगे की चीज जान पाएंगे। अगर आपको यह सब बेसिक बातें नही पता होंगी तो आगे सीखने से कोई फायदा नही होगा, क्योंकि वो आपको समझ ही नही आयेगी।

2. ऑप्शन चैन को समझें

शेयर मार्केट में ऑप्शन चैन एक टेबल होती है जहां पर सभी कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन का डाटा दिया जाता है। ऑप्शन चैन के डाटा से बहुत तरह की जानकारी निकाली जा सकती है और इसे ट्रेडिंग में उपयोग करके पैसा बनाया जा सकता है। इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको ऑप्शन चैन सीखना भी बहुत ही जरूरी है।
ऑप्शन चैन के डाटा को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की भविष्य में स्टॉक का भाव घट सकता है या बढ़ सकता है।
अगर आप ऑप्शन चैन के बारे में सीखना चाहते है तो आपको इन चीजों के बारे में सीखना होगा जैसे की-

  • स्ट्राइक प्राइस
  • ओपन इंटरेस्ट
  • वॉल्यूम
  • बिड प्राइस
  • आस्क प्राइस
  • LTP
  • इंप्लायड वोलेटिलिटी

इसलिए पहले आप इन सभी के बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखे, इनके बारे में जाने और सही तरीके से नोट्स बनाए।
अगर आप किसी भी स्टॉक की या निफ्टी और बैंक निफ्टी की ऑप्शन चैन देखना चाहते है तो आप NSE की वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते है। इसके अलावा आप Upstox एप में भी ऑप्शन चैन को देख सकते है।

3. ऑप्शन ग्रीक्स का अध्ययन करें

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको ऑप्शन ग्रीक्स के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। थीटा, गामा, डेल्टा, रो(Rho) और वेगा को ऑप्शन ग्रीक कहा जाता है।

ऑप्शन ग्रीक से ट्रेडिंग के लिए कई तरह की जानकारी निकाली जा सकती है जैसे की-
1. यदि कोई स्टॉक 1 रुपया बढ़ता है तो ऑप्शन का प्राइस कितने रुपए बढ़ेगा।
2. बहुत सी बार निफ्टी या बैंक निफ्टी का भाव न तो बढ़ता है और न ही घटता है फिर भी आपके ऑप्शन की रेट कम हो जाती है, ऐसा क्यों होता है, इसका जवाब भी आपको ऑप्शन ग्रीक में ही मिलेगा।
3. ऑप्शन ग्रीक से आप अपने रिस्क को कैसे मैनेज कर सकते है, इस बार का पता भी ऑप्शन ग्रीक के बारे में जानने पर ही मिलेगा।

इसलिए पहले आप इन सभी टॉपिक के बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखे या आर्टिकल पढ़े, इन ऑप्शन ग्रीक के बिना ऑप्शन ट्रेडिंग नही सीखी जा सकती है।

4. फेमस ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के बारे में जाने

दोस्तों हम ऑप्शन ट्रेडिंग में क्या करते है, या तो हम कॉल खरीद लेते है या पुट खरीद लेते है। लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग में कॉल और पुट दोनो को मिलाकर भी कुछ रेडीमेड स्ट्रेटजी है, जिनका उपयोग अलग अलग तरह के मार्केट में किया जाता है। जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है जैसे की-
1. Covered Call
2. Bull Call Spread
3. Bull Put Spread
4. Stradle
5. Butterfly

ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको इन स्ट्रेटजी के बारे में पता होना भी बहुत जरूरी है, ताकि आप सही समय पर इनका उपयोग कर सके और ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा कमा सके।

5. पेपर ट्रेडिंग से सीखने की कोशिश करे

पेपर ट्रेडिंग एक ऐसा तरीका है जहां पर आप बिना पैसा लगाए बहुत सी चीजें सीख सकते है। दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रोफिट और लॉस बहुत तेज़ी से ऊपर और नीचे होता है, और इस बात से हर कोई घबरा जाता है, इसलिए आपको पहले इसके लिए तैयार होना पड़ेगा।

इसलिए आप लाइव मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले कुछ दिनो तक पेपर ट्रेडिंग करे। यहां पर आप कई चीजें सीख सकते है जैसे की-
1. अलग अलग तरह के ऑर्डर लगाना सीखे
2. शुरू में होने वाली गलतियों को पहचाने और उनको सही करे
3. रिस्क मैनेजमेंट और मनी मैनेजमेंट करना सीखे
4. अलग अलग ऑप्शन स्ट्रेटजी को टेस्ट करना सीखे

आज के समय में बहुत सी ऐसी फ्री एप है जहां पर आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते है जैसे की-
1. Sensibull
2. Niota

