Student Paise Kaise Kamaye : दोस्तों हर एक व्यक्ति अपने जीवन में स्टूडेंट लाइफ जीता है और यही वो समय होता है जब हम अपने फ्यूचर को बनाते है, नई नई चीज सीखते है और कई बार फेल भी होते है। स्टूडेंट लाइफ हमारे जीवन का सबसे शानदार समय होता है। यह हम सभी जानते है की स्टूडेंट लाइफ में हर किसी को पैसे की तंगी रहती है। हर एक स्टूडेंट के बहुत से सपने होते है की मुझे ये करना है, मुझे बिजनेस करना है, लेकिन पैसों की कमी की वजह से कुछ नही कर पाते है।
दोस्तों आज के समय में एजुकेशन भी बहुत महंगी हो गई है, बहुत से स्टूडेंट को अपने घर से बाहर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है और कॉलेज की फीस भरनी पड़ती है, इन सभी में बहुत खर्च होता है। बहुत से स्टूडेंट आर्थिक रूप से कमजोर होते है और वो अपना खुद का खर्च चलाना चाहते है ताकि उनको अपने घर वालों से पैसे न मांगने पड़े और वो खुद ही पैसे कमाकर अपनी फीस भर सके और अपना खुद का खर्च चला सके।
दोस्तों स्टूडेंट लाइफ में पैसों के बारे में सोचना बहुत अच्छी बात है। इससे आपको अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है और पैसों की कीमत पता चलती है। इतना ही नहीं, स्टूडेंट लाइफ में काम करने से आप नए नए स्किल सीखते है और आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है जो की आगे जीवन में बहुत काम आता है।
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको 19 ऐसे बेस्ट तरीके बताएंगे जिनका उपयोग करके कोई भी स्टूडेंट पैसे कमा सकता है। इस पोस्ट में आपको पैसे कमाने के तरीके तो बताएंगे ही, बल्कि साथ ही यह भी बताएंगे की आप उन पर काम कैसे शुरू कर सकते है और कोई प्रोजेक्ट या जॉब कैसे पा सकते है।
हम इस ब्लॉग पोस्ट में केवल हवा में बातें नही करेंगे की आप इस काम से लाखों कमा सकते है या करोड़ों कमा सकते है, बल्कि केवल उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे जिन पर वास्तव में एक स्टूडेंट बिना कोई पैसा खर्च किए काम कर सकता है और पैसे कमाकर आत्मनिर्भर बन सकता है। आइए इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है-
1. ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों यदि आपने भी कभी इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च किया है तो आपने ब्लॉगिंग का नाम तो जरूर सुना होगा। जी हां, ये बिल्कुल सही है। यदि आप एक स्टूडेंट है और पैसे कमाने का एक सही और सटीक तरीका ढूंढ रहे है तो ब्लॉगिंग आपके लिए सबसे बेस्ट है।
दोस्तों अगर आप अभी कॉलेज में है तो आपको बहुत सा फ्री टाइम मिलता होगा, आप इस फ्री समय में ब्लॉगिंग कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
वैसे तो ब्लॉगिंग को केवल एक डोमेन और होस्टिंग के साथ शुरू किया जा सकता है जिसमे 4 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक का इंवेस्टमेंट लगता है। लेकिन यदि आपके पास अभी पैसे नही है तो आप ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है।
यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपको अपने फील्ड की अच्छी जानकारी होगी, और आप लेटेस्ट जॉब, एग्जाम, कॉलेज, पढ़ाई और स्टूडेंट लाइफ के बारे में अच्छे से जानते होंगे। इसलिए आप इन सभी टॉपिक को टारगेट करके कीवर्ड रिसर्च कर सकते है और बहुत ही आसानी से कंटेंट लिख सकते है।
इसके बाद आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते है और एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है। इस तरह एक स्टूडेंट ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकते है।
2. स्टूडेंट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप पैसे कमाने का थोड़ा एडवांस तरीका ढूंढ रहे है तो वह एफिलिएट मार्केटिंग है। जब आप किसी प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते है और लोग आपके लिंक पर क्लिक करके उसे खरीदते है तो आपको कुछ कमीशन दिया जाता है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
दोस्तों वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग करने के कई तरीके है, लेकिन अगर एक स्टूडेंट के हिसाब से देखा जाए तो ब्लॉग बनाकर और यूट्यूब चैनल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करना सबसे बेस्ट है।
दोस्तों एक स्टूडेंट को कई टॉपिक की अच्छी नॉलेज होती है जैसे की – बेस्ट कोर्स कौनसे है, किसी सब्जेक्ट की बेस्ट बुक्स, स्टूडेंट टूल्स, स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऐप्स और सॉफ्टवेयर कौनसे है। इसके अलावा भी आप अमेजन पर स्टूडेंट से जुड़े हुए कई प्रोडक्ट ढूंढ सकते है, और इनको एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रमोशन कर सकते है।
अगर आप एक स्टूडेंट है और एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले एक ब्लॉग बनाए या एक यूट्यूब चैनल बनाए। इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करके और अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से आर्टिकल लिखे या यूट्यूब पर वीडियो बनाए, उस प्रोडक्ट के फायदे और नुकसान के बारे में बताए और अपना एफिलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल दे। जब भी कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके खरीददारी करता है तो आपको कमीशन दिया जाता है।
इस तरह आप यहां बताए गए स्टूडेंट से रिलेटेड टॉपिक को टारगेट कर सकते है और उन पर कंटेंट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
3. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ साइड इनकम करना चाहते है तो आप छोटे बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है।
बहुत से स्कूल के बच्चो को साइंस, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट को समझने में प्रॉब्लम आती है इसके लिए वो डेली ट्यूशन जाते है। ऐसे में आप भी स्कूल के बच्चों को ट्यूशन दे सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की हमे ट्यूशन पढ़ाने के लिए बच्चे कहां पर मिलेंगे। इसके बारे में चिन्ता न करे, अभी आगे पढ़े।
दोस्तों ट्यूशन के लिए स्टूडेंट ढूंढने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कॉन्टैक्ट कर सकते है और उन्हें अपने ट्यूशन के बारे में बता सकते है। इसके अलावा आप पास के ही किसी स्कूल में कॉन्टैक्ट कर सकते है और वहां से भी कुछ स्टूडेंट ढूंढ सकते है।
यदि आप केवल 10 से 15 स्टूडेंट भी ढूंढ लेते है तो महीने के 8 से 10 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है और इस काम को करने के लिए ज्यादा टाइम भी नही लगता है, आप केवल शाम के समय में 1 से 2 घंटे ट्यूशन पढ़ा सकते है।
इसके अलावा आप ट्यूशन पढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म भी जॉइन कर सकते है, भारत में TutorMe, Chegg और MyTutor जैसे कई फेमस प्लेटफार्म है, जहां पर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
4. डिलीवरी बॉय का जॉब करके पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप कॉलेज स्टूडेंट है और अपने फ्री टाइम में पैसा कमाना चाहते है तो आप डिलीवरी ब्वॉय का काम कर सकते है। जैसा की आप जानते है की अब भारत में जोमेटो और स्विगी जैसी कई फूड कंपनियां है जो की रोजाना लाखों लोगों तक फूड डिलीवर करती है , इस काम के लिए उन्हें कई डिलीवरी बॉय की जरूरत होती है।
ऐसे में यदि आपके पास भी एक बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप भी इस काम को शुरू कर सकते है और फ्री टाइम में कुछ पैसे कमाकर अपना खुद का खर्च चला सकते है। आपको यह काम पूरे दिन भी नहीं करना पड़ता है, आप चाहे तो शाम के समय में 6 से 9 बजे तक इस काम को कर सकते है, क्योंकि इस टाइम में फूड की डिमांड बहुत ज्यादा होती है।
इस तरह आप अपने फ्री टाइम का सही उपयोग कर सकते है और डिलीवरी ब्वॉय का काम करके महीने के 10 से 15 हजार रुपए कमा सकते है।
5. स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाए
दोस्तों स्टूडेंट लाइफ में हर कोई पैसों की तंगी से परेशान रहता है और आज के समय में पढ़ाई के खर्चे बढ़ते ही जा रहे है और जॉब पाना बहुत ही मुश्किल काम हो गया है। इसलिए यदि आप भी अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहते है और अपना खुद का खर्च चलाना चाहते है तो आप कोई पार्ट टाइम जॉब करके भी पैसे कमा सकते है।
