Paytm से पैसे कैसे कमाए | Paytm se paise kaise kamaye

paytm se paise kaise kamaye

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है,और इसके लिए लोग कई तरीके अपनाते है। बहुत से लोगों को अपना घर परिवार छोड़ कर नौकरी करने के लिए दूर शहर में जाना पड़ता है, ताकि वो अच्छे पैसे कमा सके और अपना और अपने बच्चो के भविष्य को बेहतर कर सके। लेकिन अब समय बहुत अधिक बदल गया है, अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन अर्निंग की और जाने लगे है, ताकि वो घर बैठे कमाई कर सके। आज के समय में ऑनलाइन ऐसे कई ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म आ गए है जिनकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है।

आज के समय में Paytm भारत में सबसे फेमस डिजिटल पेमेंट एप है। इसकी मदद से ऑनलाइन रिचार्ज करना, बिल पेमेंट करना, किसी को पैसे भेजना, ऑनलाइन शॉपिंग करना जैसे कई तरह के काम कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है। Paytm एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, यहां पर आप Refer And Earn, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन सेलिंग जैसे कई तरीकों से कमाई कर सकते है।

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Paytm से पैसे कैसे कमाए (Paytm Se Paise Kaise Kamaye)? 

Paytm से पैसे कैसे कमाए | Paytm Se Paise Kaise Kamaye

यहां पर हम आपको 9 ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। आइए इनके बारे में एक एक करके विस्तार से जानते है।

1. Refer And Earn के माध्यम से

Refer And Earn का तरीका अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के मोबाइल में Paytm एप इंस्टॉल करवाकर कमीशन कमाने का बहुत अच्छा तरीका है।

इसके लिए सबसे पहले Paytm एप पर अपना अकाउंट बनाए। उसके बाद Refer And Earn के सेक्शन पर जाए और अपना रैफरल लिंक प्राप्त कर ले। अब इस लिंक को What’s App और सोशल मीडिया पर अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिन्होंने अभी तक Paytm एप पर अकाउंट नही बनाया है। इस तरह जब वो आपके लिंक से क्लिक करके पेटीएम एप को इंस्टॉल करते है और पहली बार पैसे ट्रांसफर करते है तो पेटीएम की और से आपको 100 रुपया कमीशन दिया जाता है।

कभी कभी Paytm में ऑफर भी चलता रहता है जिससे आपको एक एप इंस्टॉल करवाने के ही 200 से 300 रुपए भी दिए जाते है। इससे आपकी जो भी कमाई होती है उसे आपके पेटीएम वॉलेट में डाल दिया जाता है, जिसे आप बाद मे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Paytm के और भी कई एप है जैसे की- Paytm Money, Paytm Mall, Paytm First Games आदि। आप इन पर भी अकाउंट बना सकते है और इनके रेफरल लिंक को भी अपने दोस्तो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है। 

इस तरह जब भी आपके परिवार में या कोई दोस्त नया मोबाइल फोन ले, तो तुरंत ही उसे अपना लिंक भेज दे और Paytm एप इंस्टॉल कर दे। इस तरह आप रोजाना कुछ न कुछ कमीशन कमा सकते है।
यह तरीका Paytm से कमाई करने का सबसे आसान तरीका है और बहुत से लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है, आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

2. कैशबैक के माध्यम से

paytm cashback se paise kamaye

Paytm कैशबैक कमाने का एक बहुत अच्छा एप है यहां पर आप कई तरह के काम करके कैशबैक कमा सकते है और उन्हें बाद में रिचार्ज करने और शॉपिंग करने में इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm पर समय समय पर ऑफर चलते रहते है, जिससे आप यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग करके, मोबाइल रिचार्ज करके, DTH रिचार्ज करके, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करके, बिजली और गैस के बिल का पेमेंट करके और भी कई तरीकों से कैशबैक कमा सकते है। Paytm आपको कुछ कामों के लिए 2% से लेकर 10% तक का कैशबैक देता है।

जब भी आप शॉपिंग करे या कोई बिल पेमेंट करे तो कैशबैक के सेक्शन में जाकर ऑफर जरूर चेक करे, यहां से आप उस ऑफर का इस्तेमाल कर सकते है और अच्छा कैशबैक कमा सकते है।
इस कैशबैक को आप अपने बैंक अकाउंट में नही निकाल सकते है लेकिन जैसा की आप जानते है की हमे हर महीने मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज करना पड़ता है तो आप इस कैशबैक को रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm के एप पर अपना इमेल आईडी जरूर डाले ताकि पेटीएम आपको समय समय पर ऑफर के बारे में इमेल भेजता रहता है, जिससे आप इन ऑफर का फायदा उठा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।