6. लगातार सीखे और अपनी गलतियों में सुधार करे

दोस्तों गलतियां हर किसी इंसान से होती है लेकिन हमें उनसे सीखना चाइए और उनमें सुधार करना चाइए। इसी तरह ट्रेडिंग में भी लोग बहुत सी गलतियां करते है जिनसे उन्हें नुकसान होता है।
इसलिए जब भी आप ट्रेडिंग करे और आपको नुकसान हो तो अपनी गलतियों का आंकलन करे, नुकसान का कारण पता करने की कोशिश करे और उन्हे एक डायरी में लिख कर रखे, ताकि आप समय समय पर उन्हें देख सके और उनमें सुधार कर सके।

इसके साथ ही समय समय पर ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़ी नई नई चीजें सीखते रहे ताकि आपका एक्सपीरियंस बढ़ता रहे। साथ ही धैर्य रखना भी बहुत जरूरी है क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग को रातों रात नही सीखा जा सकता है, इसमें कड़ी मेहनत और समय लगता है इसके बाद ही आप पैसे कमाने लगते है।

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग में कोई भी शुरुआत से ही परफेक्ट नही होता है, वो कोशिश करता है फिर गलती करता है और उन गलतियों से सीखता है, गलती को दोबारा दोहराता नही है। इसी तरह अपनी गलतियों से सीखते सीखते ही एक अच्छा ऑप्शन ट्रेडर बना जा सकता है।

7. टेक्निकल एनालिसिस करना सीखें

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए टेक्निकल एनालिसिस आना बहुत ही जरूरी है, इसके बिना ऑप्शन ट्रेडिंग में कुछ नही किया जा सकता है।

टेक्निकल एनालिसिस एक ऐसा तरीका होता है जिसमे आप पीछे की प्राइस और डाटा का एनालिसिस करके यह पता लगाते है की अब मार्केट उपर जा सकता है या नीचे जा सकता है।

दोस्तों अधिकतर लोग निफ्टी और बैंक निफ्टी में ही ऑप्शन ट्रेडिंग करते है, क्योंकि इनमे वोलेटिलिटी अच्छी होती है। इसलिए आप बैंक निफ्टी में टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे जैसे की-

1. सपोर्ट और रेजिस्टेंस बनाना सीखे
2. अलग अलग तरह के चार्ट पैटर्न के बारे में जाने जैसे की- डबल टॉप, डबल बॉटम, हेड एंड शोल्डर, कप एंड हैंडल, ट्राएंगल आदि।
3. अलग अलग तरह के मूविंग एवरेज का उपयोग करना सीखे।
4. अलग अलग तरह की कैंडल के बारे में जाने जैसे की- शूटिंग स्टार, हैमर, डोजी, मॉर्निंग स्टार, Bullish Engulfing आदि।
5. ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन के बारे में सीखे।
6. गैप अप और गैप डाउन के बारे में सीखे।

इन सभी चीजों के बारे में जानने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है। दोस्तों टेक्निकल एनालिसिस सीखने में समय लगता है, जब आप मार्केट में ट्रेडिंग करने लगते है तो आपको नई नई चीजें पता लगती है। इसलिए पहले यूट्यूब पर वीडियो देखकर टेक्निकल एनालिसिस के बारे में बेसिक बातें जान ले।

8. ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक्स पढ़ें

दोस्तों किताबें कुछ सीखने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है, दुनिया के महान इन्वेस्टर वॉरेन बफेट आज भी नई नई किताबें पढ़ते है और नई नई चीज सीखते है। ऑप्शन ट्रेडिंग पर भी मार्केट में कई बुक उपलब्ध है, जहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाती है।

बुक में आपको अलग अलग ट्रेडर का एक्सपीरियंस पढ़ने को मिलता है जिससे आप बहुत कुछ सीख ले सकते है। इसके अलावा बुक में चार्ट देखने और टेक्निकल एनालिसिस करने के भी नए नए आइडिया मिलते है। इसलिए अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आपको बुक जरूर पढ़नी चाइए।

आज के समय में इंग्लिश में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी अच्छी अच्छी किताबें उपलब्ध है, हम यहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग की कुछ अच्छी किताबें बता रहे है-
1. साइकोलॉजी ऑफ ऑप्शन ट्रेडिंग – महेश चंद्र कौशिक
2. ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ लगाए – महेश चंद्र कौशिक
3. ऑप्शन स्ट्रेटजी की पहचान – जितेंद्र गाला

9. यूट्यूब पर वीडियो देखे

आज के समय में यूट्यूब कुछ भी नया सीखने के लिए एक खजाने से कम नहीं है, यहां पर आपको हर एक टॉपिक के बारे में हजारों वीडियो फ्री में मिल जाते है।

कई ऐसे यूट्यूबर है जो की आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में बहुत अच्छी अच्छी जानकारी देते है, इसके लिए आप घनश्याम सर के Art Of Option Learning चैनल को फॉलो कर सकते है।

