Upstox में फ्री डीमैट अकाउंट कैसे खोले (स्टेप बाय स्टेप जानकारी)

दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है। डीमैट अकाउंट के बिना आप शेयर बाजार में कुछ भी नही कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है की फ्री में डीमैट अकाउंट कैसे खोले तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। 

डीमैट अकाउंट एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है जहां पर आपके द्वारा खरीदे गए कंपनियों के शेयर को सुरक्षित रूप से रखा जाता है। इसके अलावा आप डीमैट अकाउंट की मदद से म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।

अब से लगभग 10 से 15 साल पहले डीमैट अकाउंट खोलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन आज के समय में यह प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है। अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन की मदद से केवल 3 से 4 दिन में डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है और शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते है।

आज के समय में भारत में कई ब्रोकर काम करते है और अच्छी सर्विस देते है, लेकिन आज के समय में Upstox की सर्विस सबसे अच्छी है। लाखों लोगों ने Upstox में अपना अकाउंट खुलवाया है इस वजह से Upstox ने बहुत ही कम समय में मार्केट में अच्छी जगह बना ली है और लोगों का विश्वास जीता है। साथ ही अपस्टॉक्स की मदद से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना और ट्रेड करना बहुत ही आसान है।

इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Upstox में डीमैट अकाउंट खोलने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे की डीमैट अकाउंट खोलने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और Upstox में अकाउंट खुलवाने के क्या फायदे है। आइए बिना देरी किए इसके बारे में जानते है-

 
 
 
 
 
 

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी चीजें

दोस्तों ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है, इनके बिना आप डीमैट अकाउंट नही खोल सकते है। आइए इनके बारे में जानते है-

1. पैन कार्ड | Pan Card

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाइए और आपके पास एक पैन कार्ड का होना जरूरी है। डीमैट अकाउंट खोलने में पैन कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है।

2. आधार कार्ड | Aadhar Card

दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने में आधार कार्ड की भी जरूरत पड़ती है। यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप डीमैट अकाउंट नही खोल सकेंगे, इसलिए पहले इसकी जांच कर ले।

3. मोबाइल नंबर | Mobile Number

दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलते समय आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, इसलिए आप उस मोबाइल नंबर का उपयोग करे जो की आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो।

4. ईमेल आईडी | Email Id

डीमैट अकाउंट का फॉर्म भरते समय आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, आप इसके लिए कोई भी जीमेल आईडी का उपयोग कर सकते है। Upstox समय समय पर नए नए ऑफर और आपके काम की जानकारी को इस ईमेल आईडी पर भेजता रहता है।

5. साइन | Sign On Paper

दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलते समय आपको एक जगह पर अपने साइन अपलोड करने पड़ते है, इसलिए आप एक खाली पेपर पर अपने साइन कर ले और उसका फोटो ले ले। इस बात का ध्यान रखे की वही साइन करे जो की आपने पैन कार्ड में किए हुए है, वरना आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है।

6. इनकम प्रूफ | Income Proof

दोस्तों अगर आप फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको इनकम का प्रूफ देना पड़ता है। इसके लिए आप अपनी सैलेरी स्लिप या पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट दे सकते है। इसलिए डीमैट अकाउंट खोलते समय इसे भी रेडी रखे।

इस तरह जब भी आप डीमैट अकाउंट खोले, तो इस लिस्ट को जरूर चेक करे और इन सभी डॉक्यूमेंट को तैयार रखे ताकि आपको अकाउंट खोलने में कोई भी प्रॉब्लम न आए।

Upstox में अकाउंट कैसे खोले (स्टेप बाय स्टेप)

1. अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे, जिससे आप Upstox की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे

2. अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाले और बटन पर क्लिक करे, जैसा की नीचे इमेज में बताया गया है।

3. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा, उसे डाले और Continue के बटन पर क्लिक करे।

4. अब आपको 6 डिजिट का एक पिन बनाना होगा, यह पिन Upstox की मोबाइल एप को ओपन करने में काम आएगा। इसलिए अपने हिसाब से 6 डिजिट का पिन बनाए और उसे याद रखे। इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करे।

5. अब अगली स्क्रीन पर अपना ईमेल आईडी डाले और Verify With OTP के बटन पर क्लिक करे।

