नमस्कार दोस्तों, MoneyInHindi ब्लॉग पर आपका स्वागत है। आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक पर विस्तार से जानकारी देंगे।
आज के समय में हम सभी सोशल मीडिया का उपयोग करते है, हमारा ऐसा कोई भी दिन नही जाता है जब हम फेसबुक या इंस्टाग्राम नही चलाते हो। बहुत से लोगों के तो दिन में 3 से 4 घंटे सोशल मीडिया पर ही निकल जाते है। इस तरह आज के समय में करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे है और इसी वजह से सोशल मीडिया ऑनलाइन पैसा कमाने का और मार्केटिंग करने का अच्छा प्लेटफार्म बन गया है।
दोस्तों आपने Pinterest का नाम तो जरूर सुना होगा, ये भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यदि आप एक ब्लॉगर या डिजिटल मार्केटर है तो Pinterest जैसे प्लेटफार्म का कहीं तरीकों से उपयोग कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Pinterest से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, लेकिन उससे पहले आपको Pinterest के बारे में कुछ बातों का पता होना जरूरी है की Pinterest क्या है, लोग Pinterest क्यों इस्तेमाल करते है और Pinterest पर किस तरह की ऑडियंस है। आइए पहले इनके बारे में जानते है-
पिंटरेस्ट क्या है
Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही फोटो शेयर कर सकते है। Pinterest पर अपलोड किए जाने वाले फोटो और इमेज को Pin कहा जाता है।
इसके साथ ही Pinterest एक सर्च इंजन भी है लेकिन ये Google और Bing जैसे सर्च इंजन से थोड़ा अलग है। यहां पर आप केवल ईमेज ही सर्च कर सकते है। Pinterest पर आप बोर्ड और पिन बना सकते है और अपनी पोस्ट और इमेज को ऑर्गनाइज कर सकते है, इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में आगे बताएंगे।
आज के समय में Pinterest पर महीने के 40 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है और इनमे से लगभग 80% महिलाएं है। इसलिए यदि आपका कोई प्रोडक्ट है जो की महिलाओ से संबंधित है तो Pinterest आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है।
अधिकतर लोग Pinterest का उपयोग अपने प्रोजेक्ट के लिए आइडिया लेने के लिए करते है। बहुत से लोग होम डेकोरेशन, फैशन और घूमने के लिए आइडिया लेने के लिए भी Pinterest का उपयोग करते है। इनके अलावा बहुत सी लेडीज Pinterest का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी करती है।
पिंटरेस्ट पर अकाउंट कैसे बनाये
दोस्तों पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है, इसके लिए आपको केवल एक जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है। पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने के बारे में हमने यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताया है। आइए जानते है-
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पिंटरेस्ट एप डाउनलोड करे। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी पिंटरेस्ट एप डाउनलोड कर सकते है।
2. इसके बाद एप को ओपन करे, जहां पर खाली बॉक्स में अपना ईमेल आईडी डाले और Continue के बटन पर क्लिक करे। आप चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है।
3. इसके बाद अगले पेज पर अपने पिंटरेस्ट अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करे और Next के बटन पर क्लिक करे।
4. इसके बाद अगले पेज पर अपना नाम डाले और Next के बटन पर क्लिक करे।
5. इसके बाद अगले पेज पर अपनी जन्मतिथि डाले और Next के बटन पर क्लिक करे।
6. इसके बाद अगले पेज पर अपना जेंडर सलेक्ट करे।
7. अगले पेज पर अपने देश का नाम सलेक्ट करे और Next के बटन पर क्लिक करे।
8. अब अगले पेज पर आपको कुछ कैटेगरी दिखाई जाएंगी, यहां पर आपको जिन जिन भी कैटेगरी मे इंटरेस्ट है, उन्हे सलेक्ट करे। आप यहां पर जो भी कैटेगरी सलेक्ट करते है आपको उसी से संबंधित कंटेंट दिखाया जाता है।
9. अब तक आपका लगभग रेडी हो गया है। अब आपको सबसे नीचे कुछ बटन दिखाई दे रहे होंगे, इनमे से Saved के बटन पर क्लिक करे। अब हम यहां पर प्रोफाइल फोटो एड करेंगे, इसके लिए Edit Profile के बटन पर क्लिक करे।
10. अब अगला पेज ओपन होगा जहां पर आप अपना प्रोफाइल फोटो, सरनेम, अपनी बायो और अपनी वेबसाइट का लिंक एड कर सकते है। इसके बाद Done के बटन पर क्लिक करे।
अब पिंटरेस्ट पर आपका अकाउंट पूरी तरह से बन गया है। इस तरह आप भी यहां बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है।
पिंटरेस्ट बोर्ड क्या है और पिंटरेस्ट पर बोर्ड कैसे बनाए
दोस्तों यदि आप पिंटरेस्ट का सही तरह से इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पिंटरेस्ट बोर्ड और पिन के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। ये टर्म यहां पर बहुत ज्यादा उपयोग किए जाते है। आइए पहले जानते है की पिंटरेस्ट बोर्ड क्या होता है।
पिंटरेस्ट बोर्ड एक तरह का कलेक्शन या फोल्डर होता है जहां पर आप अपनी एक जैसी इमेज (पिन) को रख सकते है। इसे आप एक तरह से नोटिस बोर्ड समझ सकते है, जहां पर अलग अलग तरह के नोटिस को पिन की मदद से चिपकाया जाता है। इस शब्द को ध्यान में जरूर रखें क्योंकि इस आर्टिकल में इस शब्द का बहुत उपयोग होने वाला है।
आइए अब जानते है की आप पिंटरेस्ट पर एक बोर्ड कैसे बना सकते है-
1. पिंटरेस्ट एप को ओपन करे, इसके बाद होम पेज पर आपको नीचे की और कुछ बटन दिखाई देंगे। इनमे से Create के बटन पर क्लिक करे।
2. अब आपको यहां पर 2 ऑप्शन मिलेंगे, एक पिन बनाने का दूसरा बोर्ड बनाने का। बोर्ड बनाने के लिए Board के बटन को क्लिक करे।
3. अब अगले पेज पर अपने बोर्ड का नाम डाले। यदि आप चाहे तो यहां पर अपने दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते है और इस बोर्ड पर एक साथ काम कर सकते है। इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करे।
अब आपका बोर्ड बन गया है। इस तरह आप भी यहां बाते गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके पिंटरेस्ट पर बहुत से बोर्ड बना सकते है।
पिन क्या है और पिंटरेस्ट पर पिन कैसे बनाए
जब आप पिंटरेस्ट पर फोटो अपलोड करके उसे किसी बोर्ड के साथ लिंक कर देते है तो इसे पिन करना कहा जाता है। आइए इसे एक उदाहरण से समझते है।
आपने अक्सर अपने स्कूल या कॉलेज में देखा होगा की जब भी प्रिंसिपल को स्कूल के बच्चो या टीचर को कोई नोटिस देना होता है तो वो उसे एक कागज पर लिखकर नोटिस बोर्ड पर एक पिन लगाकर चिपका देते है, इस प्रक्रिया को पिन करना बोलते है। इसी तरीके से पिंटरेस्ट भी काम करता है, यहां पर भी आप फोटो अपलोड करके उसे किसी बोर्ड से लिंक कर सकते है, इसे ही पिन करना बोलते है।
हम उम्मीद करते है की आपको पिन के बारे में समझ आ गया होगा। आइए अब जानते है की पिंटरेस्ट पर पिन कैसे बनाया जाता है-
1. सबसे पहले एप को ओपन करे और होम पेज पर Create के बटन पर क्लिक करे।
2. अब यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पिन बनाने के लिए Pin के बटन पर क्लिक करे।
3. अब अगला पेज ओपन होगा, अब आप जो भी फोटो अपलोड करना चाहते है उसे अपलोड कर दे, उसका टाइटल और डिस्क्रिप्शन एड कर दे। लिंक के सेक्शन में वो लिंक एड कर दे, जहां पर आप यूजर को भेजना चाहते है। इसके साथ ही Pick a Board के बटन पर क्लिक करके फोटो को किसी बोर्ड के साथ लिंक कर दे। अब Create के बटन पर क्लिक करे।
अब आपका पिन बन गया है। इस तरह आप भी यहां बताए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके Pinterest पर बहुत से पिन बना सकते है।
पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अब तक हमने आपको पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने और बोर्ड और पिन के बारे में बहुत सी जानकारी दे दी है। आइए अब जानते है की Pinterest से पैसे कैसे कमाए जाते है। इसके लिए हमने यहां पर 8 तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है। आइए इनके बारे में जानते है-
1. पिंटरेस्ट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
दोस्तों आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो जरूर सुना होगा और एफिलिएट मार्केटिंग करने के कई तरीके है, लेकिन क्या आप जानते है की आप Pinterest की मदद से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और दूसरों के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए हमने यहां पर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई है। आप इसको फॉलो कर सकते है-
1. Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले एक निस तय करे की आप किस फील्ड में काम करना चाहते है। जैसा की हम आपको बता चुके है की Pinterest के अधिकतर यूजर महिलाएं है, इसलिए आप Fashion, Beauty, Food और Travel से जुड़ा हुआ निस ही सलेक्ट करे, ये टॉपिक Pinterest पर बहुत ज्यादा सर्च किए जाते है।
2. इसके बाद अपने निस से संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करे, और एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अच्छे अच्छे प्रोडक्ट ढूंढे।
3. अब Pinterest पर पोस्ट करने के लिए अपने निस से संबंधित इमेज बनाए, इसके लिए आप फ्री टूल Canva का उपयोग कर सकते है और बहुत ही अच्छी अच्छी और आकर्षक इमेज बना सकते है।
4. इसके बाद उन इमेज को Pinterest पर अपलोड करे, इसके साथ ही उससे रिलेटेड हैसटैग भी लगाए और सही कीवर्ड का उपयोग करे, और साथ ही अपना एफिलिएट लिंक भी एड कर दे।
इस तरह आप Pinterest पर कंटेंट बनाकर बहुत ही आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और अच्छी इनकम कर सकते है।
2. पिंटरेस्ट पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए
दोस्तों यह बात तो आप जानते ही है की आज के समय में बहुत से ब्लॉगर और यूट्यूबर स्पॉन्सरशिप के माध्यम से बहुत पैसे कमाते है। लेकिन क्या आप जानते है की आप Pinterest पर भी स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है।
यदि आप अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर या वेबसाइट पर किसी ब्रांड का प्रमोशन करते है और अपने फॉलोअर को उनके बारे में बताते है तो इसे ही स्पॉन्सरशिप कहा जाता है। आइए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।
यदि आपके पास कोई Pinterest अकाउंट है जो की किसी विशेष निस या फील्ड में बना हुआ है और जहां पर अच्छे खासे फॉलोअर है तो आप अपने निस से संबंधित ब्रांड से कॉन्टैक्ट कर सकते है और उनका प्रमोशन करके स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है। आइए जानते है की आप अपने Pinterest अकाउंट के लिए स्पॉन्सरशिप कैसे पा सकते है-
1. आप अपने निस से रिलेटेड ब्रांड की एक लिस्ट बना सकते है और उन्हें इमेल और इंस्टाग्राम के माध्यम से कॉन्टैक्ट कर सकते है और अपने पिंटरेस्ट अकाउंट के बारे में बता सकते है। यदि उनको आपका ऑफर अच्छा लगता है तो वो आपको स्पॉन्सरशिप दे सकते है।
2. इसके अलावा आप Aspire और Traackr जैसे इनफ्लुएंसर मार्केटिंग प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना सकते है और वहां पर अपने Pinterest अकाउंट को एड कर सकते है। इन प्लेटफार्म पर कई बड़े बड़े ब्रांड्स स्पॉन्सरशिप के लिए आते है और यदि उन्हें आपका Pinterest अकाउंट पसंद आता है तो वो आपको स्पॉन्सरशिप दे सकते है।
इस तरह आप यहां बताए गए तरीकों से अपने पिंटरेस्ट अकाउंट के लिए स्पॉन्सरशिप ले सकते है और ब्रांड प्रमोशन करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
3. पिंटरेस्ट से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है तो यह बात तो आप जानते ही होंगे की आज के समय में ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना कितना मुश्किल है। ब्लॉगर को कई तरीकों से SEO करना पड़ता है तब जाकर उनके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आता है।
इसलिए ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए अलग अलग तरीकों का उपयोग करते है। उनमें से एक तरीका Pinterest भी है। जी हां, आप Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसा कमा सकते है।
Pinterest से वेबसाईट पर ट्रैफिक भेजने के बारे में हमने यहां पर स्टेप बाय स्टेप समझाया है-
1. सबसे पहले अपने ब्लॉग के टॉपिक से संबंधित पिंटरेस्ट कीवर्ड रिसर्च करे।
2. इसके बाद उन कीवर्ड से रिलेटेड इमेज बनाए, इसके लिए आप Canva टूल का उपयोग कर सकते है।
3. अब इन इमेज को Pinterest पर अपलोड कर दे और टाइटल और डिस्क्रिप्शन में सही कीवर्ड का उपयोग करे और लिंक वाली जगह में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक डाल दे।
इस तरह जब भी कोई व्यक्ति उस इमेज को देखेगा तो वह ज्यादा जानकारी पाने के लिए उस लिंक को क्लिक करके आपके ब्लॉग पर जरूर आएगा।
इसके अलावा Pinterest पर ऐसे कई ग्रुप बोर्ड होते है जहां पर आप अपनी इमेज को अपलोड या पिन कर सकते है, इसलिए अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड ग्रुप को खोजे और वहां पर भी पोस्ट करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पिन को देख सके। इस तरह आप Pinterest पर जितना ज्यादा कंटेंट अपलोड करेंगे उतने ही ज्यादा यूजर आपके ब्लॉग पर आएंगे।
इस तरह आप Pinterest की मदद से अपने ब्लॉग पर फ्री में ट्रैफिक भेज सकते है और यह बात तो आप जानते ही है की ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा इनकम।
4. पिंटरेस्ट की मदद से प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों जैसा की हम आपको बता चुके है की बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आइडिया ढूंढने के लिए भी Pinterest का उपयोग करते है। इसलिए यदि आप कोई ईकॉमर्स बिजनेस करते है या कोई ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करते है तो आप Pinterest की मदद से अपने प्रोडक्ट बेच सकते है और बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
जैसा की आप जानते है की Pinterest पर अधिकतर यूजर महिलाएं है और यदि आप Fashion, Beauty और Travel से रिलेटेड प्रोडक्ट बेचते है तो उन्हें बहुत आसानी से बेच सकते है।
Pinterest पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आप एक बिजनेस अकाउंट बनाए। इसके बाद अपने प्रोडक्ट की हाई क्वालिटी इमेज को Pinterest पर अपलोड करे, और अलग अलग बोर्ड और पिन बनाकर अपनी इमेज को ऑर्गनाइज करे। टाइटल और डिस्क्रिप्शन में सही कीवर्ड का उपयोग करे, और लिंक के स्थान पर अपने ऑनलाइन स्टोर का लिंक डाल दे।
जब भी कोई यूजर उस पिन को देखेगा और यदि वह उसे खरीदना चाहता है तो वह आपके लिंक को क्लिक करके आपके स्टोर से खरीद सकता है।
इस तरह आप इन आसान तरीकों के उपयोग से Pinterest की मदद से ऑनलाइन सामान बेच सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
5. पिंटरेस्ट अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों यदि आपके पास कोई पिंटरेस्ट अकाउंट है जिस पर अच्छे फॉलोअर है तो आप इसे ऑनलाइन बेच सकते है और इससे भी पैसे कमा सकते है। बहुत से डिजिटल मार्केटर को प्रोडक्ट प्रमोशन करने के लिए Pinterest अकाउंट की जरूरत होती है और वो इसे अच्छे दाम पर खरीद लेते है ताकि बाद में वो इसका इस्तेमाल दूसरे प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए कर सके।
इस तरह के सोशल मीडिया अकाउंट खरीदने से पहले वो आपके फॉलोअर, इंगेजमेंट, लाइक और कमेंट को चेक करते है, और इसी हिसाब से आपके अकाउंट की प्राइस तय की जाती है।
हमने यहां पर कुछ तरीके बताए है जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने पिंटरेस्ट अकाउंट के लिए ग्राहक ढूंढ सकते है-
1. इसके लिए आप सोशल मीडिया पर कई ग्रुप ज्वॉइन कर सकते है और वहां पर इसके बारे में लोगों को बता सकते है।
2. इसके अलावा आप Flippa जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अपने अकाउंट को लिस्ट कर सकते है और वहां पर भी इसके लिए ग्राहक ढूंढ सकते है।
इस तरह अच्छे फॉलोअर और इंगेजमेंट वाले पिंटरेस्ट अकाउंट को बेच कर भी पैसा कमाया जा सकता है।
6. पिंटरेस्ट टेम्पलेट बनाकर और बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों जैसा की हम आपको बता चुके है की Pinterest एक बहुत ही पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और लोग मार्केटिंग करने के लिए और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कहीं तरीकों से इसका उपयोग करते है।
लेकिन यदि आप Low क्वालिटी इमेज बनाते है और ईमेज की डिजाइन पर ध्यान नहीं देते है तो कोई भी आपके पिन पर क्लिक नही करता है। इसलिए बहुत से लोग अपना समय बचाने के लिए और अच्छी डिजाइन के लिए ऑनलाइन पिंटरेस्ट टेम्पलेट खरीद लेते है जिसमे बाद में वो थोड़ा बहुत चेंज करके बहुत अच्छा कंटेंट तैयार करते है।
इस तरह यदि आपको भी डिजाइन आती है तो आप भी Pinterest के लिए टेम्पलेट डिजाइन कर सकते है और इन्हे ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते है।
सबसे पहले Fashion, Beauty, Food और Travel में से कोई एक निस चुने, क्योंकि ये टॉपिक ही Pinterest पर सबसे ज्यादा चलते है। इसके बाद आप ऑनलाइन Canva जैसे फ्री टूल का उपयोग करके अच्छे अच्छे टेम्पलेट डिजाइन कर सकते है। अब आपके मन में विचार आ रहा होगा की हम इन टेम्पलेट को कहां पर बेचेंगे। इसकी चिंता न करे, इसके बारे में आगे पढ़े।
Pinterest टेम्पलेट को बेचने के लिए आप कहीं तरीकों का उपयोग कर सकते है, उनमें से कुछ के बारे में हमने यहां पर बताए है-
1. यदि आप इस काम को बड़े लेवल पर करना चाहते है तो इसके लिए एक ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते है और वहां पर अपने द्वारा बनाए गए पिंटरेस्ट टेम्पलेट को बेच सकते है।
2. इसके अलावा ऐसे कई मार्केटप्लेस है जहां पर डिजिटल प्रोडक्ट बेचे जा सकते है। आप Etsy और Template Monster जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना सकते है और वहां पर अपने टेम्पलेट को लिस्ट करके बेच सकते है।
3. इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर भी इनका प्रमोशन कर सकते है, और वहां से भी कस्टमर ढूंढ सकते है।
इस तरह आप यहां बताए गए आसान स्टेप्स का उपयोग करके Pinterest टेम्पलेट डिजाइन कर सकते है और इन्हे ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते है।
7. पिंटरेस्ट से फ्रीलांसिंग क्लाइंट ढूंढकर पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप काफी लंबे समय से ऑनलाइन अर्निंग के तरीके खोज रहे है तो आपने फ्रीलांसिंग का नाम भी सुना होगा और इससे पैसे कमाने की कोशिश भी की होगी, लेकिन अब आपको पता चल गया होगा की फ्रीलांसिंग में शुरुआत में क्लाइंट ढूंढना कितना मुश्किल काम होता है। इसलिए आज के समय में फ्रीलांसर क्लाइंट ढूंढने के लिए कई अलग अलग तरीकों का उपयोग करते है, उनके से एक तरीका पिंटरेस्ट भी है।