घनश्याम सर ने अपने चैनल पर टेक्निकल एनालिसिस, साइकोलॉजी और रिस्क मैनेजमेंट से जुड़ी कई वीडियो अपलोड की है जो की आपको जरूर देखनी चाइए, उनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको डेली मार्केट एनालिसिस से जुड़ी हुई वीडियो भी मिलती है, की आज मार्केट में क्या हुआ और क्यों हुआ। इनसे भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ सीख सकते है।

10. अपना रिस्क मैनेज करना सीखे

दोस्तों हम आपको पहले भी बता चुके है की ऑप्शन ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है तो उसके साथ ही बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है। यदि रिस्क को मैनेज नही किया जाए तो ऑप्शन ट्रेडिंग में एक ही दिन में पूरा पैसा डूब भी सकता है।

इसलिए रिस्क मैनेजमेंट सीखना भी ऑप्शन ट्रेडिंग का एक हिस्सा है। रिस्क मैनेजमेंट में आपको कई तरह की चीजें सीखनी पड़ती है जैसे की-
1. आप अधिकतम कितने पैसे से ट्रेडिंग करना चाहते है।
2. आप अधिकतम कितना लॉस लेने को तैयार है ताकि आपका माइंड डिस्टर्ब न हो और आप सही माइंडसेट के साथ फिर से ट्रेड कर सके।
3. कभी भी एक ट्रेड में अपना पूरा पैसा न लगाए।

इस तरह इन सभी तरीकों से आप अपना रिस्क मैनेज कर सकते है, जो की ऑप्शन ट्रेडिंग में बहुत जरूरी है।

11. कम कैपिटल से शुरुआत करे

दोस्तों जब आपको लगे कि आपने ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ सीख लिया है और अब आप लाइव मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है तो कम कैपिटल से शुरुआत करे।

अगर आप कम पैसों से ट्रेडिंग शुरू करते है तो आपको लॉस होने का डर नही लगेगा और आप नई नई चीजें सीख पाएंगे। वहीं पर यदि आप लाखों रुपयों से ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको हमेशा लॉस का डर लगता रहता है, की कहीं पूरा पैसा डूब न जाए और इसी वजह से आप सही निर्णय नहीं ले पाते है।

साथ ही जब आप कम पैसों से ट्रेडिंग शुरू करेंगे तो आपको छोटे छोटे प्रॉफिट होंगे जिससे आपका कांफिडेंस बढ़ेगा, जो की नई चीजें सीखने के लिए बहुत जरूरी है।

12. शुरू में ज्यादा बड़ा न सोचे

दोस्तों आजकल हर कोई यूट्यूब का उपयोग करता है और यूट्यूब पर बहुत से लोग ट्रेडिंग से रिलेटेड फेक वीडियो बनाते है और लोगों को बेवकूफ बनाते है। वो लाखों का प्रॉफिट दिखाते है, अपनी लग्जरी लाइफ दिखाते है और गाड़ियों में घूमते है। इसकी वजह से एक नया ट्रेडर भी उनको देखकर मोटिवेट हो जाता है और सोचता है की में भी ऑप्शन ट्रेडिंग करूंगा और पहले दिन से ही इतना बड़ा प्रॉफिट करूंगा, वो नुकसान के बारे में सोचता ही नही है।

दोस्तों ये सभी चीजें और वीडियो आपका माइंड डायवर्ट कर देती है और आपको कुछ भी सीखने नही देती है। आपका दिमाग हमेशा लाखों करोड़ों के प्रॉफिट में ही घूमता रहता है जो की सीखे बिना संभव नहीं है। दोस्तों लाखों और करोड़ों के प्रॉफिट करने के लिए बहुत कुछ सीखना पड़ता है, सालों का एक्सपीरिएंस लेना पड़ता है, रोजाना मार्केट को देखना पड़ता है। केवल दूसरों के कुछ वीडियो देख लेने से ऐसा प्रॉफिट नही होता है।

इसलिए जब भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में सीखना शुरू करे तो शुरुआत में ज्यादा बड़ा न सोचे और फर्जी यूट्यूबर से बच के रहे। दोस्तों हमारी ये टिप आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में बहुत मदद करेगी।

13. ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में पढ़ें

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में सीखना भी बहुत जरूरी है। बहुत से नए लोगों को इसके बारे में पता नही होता है, लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग में अधिकतर नुकसान हमारे माइंडसेट और साइकोलॉजी के कारण ही होता है।

हर एक इंसान के अंदर भावनाएं होती है, हम कोई रोबोट नही है, और इसी वजह से एक इंसान के अंदर का डर और लालच उसके ट्रेडिंग के फैसलों को प्रभावित करता है, इसे ही ट्रेडिंग साइकोलॉजी कहा जाता है, और ट्रेडिंग में सफल बनने के लिए ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

एक तरह से देखा जाए तो ट्रेडिंग साइकोलॉजी का मतलब हमारे दिमाग को ट्रेन करना होता है, ताकि हम भावनाओं में आकर गलत फैसले न ले और हमारे दिमाग पर काबू रख सके। आइए ट्रेडिंग साइकोलॉजी के कुछ उदाहरण देखते है-

बहुत सी बार जब हमें 2 से 3 बार प्रॉफिट हो जाता है तो हम खुश हो जाते है और ओवर कांफिडेंस में आकर बिना सोचे समझे ही गलत ट्रेड ले लेते है, जिससे नुकसान उठाना पड़ता है।

बहुत सी बार हम कुछ प्रॉफिट होता हुआ देखकर घबरा जाते है और हमे लगता है की ये वापस लॉस ना हो जाए, और इसी वजह से हम घबराकर उसे जल्दी बेच देते है, और बाद में उसका भाव बढ़ जाता है।

बहुत सी बार जब हमें नुकसान होता रहता है तो हमारा माइंड डिस्टर्ब हो जाता है और इस वजह से हम उल्टे सीधे ट्रेड लेना शुरू कर देते है, जो की बहुत गलत है।

दोस्तों हम शुरुआत में शेयर बाजार में इस तरह की बहुत सी गलतियां करते है जो की सीधे हमारे माइंड से जुड़ी हुई होती है, और ऑप्शन ट्रेडिंग में इनकी वजह से बहुत नुकसान होता है, इसलिए इनके बारे में सीखना बहुत जरूरी है।

ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में सीखने के लिए आप यूट्यूब पर घनश्याम सर के Art Of Trading चैनल को फॉलो कर सकते है, वहां पर इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा कुछ बुक पढ़कर भी ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में सीख सकते है।

FAQs

1. ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए कितना पैसा चाइए?
दोस्तों अगर आप अभी ऑप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत ही कर रहे है तो हम आपको सलाह देंगे की आप केवल 1 लॉट से ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करे, जिसे आप 10 से 15 हजार रुपए लगाकर शुरू कर सकते है। इसके बाद धीरे धीरे आप अपनी कैपिटल बढ़ा सकते है।

2. ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है?
ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले आप इसके बेसिक्स सीखे और इसके बाद कम पैसे लगाकर प्रैक्टिस करे। यही ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने का बेस्ट तरीका है।

3. ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?
अगर आप सही रास्ते पर चलते है तो 6 से 8 महीनो में ऑप्शन ट्रेडिंग की बेसिक बातें सीख सकते है। इसके बाद आप जैसे जैसे प्रैक्टिस करेंगे वैसे ही आपकी ट्रेडिंग और भी अच्छी होती जायेगी।

4. क्या बिगिनर को ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाइए?
अगर आपने शेयर मार्केट में कभी भी ट्रेडिंग नही की है तो आपको डायरेक्ट ऑप्शन ट्रेडिंग से शुरुआत नही करनी चाइए। यह बहुत रिस्की होता है। पहले आप कुछ समय तक इक्विटी ट्रेडिंग करे, उसके बाद ऑप्शन ट्रेडिंग में शुरू करे।

5. क्या हम 1000 रुपए से ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है?
दोस्तों 1000 रुपए से भी ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू की जा सकती है, लेकिन इससे आप केवल OTM ऑप्शन में ही ट्रेड कर पाएंगे, जिससे आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा। इसलिए हम आपको सलाह देते है की आप थोड़े ज्यादा पैसे लगाकर केवल ITM ऑप्शन में ही ट्रेड करे।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है की ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे इस बारे में हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपने कुछ न कुछ जरूर सीखा होगा।

यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग में नए है और इसे शुरुआत से और सही तरीके से सीखना चाहते है तो आप यहां बताए गए सभी तरीकों और टिप्स को जरूर फॉलो करे। ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में समय लगता है, इसके लिए आपको बहुत सी अलग अलग चीजें और शेयर मार्केट के कांसेप्ट सीखने पड़ते है, तब जाकर ही आप एक अच्छे ऑप्शन ट्रेडर बन पाते है और पैसे कमा पाते है।

अगर आप बिना सीखे ही ऑप्शन ट्रेडिंग में आ जाते है तो आपको नुकसान ही होगा, इसलिए पहले सीखने पर फोकस करे, कम पैसों से ट्रेडिंग शुरू करे, एक्सपीरियंस प्राप्त करे, अपने इमोशन पर कंट्रोल रखे और अपनी साइकोलॉजी बनाने की कोशिश करे।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सके और शेयर मार्केट से पैसे कमा सके।

Leave a Comment