शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें (स्टेप बाय स्टेप जानकारी)

दोस्तों अब हमारे देश के युवा लोग भी शेयर मार्केट के बारे में जानने लगे है, और वो इसके बारे में सीखना चाहते है लेकिन शुरुआत में उन्हें समझ नही आता है की शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करे।
भारत एक डेवलपिंग देश है जिसका मतलब है की इस देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और यहां के शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके लोगों ने बहुत अच्छा पैसा बनाया है।

आज से 10 साल पहले तक बहुत कम लोग शेयर बाजार के बारे में जानते थे, बहुत से लोग तो शेयर बाजार को सट्टा समझते थे। लेकिन अब धीरे धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ी है और अब उन्हें समझ आ गया है की यदि सही तरीके से काम किया जाए तो शेयर मार्केट से बहुत अच्छा पैसा बनाया जा सकता है।

यदि आप भी अभी शेयर बाजार में नए है और आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप भी शेयर बाजार में शुरुआत करके पैसे कमाना चाहते है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इस पोस्ट में हमने शेयर मार्केट में शुरुआत करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है, जिनको फॉलो करके एक नया व्यक्ति भी शेयर मार्केट में कदम रख सकता है और इसके बारे में सीखकर अच्छे पैसे कमा सकता है।

शेयर मार्केट में शुरुआत करने के 7 स्टेप्स

नए लोगों को पता नही होता है की शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे की जाती है, किन किन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है, इसलिए  इस पोस्ट में हमने 7 बेसिक स्टेप्स बताए है जिनको फॉलो करके कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में शुरुआत कर सकता है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है-

1. अपना डीमैट अकॉउंट खोलें

दोस्तों शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए पहला स्टेप है की आपको एक डीमैट अकाउंट खुलवाना है। डीमैट अकाउंट के माध्यम से ही शेयर खरीदे और बेचे जाते है, बिना डीमैट अकाउंट के आप शेयर मार्केट में कुछ भी नही कर सकते है।

डीमैट अकाउंट को ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है, इसमें 3 से 4 दिन का समय लगता है। वैसे तो डीमैट अकाउंट खुलवाना के लिए Zerodha, Angle One, Groww जैसे कई ब्रोकर है, लेकिन आज के समय में Upstox सबसे अच्छी सर्विस देता है और आप Upstox पर फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है।

यदि आप डीमैट अकाउंट के बारे में विस्तार से जानना चाहते है की डीमैट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोला जाता है, इसके लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और डीमैट अकाउंट खोलते समय किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है तो आप ‘ डीमैट अकाउंट क्या होता है और ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले ‘ इस पोस्ट को जरूर पढ़े। यहां पर हमने इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

2. शेयर मार्केट के बारे में सीखे

दोस्तों शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए उसके बारे में जानना और सीखना जरूरी है तब जाकर ही आप शेयर मार्केट में प्रॉफिट कमा सकते है।

बहुत से नए लोग बिना कुछ सीखे ही शेयर मार्केट में आ जाते है और कुछ भी सोचे समझे बिना ही किसी भी शेयर में पैसा इन्वेस्ट कर देते है, जिससे उनको नुकसान होता है। यदि आप भी यह गलती करेंगे तो आपको भी नुकसान ही होगा। इसलिए पहले शेयर मार्केट के बारे में बेसिक बातें सीख ले।

यदि आप भी शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते है और इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी पाना चाहते है की शेयर मार्केट को कैसे सीखा जा सकता है, किन किन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तो आप ‘ शेयर मार्केट कैसे सीखे ‘ इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़े। यदि आपने अभी शेयर मार्केट में शुरुआत ही की है तो आप भी इस पोस्ट को पढ़कर और सभी स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से शेयर मार्केट सीख सकते है।

3. ट्रेडिंग करना चाहते है या इन्वेस्टिंग करना चाहते है

दोस्तों शेयर मार्केट में 2 तरह के लोग होते है, एक ट्रेडिंग करते है और दूसरे इन्वेस्टिंग करते है।

