2024 में शेयर मार्केट कैसे सीखे (स्टेप बाय स्टेप गाइड)

दोस्तों आज के समय में शेयर मार्केट हर किसी को आकर्षित करता है और सभी लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है, अब नए लोग भी जानना चाहते है की शेयर मार्केट कैसे सीखे।

दोस्तों शेयर मार्केट एक बहुत बड़ा समुद्र है, यहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ है। इसलिए नए लोगों को यह समझ नही आता है की शेयर मार्केट सीखने के लिए कहां से शुरुआत करे, कौनसी बुक पढ़े, कौन कौन से यूट्यूब चैनल देखे।

बहुत से लोग सोचते है की केवल कॉमर्स के स्टूडेंट ही शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते है या इसके बारे में जानने के लिए किसी विशेष डिग्री की जरूरत होती है, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है। कोई भी व्यक्ति जिसने 12 वीं तक की पढ़ाई की है वो आसानी से शेयर बाजार के बारे में समझ सकता है और सीख सकता है।

दोस्तों आज के समय में शेयर मार्केट पैसिव इनकम कमाने और अपने पैसों को इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है। शेयर मार्केट से आप अपने लिए बहुत अच्छी वेल्थ (Wealth)बना सकते है और अपने सपनो को पूरा कर सकते है। अब भारत में भी बहुत से लोग शेयर बाजार के बारे में जानना चाहते है और इसे सीखना चाहते है।

दोस्तों अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको शेयर बाजार सीखने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे। हम यहां पर आपको बहुत से प्वाइंट बताएंगे, कुछ प्वाइंट आपको ट्रेडिंग सीखने में मदद करेंगे और कुछ प्वाइंट इन्वेस्टिंग के बारे में सीखने में मदद करेंगे।

यदि आपको अभी शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी पता नही है और आप बिगिनर है तब भी आप इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर यह बात जान जायेंगे की आपको कैसे शुरुआत करनी है, किन किन बातों के बारे में जानना है और किन किन चीजों का ध्यान रखना है। आइए अब बिना देरी के जानना शुरू करते है-

शेयर मार्केट सीखने के बेस्ट तरीके

दोस्तों शेयर बाजार एक बहुत ही बड़ा फील्ड है, इसके बारे में सीखने में समय लगता है। कोई भी यह नहीं कह सकता है की मैंने शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ जान लिया है और मुझे सब कुछ आता है।
वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज इन्वेस्टर आज भी शेयर मार्केट के बारे में नई नई बातें सीखते है। लेकिन शुरू में आपको कुछ बेसिक बातें पता होनी चाइए जो की आपको आगे बढ़ने में मदद करती है। यहां पर हमने ऐसे ही 12 तरीकों के बारे में बात की है, जिनको फॉलो करके आप स्टॉक मार्केट के बारे में बहुत सी जानकारी पा सकते है। आइए इनके बारे में जानते है-

1. शेयर मार्केट के बेसिक कांसेप्ट क्लियर करे

दोस्तों कोई भी काम सीखने से पहले उसके बेसिक टर्म और बातें सीखना बहुत जरूरी होता है, उसी तरह शेयर मार्केट सीखने से पहले आपको कुछ बेसिक टर्म और डेफिनेशन पता होना चाइये। 

यदि आप चाहते है की आगे चलकर आपको कोई प्रॉब्लम न आए तो पहले अपने बेसिक कांसेप्ट क्लियर करे। शेयर बाजार में हर एक व्यक्ति यही से शुरुआत करता है और आगे बढ़ता है।

