आज का दौर डिजिटल क्रांति का दौर है अब लोग पैसे कमाने के नए नए तरीके खोजने लगे है। अब भारत में भी बहुत से लोग शेयर बाजार के बारे में जानने है और इन्वेस्ट भी करने लगे है। क्या आपने भी कभी शेयर बाजार में निवेश किया है और आपको भी नुकसान हुआ है? शुरुआत में यह सभी के साथ होता है और अब आप शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स ढूंढ रहे है
शेयर बाजार Volatility से भरा होता है, यहां पर रोजाना कई तरह की न्यूज आती है। जब लोग शेयर बाजार में निवेश करना शुरू करते है तो शुरुआत में वो बहुत सी गलतियां करते है इसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। बहुत से लोग आज भी शेयर मार्केट को सट्टा मानते है और कोई नियम और स्ट्रेटजी के बिना इन्वेस्ट करते है, इस वजह से भी उन्हें नुकसान होता है।
बहुत से लोग यूटयूब पर दूसरे लोगों के प्रॉफिट को देखकर मोटिवेट हो जाते है और शेयर मार्केट से जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में गलत निर्णय ले लेते है और नुकसान कर देते है फिर बोलते है की शेयर मार्केट तो सट्टा है। बहुत से लोगों को डीमैट अकाउंट और अन्य चीजों की सही जानकारी न होने के कारण नुकसान हो जाता है।
शेयर मार्केट में नुकसान सभी को होता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनको फॉलो करके आप अपने नुकसान से बच सकते है। आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको 20 ऐसी टिप्स बताएंगे, यदि आप इन्हे सही से फॉलो करते है तो आप शेयर बाजार की दुनिया में होने वाले नुकसान को बहुत कम कर सकते है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है-
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के 20 टिप्स
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको डीमैट अकाउंट, इनवेस्टिंग और ट्रेडिंग से संबंधित 20 ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप शेयर बाजार में होने वाले नुकसान से बच सकते है और एक अच्छे निवेशक और ट्रेडर बन सकते है। आइए इनके बारे में जानना शुरू करते है-
1. सही डीमैट अकाउंट चुने
आज के समय में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है, इसके बिना आप कुछ भी नही कर सकते है। लेकिन यदि आप सही डीमैट अकाउंट नही चुनते है तो आपको अधिक नुकसान हो सकता है। इसलिए हमेशा एक भरोसेमंद ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट खोले।
डीमैट अकाउंट खोलने से पहले सभी चार्ज के बारे में जानकारी हासिल करे, उसके सभी Hidden Charges के बारे में पता करे, ऐसे ब्रोकर को चुने जिनका Customer Support अच्छा हो। ताकि भविष्य में आपको कोई प्रॉब्लम ना हो और आप नुकसान से बच सके।
2. एक शेयर में पूरा पैसा न लगाए
जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करे तो कभी भी एक शेयर में पूरा पैसा न लगाए। बहुत से लोग किसी शेयर के पुराने रिटर्न को देखकर प्रभावित हो जाते है और अपना पूरा पैसा ही उस शेयर में लग देते है, जिससे उनको नुकसान होने के चांस बढ़ जाते है।
