आज के समय में महंगाई इतनी अधिक हो गई है की लोगों को पैसे कमाने के दूसरे साधन तलाश करने पड़ रहे है। अब लोग अधिक से अधिक जागरूक बनते जा रहे है और शेयर बाजार में निवेश करने लगे है। आज हम आपको बताएँगे की ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे (Share Kaise Kharide) जाते है
यदि आप भी अपने पैसों को सही जगह निवेश करना चाहते है और भविष्य में प्रॉफिट कमाना चाहते है तो शेयर बाजार एक बहुत अच्छा साधन है। यहां पर आप अपने पैसों को निवेश करके एक पैसिव इनकम बना सकते है।
यदि आपको भी अपने भविष्य की चिंता है या अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते है या अपने बेटे और बेटी की शादी करना चाहते है या रिटायरमेंट के बाद आराम से जिंदगी जीना चाहते है तो आपको शेयर बाजार में निवेश जरूर करना चाइए। यह आपके पैसों को बढ़ाने का बहुत अच्छा साधन है। शेयर बाजार में सही कंपनियों में निवेश करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है ताकि आपको भविष्य में पैसों को लेकर चिंता न करनी पड़े और आप अच्छी जिंदगी जी सके।
आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत विकसित हो गई है और अब लोग घर बैठे मोबाइल के माध्यम से अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है और देश और दुनिया में किसी भी कंपनी में निवेश करके उसके शेयर खरीद सकते है।
यदि आपने अभी शेयर बाजार में निवेश नहीं किया है और आप अपना पहला शेयर खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ‘ शेयर कैसे खरीदे?’ इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही आपको यह भी बताएंगे की आपको किस तरह की कंपनियों के शेयर खरीदने चाइए। आइए इसके बारे में जानना शुरू करते है।
इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे
- शेयर और शेयर बाजार क्या होता है?
- किस कंपनी के शेयर खरीदने चाइए?
- डीमैट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोला जाता है?
- ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे जाते है?
- शेयर बाजार में प्रॉफिट और नुकसान कैसे होता है?
शेयर क्या होता है?
आपने अक्सर टीवी और यूटयूब पर सुना होगा की इस कंपनी के शेयर ले लो, उस कंपनी के शेयर ले लो। लेकिन क्या आपको पता है की शेयर क्या होता है? आइए इसके बारे में जानते है-
शेयर एक तरह से किसी कंपनी का हिस्सा होता है। आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनियां बनाने के लिए बहुत पैसा लगता है और इतना पैसा किसी एक व्यक्ति के पास नही होता है इसलिए कंपनी का मालिक उस कंपनी को छोटे छोटे हिस्सो मे बांट देता है जिसे शेयर कहा जाता है,और लोग उस शेयर को खरीद लेते है और कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है।
शेयर मार्केट क्या होता है?
मार्केट का नाम तो आपने सुना ही होगा। मार्केट वह जगह होती है जहां पर चीजों को खरीदा और बेचा जाता है। जिस तरह सब्जी के मार्केट में सब्जियों की खरीदी और बेची की जाती है, उसी तरह शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदा और बेचा जा सकता है।
हर एक देश का अपना एक शेयर बाजार होता है जहां पर आम लोग और बड़ी कंपनियां आपस में शेयर का लेन देन करते है। कुछ लोग यहां पर शेयर को बेचने आते है जबकि कुछ लोग यहां पर शेयर को खरीदने आते है। हम उम्मीद करते है की आपको पता चल गया होगा की शेयर मार्केट क्या होता है।
शेयर खरीदने के लिए क्या जरूरी है?
यदि आप भी अपना पहला शेयर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। आइए इनके बारे में जानते है-
1. डीमैट अकाउंट
सबसे पहले शेयर खरीदने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जहां से आप शेयर खरीदने के लिए आर्डर लगाते है। डीमैट अकाउंट के बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे।
2. पैसा
इस बात को बताने की जरूरत नहीं है की किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपके पास पैसे होना जरूरी है। पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से अपने डीमैट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पड़ते है तब जाकर आप किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते है। शेयर कैसे खरीदे जाते है, इसके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे।
- यह भी पढ़े – मोबाइल से पैसे कमाने के 16 आसान तरीके
डीमैट अकाउंट क्या है और कैसे खोले?
डीमैट अकाउंट एक इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है जिसमे आपके द्वारा खरीदी गई वित्तीय प्रतिभूतियों को रखा जाता है। यदि आसान शब्दों में बात करे तो जिस तरह आपके बैंक अकाउंट में आपके द्वारा जमा किए गए पैसों को रखा जाता है उसी तरह डीमैट अकाउंट में आपके द्वारा खरीदे गए किसी कंपनी के शेयर, म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड आदि को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा जाता है।
आज के समय में भारत सरकार ने डीमैट अकाउंट को अनिवार्य कर दिया है यानी किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है इसके बिना आप कुछ भी नही खरीद और बेच सकते है।
यदि आपने अभी तक अपना डीमैट अकाउंट नही खुलवाया है और आप इससे संबंधित जानकारी पाना चाहते है तो हमने इस टॉपिक पर एक डिटेल पोस्ट लिखी है जहां पर हमने डीमैट अकाउंट क्या होता है, इसे खोलने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, डीमैट अकाउंट खोलते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाइए और जिरोधा में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है, इन सभी टॉपिक के बारे में डिटेल में जानकारी दी है आप उसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने की पहले ध्यान रखने योग्य बातें
आज के समय में दुनिया में बहुत बड़ी और छोटी कंपनियां काम कर रही है। केवल भारत के शेयर बाजार में ही 5000 से अधिक कंपनियां है। लेकिन ऐसा नहीं है की आपको किसी भी कंपनी के शेयर खरीद लेने है। आपको किसी भी कंपनी में निवेश करने और शेयर खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाइए। आइए उनके बारे में जानते है-
1. किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करे, की वह कंपनी क्या करती है?, कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है?, प्रॉफिट में है या नुकसान में है?, इसके मैनेजमेंट में कौन कौन है? इस कंपनी के Competitor कौन कौन है? इन सभी के बारे में जानकारी हासिल करे और अच्छी कंपनियों में ही निवेश करना चाइए। जिससे आपके प्रॉफिट के चांस ज्यादा हो।
2. हमेशा भविष्य के बारे में सोच कर निवेश करे। यह देखे की भविष्य में किस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ आने वाली है? यदि आज के समय की बात करे तो Electric Car का सेक्टर बहुत अच्छा है भविष्य में इसकी बहुत डिमांड रहने वाली है। इस तरह आप भविष्य की डिमांड को ध्यान में रखकर कंपनियों में निवेश करे।
3. यह भी जरूर देखे की आप कितना नुकसान सहन कर सकते है उसी हिसाब से निवेश करे। यदि आप ज्यादा नुकसान नहीं उठा सकते है तो केवल बड़ी कंपनियों में ही निवेश करे। Small Cap स्टॉक में निवेश न करे।
इस तरह आप इन सभी बातों को ध्यान में रख सकते है और अच्छे से रिसर्च करके सही कंपनियों के शेयर खरीद सकते है।
जिरोधा से शेयर कैसे खरीदे? स्टेप बाय स्टेप गाइड (Share Kaise Kharide)
आज के समय में जिरोधा एक बहुत ही अच्छा ब्रोकर है यह बहुत अच्छी सर्विस देता है। भारत में अधिकतर लोग जिरोधा के साथ ही डीमैट अकाउंट खुलवाते है। हम आशा करते है की आपने अब तक अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लिया होगा। आइए अब जानते है की आप जिरोधा के मोबाइल एप से ऑनलाइन शेयर कैसे खरीद सकते है-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर जिरोधा एप को खोले।
2. किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए हमे वॉलेट में पैसे एड करने पड़ते है इसके बिना हम शेयर नही खरीद सकते। आइए पहले पैसे एड करने के बारे में जानते है।
3. इसके लिए एप में नीचे की तरफ 4-5 ऑप्शन होते है वहां पर अपने प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करे और Funds के ऑप्शन में जाए।
4. अब आप Add Funds के बटन पर क्लिक करे और अपने बैंक अकाउंट से पैसे एड कर ले।
5. अब पैसे एड हो जाने के बाद Watchlist के ऑप्शन में जाए और जिस भी शेयर को आप खरीदना चाहते है उसे सर्च करके Watchlist में एड कर ले। उदाहरण के लिए मान लेते है की आप Tata Motors के शेयर खरीदना चाहते है तो इसे अपनी Watchlist में एड कर ले।
6. Watchlist में एड हो जाने के बाद अब Tata Motors के नाम पर क्लिक करे और शेयर खरीदने के Buy के बटन पर क्लिक करे।
7. अब आपको अगली स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको यह डालना होगा की आप कितने शेयर खरीदना चाहते है, किस भाव में खरीदना चाहते है, और आप किस तरह का ऑर्डर लगाना चाहते है। यदि आप मार्केट ऑर्डर लगाते है तो उस समय शेयर का को भी भाव चल रहा होगा उस कीमत पर आपके शेयर खरीदे जाएंगे और यदि आप लिमिट ऑर्डर लगाते है तो अपने हिसाब से कीमत डाल सकते है।
यह सब जानकारी भरे और Swipe to Buy के बटन पर क्लिक करे।
8. इस तरह आप किसी भी कंपनी के शेयर को Watchlist में एड करके उसे खरीद सकते है।
9. अब जो भी शेयर आपने खरीदा है उसे देखने के लिए Position के बटन पर क्लिक करे। यहां पर आप वो सभी शेयर देख सकते है जो आपने खरीदे है साथ ही यह भी देख सकते है की उनमें कितना प्रॉफिट या नुकसान हो रहा है।
इस तरह यहां पर बताए गए सभी आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते है।
शेयर कैसे बेचे?
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम अपने शेयर को कैसे बेच सकते है? यदि आपको किसी कंपनी के शेयर में अच्छा फायदा हो जाता है या आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप बहुत आसानी से शेयर को बेच सकते है और पैसों को अपने बैंक खाते में निकाल सकते है। आइए जानते है की Zerodha में शेयर को कैसे बेचा जाता है-
1. सबसे पहले जिरोधा एप को ओपन करे और Position वाले ऑप्शन में जाए। यहां पर आपको अपने सभी शेयर दिखाई देंगे।
2. अब जिस भी शेयर को आप बेचना चाहते है उस पर क्लिक करे।
3. अब इसके बाद नेक्स्ट स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर Exit बटन पर क्लिक करे।
4. इसके बाद आपको अगली स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको जानकारी देनी होगी की आप कितने शेयर बेचना चाहते है, किस भाव में बेचना चाहते है, किस तरह का ऑर्डर लगाना चाहते है।
इस जानकारी को भरे और Swipe to Sell के बटन पर क्लिक कर दे। इस तरह आपका शेयर बिक जायेगा और पैसे आपके वॉलेट में आ जाएंगे।
इस तरह आप अपने मोबाइल की मदद से आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है और जरूरत पड़ने पर आसानी से बेच भी सकते है। हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपको समझ में आई होगी।
शेयर मार्केट में प्रॉफिट कैसे होता है?
अब तक आप जान चुके होंगे की शेयर मार्केट क्या होता है और ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे जाते है। लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा की अब हमें फायदा कैसे होगा। आइए जानते है की शेयर बाजार में निवेश करने पर फायदा कैसे होते है?
जब भी आप कोई शेयर खरीदते है और यदि भविष्य में उसका भाव बढ़ जाता है तो आप उसे अधिक दाम पर बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है। उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपने किसी कंपनी के 100 शेयर 120 रुपए प्रति शेयर के भाव से खरीदे और 1 से 2 साल के अंदर उस शेयर की कीमत बढ़कर 180 रुपए हो जाती है तो आपको एक शेयर पर 60 रुपए का फायदा होता है और उन्हें बेचने पर 100 शेयर के हिसाब से 6000 हजार रुपए का फायदा होता है।
इस तरह जब भी आपके द्वारा खरीदे गए शेयर का भाव बढ़ता है तो भविष्य में आप उसे बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?
शेयर मार्केट रिस्क से भरा होता है, जरूरी नहीं है की यहां पर हमेशा प्रॉफिट ही हो, बहुत सी बार गलत निर्णय ले लेने से हमे नुकसान भी हो जाता है।
जब आप किसी शेयर को ऊंचे दाम पर खरीदते है और बाद में उस शेयर की कीमत घट जाती है तो इस स्तिथि में आपको नुकसान होता है।
इस तरह शेयर बाजार में निवेश करने पर फायदा और नुकसान दोनो हो सकते है इसलिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना बहुत जरूरी है।
- यह भी पढ़े – शेयर बाजार में नुकसान से बचने के 20 बेस्ट टिप्स
Conclusion
हम आशा करते है की ‘ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे’ इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको पता चल गया होगा की शेयर मार्केट में प्रॉफिट और नुकसान कैसे होता है।
आज के समय में आप अपने घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर सकते है और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। यदि आप सही तरीके से रिसर्च करके किसी अच्छी कंपनी के शेयर खरीदते है और उन्हें थोड़े लंबे समय के लिए अपने पास रखते है तो आप शेयर मार्केट से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी शेयर बाजार के बारे में जान सके और अपने पैसों को सही जगह निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सके।
FAQs
1. शेयर खरीदने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती है?
इस बात का कोई सटीक जवाब नही है। कुछ कंपनियों के शेयर सस्ते होते है जबकि कुछ कंपनियों के महंगे होते है। उदाहरण के लिए यदि आपके पास 10 हजार रुपए है और किसी कंपनी के शेयर की कीमत 200 रुपए है तो आप 50 शेयर खरीद सकते है वहीं पर यदि किसी कंपनी के शेयर की कीमत 1000 रुपए है तो आप केवल 10 शेयर ही खरीद सकते है।
2. डीमैट अकाउंट क्या होता है?
डीमैट अकाउंट एक तरह का खाता होता है जहां पर आपके द्वारा खरीदे गए शेयर और म्यूचुअल फंड को रखा जाता है। डीमैट अकाउंट के माध्यम से ही आप किसी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है।
3. शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाइए?
यदि आप भी अपने पैसों को बढ़ाना चाहते है और पैसे से पैसे कमाना चाहते है तो आपको शेयर बाजार में निवेश करना चाइए।
4. किस कंपनी का शेयर खरीदना चाइए?
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अच्छे से उसके बारे में रिसर्च करे, ऐसी कंपनियों में निवेश करे जिनके प्रोडक्ट को अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है और जिनकी भविष्य में अच्छी डिमांड हो सकती है। इस तरह से जब भविष्य में उन कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ेगी तो आप प्रॉफिट कमा सकते है।