6. इसके बाद आपके ईमेल पर एक OTP आया होगा, उसे डाले और Continue के बटन पर क्लिक करे।

7. अब अगले पेज पर आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल डालनी पड़ेगी। इसके लिए पहले बॉक्स में अपना पैन कार्ड नंबर और दूसरे बॉक्स में अपनी जन्मतिथि डाले, और Continue के बटन पर क्लिक करे।

8. अब अगला पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपने बारे में थोड़ी जानकारी देनी होगी जैसे की-
आपका ट्रेडिंग का एक्सपीरिएंस कितना है (Your Trading Experience)
आपकी साल भर की इनकम कितनी है।(Your Annual Income)
आप अभी क्या काम करते है (Your Occupation)

यह सभी डिटेल सलेक्ट करे और इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करे।

9. अब अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी जैसे की-
आपका जेंडर क्या है (Male or Female)
क्या आप शादीशुदा है
यह सभी डिटेल सलेक्ट करे और Share a bit about yourself के बटन पर क्लिक करे।

10. अब अगले पेज पर आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको सभी को सलेक्ट करना है। इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करे।

11. अब अगले पेज पर आपको अपने साइन करने पड़ेंगे। इस बात का ध्यान जरूर रखें की आप वही साइन करे जो आपने अपने पैन कार्ड में किए हुए है। अगर आप दूसरे साइन के देंगे तो आपका Upstox अकाउंट वेरिफाई नही होगा।

यहां पर आप 2 तरीकों से साइन कर सकते है।
एक खाली पेज पर साइन करे और Upload Photo के बटन पर क्लिक करके उसे अपलोड कर दे।
इसके अलावा आप डिजिटल तरीके से मोबाइल की स्क्रीन पर भी साइन कर सकते है। इसके लिए Sign Digitally के बटन पर क्लिक करे।
हम आपको यही सलाह देंगे की आप एक खाली पेपर पर साइन करके और उसका फोटो अपलोड कर दे। इसके लिए Upload Photo के बटन पर क्लिक करे।

12. अब अपने सिग्नेचर का फोटो अपलोड करे और Continue के बटन पर क्लिक करे।

13. अब अगले पेज पर आपका एड्रेस दिखाई देगा। यदि आप कोई दूसरा एड्रेस डालना चाहते है तो Use a different address के बटन पर क्लिक करे। यदि यह एड्रेस सही है तो Proceed के बटन पर क्लिक करे।

14. अब ऑफ पेज पर आपको एक सेल्फी अपलोड करनी होगी। इसके लिए Take a Photo के बटन पर क्लिक करे, और सेल्फी लेकर अपलोड कर दे।

15. अब अगले पेज पर आपको अपना बैंक अकाउंट अपने डीमैट अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा।
इस बात का ध्यान रखे की आप शेयर खरीदने के लिए इसी बैंक अकाउंट से अपने डीमैट अकाउंट में पैसे एड कर सकेंगे और इसी बैंक अकाउंट में वापस पैसे निकाल सकेंगे। आप किसी दूसरे अकाउंट से पैसे एड नही कर पाएंगे।

आप दो तरीकों से बैंक अकाउंट एड कर सकते है, लेकिन सबसे फास्ट तरीका UPI का है। इसलिए UPI ऑप्शन को सलेक्ट करे और Continue securely with UPI के बटन पर क्लिक करे।

16. अब अगले पेज पर Upstox के ब्रोकरेज चार्ज के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करे।

17. अब अगला पेज ओपन होगा। यदि आप फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको अपना इनकम प्रूफ देना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट दे सकते है। यदि आप केवल शेयर खरीदना चाहते है और इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो इसकी जरूरत नहीं है।
इसे आप बाद में भी अपलोड कर सकते है। इसलिए Upload Later को सलेक्ट करे और Continue के बटन पर क्लिक करे।

18. अब अगले पेज पर आपको नोमिनी एड करने के बारे में पूछा जायेगा। आप इसे बाद में भी एड कर सकते है, फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है। इसलिए Add Later के बटन पर क्लिक करे।

19. अब अगले स्टेप में आपको अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना पड़ेगा। इसके लिए Sign Application के बटन पर क्लिक करे।

20. अब अगले पेज ओपन होगा, जहां पर आपका नाम दिखाई देगा। केवल चैक बॉक्स को क्लिक करे और Submit के बटन पर क्लिक करे।

21. अब अगले पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर डाले और Send OTP के बटन पर क्लिक करे।

22. अब आपके उस मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया है जो की आपके आधार कार्ड से लिंक है। इसलिए वो ओटीपी डाले और Verify OTP के बटन पर क्लिक करे।

23. अब आपका काम पूरा हो गया है और आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो गई है।
अब Upstox की टीम आपकी डिटेल अलका वेरिफाई करेगी और 3 से 4 दिन में आपका अकाउंट बन जायेगा। इसके लिए Upstox आपको ईमेल कर देगा।

Upstox में डीमैट अकाउंट खोलने के फायदे

दोस्तों आज के समय में मार्केट में कई शेयर मार्केट ब्रोकर है, लेकिन उनमें से Upstox की सर्विस सबसे बेस्ट है। इसके अलावा भी Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाने के कई फायदे है। आइए इनके बारे में जानते है-

1. आप Upstox पर फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है। दोस्तों बहुत से दूसरे ब्रोकर आपसे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए 300 से 500 रुपए लेते है, लेकिन Upstox पर डीमैट अकाउंट खोलने में एक भी रुपया नही लगता है, ये बिल्कुल फ्री है।

2. यदि आप ट्रेडिंग करते है तो आपको पता होगा की Trading View कितनी बड़ी वेबसाइट है और यह ट्रेडर के लिए कितने काम की है। लेकिन Trading View वेबसाइट को पूरे तरह से उपयोग करने के लिए पूरे साल का 10 हजार से भी ज्यादा रुपया देना पड़ता है। लेकिन यदि आपके पास Upstox का डीमैट अकाउंट है तो आप Trading View वेबसाइट को फ्री में उपयोग कर सकते है।

3. Upstox रतन टाटा सर की कंपनी है इसलिए यह बहुत ही भरोसेमंद है, आप इस पर आंख बंद करके विश्वास कर सकते है।

इस तरह Upstox में डीमैट अकाउंट खोलने के कई फायदे है।

FAQs

1. क्या Upstox अकाउंट खोलने के लिए पैसे लेता है?
आप Upstox में फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते है, इसके लिए एक भी रुपया नही लगता है।

2. Upstox से ट्रेडिंग करने पर कितना चार्ज लगता है?
अगर आप Upstox पर इंट्रा डे या ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको हर एक ऑर्डर पर 20 रुपए देने पड़ते है, इसके अलावा कुछ जीएसटी और दूसरे चार्ज भी लगते है। इसलिए एक बार ट्रेड करने पर कम से कम लगभग 50 रुपए लग जाते है।

3. Upstox एप से कहां कहां पर इन्वेस्ट कर सकते है?
आप Upstox एप के माध्यम से स्टॉक, म्यूचुअल फंड, गोल्ड, बॉन्ड, ETF आदि में घर बैठे ही इन्वेस्ट कर सकते है।

4. क्या Upstox में कोई वार्षिक शुल्क लगता है?
नही दोस्तों, Upstox में अकाउंट खुलवाना बिलकुल फ्री है, एक बार अकाउंट खुलवाने के बाद आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं होती है। जबकि भारत में दूसरे ब्रोकर साल के अंत में 400 से 500 रुपया मेंटेनेंस चार्ज लेते है।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है की यहां बताई गई जानकारी के आधार पर आपको समझ आ गया होगा की Upstox में अकाउंट कैसे खोले। यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो आज के समय में Upstox सबसे अच्छा ब्रोकर है। आप आंख बंद करके इन पर विश्वास कर सकते है और आज ही अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है।

एक बार अप्लाई करने के बाद 3 से 4 दिन में आपका डीमैट अकाउंट खुल जाता है और इसके बाद आप स्टॉक, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और गोल्ड में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते है। Upstox एप को समझना और उपयोग करना बहुत ही आसान है।

अगर आपने अभी तक शेयर मार्केट में एक भी रुपया इन्वेस्ट नही किया है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप नीचे दी गई ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़े।

Leave a Comment