इसलिए हमेशा एक पोर्टफोलियो बनाए जिसमे सभी सेक्टर की अच्छी अच्छी कम्पनियों को शामिल करे और उनमें निवेश करे। अपना थोड़ा सा पैसा Fix Deposit (FD) में भी निवेश करे क्योंकि FD में आपको रिटर्न मिलने की गारंटी होती है , कुछ पैसा Gold और Mutual Fund में भी निवेश करे। छोटी, मीडियम और बड़ी सभी तरह की कंपनियों में इन्वेस्ट करे।
इस तरह एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाकर अपने पैसों को इन्वेस्ट करे, जिससे यदि किसी एक कंपनी के शेयर में नुकसान भी हो जाता है तो दूसरी कंपनी में होने वाला प्रॉफिट आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है। यदि किसी एक सेक्टर की कंपनी में मंदी आती है तो दूसरे सेक्टर की कंपनी उसे कवर कर लेगी। इस तरह आप आप अपने पैसों को सही तरीके से निवेश करके बड़े नुकसान से बच सकते है।
- यह भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कमाने के 17 बेस्ट तरीके
3. ट्रेडिंग करते समय स्टॉप लॉस जरूर लगाएं
बहुत से लोग शेयर मार्केट में रोजाना ट्रेडिंग करते है। ट्रेडिंग एक रिस्की काम होता है और इसमें नुकसान होने के चांस ज्यादा होते है। इसलिए जब भी आप ट्रेडिंग करे तो Stop Loss जरूर लगाएं। जब भी आपके शेयर का भाव गिरने लगता है और यदि आपने स्टॉप लॉस लगाया है तो वो शेयर ऑटोमैटिक सेल हो जाता है और आपको बड़ा नुकसान होने से बच जाता है।
इस तरह आप स्टॉप लॉस का सही उपयोग कर सकते है और शेयर बाजार में होने वाले नुकसान से बच सकते है।
4. निवेश करने से पहले अच्छे से सीखे
किसी भी काम को अच्छे से करने और उसमे सफलता हासिल करने के लिए उसे सीखना बहुत जरूरी होता है। लेकिन शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां बहुत से नए लोग बिना कुछ सीखे ही आ जाते है और गलत ट्रेड ले लेते है या गलत शेयर में निवेश कर देते है, इस वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। बहुत से लोगों को डीमैट अकाउंट के चार्ज और ऑर्डर लगाने की जानकारी नहीं होती है इस वजह से भी कभी कभी उन्हें नुकसान हो जाता है।
इसलिए जब भी आप शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोचे तो सबसे पहले 1 से 2 महीने अच्छे से जानकारी हासिल करे, बेसिक चीजों को सीखे, अच्छी कंपनियों को ढूंढना सीखे और उनमें निवेश करे। इस तरह आप शेयर बाजार में नुकसान से बच सकते है।
5. शुरुआत में छोटे और पैनी स्टॉक से दूर रहे
शेयर बाजार में छोटी और बड़ी हर तरह की कंपनिया होती है। भारतीय बाजार में 1 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक के शेयर उपलब्ध है। लेकिन नए लोग जब शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत करते है तो वो छोटे और 1 रुपए से कम कीमत के शेयर की और ज्यादा आकर्षित होते है और वे सोचते है की जैसे ही यह 1 रुपए वाला शेयर 2 रुपए हो जायेगा तो उनका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा दुगुना हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है।
इन छोटी कंपनियों के शेयर को बड़े बड़े इन्वेस्टर और ऑपरेटर बहुत ही आसानी से मैनिपुलेट कर सकते है। इस वजह से आपको नुकसान हो सकता है।
इसलिए जब आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग की शुरुआत करे तो शुरू में इन कम कीमत के शेयर से दूर रहे और अच्छी और बड़ी कंपनियों में निवेश करे। इस तरह आप इन पैनी स्टॉक से दूर रहकर अपने आप को नुकसान से बचा सकते है।