दोस्तों किसी भी स्टूडेंट को सुबह या शाम के समय में थोड़ा बहुत तो फ्री टाइम मिलता ही है, इसलिए आप इस फ्री टाइम में कोई पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। ऐसे बहुत से पार्ट टाइम जॉब है जिन्हे एक स्टूडेंट आसानी से कर सकते है। यहां पर हमने ऐसे ही कुछ काम बताए है-
- कंप्यूटर ऑपरेटर का काम,
- किसी ऑफिस या दुकान में डाटा एंट्री करना,
- किसी स्टोर पर काम करना,
- बच्चो को ट्यूशन पढ़ाना,
- किसी कैफे या लाइब्रेरी में पार्ट टाइम काम करना,
- किसी होटल में काम करना,
- फ्रीलांसिंग का काम करना,
- डिलीवरी ब्वॉय का काम करना,
- किसी कॉल सेंटर में पार्ट टाइम जॉब करना,
- इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करना
- ऑनलाइन किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर काम करना
एक स्टूडेंट अपने पार्ट टाइम में इन सभी कामो को करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इन कामों को करने से एक स्टूडेंट को पैसों के साथ साथ ही काम करने का एक्सपीरियंस भी मिलता है जो की आपको जीवन में बहुत काम आता है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हमे पार्ट टाइम जॉब कहां से मिलेगी? इसकी चिंता न करे, अभी आगे इसके बारे में पढ़े।
इस तरह के पार्ट टाइम जॉब आप कहीं तरीकों से ढूंढ सकते है, इसके लिए आप ऑनलाइन जॉब वेबसाइट पर तलाश कर सकते है, इसके अलावा आप न्यूज पेपर में भी ऐसी पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते है। इनके अलावा आप अपने नजदीक के स्टोर और दुकान पर कॉन्टैक्ट या इंक्वायरी करके भी इस तरह की जॉब का पता लगा सकते है। इनके अलावा यदि आपका कोई दोस्त इस तरह की पार्ट टाइम जॉब करता है तो आप उससे भी मदद ले सकते है, और ये पार्ट टाइम जॉब पाने का सबसे बेस्ट तरीका है।
6. फ्रीलांसिंग काम करके पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है और आपके पास कोई स्किल है और आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो फ्रीलांसिंग आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका है।
दोस्तों जब आप इंटरनेट के माध्यम से लोगों को अपनी सर्विस देते है और उनके लिए काम करते है तो इसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है। आज के समय में भारत में लाखों लोग फ्रीलांसिंग का काम कर रहे है और महीने के लाखों रुपए कमा रहे है।
एक स्टूडेंट के तौर पर आप भी फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है, फ्रीलांसिंग में ऐसे बहुत से काम होते है, जिनको आसानी से किया जा सकता है। जैसे की आप ऑनलाइन ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते है, लोगो डिजाइन कर सकते है, विडियो एडिटिंग कर सकते है, सोशल मीडिया मैनेज कर सकते है और डाटा एंट्री जैसे कई काम कर सकते है। इसके अलावा भी यदि आपके पास कोई यूनिक स्किल है तो आप उससे रिलेटेड सर्विस लोगों को दे सकते है।
फ्रीलांसिंग का काम ढूंढने के लिए आप Fiverr और Upwork जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है, इसके अलावा फेसबुक पर फ्रीलांसिंग के ग्रुप ज्वॉइन कर सकते है, LinkedIn पर लोगों को कॉन्टैक्ट कर सकते है। अपने स्किल से रिलेटेड वेबसाइट ढूंढ सकते है और उन्हें ईमेल कर सकते है। इस तरह आप कई तरीकों से फ्रीलांसिंग के लिए प्रोजेक्ट ले सकते है और उन्हें पूरा करके पैसे कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग में आपको शुरुआत में प्रोजेक्ट लेने में प्रॉब्लम आती है, इसलिए शुरू में कम रेट पर काम करे और अच्छा काम करे। साथ साथ ही नई स्किल भी सीखते रहे, जिससे आपको दूसरे फील्ड के भी प्रोजेक्ट मिल सके।
इस तरह एक स्टूडेंट के तौर पर आप फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते है।
7. यूट्यूब पर पढ़ाकर पैसे कमाए
दोस्तों यह बात तो आप जानते ही है की आज के समय में हर एक स्टूडेंट यूट्यूब का उपयोग करता है। बहुत से स्टूडेंट केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पढ़ाई के लिए भी यूट्यूब पर वीडियो देखते है।
ऐसे में यदि आप भी कॉलेज स्टूडेंट है और पढ़ाई कर रहे है तो आप भी अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है और वहां पर अपने जैसे स्टूडेंट को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है। इस काम की सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नही लगता है और आप केवल अपने मोबाइल या लैपटॉप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। इसके बाद अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
यदि आप किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आप अपनी तैयारी के साथ ही यूट्यूब पर पढ़ाना भी शुरू कर सकते है, जिससे आप पैसे भी कमा सकते है और साथ साथ ही आपका रिवीजन भी हो जाता है।
इस तरह एक स्टूडेंट यूटयूब पर पढ़ाकर भी पैसे कमा सकता है।
8. रेफर एंड अर्न एप से पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट के तौर पर पैसे कमाने का कोई आसान तरीका ढूंढ रहे है और अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो आप रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है।
यह बात तो आप जानते ही है की आज का समय स्मार्टफोन का समय है, और रोजाना मार्केट में नए नए अर्निंग एप आते रहते है। ऐसे में आप उन एप पर अपना अकाउंट बना सकते है और उन्हें दूसरे लोगों को रेफर करके कमीशन कमा सकते है। बहुत से ऐसे एप है जो की आपको एक डाउनलोड करवाने पर ही 100 रुपए तक का कमीशन देते है।
इसके लिए आप Paytm, Phonepe और गूगल पे जैसे कई पेमेंट एप को रेफर कर सकते है। इसके अलावा आप Upstox, Angle One और Zerodha जैसे स्टॉक मार्केट के एप को भी रेफर कर सकते है। इनके अलावा भी मार्केट में रोजाना नए नए मोबाइल एप आते रहते है।
इन एप को रेफर करने के लिए आप कई तरीकों का उपयोग कर सकते है। आप इन एप के रेफरल लिंक को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते है और उन्हें एप को इंस्टॉल करने के लिए बोल सकते है। इसके अलावा आप यूट्यूब पर इनके बारे में वीडियो बना सकते है और वहां पर भी इनका प्रमोशन कर सकते है।
इस तरह जब भी मार्केट में कोई नया अर्निंग एप आए, तो तुरंत ही उस पर अकाउंट बना ले और उसे प्रमोट करना शुरू कर दे, क्योंकि बाद में कॉम्पिटिशन बढ़ जाता है और सभी लोग उसके बारे में बताना शुरू कर देते है।
इस तरह आप यहां बताए गए तरीके से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के रेफर एंड अर्न के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है।
9. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है, बहुत से लोग दिन भर फोन पर सोशल मीडिया में अपना टाइम निकाल देते है, लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने मोबाइल फोन से पैसे भी कमा सकते है। जी हां, ये सही है। आप अपने मोबाइल फोन से फोटो क्लिक कर सकते है और उन्हें ऑनलाइन बेच कर कुछ इनकम कर सकते है। इस काम को बिना किसी इन्वेस्टमेंट के केवल एक मोबाइल फोन से शुरू किया जा सकता है।
एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर आप अपने कॉलेज, लाइब्रेरी, स्टूडेंट लाइफ, कैफे, स्पोर्ट इवेंट, कॉलेज में मनाए जाने वाले त्योहार, स्टूडेंट के ग्रुप फोटो, बुक, क्लासरूम जैसे कई तरह के यूनिक फोटो क्लिक कर सकते है। इनके अलावा भी कॉलेज में कई तरह के अच्छे फोटो क्लिक किए जा सकते है।
फोटो लेने के बाद इसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर बेच सकते है। इसके लिए आप ShutterStock, iStock और Alamy जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है और अपने फोटो को लिस्ट कर सकते है। इन वेबसाइट पर रोजाना हजारों फोटो खरीदे और बेचे जाते है।
इस तरह एक स्टूडेंट ऑनलाइन फोटो बेच कर भी पैसे कमा सकता है।
10. ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनियां इंटरनेट पर सर्वे करवाती है ताकि उस डाटा का उपयोग करके वो नए नए प्रोडक्ट बना सके और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके।
एक स्टूडेंट के तौर पर आप भी ऐसे सर्वे में भाग ले सकते है और कुछ इनकम कर सकते है। इस तरीके से आप महीने के हजारों या लाखों रुपए तो नही कमा सकते है लेकिन फिर भी थोड़ी बहुत अर्निंग कर सकते है जिससे आपका खर्चा चल सके। आइए जानते है की आप ऐसे सर्वे कहां पर ढूंढे सकते है।
पैड सर्वे ढूंढने के लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट है। आप इसके लिए Swagbucks, Ysense और InboxDollars जैसी वेबसाइट पर अकाउंट सकते है और सर्वे में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप Google Opinion Reward एप भी डाउनलोड कर सकते है और यहां से भी सर्वे में भाग लेकर पैसे कमा सकते है।
दोस्तों इंटरनेट पर कई ऐसी फर्जी वेबसाइट भी होती है जो की सर्वे के नाम पर स्कैम करती है, वो केवल आपका टाइम खराब करते है, इसलिए ऐसी वेबसाइट से बचकर रहे। केवल सही वेबसाइट पर ही काम करे।
इस तरह एक स्टूडेंट सर्वे में भाग लेकर भी पैसे कमा सकता है।
11. टेलीग्राम का उपयोग करके पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में टेलीग्राम भी स्टूडेंट के लिए पैसा कमाने का एक बेस्ट साधन है। टेलीग्राम एक बहुत ही पावरफुल और उपयोगी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसका कई तरीकों से उपयोग करके पैसे कमाए जा सकते है। दोस्तों टेलीग्राम से डायरेक्ट पैसा कमाने का कोई भी तरीका नही है, लेकिन एक स्टूडेंट इसका अलग अलग तरीके से उपयोग कर सकते है। जिसके बारे में हम इस सेक्शन में बात करेंगे।
दोस्तों टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी ऑडियंस है। यदि आपके पास टेलीग्राम पर अच्छे सब्सक्राइबर है तो आप इनसे कई तरीकों से पैसे कमा सकते है।
दोस्तों एक स्टूडेंट को एजुकेशन और एंटरटेनमेंट जैसे टॉपिक की अच्छी जानकारी होती है। ऐसे में आप भी टेलीग्राम पर फ्री में एक चैनल बना सकते है और उस पर इन टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट प्रोवाइड कर सकते है। आप रेगुलर तौर पर उपयोगी कंटेंट, पीडीएफ, चेक लिस्ट और नोट्स प्रोवाइड करे, जिससे धीरे धीरे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है। इसके बाद आप कई तरीकों से इन सब्सक्राइबर से पैसे कमा सकते है, जिनके बारे में हमने यहां पर जानकारी दी है-
1. इसके बाद आप Upstox, Groww और Angle One जैसे कई ऑनलाइन एप से रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है, जब भी कोई यूजर आपके लिंक से एप डाउनलोड करेगा तो आपको कमाई होगी।
2. यदि आपने अपना कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाया है तो आप टेलीग्राम चैनल से उस पर ट्रैफिक भेज सकते है, और गूगल एडसेंस से इनकम कर सकते है।
3. इसके अलावा आप अमेजन के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और स्टूडेंट से रिलेटेड बुक्स, स्टडी टेबल, मोबाइल, स्टडी टूल्स, स्टूडेंट बैग जैसे प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करके भी पैसे कमा सकते है।
इस तरह दोस्तों यदि आपके पास टेलीग्राम पर ऑडियंस या सब्सक्राइबर है तो आप इसका कहीं तरीकों से उपयोग करके पैसे कमा सकते है। इसलिए शुरू में ऑडियंस बनाने पर ध्यान दे, इसके बाद पैसा अपने आप आ जायेगा।
12. Chegg वेबसाइट से पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज है तो आप उस नॉलेज का उपयोग करके Chegg वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमा सकते है। Chegg एक प्रॉब्लम सॉल्व करके की वेबसाइट है, जहां पर बहुत से विदेश के स्टूडेंट पढ़ाई से रिलेटेड प्रॉब्लम अपलोड करते है और बहुत से दूसरे स्टूडेंट उन सवालों का जवाब देकर पैसे कमाते है।
इस वेबसाइट पर Maths, Physics, Chemistry और Computer Science से रिलेटेड प्रश्न अपलोड किए जाते है। यदि आपको इनमे से किसी भी सब्जेक्ट की नॉलेज है तो आप भी Chegg वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है, और इन प्रश्नों को हल करके पैसे कमा सकते है।
बहुत से स्टूडेंट कॉलेज और कोचिंग में अपनी पढ़ाई तो कर ही रहे है साथ ही उस पढ़ाई का उपयोग करके इस वेबसाइट के माध्यम से हर महीने लाखों रुपए की अर्निंग भी कर रहे है।
Chegg वेबसाइट पर काम शुरू करने से पहले आपको एक टेस्ट देना होता है, इसके बाद आपका अकाउंट अप्रूव कर दिया जाता है। इस तरह एक स्टूडेंट अपनी पढ़ाई की नॉलेज का उपयोग करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकता है।
13. पेड इंटर्नशिप से पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में अच्छी नौकरी पाने के लिए आपके पास प्रैक्टिकल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है, इसलिए अब बहुत से स्टूडेंट कॉलेज में ही इंटर्नशिप पर ध्यान देने लग जाते है, ताकि उनको अपने फील्ड का अच्छा नॉलेज और एक्सपीरियंस हो जाए और भविष्य में उनको अच्छी नौकरी मिल जाए।
लेकिन दोस्तों यदि आपके पास अच्छी स्किल है तो बहुत सी कंपनियां आपको पैड इंटर्नशिप भी देती है, यानी आपको अपनी पढ़ाई के साथ साथ ही काम करने का भी मौका मिलता है और पैसे भी मिलते है। इस तरह यदि आप भी अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है तो आप पैड इंटर्नशिप ढूंढ सकते है और उससे भी कुछ पैसे कमा सकते है।
दोस्तों इंटर्नशिप पाने के लिए ऑनलाइन कई वेबसाइट है, आप इसके लिए फेमस वेबसाइट Internshala को चेक कर सकते है। इसके अलावा आप naukri.com और Indeed जैसी वेबसाइट पर भी अच्छी इंटर्नशिप जॉब पा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
इसके लिए अपना एक अच्छा सा रिज्यूम तैयार करे ओर इंटरव्यू की तैयारी करे। इस तरह एक स्टूडेंट इंटर्नशिप के माध्यम से भी पैसे कमा सकता है।
14. यूट्यूब पर व्लॉगिंग करके पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग दूसरों की लाइफ स्टाइल और डेली रूटीन देखन पसंद करते है। वो जानना चाहते है की उनकी लाइफ में क्या चल रहा है, और वो डेली क्या क्या करते है। इस तरह बहुत से लोग यूट्यूब पर व्लाेग बनाते है और अपनी डेली लाइफ के बारे में वीडियो पोस्ट करते है।
यदि आप अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है तो बहुत से दूसरे स्टूडेंट जानना चाहते है की कॉलेज में क्या क्या होता है, स्टूडेंट कैसे रहते है, क्या क्या करते है, उनका रूटीन कैसा रहता है और कॉलेज लाइफ कैसी होती है। उनको ये सब देखकर मोटीवेशन मिलता है। ऐसे में आप भी एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है और उस पर डेली व्लॉग बनाना शुरू कर सकते है।
जब आपके चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तो आप इसे गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
दोस्तों भारत में ऐसे बहुत से स्टूडेंट और यूट्यूबर है जो की व्लॉग बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे है। इस तरह आप भी यहां बताए गए तरीकों को ध्यान में रखकर व्लोग बना सकते है और एक स्टूडेंट के तौर पर अच्छी इनकम कर सकते है।
15. नोट्स बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में स्टूडेंट नोट्स बेचकर भी पैसे कमा सकते है। यह बात तो आप जानते ही है की आजकल भारत में सभी स्टूडेंट सरकारी नौकरी की तैयारी करते है, उसके लिए कोचिंग जाते है। ऐसे में उनको अच्छी तैयारी करने के लिए अच्छे नोट्स की जरूरत होती है, ताकि उनको कोई भी टॉपिक अच्छे से समझ आ जाए और उनके कांसेप्ट क्लियर हो जाए और अच्छे नोट्स से स्टूडेंट का समय बचता है, नोट्स से रिवीजन करना भी आसान होता है, इसी वजह से बहुत से स्टूडेंट ऑनलाइन नोट्स खरीदते है।
यदि आपने भी अपने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में नोट्स बनाए है तो आप उन्हें बेचकर दूसरे स्टूडेंट की मदद कर सकते है और साथ साथ ही पैसे भी कमा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की हम अपने नोट्स कैसे बेचे, कहां पर जाए और किसको बताए? लेकिन इसकी चिंता न करे, आगे इसके बारे में जानकारी दी गई है।
वैसे तो नोट्स बेचने के लिए ऑनलाइन कई प्लेटफार्म है, जिन पर नोट्स बेचकर पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन यहां पर कॉम्पिटिशन बहुत होता है इसलिए आप इनका उपयोग न करे। इसके लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग करे। दोस्तों आज के समय में हर स्टूडेंट सोशल मीडिया का उपयोग करता है, इस तरह आप स्टूडेंट और पढ़ाई से रिलेटेड कई फेसबुक ग्रुप को ज्वॉइन कर सकते है, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते है और जॉब से रिलेटेड टेलीग्राम ग्रुप को फॉलो कर सकते है और वहां पर अपने नोट्स के बारे में बता सकते है।
इसके अलावा आप अपने कोचिंग और कॉलेज के व्हाट्स एप ग्रुप में भी अपने नोट्स का प्रचार कर सकते है। आप अपने नोट्स का कुछ सैंपल फ्री में भी दे सकते है ताकि स्टूडेंट को आप पर भरोसा हो जाए।
इस तरह एक स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ साथ नोट्स बनाकर और उन्हें बेचकर भी पैसे कमा सकता है।
16. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
दोस्तों यह बात तो आप जानते ही है की अब इंटरनेट की पहुंच गांवों तक बढ़ गई है, जिससे अब कई नए लोग इंटरनेट और गूगल से जुड़ गए है। रोजाना इंटरनेट पर हजारों वेबसाइट और ब्लॉग बनाते है, लाखों सोशल मीडिया पोस्ट की जाती है और लाखों ईमेल भेजे जाते है। इस तरह रोजाना कई तरह की जानकारी इंटरनेट पर पोस्ट की जाती है। बिना कंटेंट के ऑनलाइन दुनिया चल ही नहीं सकती है।
दोस्तों एक स्टूडेंट को कई टॉपिक पर अच्छी नॉलेज होती है जैसे की- किसी एग्जाम का सिलेबस, किसी सब्जेक्ट की बेस्ट बुक्स, आने वाली गवरमेंट एग्जाम कौनसी है, पढ़ाई का प्रेशर को कैसे हैंडल करे, एग्जाम की तैयारी के टिप्स, टाइम मैनेजमेंट, स्टूडेंट का डेली रूटीन आदि।
इस तरह यदि आपको भी लिखने का शौक है तो आप भी इस तरह के टॉपिक पर कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते है और एक स्टूडेंट के रूप में पैसे कमा सकते है। इस काम को आप केवल अपने मोबाइल से शुरू कर सकते है, इसके अलावा आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है।
दोस्तों बहुत से राइटर इधर उधर से कॉपी पेस्ट करके कंटेंट लिखते है, जो की गूगल में रैंक नही होता है। इसलिए आज के समय में अच्छे राइटर की बहुत ज्यादा डिमांड है।
कंटेंट राइटिंग का काम आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट Fiverr, Upwork, Freelancer और iWriter पर आसानी से ढूंढ सकते है। इस काम के लिए आपके ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी जरूरत नही होती है, आपको केवल इंग्लिश और ग्रामर की नॉलेज होनी चाइए और आपको इंटरनेट पर जानकारी सर्च करना आना चाइए। इसके बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी टॉपिक के बारे में रिसर्च करके कंटेंट लिख सकते है।
इस तरह कंटेंट राइटिंग भी एक स्टूडेंट के लिए पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है।
17. ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए
दोस्तों गेम खेलना किसे पसंद नही होता है, विशेष रूप से एक स्टूडेंट और युवा लोगों को गेम खेलना बहुत पसंद होता है। अधिकतर स्टूडेंट अपने मोबाइल और लैपटॉप पर गेम खेलते है। बहुत से स्टूडेंट केवल टाइम पास करने के लिए गेम खेलते है, लेकिन क्या आप जानते है की स्टूडेंट गेम खेलकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है? जी हां, ये सही है। गेम खेलकर न केवल आप अपना मनोरंजन कर सकते है बल्कि इस काम से पैसे भी कमा सकते है। इसके बारे में हम आपको यहां पर बताएंगे।
दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन कई ऐप्स और प्लेटफार्म आ गए है जहां पर आप गेम खेल सकते है। इसके लिए आप ड्रीम 11, Winzo, MPL और Zupee जैसे एप का उपयोग कर सकते है। इन एप पर आप लूडो, कैरम, कार्ड गेम, क्रिकेट, Snakes And Ladder जैसे कई गेम्स खेल सकते है और जीतकर पैसे भी कमा सकते है।
इसके अलावा यदि आप PUBG जैसे गेम खेलते है तो आप इन्हे ऑनलाइन यूट्यूब पर स्ट्रीम कर सकते है, जहां पर कई दूसरे लोग इस तरह की वीडियो देखते है। इस तरह आप यूट्यूब पर भी एड्स से पैसे कमा सकते है।
लेकिन दोस्तों इन एप और गेम की लत न लगाए और इनमे ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट न करे। इनको केवल कुछ पैसे कमाने के लिए ही उपयोग करे।
इस तरह एक स्टूडेंट यहां बताए गए तरीकों और सावधानियों का उपयोग करके और ऑनलाइन गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
18. इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
दोस्तों यह बात तो आप जानते ही है की आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और यहां पर अधिकतर लोग युवा है। बहुत से स्टूडेंट इंस्टाग्राम पर दिन भर केवल पोस्ट शेयर करते है, स्टोरी लगाते रहते है और दिन भर रिल्स देखते रहते है और अपना टाइम बर्बाद करते रहते है।
लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है की आप इंस्टाग्राम की मदद से भी पैसे कमा सकते है? जी हां, ये सही है। आजकल इंस्टाग्राम केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही नहीं है बल्कि ऑनलाइन इनकम करने का एक बहुत बड़ा साधन है। लोग इंस्टाग्राम की मदद से हर महीने लाखों रूपया कमा रहे है। वैसे तो इंस्टाग्राम से इनकम करने के कई तरीके है, लेकिन हम यहां पर आपको केवल वह तरीके बताएंगे जिन पर एक स्टूडेंट काम कर सकता है। आइए जानते है-
दोस्तों इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है आपके पास ऑडियंस हो, आपके पेज पर अच्छे फॉलोअर हो। इसके लिए आप भी इंस्टाग्राम पर एक पेज शुरू कर सकते है और उस पर कंटेंट अपलोड कर सकते है।
एक स्टूडेंट को कई टॉपिक की अच्छी जानकारी होती है इसलिए आप एजुकेशन से रिलेटेड, मोटिवेशन से रिलेटेड, स्टूडेंट लाइफ से रिलेटेड, जॉब्स से रिलेटेड कंटेंट बना सकते है। इसके अलावा भी यदि आपको किसी फील्ड में रुचि या इंटरेस्ट है तो आप उससे रिलेटेड भी कंटेंट बना सकते है।
आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट भी कर सकते है और इन टॉपिक के बारे में रील भी बना सकते है। हम आपको सलाह देते है की आप इंस्टाग्राम पर ज्यादातर रिल्स बनाए, क्योंकि रील को ज्यादा लोग देखते है और पोस्ट को कम लोग देखते है।
इसके बाद जब आपके पेज पर अच्छे फॉलोअर हो जाए तो आप स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप अपनी रील को मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते है, जब कोई व्यक्ति आपकी रील देखता है तो इंस्टाग्राम उसे एड्स दिखाता है, जिससे आपको कमाई होती है।
इस तरह एक स्टूडेंट इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करके भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा सकता है।
19. मीशो से रिसेलिंग करके पैसे कमाए
दोस्तों रिसेलिंग भी एक नया बिजनेस है जिसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू किया जा सकता है। बहुत से स्टूडेंट बिजनेस करने का सोचते है लेकिन उनके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नही होता है, इसलिए वो पीछे रह जाते है। लेकिन कोई भी स्टूडेंट बिना पैसा खर्च किए रिसेलिंग का बिजनेस कर सकते है और पैसे कमा सकते है। रिसेलिंग के काम को आप केवल एक स्मार्टफोन से शुरू कर सकते है जो की हर एक स्टूडेंट के पास होता है। आइए इसके बारे में जानते है-
दोस्तों जब आप किसी प्रोडक्ट को एक कंपनी से खरीद कर किसी दूसरे को बेचते है तो इसे रिसेलिंग कहा जाता है। वैसे तो आज के समय में रिसेलिंग करने के लिए कई प्लेटफार्म और एप आ गए है लेकिन Meesho और GlowRoad सबसे बेस्ट एप है।
दोस्तों आपने मीशो एप का नाम तो जरूर सुना होगा। मीशो एक पॉपुलर रिसेलिंग एप है। मीशो पर कई ऐसे यूनिक प्रोडक्ट है जिनको रिसेलिंग के माध्यम से बेचा जा सकता है। आप मीशो पर फैशन, ज्वैलरी और टी शर्ट जैसे कई आइटम को रिसेल कर सकते है, लोग इनको बहुत आसानी से खरीद लेते है। आपको केवल इनकी मार्केटिंग करनी पड़ती है।
यदि आप इस बिजनेस के बारे में डिटेल से जानना चाहते है की Meesho एप क्या है, रिसेलिंग कैसे की जाती है, प्रोडक्ट कैसे चुने जाते है और उनकी मार्केटिंग कैसे की जाती है, तो हमने इस पर एक डिटेल पोस्ट लिखी है जिसे आप ” मीशो से पैसे कैसे कमाए ” पर जाकर पढ़ सकते है।
इस तरह एक स्टूडेंट बिना किसी इन्वेस्टमेंट के रिसेलिंग का बिजनेस करके भी पैसे कमा सकता है। इस काम को करने से एक स्टूडेंट बिजनेस और मार्केटिंग करने की स्किल भी सीख जाता है, उसको इस बात का एक्सपीरियंस हो जाता है की प्रोडक्ट कैसे बेचे जाते है और मार्केटिंग कैसे की जाती है। यह सब बातें आगे बिजनेस करने में बहुत काम आती है।
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते है की ‘ Student Paise Kaise Kamaye ‘ इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप यहां बताए गए तरीकों का उपयोग करके स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते है और अपना खुद का खर्च चला सकते है, बिजनेस कर सकते है और अपने सपनो को पूरा कर सकते है।
इस ब्लॉग पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वो भी इन बेस्ट तरीकों के बारे में जान सके और पैसे कमाकर अपने और अपने परिवार के सपनो को पूरा कर सके।