2024 में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए (14 बेस्ट तरीके)

telegram se paise kaise kamaye

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक पर विस्तार से जानकारी देंगे।
आज के समय में लोग अब ऑनलाइन कमाई करने के रास्ते खोजने लगे है, ताकि वो अपने घर बैठे ही मोबाइल से पैसे कमा  सके। लेकिन क्या आप जानते है की आप टेलीग्राम का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते है। आज के समय में टेलीग्राम एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है, आजकल लगभग हर स्मार्टफोन यूज करने वाला व्यक्ति टेलीग्राम एप का उपयोग करता है। टेलीग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है। सभी लोग अपने अपने तरीके से इसका उपयोग करते है। हमने यहां पर कुछ तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है, जिसे पढ़कर आप अपनी ऑनलाइन जर्नी शुरू कर सकते है।

टेलीग्राम से पैसे कमाने से पहले आपको टेलीग्राम एप और इसके फीचर के बारे में पता होना चाइए, ताकि आप इसका सही उपयोग कर सके। आइए पहले इसके बारे में जानते है-

Telegram Kya Hai । टेलीग्राम क्या है?

टेलीग्राम एक क्लाउड आधारित मैसेज एप है। जहां पर आप किसी भी यूजर को फोटो, मैसेज और वीडियो भेज सकते है। टेलीग्राम पर आप What’s App की तरह ही ग्रुप बना सकते है और कई लोगों को एक साथ जोड़कर आपस में बातचीत कर सकते है। इसके साथ ही आप टेलीग्राम पर चैनल भी बना सकते है और अपने फॉलोअर को आसानी से जरूरी इनफॉर्मेशन दे सकते है।
टेलीग्राम को वेबसाइट के माध्यम से चलाया जा सकता है और इसकी एंड्रॉयड और ios एप भी है।

टेलीग्राम के कुछ खास फीचर्स

टेलीग्राम के कुछ खास फीचर है जो इसे दूसरे एप से अलग बनाते है। यह डिजिटल मार्केटिंग करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। यह एक तरह से What’s App की तरह ही है लेकिन इसमें कुछ एडवांस फीचर भी है जो इसे बेस्ट बनाते है। और इसकी वजह से यह काफी पॉपुलर है और कई बिजनेस और ऑनलाइन मार्केटर इसका उपयोग करते है। आइए इनके बारे में जानते है-

1. आप टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर 2 लाख लोगों को एड कर सकते है और आपस में किसी भी टॉपिक पर चर्चा कर सकते है, जो की What’s App और दूसरे एप में संभव नहीं है। What’s App में आप केवल 256 लोगों को ही एड कर सकते है। इस वजह से डिजिटल मार्केटर What’s App की जगह टेलीग्राम का उपयोग करते है।

2. टेलीग्राम चैनल पर कितने भी लोगों को एड किया जा सकता है इसकी कोई लिमिट नही है। यदि आपको अपने फॉलोअर को कोई फाइल भेजनी हो या किसी वीडियो का लिंक भेजना हो तो आप इसे टेलीग्राम चैनल की मदद से बहुत आसानी से भेज सकते है।  यह इस एप का सबसे बेस्ट फीचर है।

3. टेलीग्राम पर आप 2 GB तक की फाइल भेज सकते है।
ये सब बातें ही टेलीग्राम को दूसरे एप से अलग बनाती है और इसी वजह से लाखों लोग और डिजिटल मार्केटर इसका उपयोग करते है।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के 14 तरीके । Telegram Se Paise Kaise Kamaye

अब तक आपको पता चल गया होगा की टेलीग्राम क्यों बेस्ट एप है और आपको इस पर काम क्यों करना चाइए। अब इससे पैसे कमाने के बारे में जानते है। हमने यहां पर टेलीग्राम से पैसे कमाने के 14 तरीकों के बारे में जानकारी दी है। हमने कुछ ऐसे आसान तरीके भी बताए है जिन पर आप अपने घर बैठे ही रोजाना केवल 2 से 3 घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते है। आइए अब बिना किसी देरी के इनके बारे में जानते है-

1. टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

telegram affiliate marketing

यदि आप काफी समय से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है तो आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा। यह आज के समय में ऑनलाइन इनकम करने का सबसे अच्छा तरीका है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के कई तरीके है। बहुत से लोग ब्लॉग बनाकर और सोशल मीडिया के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करते है। लेकिन आप टेलीग्राम चैनल और ग्रुप बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और अच्छी इनकम कर सकते है।

आप किसी एक निस में टेलीग्राम चैनल बनाकर उसे ग्रो कर सकते है और उस पर कंटेंट डालकर लोगों को वैल्यू दे सकते है और साथ साथ एफिलिएट लिंक भी पोस्ट कर सकते है। आप मार्केटिंग के प्रोडक्ट जैसे की होस्टिंग, थीम, प्लगिन और ईमेल मार्केटिंग टूल्स की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, इस निस में बहुत अच्छा कमीशन मिलता है, आप एक सेल करने पर ही 3 से 4 हजार रुपए कमा सकते है।

इसके अलावा आप ClickBank के प्रोडक्ट भी प्रमोट कर सकते है, ClickBank पर एफिलिएट मार्केटिंग करने पर भी 50% तक कमीशन दिया जाता है। इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

2. Refer and earn एप के माध्यम से पैसे कमाए

आज के समय में Refer And Earn के तरीके से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। बहुत सी ऐसी एप है जो की आपको एक इंस्टॉल करवाने पर ही 100 रुपए या उससे भी अधिक कमीशन देती है।
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आप टेलीग्राम पर एक चैनल या ग्रुप बना सकते है, और उसमे अच्छा कंटेंट उपलब्ध करवाए, लोगों को नई नई अर्निंग एप के बारे में बताए ताकि अधिक से अधिक लोग आपके ग्रुप को ज्वॉइन करे। टेलीग्राम का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप यहां पर एक साथ कई लाखों लोगों को ग्रुप में जोड़ सकते है और उन्हें एक साथ मैसेज कर सकते है।

इसके बाद जब आपके ग्रुप में अच्छे खासे लोग जुड़ जाए तो उसमे Groww, Phonepe, Google Pay, Upstox जैसी अर्निंग एप के लिंक शेयर करे। जब कोई यूजर आपके लिंक से एप इंस्टॉल करता है तो आपको 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक का कमीशन दिया जाता है।

मार्केट में रोजाना ऐसी अर्निंग एप आती ही रहती है, उनके बारे में रिसर्च करे और बाद में जब भी कोई नई अर्निंग एप आए तो सबसे पहले उस एप का लिंक अपने ग्रुप में शेयर करे। नई एप के लिंक शेयर करके आप और भी अधिक पैसा कमा सकते है क्योंकि लोगों ने पहले उसे इंस्टॉल नही किया होता है।
इस तरह Refer And Earn का उपयोग करके भी टेलीग्राम से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।

3. टेलीग्राम पर स्पॉन्सरशिप लेकर पैसे कमाए

आज के समय में स्पॉन्सरशिप ऑनलाइन इनकम करने का अच्छा तरीका है। बहुत से लोग अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया पेज पर स्पॉन्सरशिप लेते है और हर महीने बिना कुछ किए ही एक्स्ट्रा इनकम करते है। टेलीग्राम पर भी स्पॉन्सरशिप लेकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

टेलीग्राम पर स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाने के लिए आप किसी एक निस में टेलीग्राम चैनल बनाए और उस पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करे, जिससे अधिक से अधिक लोग आपके चैनल से जुड़े। इसके बाद आप ऑनलाइन स्पॉन्सरशिप के लिए सर्च करे, स्पॉन्सरशिप से जुड़े हुए फेसबुक ग्रुप ढूंढे और उन्हें जॉइन करे, अपने निस से जुड़े हुए ब्रांड की एक लिस्ट बनाए और उन्हें ईमेल और सोशल मीडिया पर मैसेज करके अपने चैनल के बारे में बताए, इस तरह भी आप स्पॉन्सरशिप ले सकते है। स्पॉन्सरशिप लेने के बाद अपने टेलीग्राम चैनल पर इसके बारे में पोस्ट कर दे।