6. सर्किट लगने वाले शेयर में निवेश और ट्रेडिंग करने से बचे
जब किसी शेयर की कीमत एक ही दिन में 5% या 10% बढ़ जाती है या घट जाती है तो उन शेयर में Circuit लग जाता है। और एक्सचेंज के द्वारा उनकी ट्रेडिंग बंद कर दी जाती है, यानी किसी भी शेयर में Circuit लगने के बाद आप उसे खरीद या बेच नही सकते है।
इसलिए जब भी आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करे तो ऐसे Circuit लगने वाले शेयर से दूर रहे, यदि आप किसी शेयर में निवेश कर देते है और उसमे Lower Circuit लग जाता है तो आप चाहकर भी उस शेयर को बेच नही पाएंगे और इस वजह से आपको नुकसान हो सकता है। कई बार यह Circuit 3 से 4 दिन तक लगातार लगता जाता है और उस शेयर की कीमत बहुत ज्यादा गिर जाती है इससे इन्वेस्टर को बहुत नुकसान होता है।
इसलिए शेयर मार्केट में शुरुआत में Circuit लगने वाले शेयर से दूर रहे और अच्छी और बड़ी कंपनियों में निवेश या ट्रेड करे, इस तरह आप नुकसान से बच सकते है।
7. मार्केट के ट्रेंड और न्यूज से अपडेट रहे
रोजाना शेयर मार्केट से संबंधित कई तरह की खबरें आती है जिनसे कई शेयर के भाव ऊपर और नीचे होते है। कई बार किसी कंपनी के फायदे की खबरें आती है तो कई बार नुकसान की आती है। इसलिए यदि आप शेयर बाजार में किसी कंपनी में निवेश करना चाहते है तो हमेशा न्यूज से अपडेट रहे और मार्केट का ट्रेंड पहचाने और उसके हिसाब से इन्वेस्ट करे।
कई बार ऐसी कंपनी के शेयर की न्यूज आती है जिसमे आपने पहले से ही इन्वेस्ट किया हुआ है, इसलिए आपको उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। इस तरह आप मार्केट की न्यूज से अपडेट रह सकते है और सही समय पर शेयर को बेचने और खरीदने का निर्णय ले सकते है, जिससे आपको नुकसान होने के चांस बहुत कम हो जाते है।
- यह भी पढ़े – ऑनलाइन काम करके महीने का 1 लाख रुपया कैसे कमाए ?
8. हमेशा रिस्क मैनेजमेंट को फॉलो करे
जब भी आप शेयर मार्केट में निवेश करे तो हमेशा रिस्क मैनेजमेंट को फॉलो करे। बहुत से लोग जब शुरुआत में नए नए होते है और यदि उनको किसी शेयर में नुकसान हो रहा होता है तब भी वो उसको बेचते नही है और उम्मीद लगाकर बैठे रहते है की किसी दिन उनका लॉस रिकवर हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है और उनको और अधिक नुकसान होता जाता है।
इसलिए हमेशा लॉस को लिमिट में रखे, यदि किसी शेयर में एक लिमिट से ज्यादा नुकसान हो रहा हो तो उसे तुरंत बेच दे। कभी भी शेयर बाजार में उम्मीद के भरोसे न रहे, इससे आपको नुकसान हो सकता है। इस तरह आप अपने रिस्क को मैनेज करके शेयर मार्केट में अच्छे इन्वेस्टर बन सकते है और नुकसान से अपने आप को बचा सकते है।
9. केवल शेयर के प्राइस को देखकर निवेश न करे
बहुत से लोगों को शेयर बाजार के बारे में जानकारी नहीं होती है और वो केवल शेयर की कीमत के आधार पर ही अंदाजा लगाते है की जिस शेयर की कीमत अधिक होती है वो महंगा होता है और जिस शेयर की कीमत कम होती है वो सस्ता होता है, और वो सोचते है की यदि वो कम कीमत का शेयर खरीदते है तो कम पैसों में ही बहुत सारे शेयर आ जायेंगे और इस तरह वो कम कीमत के शेयर में निवेश कर देते है। लेकिन ये सही नही है, इससे आपको नुकसान हो सकता है।
किसी शेयर के महंगा और सस्ता होने का पता केवल उसकी कीमत से नही लगाया जाता है, उसके पीछे और भी कई फैक्टर होते है। जैसे की- उस कंपनी का प्रॉफिट कितना है?, उस शेयर की डिमांड कितनी है? ,उसका PE Ratio क्या चल रहा है? , उस कंपनी के भविष्य के प्लान क्या है? यह सभी फैक्टर मिलकर किसी शेयर को सस्ता और महंगा बनाते है।
इसलिए कभी भी केवल शेयर की कीमत को देखकर निवेश न करे, हर एक तरह से कंपनी का एनालिसिस करे और फिर निवेश करने का निर्णय ले।
10. निवेश करने से पहले कंपनी का अच्छे से एनालिसिस करे
नए लोग दूसरों की बातें सुनकर और दूसरों के प्रॉफिट को देखकर शेयर मार्केट में आते है और किसी भी कंपनी के शेयर खरीद लेते है, लेकिन यह गलत तरीका है।
जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करने के बारे में सोचे तो उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करे, उसकी रिपोर्ट को पढ़ने और समझने का प्रयास करे, कंपनी के बिजनेस के बारे में पता करे, कंपनी के भविष्य के प्लान क्या है?, कंपनी के Competitor कौन कौन है?, कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है उनका एक्सपीरियंस कितना है? इन सभी चीजों के बारे में गहनता से रिसर्च करे और अच्छी कंपनियों को ढूंढे फिर उनमें निवेश करे।
इस तरह आप अच्छे से रिसर्च करके और अच्छी कंपनियों में निवेश करके शेयर मार्केट में नुकसान से बच सकते है।
11. IPO में निवेश करने से पहले कंपनी की अच्छे से जांच करे
IPO का फुल फॉर्म Initial Public Offering होता है। जब कोई कंपनी पहली बार मार्केट में अपने शेयर लॉन्च करती है और पब्लिक से पैसा उठाती है तो इसे IPO कहा जाता है।
भारतीय शेयर मार्केट में भी हर साल नई नई सरकारी और प्राइवेट कम्पनियां आती है, और अपने IPO लॉन्च करके पैसा उठाती है। नए लोग IPO की और बहुत ज्यादा आकर्षित होते है और हर कंपनी के IPO में इन्वेस्ट करना चाहते है। लेकिन यह गलत तरीका है। बहुत सी कंपनियां IPO में अपने शेयर की कीमत बहुत ज्यादा रखती है, इसका मतलब है की वो हाई वैल्यूएशन पर लिस्ट होती है जिससे उस शेयर के गिरने के चांस बहुत अधिक होते है।
इसलिए जब भी आप किसी कंपनी के IPO में इन्वेस्ट करे तो सबसे पहले उस कंपनी की अच्छे से जांच करे, कंपनी के बिजनेस को समझे, उसकी वैल्यूएशन को देखे, यह देखे की कंपनी कितना पैसा उठा रही है, कंपनी के मैनेजमेंट और उसके अनुभव के बारे में रिसर्च करे और फिर निवेश करने का निर्णय ले।
जब भी किसी कंपनी के IPO में निवेश करे तो उसका Lock Up पीरियड जरूर देखे, इसका मतलब है की यदि किसी कंपनी के IPO का Lock Up पीरियड 6 महीने है तो आप 6 महीने तक उन शेयर को बेच नही सकते है और अपना पैसा नही निकाल सकते है।
इस तरह आप किसी भी IPO की अच्छे से जांच करके और Lock Up पीरियड को देखकर गलत कंपनियों में निवेश से बच सकते है और अपने आप को भी शेयर मार्केट में नुकसान से बचा सकते है।
12. ट्रेडिंग में अपने इमोशन को कंट्रोल करे
एक अच्छा ट्रेडर और इन्वेस्टर वो होता है जो की अपने इमोशन और भावनाओं को कंट्रोल में रखता है। यह उन्हे नुकसान से बचाता है। बहुत से लोग किसी कंपनी के शेयर से इमोशनली अटैच हो जाते है और सोचते है की ये शेयर तो कभी गिर ही नही सकता है। लेकिन ऐसा नहीं होता है, उतार और चढ़ाव तो शेयर मार्केट की प्रवृत्ति है, यहां पर ऐसा चलता ही रहता है।