यदि आप अभी शेयर मार्केट में शुरुआत ही कर रहे है तो पहले सीखे की-
1. शेयर क्या होता है
2. शेयर मार्केट कैसे काम करता है
3. किसी शेयर की कीमत क्यों बढ़ती और घटती है
4. सप्लाई और डिमांड क्या होती है
5. कंपनियां शेयर मार्केट में क्यों लिस्ट होती है
6.  स्टॉक एक्सचेंज क्या होते है
7. बॉन्ड्स और म्यूचुअल फंड क्या होते है
8. इन्वेस्टर और ट्रेडर क्या होते है
9. बुल मार्केट और बीयर मार्केट क्या होता है
10. डीमैट अकाउंट क्या होता है
11. कैंडल और चार्ट क्या होते है
12. शेयर मार्केट इंडेक्स निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स क्या होता है
13. पोर्टफोलियो क्या होता है
14. डिविडेंड क्या होता है
15. SEBI, NSE और BSE क्या है और शेयर बाजार में इनका क्या रोल है।

यदि आप इन सभी टॉपिक के बारे में एक ही जगह पर जानना चाहते है तो हमने इस पर विस्तार से एक ब्लॉग पोस्ट लिखी है, जहाँ पर हमने शेयर मार्किट से जुड़े 50 टॉपिक के बारे में बताया है। आप इसे ‘ शेयर मार्किट की बेसिक नॉलेज ‘ पर जाकर पढ़ सकते है।  

इस तरह पहले आपको यहां बताई गई सभी बातों के बारे में पता होना चाइए, जो की बिल्कुल बेसिक चीजें है। यदि आप इन्हे सीख जाते है तो आगे कुछ एडवांस चीज सीखने में आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आयेगी।

 
 
 

2. फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखे

दोस्तों शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। जब आप किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोचते है तो उससे पहले कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना बहुत जरूरी होता है, ताकि आप अच्छी अच्छी कंपनियां ढूंढ सके।

किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस में आपको कुछ बातों का पता करना पड़ता है जैसे की-

1. कंपनी किस सेक्टर में काम करती है, क्या यह सेक्टर बढ़ रहा है या घट रहा है, इस सेक्टर में कितनी कम्पनियां है और कितना कंपटीशन है।
2. कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और वो पैसे कैसे कमाती है
3. कंपनी का मेनेजमेंट कैसा है, क्या वो ईमानदार है या उनका पुराना रिकॉर्ड खराब है।
4. कंपनी के कंपटीटर कौन कौन है, और कितने स्ट्रॉन्ग है।
5. कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या है।
6. कंपनी पर कितना कर्ज है।
7. कंपनी आर्थिक रूप से कितनी मजबूत है।
8. क्या कंपनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देती है या इसे वापस बिजनेस में इन्वेस्ट कर देती है।
9. कम्पनी का टर्नओवर कितना है और यह सालाना कितना प्रॉफिट कमा रही है।
10. कंपनी के बारे में न्यूज़ पेपर में कैसी न्यूज है।
11. कंपनी नई नई मार्केट में आई है या सालों से बिजनेस कर रही है।

इसलिए यदि आप शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना चाहते है तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस करना आना चाइए और यहां बताए गए सभी प्वाइंट के बारे में रिसर्च करना आना चाइए।

इन सभी बातों का पता आप कंपनी की एनुअल रिपोर्ट और Zerodha और Upstox जैसे ब्रोकर की वेबसाइट पर लगा सकते है, वहां पर किसी भी कंपनी के बारे में यह सभी बातें बताई जाती है, जो की बहुत काम की होती है।

3. टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे

दोस्तों जो लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है उन्हे पता होता है की टेक्निकल एनालिसिस (Technical Analysis) क्या चीज होती है और कितने काम की है।
बहुत से लोग शेयर मार्केट में रोजाना ट्रेडिंग करते है। कुछ लोग इंट्रा डे ट्रेडिंग, कुछ लोग ऑप्शन ट्रेडिंग और कुछ लोग स्विंग ट्रेडिंग करते है, लेकिन इन सभी में टेक्निकल एनालिसिस की बहुत जरूरत पड़ती है।