आप सोच रहे होंगे की हमे स्पॉन्सरशिप का कितना पैसा मिलता है? यह कोई फिक्स नही है, आपके चैनल पर जितने ज्यादा फॉलोअर और इंगेजमेंट होगी, आपको स्पॉन्सरशिप के उतने ही अधिक पैसे मिलते है।
इस तरह स्पॉन्सरशिप भी टेलीग्राम से इनकम करने का अच्छा तरीका है।

4. टेलीग्राम बोट्स से पैसे कमाए

earn from telegram bots

टेलीग्राम बोट्स भी इनकम करने का अच्छा तरीका है। टेलीग्राम बोट्स के माध्यम से आप कई तरह के टास्क को ऑटोमेट कर सकते है, यूजर को अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते है।

यदि आपको कोडिंग आती है तो आप खुद भी प्रोग्रामिंग करके एक कस्टम टेलीग्राम बोट बना सकते है और इसे अपने तरीके से उपयोग करके इनकम कर सकते है। टेलीग्राम बोट्स से आप कई तरह के काम कर सकते है, जैसे की- यूजर को अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी दे सकते है, बोट्स से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेच सकते है और इनकम कर सकते है।
इस तरह टेलीग्राम बोट्स भी इनकम करने का अच्छा और आसान तरीका है।

5. टेलीग्राम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

इस तरह यदि आप भी कोई मार्केटिंग, ऑनलाइन जॉब्स, ऑनलाइन अर्निंग या कोई और ब्लॉग चलाते है, तो आप टेलीग्राम का उपयोग करके उस पर ट्रैफिक भेज सकते है, और गूगल एडसेंस से अर्निंग कर सकते है

यह बात तो आप जानते ही है की आज के समय में ब्लॉगिंग में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है और नए ब्लॉग के लिए गूगल पर रैंक कर पाना बहुत कठिन काम है। लेकिन अब ब्लॉगर केवल SEO पर निर्भर नहीं रहते है, अब वो सोशल मीडिया का भी उपयोग करते है।
इसके लिए सबसे सरल काम यह है की आप एक टेलीग्राम ग्रुप या चैनल बनाए और उसमे नए नए लोगों को एड करे, अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया पर टेलीग्राम ज्वॉइन करने का बटन लगाए जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग टेलीग्राम ग्रुप को ज्वॉइन कर सके और इस तरह आप अपने ब्लॉग पर आने वाली ऑडियंस को कैप्चर कर सकते है। इसके बाद जब भी आप कोई नई ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करे तो इसका लिंक अपने टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करे जिससे लोग आपके ब्लॉग पर आ सके और आप कमाई कर सके।

यदि शुरुआत में ही आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक आने लगता है तो इससे आपको ऑर्गेनिक रैंकिंग में भी सहायता मिलता है और आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक होने लगती है और आपकी कमाई और भी बढ़ने लगती है।
यदि आप कोई जॉब से सम्बन्धित ब्लॉग चलाते है तो आपको निश्चित रूप से इस तरीके का उपयोग करना चाइए। यदि आप अपने ग्रुप में 10 हजार लोगों को भी एड कर लेते है और उनमें से केवल 1 हजार लोग भी आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने आते है तो भी आप दिन में 1 से 2 डॉलर बहुत ही आसानी से कमा सकते है।

6. टेलीग्राम चैनल को बेच कर पैसे कमाए

sell telegram channel

आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस को बेच कर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। बहुत से लोग नए नए ब्लॉग बनाते है, टेलीग्राम चैनल बनाते है, सोशल मीडिया पेज बनाते है और उन्हें ग्रो करके ऊंचे दामों पर बेच देते है।