इसलिए जब भी आप शेयर बाजार में ट्रेड करे या निवेश करे तो अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखे। मार्केट में ट्रेड करने के लिए नियम बनाए और भावनाओं में न आकर उनका पालन करे। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी अच्छे से जांच करे, केवल कंपनी के डाटा पर भरोसा करे, हमेशा अपने दिमाग की सुने, दिल की नही।
इस तरह आप अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखकर भी शेयर मार्केट में नुकसान से बच सकते है।
13. Future & Option में ट्रेडिंग करने से बचे
F&O को फ्यूचर और ऑप्शन भी कहा जाता है। F&O में ट्रेड करना शेयर बाजार में सबसे रिस्की काम होता है। शेयर मार्केट में 80 प्रतिशत से ज्यादा ट्रेडिंग F&O में ही होती है। इसमें आप एक ही दिन में कंगाल भी हो सकते है और एक ही दिन में अपने पैसे को डबल भी कर सकते है। यह सबसे अधिक रिस्क और रिवार्ड वाला काम है।
इसलिए जब भी आप शेयर मार्केट में शुरुआत करे तो F&O सेक्शन में ट्रेडिंग न करे, यहां ट्रेडिंग करने के लिए बहुत अधिक एक्सपीरियंस, नियम, धैर्य और रिस्क मैनेजमेंट की जरूरत होती है, जो की शुरुआत में लोगों के पास नही होता है और वो दूसरे लोगों के प्रॉफिट को देखकर बिना किसी अनुभव के F&O में ट्रेड करना शुरू कर देते है और अपना नुकसान करवा लेते है। यहां पर बहुत से लोग एक ही दिन मे अपनी सालों की कमाई को गंवा देते है।
इसलिए शेयर मार्केट में शुरूआत में फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेड न करे, इस तरह आप भरी नुकसान से बच सकते है।
14. हमेशा लॉन्ग टर्म का सोचे
बहुत से लोग शेयर बाजार को पैसा छापने की मशीन समझते है, और वो किसी कंपनी में इन्वेस्ट करके 1 से 2 हफ्तों में ही अमीर बनना चाहते है। लेकिन ऐसा नहीं होता है, किसी भी कंपनी के शेयर को बढ़ने में समय लगता है और उसके बाद ही आपका निवेश किया हुआ पैसा बढ़ने लगता है। इसलिए शेयर बाजार में हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करे।
कम समय में शेयर मार्केट मे उतार और चढ़ाव चलते ही रहते है लेकिन यदि आपने जिस कंपनी में इन्वेस्ट किया है वो सही है, उसका मैनेजमेंट सही है, कंपनी प्रॉफिट भी बना रही है तो लोग टर्म में आपके शेयर को बढ़ने से कोई भी नही रोक सकता है। इसलिए आप शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है और नुकसान से बच सकते है।
- यह भी पढ़े – Instagram से पैसे कमाने के 8 तरीके
15. उधार या लोन लेकर निवेश या ट्रेडिंग न करे
बहुत से लोगों के पास शुरुआत में निवेश करने या ट्रेडिंग करने के लिए पैसा नही होते है इसलिए वो किसी दोस्त, रिश्तेदार या क्रेडिट कार्ड से उधार या लोन ले लेते है, यह उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी है की कभी भी उधार के पैसे से शेयर बाजार में निवेश नहीं करना है।
यदि आप उधार लेकर इन्वेस्ट करते है और किसी तरह आपको नुकसान हो जाता है तो आप मानसिक रूप से कमजोर हो जाते है और आपका दिमाग हमेशा इसी बात में उलझा रहता है की लोन का पैसा कैसे चुकाए जाए और आप इस तरह उल्टे सीधे ट्रेड लेते है और गलत जगह इन्वेस्ट करते जाते है जिससे आपको नुकसान होता है।
इसलिए कभी भी लोन के पैसे से शेयर मार्केट में ट्रेड या इन्वेस्ट न करे, इस तरह आप अपने आप को बड़े नुकसान और मानसिक तनाव से बचा सकते है।
16. खुद को शेयर बाजार का भगवान न समझे
बहुत से नए लोग जब शेयर मार्केट में शुरुआत करते है और उनको किसी 1 से 2 शेयर में प्रॉफिट हो जाता है तो वो अपने आप को एक्सपर्ट समझने लगते है, उनको लगता है की उन्हे सब कुछ समझ आ गया है और वो कभी गलत नही हो सकते है। लेकिन ये गलत तरीका है, शेयर मार्केट में कोई भी 100 प्रतिशत सही नही हो सकता है। इसलिए हमेशा सही से रिसर्च करके इन्वेस्ट करे और अपने आप को शेयर मार्केट का भगवान न समझे।
इस तरह आप अपने मन और दिमाग को सही दिशा में लगाकर अपनी साइकोलॉजी को बेहतर कर सकते है और शेयर मार्केट में नुकसान से बच सकते है।
17. Free और Paid टिप्स से बचे
आज का समय डिजिटल क्रांति का समय है, अब हर समय हम सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ करते ही रहते है। इसी बात का फायदा उठाकर बहुत से लोग टेलीग्राम ग्रुप और यूट्यूब पर शेयर खरीदने और बेचने की टिप्स देते है, और इस बात का दावा करते है की वो आपके पैसों को दुगुना और तीन गुना कर देंगे। नए लोग लालच में आकर उनके चक्कर में फंस जाते है और उनको फीस भी दे देते है और अंत में अपना नुकसान करवा लेते है। ये सब टिप्स देने वाले लोग फ्रॉड होते है जो की भोले भाले लोगों को फंसा कर पैसा कमाते है, आपको इन सब लोगों से बचना चाइए।
इसलिए आप इन टिप्स देने वाले लोगो से बचे और खुद शेयर मार्केट सीखे, अपना एनालिसिस और रिसर्च करे और खुद इन्वेस्ट करे। इस तरह आप इन सब Free और Paid टिप्स देने वाले लोगों से दूर रहकर अपने आप को बड़े नुकसान से बचा सकते है।
18. गलतियों से सीखे और उन्हें दोबारा न करे
हम इंसान है और एक इंसान के अंदर फीलिंग और भावनाएं होती है, इस कारण से हम से कई बार गलती हो जाती है। लेकिन एक सफल व्यक्ति वो नही होता है जो की कभी गलती ही नहीं करता, बल्कि एक सफल व्यक्ति वो होता है जो की गलती करके उससे कुछ सीखता है और भविष्य में उस गलती को दोहराता नही है।
इसलिए जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करे और यदि आपको किसी शेयर में नुकसान हो जाता है तो अपनी गलती को पहचानने की कोशिश करे, यह देखे की आपने क्या गलत निर्णय लिया जिसकी वजह से आपको नुकसान हुआ है, और उस गलती को सुधारने की कोशिश करे। यह सुनिश्चित करे की आप भविष्य में उस गलती को ना दोहराएं।
इस तरह आप अपनी गलतियों से सीखकर शेयर मार्केट में एक अच्छे इन्वेस्टर बन सकते है और अपने आप को नुकसान से बचा सकते है।
19. निवेश के लिए SIP का उपयोग करे
SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan होता है। इसका मतलब है की SIP में आप हर महीने अपनी इनकम का कुछ न कुछ हिस्सा शेयर मार्केट या Mutual Fund में डालते है। SIP आपमें बचत करने और निवेश करने की आदत डालता है।
जब भी आप शेयर मार्केट में हर महीने SIP करते है तो किसी महीने मार्केट महंगा होता है और किसी महीने सस्ता होता है, इस तरह आपकी इन्वेस्टमेंट एवरेज हो जाती है और यह न आपको महंगा पड़ता है और न ही सस्ता।