ट्रेडर वो लोग होते है जो किसी कंपनी के शेयर खरीदते है और जैसे ही थोड़ा सा भाव बढ़ जाता है उन्हे बेच कर पैसा कमाते है। ये लोग रोजाना मार्केट को देखते है और उतार चढ़ाव पर नजर रखते है।
इन्वेस्टर वो लोग होते है जो की अच्छे से रिसर्च करते है और अच्छी अच्छी क्वालिटी कंपनियां ढूंढते है और उनमें लंबे समय के लिए पैसा लगाते है। ये लोग रोजाना मार्केट को नही देखते है बल्कि एक बार अच्छी कंपनी में पैसा लगाकर छोड़ देते है।

अब शेयर मार्केट में शुरुआत करने के लिए आपको यह निर्णय लेना है की आप ट्रेडिंग करना चाहते है या इन्वेस्टिंग करना चाहते  है। आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग को एक साथ भी कर सकते है, लेकिन यदि आप अभी शेयर मार्केट में शुरुआत ही कर रहे है तो आपको केवल एक चीज पर ही फोकस करना चाइए, तब जाकर ही आप सफल हो सकते है। आइए इनके बारे में कुछ बातें जानते है ताकि आप आगे बढ़ने के लिए सही निर्णय ले सके-

1. यदि आप कोई जॉब या बिजनेस करते है या कोई दूसरा काम करते है जिसकी वजह से आपको दिन भर समय नहीं मिल पाता है तो आपको ट्रेडिंग के बारे में नही सोचना चाइए आपको केवल इन्वेस्टिंग पर ध्यान देना चाइए। क्योंकि दोस्तों ट्रेडिंग करने के लिए 9 बजे से 3 बजे तक फ्री रहना पड़ता है और मार्केट को देखना पड़ता है।

2. यदि आप कोई दूसरा काम नही करते है और अभी आपके पास पैसे भी कम है तो आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।

हम आशा करते है की अब आपको पता चल गया होगा की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में क्या अंतर है और आपको किस तरह से शुरुआत करनी चाइए।

4. स्टॉक के फंडामेंटल रिसर्च करना सीखें

दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करना चाहते है तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस करना आना चाइए।

फंडामेंटल एनालिसिस वह तरीका होता है जिसके माध्यम से रिसर्च करके अच्छी अच्छी कंपनियां ढूंढी जाति है और उनमें लंबे समय के लिए पैसा लगाया जाता है। फंडामेंटल एनालिसिस से ही पता लगाया जाता है की कंपनी भविष्य में अच्छा कर सकती है या नही।

फंडामेंटल एनालिसिस के लिए आपको कई चीजें देखनी पड़ती है जैसे की-
1. कंपनी के बिजनेस मॉडल क्या है और कंपनी पैसे कैसे कमाती है।
2. कंपनी पर कितना लोन है, क्या यह बढ़ रहा है या घट रहा है।
3. कंपनी किस सेक्टर में काम करती है और उसमे कितना कंपटीशन है।
4. कम्पनी के फ्यूचर प्लान क्या है।

इस तरह आपको एक सीआईडी ऑफिसर की तरह हर तरीके से कंपनी के बिजनेस का एनालिसिस करना पड़ता है। यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करना चाहते है तो आपको भी इस तरह एनालिसिस करना आना चाइए।

6. टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे

दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस आना जरूरी है, इसके बिना आप ट्रेडिंग में सफल नहीं हो सकते है।

टेक्निकल एनालिसिस वह तरीका है जिसके माध्यम से शेयर की पिछली प्राइस, वॉल्यूम, चार्ट पैटर्न को देखकर यह अंदाजा लगाया जाता है की भविष्य में शेयर बढ़ सकता है या घट सकता है।

टेक्निकल एनालिसिस में आपको कई तरह की चीजें देखनी पड़ती है जैसे की-
1. शेयर का ट्रेंड क्या है? यह अपट्रैंड में या डाउनट्रेंड में है।
2. चार्ट पर किस तरह के पैटर्न बन रहे है।
3. सपोर्ट और रेजिस्टेंस कहां पर है।
4. ट्रेंड लाइन और मूविंग एवरेज का उपयोग करना पड़ता है।

इस तरह आप टेक्निकल एनालिसिस करके कई तरीकों से शेयर की प्राइस का अंदाजा लगाते है की यह बढ़ सकती है या घट सकती है।

इतना ही नहीं टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग केवल ट्रेडिंग में ही नही, बल्कि इन्वेस्टिंग में भी किया जा सकता है। आप किसी शेयर के चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस कर सकते है और उसमे इन्वेस्ट करने का सही समय पता कर सकते है।

7. हमेशा रिस्क मैनेजमेंट करे

दोस्तों आप शेयर मार्केट में चाहे इन्वेस्टिंग करे या ट्रेडिंग करे, आपको हमेशा रिस्क को मैनेज करना है। यदि आप बिना रिस्क मैनेजमेंट के शेयर बाजार में काम करते है तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।

दोस्तों शेयर बाजार में हर किसी को थोड़ा बहुत नुकसान तो होता ही है लेकिन रिस्क मैनेजमेंट का मतलब होता है की आपको कम से कम नुकसान हो।

यदि आप इन्वेस्टिंग करते है तो कई तरीकों से रिस्क मैनेजमेंट कर सकते है जैसे की-
1. अपने पूरे पैसे किसी एक ही कंपनी के शेयर में न लगाए, इसको थोड़ा थोड़ा सभी कम्पनियों में इन्वेस्ट करे ताकि रिस्क कम हो जाए।
2. अपने पोर्टफोलियो को समय समय पर चेक करते रहे और उसमे जरूरत के हिसाब से बदलाव करते रहे।

यदि आप ट्रेडिंग करते है तो भी कई तरीकों से रिस्क मैनेजमेंट कर सकते है जैसे की-
1. हमेशा स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडिंग करे, ताकि शेयर की प्राइस गिरने पर आपको ज्यादा नुकसान न हो।
2. ट्रेडिंग में कभी भी पूरे पैसे न लगाए।

इस तरह आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग दोनो में अपना रिस्क मैनेज कर सकते है, और शेयर मार्केट में शुरुआत करने के लिए यह बहुत ही जरूरी कदम है।

FAQs

1. क्या शेयर मार्केट सीखना कठिन है?
दोस्तों ऐसा नहीं है, कोई भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में सीख सकता है। शुरुआत में आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और बेसिक बातें सीखनी पड़ती है।

2. मुझे ट्रेडिंग करना चाइए या इन्वेस्टिंग करना चाइए?
दोस्तों यदि सही तरीके से काम किया जाए तो इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग दोनो ही अच्छे है और दोनो से ही पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन अगर आप अभी शुरुआत कर रहे है तो आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से शुरू करे और धीरे धीरे आगे बढ़े।

3. शेयर मार्केट में शुरुआत करने के लिए कितना पैसा चाइए?
दोस्तों यह इस बात पर निर्भर करता है की आप ट्रेडिंग करते है या इन्वेस्टिंग करते है। आप 25 से 30 हजार रुपए में ट्रेडिंग शुरू कर सकते है और अगर आप इन्वेस्टिंग करना चाहते है तो आपको थोड़े ज्यादा पैसों की जरूरत होती है।

4. क्या में 500 रुपए से शेयर बाजार में शुरू कर सकता हूं?
हां दोस्तों, आप 500 रुपए महीने से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है की ‘ शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करे ‘ इस टॉपिक पर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके शेयर मार्केट में काम शुरू कर सकते है।

शेयर मार्केट को सीखना एक दिन का खेल नहीं है। जैसे जैसे आप शेयर मार्केट में आगे बढ़ते जाते है आपको नई नई चीजें सीखने को मिलती जाती है जिससे आपका ज्ञान बढ़ता जाता है। लेकिन शेयर मार्केट में शुरुआत करने के बारे में हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है, आप भी इन्हे फॉलो करके शेयर मार्केट की दुनिया में कदम रख सकते है।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment