दोस्तों आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने शेयर मार्केट का नाम न सुना हो। आज के समय में हमारे देश में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट इतना आगे बढ़ गए है की अब हर एक छोटे शहर का छोटे से छोटा व्यक्ति भी शेयर मार्केट के बारे में जानता है।
शेयर मार्केट की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जहां पर सन 2015 में केवल 2 करोड़ डीमैट अकाउंट थे वहीं पर आज 10 साल बाद यह डाटा बढ़कर 10 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है। इसका मतलब है की अब नई जेनरेशन भी शेयर मार्केट में शुरुआत करना चाहती है और इसके बारे में सीखना चाहती है।
दोस्तों आज भी हमारे देश के स्कूल और कॉलेज में फाइनेंस और शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा नॉलेज नही दी जाती है और केवल कॉमर्स वाले छात्रों को ही शेयर बाजार के बारे में थोड़ा बहुत पढ़ाया जाता है। इस वजह से अधिकतर लोगों को पता नही होता है की शेयर मार्केट क्या है (Share Market Kya Hai) और यह कैसे काम करता है। किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए शेयर बाजार कितना जरूरी है। शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए क्या करना पड़ता है और क्या सचमुच में शेयर मार्केट से पैसे कमाए जा सकते है।
एक नए व्यक्ति के मन में शेयर बाजार को लेकर ऐसे कई सवाल होते है, जिसके बारे में वो जानना चाहता है। आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको शेयर मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही आपको शेयर, शेयर बाजार, शेयर खरीदना और बेचना, शेयर मार्केट में प्रॉफिट और लॉस और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में विस्तार से बताएंगे।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको शेयर मार्केट की सारी बेसिक बातें समझ आ जायेंगी। आइए इनके बारे में जानते है।
शेयर मार्केट के बारे में समझने से पहले आपको यह समझना होगा की शेयर क्या होता है तब जाकर ही आप शेयर मार्केट को समझ पाएंगे। आइए पहले शेयर के बारे में जानते है-
शेयर क्या होता है | What Is Share In Hindi
यदि साधारण शब्दों में बात करे तो किसी कंपनी के छोटे से टुकड़े को शेयर कहा जाता है।
जब किसी कंपनी को बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वो अपनी कंपनी को छोटे छोटे टुकड़ों में बांट देते है जिन्हे शेयर कहा जाता है। लोग पैसे देकर इन शेयर को खरीद लेते है और कंपनी में हिस्सेदार बन जाते है।
शेयर मार्केट क्या है | Share Market Kya Hai
दोस्तों मार्केट वो जगह होती है जहां पर चीजों को खरीदा और बेचा जाता है। मार्केट में खरीदने वाले लोग भी होते है और बेचने वाले लोग भी होते है। उसी तरह शेयर मार्केट भी एक तरह का बाजार होता है जहां पर कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते है।
हर एक देश का अपना अपना शेयर मार्केट होता है। अगर आप किसी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप उस कंपनी के शेयर खरीद सकते है और उसके हिस्सेदार बन सकते है। इसके बाद जैसे जैसे कंपनी बिजनेस करेगी और उसको फायदा होगा तो आपके शेयर की कीमत भी बढ़ेगी और आप उसे बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है।
अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है तो इसके बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे।
शेयर मार्केट को कौन चलाता है
दोस्तों शेयर मार्केट एक बहुत बड़ा बिजनेस है, पिछले कुछ सालों में शेयर मार्केट में बहुत बड़े बड़े स्कैम हुए है इस वजह से भारत देश को बहुत नुकसान हुआ था। इसी वजह से सन 1988 में भारत सरकार के द्वारा SEBI की स्थापना की गई, इसका पूरा नाम सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया है।
वर्तमान समय में SEBI ही शेयर मार्केट को कंट्रोल करती है। यह शेयर मार्केट में बहुत से काम करती है जैसे की-
1. सेबी इस बात का ध्यान रखती है की शेयर मार्केट में किसी के साथ भी धोखाधड़ी न हो।
2. सेबी शेयर मार्केट के लिए नियम और कानून बनाती है, ताकि कोई भी अपनी मनमानी न कर सके।
3. सेबी एक तरह से शेयर मार्केट की पुलिस होती है जो की पूरे मार्केट पर नजर रखती है।
कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट क्यों होती है
दोस्तों आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की कंपनियां शेयर मार्केट में क्यों आती है, क्यों ये अपने शेयर जारी करती है और लोगों को हिस्सेदार बनाती है? इस सेक्शन में हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देंगे। आइए इसे एक उदाहरण से समझते है-
मान लीजिए की आप कोई जूता बनाने वाली कंपनी शुरू करना चाहते है, तो आप रिसर्च करते है और अपने शहर में एक गोदाम खरीदकर और 2 लाख रूपया लगाकर बिजनेस करना शुरू कर देते है। धीरे धीरे आपका बिजनेस अच्छा चलने लगता है और आपको थोड़ा बहुत फायदा भी होने लगता है।
लेकिन अब आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है और चाहते है की आप दूसरे बड़े शहरों में और विदेशों में भी अपनी कंपनी के जूते बेचे, ताकि आपको और भी ज्यादा फायदा हो। लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होगी, आपको अपनी कंपनी की मार्केटिंग करनी पड़ेगी, नए नए गोदाम खरीदने पड़ेंगे, जूते बनाने के लिए नई नई मशीन खरीदनी पड़ेगी, नए और अच्छे प्रोफेशनल लोगों को काम पर रखना पड़ेगा और उनको सैलरी देनी पड़ेगी। इस तरह बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको 100 करोड़ रुपयों की जरूरत पड़ेगी।
लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है और आपकी कंपनी अभी नई नई है इसलिए कोई बैंक आपको इतना ज्यादा लोन भी नही देगा। इसलिए आप शेयर मार्केट का रास्ता अपनाते है।
अब आप अपनी कंपनी को 1 करोड़ टुकड़ों में बांट देंगे, जिन्हे शेयर कहा जाता है। हर एक शेयर को कीमत 100 रुपए होगी। अब इन शेयर को IPO के माध्यम से शेयर मार्केट में जारी कर देंगे। शेयर मार्केट में लोग आपको पैसे दे देंगे और आपकी कंपनी के शेयर खरीदकर उसमे हिस्सेदार बन जायेंगे। जब आपकी कंपनी के सारे शेयर बिक जायेंगे तो आपको 100 करोड़ रुपए मिल जायेंगे।
इस तरह आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसे मिल जायेंगे, जिनसे आप नए नए प्लांट लगा सकते है और नए नए लोगों को काम पर रखकर अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते है।
इसलिए नई नई कंपनियां अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और पैसे जुटाने के लिए शेयर मार्केट में आती है, जहां पर वो लोगों को अपनी कंपनी के शेयर देते है और उनसे पैसे ले लेते है।
यहां दिए गए उदाहरण से आपको पता चल गया होगा की शेयर मार्केट का क्या काम होता है और कम्पनियां यहां पर क्यों आती है।
शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते है
दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते है। आज के समय में शेयर खरीदना बहुत ही आसान हो गया है। यह काम अब आप केवल अपने घर बैठे ही मोबाइल फोन की मदद से कर सकते है।
शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। डीमैट अकाउंट एक तरह का खाता होता है जिसकी मदद से शेयर मार्केट में शेयर खरीदे और बेचे जाते है।
आप ऑनलाइन Upstox की वेबसाइट पर जाकर फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है। यदि आप डीमैट अकाउंट खोलने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी पाना चाहते है तो आप ‘ Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोले ‘ इस पोस्ट को जरूर पढ़े।
एक बार जब आपका डीमैट अकाउंट खुल जाए तो अपने बैंक अकाउंट से डीमैट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर ले और आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है उसे खरीद सकते है।
यदि आप विस्तार से जानना चाहते है की किसी भी कंपनी के शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते है तो आप ‘ शेयर कैसे खरीदे ‘ इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। यहां पर हमने इस प्रोसेस के बारे में विस्तार से समझाया है।
शेयर की कीमत कैसे घटती और बढ़ती है
दोस्तों शेयर मार्केट में 5 हजार से भी ज्यादा कंपनियां है और किसी के शेयर के दाम बढ़ जाते है और किसी के घट जाते है, लेकिन ऐसा क्यों होता है। आइए इसके बारे में जानते है-
दोस्तों शेयर मार्केट में रोजाना कई तरह के काम होते है इसकी वजह से शेयर के दाम बढ़ते और घटते है जैसे की-
1. यदि किसी शेयर के बारे में अच्छी न्यूज आती है तो उसका भाव बढ़ सकता है और अगर किसी कंपनी के बारे में खराब न्यूज आती है तो उसका भाव गिर सकता है।
2. यदि किसी कम्पनी के शेयर की डिमांड बढ़ जाती है तो उसका भाव भी बढ़ जाता है।
इस तरह शेयर मार्केट में रोजाना कई तरह की घटनाएं होती है, न्यूज आती है, ट्रेडिंग होती है और सरकार के निर्णय आते रहते है। इस वजह से रोजाना कंपनियों के शेयर के दाम बढ़ते और घटते रहते है।
शेयर मार्केट में प्रॉफिट कैसे होता है
जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है और उनका भाव बढ़ जाता है तो आप उन्हें बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है। आइए इसे एक उदाहरण से समझते है-
मान लीजिए की आज आपने रिलायंस कंपनी के 10 शेयर 100 रुपए के भाव पर खरीदे। अब कल अगर रिलायंस के शेयर का भाव बढ़कर 105 रुपए हो जाता है तो आपको एक शेयर पर 5 रुपए का फायदा हो रहा है और आपने 10 शेयर खरीदे थे, इस हिसाब से आपको 50 रुपए का फायदा होगा।
इस तरह शेयर के दाम बढ़ जाने पर लोग उन्हें बेच देते है, जिससे उनको प्रॉफिट होता है।
शेयर मार्केट में लॉस कैसे होता है
दोस्तों अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है और अगर उनका भाव बढ़ने की जगह गिर जाता है तो आपको शेयर मार्केट में लॉस होता है।
शेयर मार्केट में कितना रिस्क होता है
दोस्तों यह बात तो आप जानते ही होंगे की शेयर मार्केट में रोजाना शेयर की कीमतें घटती और बढ़ती रहती है, इसलिए शेयर मार्केट में हमेशा कुछ न कुछ रिस्क होता है।
शेयर बाजार में लोग अलग अलग तरीके का काम करते है। बहुत से लोग केवल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करते है, इसका मतलब है की वो अच्छे से रिसर्च करके अच्छी अच्छी कंपनियां ढूंढते है और उनमें लंबे समय के लिए पैसा लगाकर छोड़ देते है। वहीं पर बहुत से लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है और रोजाना शेयर खरीदते और बेचते है। कुछ लोग केवल म्यूचुअल फंड में ही इन्वेस्ट करना पसंद करते है। इस हिसाब से हर किसी व्यक्ति का रिस्क अलग अलग होता है।
जो लोग शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए इन्वेस्टिंग करते है तो इस काम में कम रिस्क होता है। वहीं पर जो लोग ऑप्शन ट्रेडिंग या इंट्रा डे ट्रेडिंग करते है तो उनमें रिस्क ज्यादा होता है और कई बार बहुत बड़ा नुकसान भी हो जाता है। इसलिए अगर आप अभी शेयर मार्केट में शुरुआत करना चाहते है तो सबसे पहले म्यूचुअल फंड से शुरुआत करे और धीरे धीरे एनालिसिस करके कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट करना शुरू करे।
शेयर मार्केट कैसे सीखे
दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग शेयर मार्केट के बारे में जानने लगे है और अब वो शेयर मार्केट सीखने चाहते है और पैसे कमाना चाहते है। शेयर मार्केट के बारे में सीखना मुश्किल काम नहीं है, यदि सही स्टेप्स को फॉलो किया जाए तो कोई भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में सीख सकता है।
दोस्तों शेयर मार्केट में सीखने के लिए बहुत कुछ है। कंपनियां, शेयर , डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग जैसे कई कांसेप्ट है। इसलिए एक नया व्यक्ति कन्फ्यूज हो जाता है की शेयर मार्केट सीखने के लिए कहां से शुरू करे और क्या क्या पढ़े। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अगर आप शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते है और इसके बारे में विस्तार से जानकारी पाना चाहते है तो आप ‘ शेयर मार्केट कैसे सीखे ‘ इस पोस्ट को जरूर पढ़े। यहां पर हमने शेयर मार्केट सीखने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिनको फॉलो करके एक नया व्यक्ति भी शेयर मार्केट के बारे में सीख सकता है और अपना एनालिसिस करके शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर सकता है।
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए
दोस्तों बहुत से नए लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बारे में सोचते है, लेकिन उन्हें इस बात का पता नही होता है की शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आपको रिसर्च करनी पड़ती है।
भारत के शेयर बाजार में 5 हजार से भी ज्यादा कंपनियां है, जिनमे सभी कंपनियां अच्छी नहीं है, कुछ में रिस्क कम होता है तो कुछ कंपनियों में रिस्क ज्यादा होता है। इसलिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले अच्छे से रिसर्च करनी पड़ती है, अच्छी अच्छी कंपनियां ढूंढनी पड़ती है, उनका फंडामेंटल एनालिसिस करना पड़ता है, बैलेंस शीट पढ़नी पड़ती है। तब जाकर ही आपका पैसा सही कंपनी में लगता है और शेयर प्राइस बढ़ने से आपको फायदा होता है। अगर आप बिना रिसर्च किए ही किसी भी कम्पनी में पैसा लगा देते है तो आपको नुकसान होने के बहुत ज्यादा चांस होते है।
अगर आप किसी कंपनी में लंबे समय के लिए पैसा लगाना चाहते है तो आपको उसका फंडामेंटल एनालिसिस करना पड़ता है और अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग में पैसा लगाना चाहते है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस करना पड़ता है।
अगर आप भी जानना चाहते है की शेयर बाजार में किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से पहले क्या क्या चीजें देखना चाइए, उसकी रिसर्च कैसे करनी चाइए तो आप ‘ शेयर खरीदने से पहले क्या देखे ‘ इस पोस्ट को जरूर पढ़े। यहां पर हमने ऐसे 17 प्वाइंट के बारे में विस्तार से बताया है।
जैसा की हम आपको पहले बता चुके है की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। जब आप रिसर्च करके अच्छी कंपनियां ढूंढ ले तो अपने डीमैट अकाउंट से उनके शेयर खरीद सकते है और शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते है।
हम आशा करते है की अब आपको समझ आ गया होगा की शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए जाते है और किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों बहुत से लोग सोचते है की शेयर मार्केट में केवल कंपनियों के शेयर खरीदकर ही पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। शेयर मार्केट में कई तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है।
बहुत से लोग शेयर बाजार में इन्वेस्टिंग से पैसा कमाते है तो बहुत से लोग ट्रेडिंग करके पैसा कमाते है। कुछ लोग म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते है तो कुछ लोग IPO में पैसा लगाते है। इस तरह शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कई तरीके है।
यदि आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने के सभी तरीके जानना चाहते है तो आप ‘ शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ‘ इस पोस्ट को जरूर पढ़े। यहां पर हमने शेयर बाजार से पैसा कमाने के 10 तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया है।
शेयर मार्केट से जुड़े कुछ बेसिक सवाल और जवाब
दोस्तों जब लोग शेयर मार्केट के बारे में जानना शुरू करते है तो उनके मन में कई तरह के सवाल आते है जो उनको परेशान करते है। यहां पर हम ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए है, जिनसे आपको शेयर मार्केट के बारे में बहुत सी जानकारी मिलेगी। आइए इनके बारे में जानते है-
1. क्या शेयर मार्केट सट्टा है?
नही दोस्तों, ऐसा नहीं है। शेयर मार्केट एक तरह का बाजार है जहां पर कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते है। जो लोग शेयर मार्केट के बारे में नही जानते है वो इसे सट्टा समझते है। दोस्तों शेयर बाजार किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा हिस्सा होता है।
2. शेयर मार्केट का टाइम क्या है?
भारत में शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 baje se दोपहर 3:30 तक खुलता है और शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है। इसी तरह अलग अलग देशों के शेयर मार्केट का अलग अलग टाइम होता है।
3. शेयर मार्केट में कौन इन्वेस्ट कर सकता है?
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है वो अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकता है और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकता है।
4. क्या शेयर मार्केट से करोड़पति बना जा सकता है?
हां दोस्तों, शेयर मार्केट से करोड़पति बना जा सकता है। लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत लगती है। आपको शेयर मार्केट के बारे में, इन्वेस्टिंग के बारे में और ट्रेडिंग के बारे में सीखना पड़ता है और अपने रिस्क को मैनेज करना पड़ता है। तब जाकर ही आप शेयर बाजार में सफल बन सकते है और करोड़ों रुपए कमा सकते है।
5. शेयर मार्केट में लोग बर्बाद क्यों होते है?
शेयर मार्केट में लोग कई कारणों से बर्बाद होते है जैसे की- कुछ लोग अपने रिस्क को मैनेज नही करते है और लिमिट से ज्यादा नुकसान ले लेते है। कुछ लोग बिना सीखे ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना शुरू कर देते है। कुछ लोग कम समय में ही शेयर मार्केट से करोड़ों कमाने के सपने देखते है और इस चक्कर में गलत जगह पर पैसे इन्वेस्ट कर देते है। इस तरह की कई गलतियों के कारण लोगों को शेयर मार्केट में बड़ा नुकसान होता है।
6. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कितना पैसा होना जरूरी है?
दोस्तों इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप 40 से 50 हजार रुपए से शुरू कर सकते है और अगर आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो 500 रुपए महीने से शुरुआत कर सकते है।
7. शेयर मार्केट में कौनसी गलतियां नही करनी चाइए, जिनसे नुकसान होता है?
दोस्तों नए लोग शेयर मार्केट में कई गलतियां करते है जिसकी वजह से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इन सभी गलतियों के बारे में हमने ‘ शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स ‘ इस पोस्ट में विस्तार से बताया है, आप इसे जरूर पढ़े।
8. शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है?
दोस्तों शेयर मार्केट में पैसा लगाने और शेयर खरीदने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आप Upstox App का उपयोग कर सकते है और Upstox पर फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
दोस्तों हम उम्मीद करते है की इन सवालों को पढ़कर भी आपको शेयर बाजार के बारे में कुछ न कुछ जानकारी जरूर मिली होगी और आपने कुछ ज़रूर सीखा होगा।
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते है की यहां दी गई जानकारी को पढ़कर आपको पता चल गया होगा की शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है।
अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने के बारे में सोच रहे है तो पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी जरूर लेना चाइए। अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ी बेसिक जानकारी पाना चाहते है तो हमने इसे ऊपर एक पोस्ट लिखी है जिसे आप ‘ शेयर मार्केट से जुड़े 50 बेसिक शब्द और उनका मतलब‘ पर जाकर पढ़ सकते है। इस पोस्ट में हमने शेयर बाजार से जुड़े निफ्टी, बैंक निफ्टी, डिविडेंड, शेयर, कंपनी, इंडेक्स, बैलेंस शीट, म्यूचुअल फंड और आईपीओ जैसे 50 बेसिक शब्दों के बारे में विस्तार से समझाया है। इसको पढ़ने पर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी कई जरूरी जानकारी मिलेगी।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी शेयर बाजार के बारे में जान सके और सही जगह पर अपने पैसों को इन्वेस्ट करके अच्छे पैसे कमा सके।