इस तरह आप SIP का सही उपयोग कर सकते है और शेयर बाजार में नुकसान से बच सकते है।
20. Technical Analysis सीखे
यदि आप शेयर मार्केट में कम समय के लिए निवेश करते है या स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आपको Technical Analysis का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बहुत सी बार किसी कंपनी का शेयर बहुत अधिक कीमत पर मिल रहा होता है और आप बिना सोचे समझे जल्दीबाजी में उसे खरीद लेते है जिससे आपको नुकसान होने के चांस बढ़ जाते है|
इसलिए आपको टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। Technical Analysis, सपोर्ट, रेजिस्टेंस और प्राइस एक्शन का उपयोग करके आप किसी शेयर को सही दाम और सही समय पर खरीद सकते है और अपने आप को नुकसान से बचा सकते है।
Conclusion
हम आशा करते है की यहां पर बताए गए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स आपको पसंद आए होंगे। यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते है और इन्हें फॉलो करते है तो आप शेयर मार्केट में होने वाले नुकसान से बच सकते है।
शेयर मार्केट में रोजाना उतार चढ़ाव चलता ही रहता है और इसके कारण कई बार यहां पर बड़े बड़े इन्वेस्टर और अनुभवी लोगों को भी नुकसान हो जाता है, लेकिन यदि आप सही तरीके से धैर्य रखकर रिस्क मैनेजमेंट को फॉलो करते है तो आप बड़े नुकसान से बच सकते है।
यदि आपका कोई दोस्त या परिवार का सदस्य शेयर मार्केट में निवेश करते है या ट्रेडिंग करते है तो इस आर्टिकल को उनके साथ जरूर शेयर करे, ताकि वो भी इन नियमों के बारे में जान सके और अपने आप को बड़े नुकसान से बचा सके।
FAQs
1. शेयर बाजार के नुकसान को कैसे दूर किया जा सकता है?
बहुत सी बार अनुभवी लोगों को भी शेयर मार्केट में नुकसान हो जाता है, लेकिन आप कुछ नियमों का पालन करके अपने नुकसान को कम कर सकते है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए ऊपर बताए गए सभी टिप्स को सही से फॉलो करे।
2. शेयर बाजार में नुकसान कब होता है?
शेयर मार्केट में नुकसान तब होता है जब आप कुछ गलत निर्णय लेते है और लालच में आकर गलत कंपनियों में निवेश कर देते है, जब आप नियमों को फॉलो नही करते है और बिना नॉलेज और जानकारी के F&O में ट्रेडिंग करना शुर कर देते है और शेयर मार्केट को सट्टे की तरह देखते है।
3. शेयर बाजार में सफल कैसे बने?
शेयर मार्केट में बहुत कम लोग सफल होते है इसलिए सफल बनने के लिए समय दे, अच्छे से शेयर मार्केट के बारे में जाने, कंपनियों की रिसर्च करना सीखे, छोटे छोटे निवेश से शुरुआत करे और अनुभव प्राप्त करे। कोई भी शेयर मार्केट में 1 दिन में सफल नहीं होता है, यहां सफल होने के लिए समय और मेहनत दोनो लगते है।
4. क्या मुझे अपने शेयरों को नुकसान के लिए बेचना चाहिए?
यदि आपको किसी कंपनी के शेयर में नुकसान हो रहा है, तो उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करे और यदि आपको लगता है की इसमें ग्रोथ नही है और यह शेयर और भी गिर सकता है तो उसे तुरंत बेच दे। भविष्य में बड़ा नुकसान लेने से अभी छोटा नुकसान लेना ज्यादा बेहतर है।
thank you sir
aapne share market se nuksan se bachne ke bare main bahut hi ache se samjaya