इसलिए यदि आप भी शेयर मार्केट सीखना चाहते है तो आपको भी टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जानकारी होनी चाइए।
आप किसी शेयर के चार्ट, कैंडल, वॉल्यूम और उसकी प्राइस  का एनालिसिस करके यह पता लगा सकते है की शेयर ऊपर जायेगा या नीचे जायेगा, तो इसे ही टेक्निकल एनालिसिस कहा जाता है।

टेक्निकल एनालिसिस में आपको कई चीजें सीखनी पड़ती है जैसे की-
1. सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है
2. चार्ट पैटर्न क्या होते है।
3. कैंडलेस्टिक क्या होती है।
4. मूविंग एवरेज और इंडिकेटर क्या होते है।
5. ट्रेंड लाइन क्या होती है।
6. रिस्क मैनेजमेंट कैसे किया जाता है।
7. स्टॉप लॉस क्या होता है

दोस्तों इन सभी चीजों के बारे में आपको यूट्यूब पर कई वीडियो मिल जायेंगे, जहां पर इनकी जानकारी ले सकते है और टेक्निकल एनालिसिस करना सीख सकते है।
इसलिए यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस आना बहुत जरूरी है।

4. शेयर बाजार की किताबें पढ़ें

दोस्तों किताबें किसी भी चीज को सीखने का सबसे बेस्ट तरीका होता है, बुक में आपको हर एक चीज़ के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया जाता है। आप शेयर मार्केट से रिलेटेड किताबें पढ़ सकते है, इसके अलावा आप सफल निवेशकों के बारे में भी पढ़ सकते है और उनसे भी बहुत कुछ सीख सकते है।

दोस्तों मार्केट में शेयर बाजार से संबंधित हजारों किताबें उपलब्ध है, कुछ बुक इन्वेस्टिंग के बारे में है और कुछ ट्रेडिंग के बारे में है, इसलिए आप कन्फ्यूज हो सकते है की कौनसी बुक पढ़े और कौनसी नही पढ़े।

हम आपको सलाह देते है की यदि आप अभी शेयर बाजार में नए है और शुरुआत ही कर रहे है तो पहले कुछ बेसिक किताबें पढ़े, ताकि आपका फाउंडेशन तैयार हो जाए और जब आपको थोड़ी बहुत नॉलेज हो जाए तो आप कुछ एडवांस बुक पढ़ सकते है।

बहुत से बड़े बड़े इन्वेस्टर और ट्रेडर आज भी बुक पढ़ते है क्योंकि इनसे उन्हें कई तरह के नए नए आइडिया मिलते रहते है। इस तरह आप किताबें पढ़कर भी शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते है और कई तरह की जानकारी पा सकते है, जो की पैसे कमाने और इन्वेस्टिंग करने में बहुत काम आती है।

5. न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डाले

दोस्तो शेयर मार्केट में हर दिन कुछ नया होता रहता है, इसलिए आपको हर तरह की खबर से अपडेट रहना पड़ता है। इसके लिए आप न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डाले।

हर दिन न्यूज पेपर में शेयर मार्केट के बारे में कई तरह की खबरें आती है, आप उनको पढ़े और एनालिसिस करे। यदि आप किसी कंपनी में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तो उसके बारे में कौन कौनसी न्यूज आ रही है।

न्यूज़ पढ़ने से आपको पता चलता है की मार्केट में क्या चल रहा है, सरकार कौन कौनसे नियम बना रही है और उनका शेयर मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। किस तरह की न्यूज अच्छी होती है जिससे शेयर के दाम बढ़ जाते है और किस तरह की न्यूज खराब होती है जिससे शेयर के दाम गिर जाते है।

इस तरह जब आप रेगुलर तौर पर न्यूज पेपर में शेयर बाजार के बारे में पढ़ते है तो आपको कई चीजें समझ आती है और आप बहुत कुछ सीखते है।

6. पेपर ट्रेडिंग से शुरुआत करे

दोस्तों यदि अभी आपके पास पैसे नहीं है या आप अभी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट नही करना चाहते है, या अभी आपको लॉस होने से डर लगता है तो आप पेपर ट्रेडिंग से शुरुआत कर सकते है।
पेपर ट्रेडिंग का मतलब होता है की आप बिना पैसे लगाए लाइव शेयर मार्केट में शेयर खरीद सकते है, शेयर बेच सकते है, नई नई टेक्नीक को टेस्ट कर सकते है।

दोस्तों शेयर मार्केट में सभी लोगों से गलतियां होती है, और नए लोगों से तो बहुत बार गलती होती है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हो जाता है। इसलिए उनके लिए शेयर मार्केट में प्रैक्टिस करने का सबसे बेस्ट तरीका पेपर ट्रेडिंग है।

आप पहले पेपर ट्रेडिंग से प्रैक्टिस करे, न्यूज़ और चार्ट का एनालिसिस करे और उनके आधार पर शेयर खरीदे, अपनी गलतियों को देखे की आप क्या गलती कर रहे है और उस गलती में अभी ही सुधार कर ले, ताकि जब बाद में आप असली पैसे से शेयर मार्केट में आए तो वह गलती दोबारा न हो और आपको नुकसान न हो।

आज के समय में शेयर मार्केट में पेपर ट्रेडिंग करने के लिए कई एप आ गए है जैसे की-
1. Sensibull
2. Niota
3. Trading View

आप इन एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते है और शेयर खरीदकर और बेचकर प्रॉफिट कमाने की कोशिश करे। एक बार जब आप पेपर ट्रेडिंग में प्रॉफिट बनाने लग जाए तब आप असली पैसे लगाकर शेयर मार्केट में आ सकते है। अगर आप पेपर ट्रेडिंग में ही नुकसान कर रहे है तो आपको असली मार्केट में भी नुकसान ही होगा।
इस तरह पेपर ट्रेडिंग भी शेयर मार्केट सीखने में बहुत मदद करती है।

7. कंपनी की बैलेंस शीट पढ़ना सीखे

दोस्तों जिस तरह एक इंसान की मेडिकल रिपोर्ट देखकर यह पता लगाया जा सकता है की वो कितना स्वस्थ है और उसमे कितना दम है। उसी तरह एक कंपनी की बैलेंस शीट देखकर यह पता लगाया जा सकता है की कोई कंपनी आर्थिक रूप से कितनी मजबूत है और उसके पास बिजनेस करने के लिए क्या क्या साधन है।

इसलिए दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट सीखना चाहते है और पैसे इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी अच्छी कंपनियां ढूंढना चाहते है तो आपको कंपनी की बैलेंस शीट पढ़ना आना चाइए।
कंपनी की बैलेंस शीट में आपको कंपनी के बारे में कई तरह की उपयोगी जानकारी मिलती है जैसे की-

1. कंपनी हर साल कितना प्रॉफिट बना रही है, क्या उसका प्रॉफिट बढ़ रहा है या घट रहा है।
2. कंपनी के पास कौन कौनसे प्लांट और प्रॉपर्टी है और उनकी कीमत क्या है।
3. कंपनी के पास कितना कैश पैसा है या नहीं है।
4. कंपनी के ऊपर कितना लोन है, क्या वो इसे चुका पाएगी।
5. कंपनी में मैनेजमेंट की कितनी हिस्सेदारी है, क्या उन्होंने अपने शेयर को गिरवी रखा हुआ है।
6. नई बैलेंस शीट की तुलना पुरानी बैलेंस शीट से करे तो इससे आपको पता चलता है की कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी हुई है या खराब हुई है।

इन सभी बातों से आप यह पता लगा सकते है की कंपनी की आर्थिक स्तिथि कैसी है, आपको उसमे इन्वेस्ट करना चाइए या नहीं।

शेयर मार्केट के दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफेट आज भी अपना अधिकतर समय कंपनी की बैलेंस शीट पढ़ने में बिताते है, और इस तरह ही वो इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी अच्छी कंपनियां ढूंढते है।

8. सफल स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर और ट्रेडर्स के बारे में पढ़े

दोस्तों एक सफल इंसान केवल वो नही होता है जो केवल अपनी गलतियों से सीखता है बल्कि वो होता है जो की अपने साथ साथ दूसरों की गलतियों और अनुभव से भी सीखता है। दुनिया में और भारत देश में ऐसे कई महान और दिग्गज इन्वेस्टर और ट्रेडर हुए है, जिन्होंने शेयर मार्केट से बहुत अच्छा पैसा कमाया है, आप उनके अनुभव और गलतियों से बहुत कुछ सीख सकते है।

यदि आप भी शेयर मार्केट में सफल होना चाहते है तो आपको ऐसे महान और सफल इन्वेस्टर और ट्रेडर के बारे में पढ़ना चाइए, उनकी बुक पढ़नी चाइए, उनके इंटरव्यू देखने चाइए। इनके पोर्टफोलियो को देखना चाइए की ये कौनसा स्टॉक खरीद रहे है और कौनसा बेच रहे है।

आप कई सफल लोगों के बारे में पढ़ सकते है जैसे की-
1. वॉरेन बफेट (दुनिया के महान इन्वेस्टर)
2. राकेश झुनझुनवाला
3. विजय केडिया
4. राधाकिशन धामानी
5. पीटर लिंच
6. चार्ली मूंगर
7. धीरूभाई अंबानी
8. सर रतन टाटा
9. मुकेश अंबानी
10. रामदेव अग्रवाल

दोस्तों ये सभी लोग शेयर मार्केट के फील्ड में बहुत सफल है और इन्होंने बहुत नाम कमाया है, आप इनके बारे में जरूर पढ़े, आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

दोस्तों शेयर मार्केट में 2 तरह के लोग होते है पहले इन्वेस्टर और दूसरे ट्रेडर। इसलिए शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको इन्वेस्टर और ट्रेडर दोनो के बीच अंतर पता होना चाइए।

दोस्तों इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग देखने में एक जैसे ही लगते है लेकिन इनमे बहुत फर्क होता है। दोनो की टेक्नीक अलग अलग होती है। जरूरी नहीं है की जो शेयर ट्रेडिंग करने के लिए अच्छा है वो इन्वेस्टिंग करने के लिए भी अच्छा हो।

इसलिए आपको दोनो को अलग अलग नजरिए से देखना चाइए। ट्रेडिंग एक रिस्की काम होता है जबकि इन्वेस्टिंग में कम रिस्क होता है।

10. छोटे अमाउंट से शुरुआत करे

दोस्तों जब आपको लगे कि अब आप शेयर मार्केट के बारे में बहुत सी बातें जान चुके है और अब आप शेयर मार्केट में ट्रेड करना चाहते है तो हम आपको सलाह देंगे की आप कम पैसों के साथ शुरुआत करे।

ट्रेडिंग एक रिस्की काम होता है और इसमें नुकसान होने के चांस बहुत ज्यादा होते है। इसलिए आप कम पैसों के साथ शुरुआत करे और सीखने पर फोकस करे।

कम पैसों से ट्रेडिंग करने से आपको डर नही लगेगा और आपका कांफिडेंस बढ़ेगा। जब आपको शेयर मार्केट में डर नही लगता है। तो आप कई नई नई स्ट्रेटजी ट्राई कर सकते है और उनसे बहुत कुछ सीख सकते है।

11. शेयर मार्केट में नुकसान से बचना सीखे

दोस्तों शेयर मार्केट में हर कोई पैसा कमाने के लिए ही आता है, लेकिन यह जरूरी नहीं है की हर बार आपको प्रॉफिट ही हो। बहुत अच्छे से एनालिसिस करने पर भी बहुत सी बार हमे नुकसान हो जाता है।

इसलिए शेयर मार्केट में प्रॉफिट कमाने के साथ साथ यह भी सीखना बहुत जरूरी है की शेयर मार्केट में अपने आप को नुकसान से कैसे बचाया जाए।

दोस्तों बहुत सी बार नए लोग बिना कुछ सीखे ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना शुरू कर देते है, जिससे उनको नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए यदि आप भी अपने आप को नुकसान से बचाना चाहते है तो हमने इसके बारे में एक ब्लॉग पोस्ट लिखी है आप इसे ‘ शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के 20 टिप्स ‘ पर जाकर पढ़ सकते है।

इस पोस्ट में हमने वो सभी गलतियां बताई है जो की नए नए लोग करते है, बहुत सी बार एक्सपीरियंस लोग भी उन गलतियों को करते है। इसलिए आप इन गलतियों के बारे में जरूर पढ़े, यहां से भी आप शेयर मार्केट के बारे में बहुत कुछ सीख पाएंगे।

12. यूट्यूब पर शेयर मार्केट से रिलेटेड वीडियो देखे

दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर शेयर मार्केट के बारे में बहुत सी जानकारी फ्री में उपलब्ध है। आप यूट्यूब पर शेयर मार्केट  बारे में वीडियो देखकर भी बहुत कुछ सीख सकते है।
इसके लिए आप कुछ फेमस और अच्छे चैनल को फॉलो कर सकते है जैसे की-
1. Pranjal Kamra
2. FinnovationZ
3. Art Of Trading (Ghanshyam Sir)

दोस्तों इन चैनल पर शेयर मार्केट से रिलेटेड बहुत ही अच्छी अच्छी जानकारी दी जाती है, शेयर मार्केट के बारे में न्यूज दी जाती है, आप इनकी वीडियो देखकर भी शेयर मार्केट के बारे में बहुत कुछ सीख सकते है।

इन चैनल के अलावा आप यूट्यूब पर कई फेमस इन्वेस्टर के इंटरव्यू देख सकते है, स्टॉक मार्केट की कई अच्छी बुक्स की समरी देख सकते है, इनसे भी आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

FAQs

1. शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है
शेयर मार्केट के बारे में बेसिक बातें जानने में आपको 4 से 6 महीने का समय लग सकता है, इसके बाद आप जैसे जैसे ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते है आप बहुत सी नई नई बातें सीखते जाते है।

2. शेयर मार्केट सीखने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है
इसके लिए आप पहले शेयर मार्केट से जुड़ी बेसिक बातें जाने, न्यूज पेपर पढ़े, शेयर मार्केट की बुक्स पढ़े, सफल लोगों के इंटरव्यू देखें। इन सभी तरीकों से आप शेयर मार्केट के बारे में बहुत कुछ सीख सकते है।

3. शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जा सकते है
शेयर मार्केट में मुख्य रूप से 2 तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है, एक ट्रेडिंग करके और दूसरा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके।

4. क्या शेयर मार्केट सीखने के लिए कोई कोर्स करना जरूरी है
नही, शेयर मार्केट के बारे में बेसिक बातें सीखने के लिए कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है, आज के समय में सारी जानकारी यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है। आप वहां से बहुत अच्छे से और फ्री में सीख सकते है।  

निष्कर्ष

दोस्तों शेयर मार्केट में सफल होने और अच्छा पैसा कमाने के लिए पहले शेयर मार्केट के बारे में सीखना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताने की कोशिश की है की आप शेयर मार्केट कैसे सीखे।

यदि आप यहां बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखते है और इनको फॉलो करते है तो आप शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ जान सकते है।
दोस्तों इस दुनिया में ऐसा कोई वीडियो कोर्स और बुक नही है जो की आपको एक ही दिन में शेयर मार्केट सीखा दे, सभी लोग धीरे धीरे ही सीखते है।

कोई भी व्यक्ति जो बातें अपने एक्सपीरियंस से सीखता है वो उसे कोई दूसरा नहीं सीखा सकता। इसलिए पहले यहां बताए गए सभी बेसिक कांसेप्ट क्लियर करे और कम पैसों के साथ शेयर मार्केट में शुरुआत करे। जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे, आप बहुत कुछ सीखते चले जायेंगे।

Leave a Comment