कई मार्केटर इन चैनल को इसलिए खरीदते है ताकि वो अपने बिजनेस के लिए लीड जनरेट कर सके और अपने ऊंचे दामों के प्रोडक्ट को बेच सके। इस तरह उन्हें आसानी से सही ग्राहक मिल जाते है।
इसके लिए किसी एक निस में टेलीग्राम चैनल बनाए और उसे ग्रो करे, उस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़े। चैनल पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करे। इसके बाद जब आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर हो जाए तो उसे बेचने की कोशिश करे। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम टेलीग्राम चैनल को कैसे बेचेंगे, हमसे कौन खरीदेगा?

इसके लिए आप फेसबुक पर ऐसे ग्रुप्स को ज्वॉइन करे जो को आपके टेलीग्राम चैनल के निस से रिलेटेड हो और वहां पर इसके बारे में पोस्ट करे। इंस्टाग्राम पर लोगों को DM कर सकते है। अपने निस से रिलेटेड ब्लॉग ढूंढ सकते है और उनके मालिक को मैसेज कर सकते है।
इस तरह आप इन तरीकों से आसानी से अपने टेलीग्राम चैनल को बेच सकते है और यह टेलीग्राम से एक साथ अधिक पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है।

7. टेलीग्राम पर एड्स बेचकर पैसे कमाए

बहुत से बड़े बड़े मार्केटर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए टेलीग्राम पर एड स्पेस खरीदते है और वहां पर अपना एड दिखाते है।

टेलीग्राम पर एड स्पेस बेचकर भी अच्छी इनकम की जा सकती है। इसके लिए आप टेलीग्राम पर एक चैनल बनाए और उसे ग्रो करे। जब आपके पास अच्छे फॉलोअर हो जाए तो अपने निस की वेबसाइट को कॉन्टैक्ट करे और उन्हें अपने टेलीग्राम चैनल के बारे में बताए और उन्हें यह भी बताए की किस तरह आपके चैनल पर एड खरीदने पर उन्हे फायदा हो सकता है। साथ ही आप फेसबुक ग्रुप और इंस्टाग्राम की मदद से भी एडवरटाइजर ढूंढ सकते है।

इस तरह के काम में ग्राहक के साथ एक डील होती है की आप कितने समय में और कितने पैसों में एड दिखाने वाले है। यदि आपके चैनल पर अच्छे फॉलोअर और इंगेजमेंट है तो आपको अच्छे अच्छे ऑफर मिलते है और इस तरह आप अच्छी इनकम कर सकते है।

8. टेलीग्राम पर प्रोडक्ट और सर्विस को बेच कर पैसे कमाए

sell products on telegram

टेलीग्राम आज के समय में बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनियां और मार्केटर इसका उपयोग करते है और अच्छा पैसा कमाते है।

यदि आपका कोई प्रोडक्ट है या कोई सर्विस है तो आप भी इसे टेलीग्राम की मदद से बेच सकते है और अच्छी इनकम कर सकते है। आप अपने प्रोडक्ट से संबंधित टेलीग्राम चैनल और ग्रुप ढूंढ सकते है और उन्हें मैसेज करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवा सकते है, इस तरह आप बहुत कम रेट में टेलीग्राम पर टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते है, और अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचकर आसानी से इनकम कर सकते है।

9. टेलीग्राम पर कोर्स बेच कर पैसे कमाए

आज का समय ऑनलाइन लर्निंग का समय है। बहुत से लोग ऑनलाइन ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, वर्डप्रेस और ट्रेडिंग से जुड़े हुए कोर्स ढूंढते रहते है और लोग ऑनलाइन कोर्स बेच कर अच्छी इनकम कर रहे है।