बहुत से फ्रीलांसर अपने काम की मार्केटिंग करने और क्लाइंट ढूंढने के लिए Pinterest का उपयोग करते है। ऐसे में यदि आप भी किसी फील्ड में अच्छी नॉलेज रखते है और फ्रीलांसिंग करना चाहते है तो पिंटरेस्ट पर क्लाइंट ढूंढ सकते है और अपनी सर्विस देकर अच्छे पैसे कमा सकते है। आप Pinterest पर वेबसाइट डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, होम डेकोर और फैशन डिजाइन जैसे कई कामों के लिए क्लाइंट ढूंढ सकते है।
इसके लिए आपको Pinterest पर अलग तरह के इमेज या पिन बनाने पड़ते है, जिसके बारे में हमने यहां पर जानकारी दी है-
1. यदि आपने पहले फ्रीलांसिंग का काम किया है तो अपने काम का एक पोर्टफोलियो बनाए और उसे इमेज बनाकर Pinterest पर अपलोड कर दे। साथ ही अपने पोर्टफोलियो का लिंक भी एड कर दे। अगर कोई व्यक्ति आपकी सर्विस खरीदना चाहता है तो वो पहले आपके काम को देख सकता है की आपने कैसा काम किया है। इस तरह लोगों को अपना काम दिखाने से उनके आपके ग्राहक बनने के चांस बढ़ जाते है।
2. आप अपने Fiverr और Upwork के प्रोफाइल के भी पिन बना सकते है और उन्हें भी Pinterest पर अपलोड कर सकते है। इस तरह आप पिंटरेस्ट से अपनी फाइवर और अपवर्क प्रोफाइल पर ट्रैफिक भेज सकते है।
3. इसके अलावा आप Pinterest पर अपने फील्ड से रिलेटेड ग्रुप बोर्ड को जॉइन कर सकते है और वहां पर भी अपनी स्किल और फ्रीलांसिंग सर्विस का प्रमोशन करके क्लाइंट ढूंढ सकते है।
इस तरह आप Pinterest पर कई तरीकों से क्लाइंट ढूंढ सकते है और लोगों को अपनी सर्विस देकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
8. पिंटरेस्ट पर रिसेलिंग करके पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का तरीका खोज रहे है तो आप प्रोडक्ट रिसेलिंग कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
लेकिन दोस्तों प्रोडक्ट रिसेलिंग में एक प्रॉब्लम आती है की लोगों को ग्राहक नही मिलते है, इसके लिए लोग Whats App और इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग करते है। लेकिन इसके अलावा आप रिसेलिंग के लिए पिंटरेस्ट का भी उपयोग कर सकते है।
जैसा की हम आपको बता चुके है की पिंटरेस्ट पर अधिकतर यूजर महिलाएं है, इसलिए यदि आप महिलाओं से रिलेटेड प्रोडक्ट की रिसेलिंग करते है तो आपके सेल होने चांस बहुत ज्यादा होते है। आप पिंटरेस्ट पर होम डेकोर आइटम, ज्वैलरी और टी शर्ट जैसे कई आइटम को रिसेल कर सकते है।
रिसेलिंग करने के लिए भारत में अब बहुत से प्लेटफार्म आ गए है, लेकिन Meesho और Glowroad बहुत ही पॉपुलर एप है। आप यहां पर बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते है और प्रोडक्ट की इमेज को पिन बनाकर पिंटरेस्ट पर अपलोड कर सकते है और उसकी मार्केटिंग कर सकते है।
यदि आप Meesho से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो ‘ मीशो से पैसे कैसे कमाए ‘ इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़े।
इस तरह आप Pinterest पर प्रोडक्ट रिसेलिंग करके भी अच्छी इनकम कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों ‘ Pinterest Se Paise Kaise Kamaye ‘ इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपने कुछ न कुछ जरूर सीखा होगा।
इस पोस्ट में हमने आपको Pinterest से पैसे कमाने के 8 बेस्ट तरीकों की जानकारी दी है। पिंटरेस्ट एक बहुत ही पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और आज के समय में बहुत से प्रो ब्लॉगर इसका बहुत अच्छे से उपयोग कर रहे है और इससे कई तरीकों से पैसे कमा रहे है।
नए ब्लॉगर को शुरुआत में Pinterest के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, इसलिए यदि आप यहां बताए गए तरीकों पर पूरी मेहनत से काम करते है तो पिंटरेस्ट से बहुत अच्छी इनकम कर सकते है।