3. Invest in Paytm stock / Paytm के शेयर में इन्वेस्ट करके

paytm share me invest karke paise kamaye

सन 2021 में Paytm कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी, यानी इसका मतलब है की अब आप Paytm कंपनी के शेयर खरीद सकते है और कंपनी के हिस्सेदार बन सकते है।
Paytm के शेयर में इन्वेस्ट करके पैसा कमाने का तरीका भी बहुत अच्छा है। Paytm एक बहुत ही अच्छी कंपनी है जो की फाइनेंस और ईकॉमर्स के सेक्टर में काम करती है।

इसके लिए आप Upstox एप का इस्तेमाल कर सकते है यहां पर शेयर खरीदना और बेचना बहुत ही आसान है।
आप अभी Paytm कंपनी के शेयर खरीद सकते है और जब बाद में इसका भाव बढ़ जाता है तो उन्हें बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है। इस तरह यह भी Paytm से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है।

4. Paytm पर अपने सामान बेच कर

आज के समय में लोग ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते है, क्योंकि ऑनलाइन सामान सस्ता मिलता है और जो सामान मार्केट में ढूंढने में बहुत प्रॉब्लम होती है,आप उन्हें ऑनलाइन आसानी से सर्च कर सकते है।  Paytm भी एक तरह का मार्केटप्लेस है जहां पर आप अपने सामान बेच सकते है।

यदि आप कोई दुकान चलाते है तो आप यहां पर रजिस्टर कर सकते है और Paytm पर अपनी एक ऑनलाइन दुकान खोल सकते है, यहां पर कई हजारों लोग अपना सामान बेचते है और अच्छा पैसा कमाते है। ऐसे प्रोडक्ट को सेल करे, जिनकी डिमांड मार्केट में ज्यादा हो, इस तरह आप ज्यादा सेलिंग कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको Paytm की वेबसाइट पर जाना है और Sell on Paytm के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद यहां पर आपसे आपका नाम, पता, GST नंबर आदि जानकारी पूछी जायेगी, उसे भर दे। इसके बाद 4 से 5 दिनो में आपका अकाउंट अप्रूव कर दिया जाता है और इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है।
अब जब भी कोई यूजर पेटीएम के माध्यम से आपके सामान खरीदता है तो पेटीएम कंपनी का आदमी आपके घर आता है और उस सामान को आपसे लेकर कस्टमर तक पहुंचा देता है और आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में डाल दिए जाते है।

इस तरह आप Paytm पर अपने सामान बेच कर भी अच्छी कमाई कर सकते है और यह Paytm से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

5. Paytm Money के माध्यम से

paytm money se paise kamaye

आजकल लोग शेयर मार्केट के प्रति जागरूक हो गए है और अपनी बचत का थोड़ा बहुत पैसा शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने लगे है, ताकि भविष्य में वो अच्छा प्रॉफिट कमा सके और उन्हें पैसों की दिक्कत न हो। Paytm Money एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है और बेच सकते है। यहां पर आप इंवेस्टमेंट भी कर सकते है और ट्रेडिंग भी कर सकते है। इसके अलावा आप यहां पर म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते है।

Paytm Money एप से आप 2 तरह से इनकम कर सकते है। आप इसे अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर को रेफर भी कर सकते है, यहां पर आपको हर Refer पर 400 रुपए दिए जाते है। साथ ही आपके अंडर में जुड़ने वाले लोग जब ट्रेडिंग करते है तो उनके ब्रोकरेज का 50% तक का कमीशन आपको दिया जाता है।

इसके अलावा Paytm Money एप से आप ऑनलाइन शेयर खरीद सकते है, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है, SIP कर सकते है, और जब भविष्य में उन शेयर का दाम बढ़ जाता है तो उन्हें बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है।
इस तरह Paytm Money भी पेटीएम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

 
 
 
 
 
 

6. Affiliate Marketing के माध्यम से

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन इनकम करने का बहुत ही अच्छा तरीका है। अब बहुत से लोग अपने घर बैठे ही ऑनलाइन काम करते है और एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने लाखों रुपया कमाते है।

जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो कंपनी द्वारा आपको कुछ कमीशन दिया जाता है, इस तरीके को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
आप भी Paytm App पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और इसकी मदद से पैसे कमा सकते है।
Paytm पर कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है, और इसने कई बड़ी कंपनियों जैसे की Apple, Samsung, Reliance, Puma और Adidas जैसी कंपनियों के साथ टाई अप किया हुआ है। पेटीएम पर इन सभी कंपनियों के गिफ्ट कार्ड मिलते है और उन पर कैशबैक भी दिया जाता है। आप इन गिफ्ट कार्ड और दुसरे प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को लोगों के साथ शेयर कर सकते है और इनकी एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाई कर सकते है।

इस तरीके में आपको एक यूजर बेस की जरूरत होती है जो की आपके लिंक से क्लिक करके कुछ सामान खरीद सके। इसके लिए आप ब्लॉग बना सकते है, यूट्यूब पर चैनल बना सकते है, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है और पेटीएम के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।
इस तरीके में आपको न तो कोई प्रोडक्ट बनाना पड़ता है और न ही उसकी डिलीवरी करनी पड़ती है। यह सब काम Paytm कंपनी द्वारा किया जाता है और आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है।

 
 
 
 
 
 

7. Paytm मे जॉब करके

paytm me job karke paise kamaye

आज के समय मे Paytm एक बहुत बड़ी फाइनेंशियल कंपनी है, और यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कस्टमर सपोर्ट और मार्केटिंग जैसी कई तरह की जॉब भी देती है, आज के समय में Paytm के पास 10 हजार से भी अधिक एम्प्लॉय काम करते है।

इस तरह आप भी Paytm में एक जॉब पा सकते है और इनकम कर सकते है।
आज के समय में Paytm का डिजिटल पेमेंट का बिजनेस बहुत बढ़ गया है और इसके लिए कंपनी जगह जगह दुकानों पर अपने स्कैनर और साउंड बॉक्स लगा रही है। इसके लिए कंपनी कई लोगों को हायर करती है। आप भी Paytm में इस तरह की एक जॉब कर सकते है और अच्छी इनकम कर सकते है।

इसके लिए आप Paytm की वेबसाइट पर विजिट करे और Careers का पेज जरूर चेक करे, यहां पर Paytm कंपनी समय समय पर नई जॉब पोस्ट करती रहती है। इस तरह आप जॉब की तलाश कर सकते है।

8. Paytm First Games की मदद से

गेम खेलना हर किसी को पसंद होता है। आज के समय में बहुत से लोग मोबाइल की मदद से गेमिंग करते है, लेकिन क्या आपको पता है की आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है
Paytm First Games एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑनलाइन गेम खेल सकते है। यहां पर आप Ludo, Cricket, Rummy, Teen Patti और Candy Crush जैसे कई गेम खेल सकते है, और टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप इस एप पर Fantasy Games भी खेल सकते है। यानी जब IPL और World Cup होते है तो आप अपनी क्रिकेट टीम बना सकते है, और यदि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको अच्छी कमाई होती है।
इस तरह Paytm First Games भी ऑनलाइन इनकम करने का एक अच्छा तरीका है।

9. Paytm से डिजिटल गोल्ड खरीद कर

paytm se gold khareedkar paise kamaye

यह बात तो आप जानते ही है की सोने के भाव घटते और बढ़ते रहते है, जब शादियों का सीजन आता है तब सोने के भाव बहुत अधिक बढ़ जाते है।

लेकिन यदि हम मार्केट से सोना खरीदते है तो हमें कई तरह के चार्ज देने पड़ते है और बाद में उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढना भी मुश्किल काम होता है। ऐसे में आप Paytm से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है और बाद में जब उसका भाव बढ़ जाता है तो उसे ऑनलाइन ही बेच कर मुनाफा कमा सकते है।

डिजिटल गोल्ड को बेचना बहुत आसान होता है, इसे आप साल के 365 दिनो में कभी भी बेच सकते है। Paytm पर आपको गोल्ड खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने पड़ते है, यहां पर आप कम से कम 100 रुपए लगाकर भी गोल्ड खरीद सकते है। Paytm पर आप जो भी रिचार्ज या बिल पेमेंट करते है उसके बाद मिलने वाले कैशबैक से भी आप गोल्ड खरीद सकते है।

इस तरह पेटीएम से गोल्ड खरीदना भी Paytm से इनकम करने का एक अच्छा तरीका है।

Conclusion

दोस्तों, Paytm ऑनलाइन कुछ इनकम करने का बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।  हम आशा करते है की Paytm से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में यहां पर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, और आपको कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा।

हमने यहां पर आपको Paytm से पैसे कमाने के 9 बहुत ही अच्छे तरीकों के बारे में जानकारी दी है। यदि आप इन सभी तरीकों पर अच्छे से काम करते है तो घर बैठे आप Paytm से अच्छी इनकम कर सकते है।

इन सभी तरीकों में Refer And Earn वाला तरीका बहुत अच्छा है, इस तरीके से आप तुरंत ही पैसा बना सकते है। आप अपने रोजमर्रा के घरेलू काम जैसे की ऑनलाइन शॉपिंग करना, बिल पेमेंट करना, ऑनलाइन रिचार्ज करना आदि कामों को करके भी अच्छी इनकम कर सकते है और कुछ पैसों की बचत कर सकते है।

Leave a Comment