इस तरह यदि आपको भी किसी फील्ड या स्किल की अच्छी नॉलेज है तो आप इस पर एक छोटा सा कोर्स तैयार कर सकते है और उसे टेलीग्राम पर यूजर को बेच सकते है। इसके लिए टेलीग्राम पर अपने कोर्स से जुड़े हुए चैनल और ग्रुप को ढूंढे और उनमें अपने कोर्स का प्रमोशन करे। आप खुद भी अपना एक टेलीग्राम चैनल बनाए और वहां पर अपने कोर्स के बारे में जानकारी दे। इस तरह टेलीग्राम ऑनलाइन कोर्स सेल करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है और आप इससे अच्छी इनकम कर सकते है।

 
 
 

10. टेलीग्राम पर Donation लेकर पैसे कमाए

take donation on telegram

यदि आप लोगों को टेलीग्राम पर अच्छा कंटेंट उपलब्ध करवाते है तो आप अपने फॉलोअर को डोनेशन देने के बारे में बोल सकते है। यदि आप ऐसा कंटेंट उपलब्ध करवाते है जो की लोगों के काम आता है और उससे उनकी मदद होती है तो वो आपको डोनेशन जरूर देंगे, डोनेशन भी टेलीग्राम से इनकम करने का अच्छा तरीका है।
इसके लिए आप Telegram Donate Bot का उपयोग कर सकते है, इस बोट की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने यूजर से डोनेशन ले सकते है।

11. टेलीग्राम थीम और स्टीकर बेचकर पैसे कमाए

यदि आप भी क्रिएटिव है और आपको कुछ नए और यूनिक चीजें बनाना पसंद है तो आप अपने इस टैलेंट का उपयोग करके टेलीग्राम थीम और स्टिकर्स बना सकते है और उन्हें बेच कर अच्छी इनकम कर सकते है।

आप नए नए बैकग्राउंड, फॉन्ट और आइकन का उपयोग करके अच्छी थीम तैयार कर सकते है। ऐसी थीम बनाए जिससे यूजर का एक्सपीरियंस अच्छा हो और वो बहुत देर तक किसी टेलीग्राम चैनल पर रुका रहे, इससे चैनल पर इंगेजमेंट रेट बढ़ जाती है और प्रोडक्ट की सेल होने के चांस भी बढ़ जाते है। बहुत से लोग यूजर के एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए नई नई टेलीग्राम थीम खरीदते है, ताकि उनको इससे फायदा हो सके।

इसके लिए आप भी डिजाइनिंग टूल Adobe Photoshop और Illustrator का उपयोग कर सकते है और अच्छी थीम डिजाइन कर सकते है।
इस थीम को बेचने के लिए आप टेलीग्राम चैनल के मालिकों को मैसेज कर सकते है, फेसबुक ग्रुप में इसका प्रमोशन कर सकते है और इसके लिए अलग से एक वेबसाइट बना सकते है, जहां पर डिटेल में इसके बारे में जानकारी उपलब्ध हो। इस तरह भी टेलीग्राम से इनकम की जा सकती है।

12. टेलीग्राम पर लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाए

earn from link shortner

टेलीग्राम पर लिंक शॉर्ट करके भी पैसे कमाए जा सकते है। जब आप किसी लिंक को शॉर्ट करते है और कोई यूजर उस पर क्लिक करता है तो उस पेज पर जाने से पहले यूजर को कुछ एड दिखाया जाता है जिससे आपको कमाई होती है।

इस तरह जब भी आप अपने टेलीग्राम चैनल में किसी ब्लॉग पोस्ट या किसी इनफॉर्मेशन का कोई लिंक पोस्ट करे तो उनमें से कुछ लिंक को शॉर्ट करे, जिससे यूजर के क्लिक करने पर आपको कमाई होगी। सभी लिंक को शॉर्ट न करे, इससे यूजर को  परेशानी हो सकती है और वो आपके चैनल को छोड़ कर जा सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें।
लिंक शॉर्ट के लिए हमने यहां पर कुछ वेबसाइट बताई है आप उनका उपयोग कर सकते है।

  • Bitly
  • ShrinkMe
  • Adfly

इस तरह लिंक शॉर्टनर से भी टेलीग्राम से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।

13. टेलीग्राम चैनल और ग्रुप को मैनेज करके पैसे कमाए

आज के समय में टेलीग्राम पर बहुत बड़ी ऑडियंस है और कई बिजनेस करने वाले, यूट्यूबर, ब्लॉगर और ट्रेडिंग करने वाले लोग इसका उपयोग करते है और टेलीग्राम पर कई चैनल और ग्रुप बनाते है और इनके ग्रुप पर रोजाना 15-20 से भी ज्यादा पोस्ट करनी होती है।

जब भी किसी को छोटी मोटी जानकारी देनी होती है तो वो तुरंत ही टेलीग्राम में इसके बारे में अपडेट कर देते है जिससे उनके फॉलोअर को इसके बारे में पता चल सके। लेकिन बहुत से लोगों के पास इसके लिए टाइम नही होता है और वो अपना टाइम इसके जैसे छोटे मोटे कामों में नही लगाना चाहते है, तो इस तरह आप इनके टेलीग्राम ग्रुप और चैनल को मैनेज करने का काम कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसमें आपको नए नए मेंबर जोड़ना, टेलीग्राम पर कंटेंट पोस्ट करना, उनको आने वाले वीडियो और ब्लॉग पोस्ट की जानकारी देना, किसी नई जॉब के बारे में जानकारी देना, यूजर की प्रॉब्लम को सॉल्व करना, उनके सवालों के जवाब देना जैसे काम करने पड़ते है जो की बहुत ही बहुत ही आसान काम है।

इस तरह का काम पाने के लिए आप फेसबुक के कई ग्रुप में एक्टिव रहे, वहां पर आपको इस तरह का काम मिल जायेगा। इसके लिए आप Fiverr और Upwork जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट का भी सहारा ले सकते है और इस तरह का काम ढूंढ सकते है।
इस तरह यह भी टेलीग्राम को मदद से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

14. टेलीग्राम पर पैड चैनल बनाकर पैसे कमाए

paid channel on telegram

यदि आप अपनी ऑडियंस को प्रीमियम कंटेंट देना चाहते है तो आप टेलीग्राम पर एक पैड सब्सक्रिप्शन चैनल बना सकते है और हर महीने सब्सक्रिप्शन के माध्यम से अच्छी इनकम कर सकते है।

बहुत से लोग ट्रेडिंग और शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के लिए पैड चैनल बनाते है और अपनी एनालिसिस करके वहां पर शेयर खरीदने और बेचने की सलाह देते है। बहुत से लोग एजूकेशन से रिलेटेड पैड चैनल बनाते है और वहां पर अच्छे नोट्स, PDF और स्टडी मैटेरियल पोस्ट करते है। इस तरह आप भी अपने तरीके से यूजर को प्रीमियम और अच्छा कंटेंट दे सकते है और इसके बदले में उनसे कुछ फीस चार्ज कर सकते है।

इसके लिए आप टेलीग्राम पर एक प्राइवेट चैनल बना सकते है और Donate बोट की मदद से सब्सक्रिप्शन सेट कर सकते है। यह एक ऑटोमैटिक बोट है, इससे आसानी से किसी भी चैनल को पैड चैनल बनाया जा सकता है। इसके बाद कोई भी यूजर केवल तब ही आपके चैनल का कंटेंट देख पाएगा जब वो फीस देकर आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगा।
इस तरह आप पैड चैनल बनाकर भी टेलीग्राम से अर्निंग कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है की Telegram Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है लेकिन उनको सही जानकारी न होने की वजह से वो किसी की भी बातों में आ जाते है और गलत तरीकों पर काम करना शुरू कर देते है, जिससे उनका समय भी बर्बाद होता है और एक भी रुपया नही कमा पाते है।
लेकिन हमने यहां पर आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के केवल सही तरीके बताए है, जिन पर काम करके वास्तव में पैसे कमाए जा सकते है। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment