Youtube से पैसे कैसे कमाए? 12 बेस्ट तरीके | Youtube se Paise Kaise Kamaye?

youtube se paise kaise kamaye

यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है तो आपने यूट्यूब का नाम जरूर सुना होगा। भारत में जियो ने पिछले 5 सालों में इंटरनेट जगत में क्रांति ला दी है आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास एक 4g स्मार्टफोन और सस्ता इंटरनेट डाटा है। अब से 10 -12 साल पहले कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर ऑनलाइन वीडियो देखने का विचार नही करता था क्योंकि इस समय मोबाइल डाटा बहुत ही महंगा हुआ करता था। लेकिन आज के समय में भारत में प्रत्येक व्यक्ति रोजाना यूट्यूब का इस्तेमाल करता है।

यूट्यूब पर यूजर की बढ़ती हुई संख्या ने यूट्यूब को लोगों के लिए पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा साधन बना दिया है। आज के समय में बहुत से व्यक्ति अपने घर बैठे यूट्यूब पर काम करके महीने के लाखों रुपया कमाते है, इसके लिए उन्हें ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं होती है।
यदि आप भी आज ही यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म पर काम करना शुरू करते है तो इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है और आगे चलकर इसमे अपना कैरियर बना सकते है।

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Youtube Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक के बारे में विस्तार से जानकरी देंगे।  साथ ही यह भी बताएँगे की आज के समय में ऑनलाइन इनकम करने के लिए Youtube बेस्ट क्यों है। आइये इसके बारे में जानना शुरू करते है- 

 
 
 

YouTube क्यों शुरू करे।

आपके मन में एक सवाल अवश्य आ रहा होगा की ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके उपलब्ध है फिर हम यूट्यूब पर क्यों काम करे। जब से भारत में जियो की शुरुआत ने इंटरनेट क्रांति लाई है तब से भारत में इंटरनेट डाटा बहुत ही सस्ता हो गया है। आजकल लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन और मोबाइल डाटा उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल वो अपने काम और मनोरंजन, सोशल मीडिया तथा यूट्यूब पर वीडियो देखने में करता है। 

यहां पर आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताया गया है जिनसे पता चलता है की ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में यूट्यूब का तरीका क्यों अच्छा और आसान है 

1. बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते है

दोस्तों आज के समय में बहुत से स्टूडेंट और महिलाएं बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के तरीके खोजते है, तो उनमे यूट्यूब सबसे बेस्ट है। Youtube पर वीडियो बनाने का काम आप केवल एक कैमरे और माइक की मदद से कर सकते है। कुछ लोग तो केवल अपने स्मार्टफोन की मदद से विडियोज बनाकर यूट्यूब से अच्छी कमाई करते है, उन्हें कुछ भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।

2. आसानी से कंटेंट बना सकते है

YouTube पर काम करने का एक कारण ये भी है की आप यहां पर आसानी से कंटेंट बना सकते है। आपको किसी भी होस्टिंग की आवश्कता नही होती है। जैसे हम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में आपस में बात करते है वैसे ही आप अपनी ऑडियंस से रूबरू हो सकते है जबकि ब्लॉग बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

3. भारत में यूट्यूब की बहुत बड़ी ऑडियंस है

Backlinko की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ऑडियंस भारत देश की है, अमेरिका का नंबर उसके बाद आता है।
इसलिए हमारी मातृभाषा की इतनी बड़ी ऑडियंस होने के कारण, यूट्यूब ऑनलाइन कमाई करने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है। यदि आप यूट्यूब पर काम करना शुरू करते है तो आप अपने कंटेंट को बहुत अधिक लोगों तक पंहुचा सकते है|

YouTube से पैसे कमाने के 12 तरीके

You tube से पैसे कमाने के लिए आपको अधिक खर्च करने की ज़रुरत नहीं होती है, इस काम को आप केवल एक मोबाइल फ़ोन से शुरू कर सकते है। यहाँ पर हमने आपको You tube से पैसे कमाने के 12 बहुत ही शानदार तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है। आइये उनके बारे में जानते है-  

1. यूट्यूब पर गूगल एडसेंस से पैसे कमाए

YouTube गूगल का एक प्रोडक्ट है। गूगल का मुख्य बिजनेस ऑनलाइन एड्स का ही है। जब भी कोई यूजर यूट्यूब पर वीडियो देखता है तो गूगल के द्वारा उस वीडियो के शुरुआत में या बीच में कुछ एड दिखाई जाती है। यह एड यूजर की सर्च हिस्ट्री और उसके इंटरेस्ट के हिसाब से होती है।

यूट्यूब, उस एड से होने वाली कमाई में से कुछ हिस्सा काटकर बाकी का पैसा आपके एडसेंस अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। इस तरह आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है। 
गूगल एडसेंस में 100 डॉलर पूरा होने पर आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

2. यूट्यूब पर अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

फिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने का तरीका भारत में तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है। आपने अक्सर यूट्यूब पर ऐसी वीडियो देखी होगी, जिनमे किसी प्रोडक्ट ( जैसे की मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि ) के बारे जानकारी दी जाती है और उसका लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल दिया जाता है उन वीडियो से पैसा कमाने का मुख्य तरीका एफिलिएट मार्केटिंग होता है।

आप भी इस तरह यूट्यूब पर वीडियो बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

यूट्यूब से अमेजन एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे

भारत में अमेजन का एफिलिएट प्रोग्राम बहुत ही प्रसिद्ध है। यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

1. सबसे पहले अमेजन की वेबसाइट पर एक एफिलिएट अकाउंट बना ले।
2. अब अमेजन की वेबसाइट से किसी अच्छे प्रोडक्ट को चुने, और उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करे।
3. अब एक कैमरे की मदद से उस प्रोडक्ट का एक वीडियो रिकॉर्ड करे जिसमे उसके बारे में डिटेल से बताए जैसे की- प्रोडक्ट क्या काम आता है, फायदे, नुकसान, कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताये। 
4. अब वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करे और उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल दे।
5. जब भी कोई यूजर उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन दिया जाता है। यह कमीशन 2% से लेकर 8% तक हो सकता है।

अमेजन के एफिलिएट प्रोग्राम की खास बात ये भी है की यदि यूजर क्लिक करने के बाद किसी और प्रोडक्ट को चुनता है या एक साथ 3 -4 प्रोडक्ट खरीदता है तब भी आपको सबका कमीशन दिया जाता है।
इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग भी यूट्यूब से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। 

3. यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाए

यदि आप अपना यूट्यूब चैनल किसी एक कैटेगरी में शुरू करते है तो आपको इसका बहुत फायदा मिलता है।

स्पॉन्सरशिप क्या है

जब आपको यूट्यूब पर काम करते हुए थोड़ा समय हो जाता है और आपके अच्छे फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स बन जाते है तो बहुत सी कंपनीज अपने प्रोडक्ट या एप के प्रमोशन के लिए आपके पास आते है। आपको केवल उनके प्रोडक्ट पर एक वीडियो बनानी होती है और उसके बारे में अपने चैनल के सब्सक्राइबर्स को बताना होता है, इसके बदले में वो आपको पैसे देते है। इसे ही यूट्यूब स्पॉन्सरशिप कहा जाता है।

यदि आप अपने चैनल के माध्यम से एक महीने में 3-4 प्रमोशन भी करते है, तब भी आप अच्छा खासा पैसा अतिरिक्त रूप में कमा सकते है।

4. दुसरे चैनल का प्रमोशन करके पैसे कमाए

लोगो को सक्सेस स्टोरी सुनना बहुत अच्छा लगता है। इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

यूट्यूब प्रमोशन क्या है

बहुत से ऐसे यूट्यूब चैनल होते है जिनको शुरुआत में व्यूज और सब्सक्राइबर नही मिलते है और वो अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है। आप ऐसे चैनल के मालिक को मेसेज कर सकते है और उनका प्रमोशन अपने चैनल पर कर सकते है, उनका इंटरव्यू ले सकते है तथा इसके बदले में उनसे कुछ पैसे ले सकते है।

ऐसा करने से उनके चैनल के भी सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है तथा आपके चैनल की ऑडियंस को भी क्वालिटी कंटेंट मिलता है। इस तरह आप कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है।
यह काम करते समय इस बात का ध्यान रखे कि प्रमोशन करने से पहले दूसरे चैनल के कंटेंट की जांच जरूर करे। यदि आपको लगता है कि उसका कंटेंट आपकी ऑडियंस के लिए उपयोगी है तो ही उसका प्रमोशन करे।

5. यूट्यूब पर अपने बिज़नेस के प्रमोशन से पैसे कमाए

आज के समय में अपने बिजनेस या काम के लिए ब्रांड और नाम बनाना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि लोग बड़े और जाने पहचाने ब्रांड के प्रोडक्ट अधिक खरीदते है और उनकी क्वालिटी पर भरोसा भी अधिक करते है।
यदि आप कोई बिजनेस करते है तो आप अपने बिजनेस से संबंधित वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। जैसे की-

– आपके प्रोडक्ट को कैसे इस्तेमाल करना है
– इस प्रोडक्ट से उनकी कौन कौन सी समस्याएं हल होंगी
– इसको इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे और नुकसान है।

इस तरह आप लोगों को अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बता सकते है इससे अधिक से अधिक लोग आपके प्रोडक्ट और कंपनी के बारे में जानेंगे और इस तरह आपकी कंपनी की सेल में बढ़ोतरी होगी।
यह तरीका आपको यूट्यूब से सीधे तरीके से पैसे कमाने का मौका नहीं देता है लेकिन इससे आप धीरे धीरे लोगों में अपना विश्वास बनाते है जो की भविष्य में आपको और आपके बिजनेस को फायदा पहुंचाता है।

6. सुपर चेट और सुपर स्टीकर से पैसे कमाए

Super chat और super stickers यूट्यूब का एक नया फीचर है जो की क्रिएटर्स को व्यूअर्स से जोड़ता है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है 

यूट्यूब सुपरचैट क्या है

सुपरचेट क्या होता है आइए इसे एक उदाहरण से समझते है।
मान लीजिए आपका कोई पसंदीदा यूट्यूबर लाइव स्ट्रीम कर रहा है और आपकी तरह ही कई सैकड़ों लोग उसे देख रहे है और लाइव चैट में अपनी अपनी बात और समस्या लिख रहे है। लेकिन कई लोगों के एक साथ कॉमेंट करने के कारण आपका मेसेज बहुत तेज़ी से ऊपर चला जाता है वो न तो किसी ऑडियंस को दिखाई देता है और न ही उस चैनल के मालिक को दिखाई देता है। 

इस समस्या को हल करने के लिए यूट्यूब में सुपरचैट का नया फीचर लॉन्च किया। इसकी मदद से यूजर कुछ रुपए देकर अपने मेसेज को कॉमेंट बॉक्स में हाईलाइट करवा सकते है। जिससे कुछ समय के लिए वो कॉमेंट अलग कलर में दिखाई देता है और बहुत समय तक टॉप में रहता है ताकि क्रिएटर के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देख सके।
इस तरह आप अपने पसंदीदा यूट्यूबर के सामने अपनी बात को रख सकते है और अपनी समस्या का हल पा सकते है।

सुपरचेट से कितना कमा सकते है

सुपरचेट से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आपकी ऑडियंस अपने मेसेज को हाईलाइट करवाने के लिए कितना पैसा देती है। लोग जितने ज्यादा सुपरचेट करेंगे आपको उतनी अधिक अर्निंग होगी।

सुपरचेट से होने वाली कुल कमाई में से 30% हिस्सा यूट्यूब रख लेता है और बाकी का पैसा आपकी यूट्यूब की अर्निंग में जोड़ दिया जाता है। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है।

सुपरचेट के इस फीचर का सबसे अधिक इस्तेमाल गेमिंग चैनल के द्वारा किया जाता है। सुपरचेट से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल का मोनेटाइज होना जरूरी है तब ही आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है।

7. यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के माध्यम से पैसे कमाए

यूट्यूब ने अभी कुछ समय पहले अपने प्लेटफार्म पर Join नाम से नया फीचर लॉन्च किया है इस बटन के माध्यम से कोई भी यूजर कुछ पैसे देकर आपके चैनल की मेंबरशिप ले सकता है। यूट्यूब के इस फंक्शन को मोनेटाइजेशन के सेक्शन के अंदर जाकर ऑन किया जा सकता है।

 
 
 

चैनल मेंबरशिप के फायदे

यदि कोई यूजर join बटन के माध्यम से आपके चैनल की मेंबरशिप लेता है तो उसे कुछ फायदे होते है जो की नीचे बताए गए है-

आप अपने चैनल पर कुछ स्पेशल वीडियो अपलोड कर सकते है जिन्हे केवल वो ही देख सकते है जिन्होने आपके चैनल को join बटन के माध्यम से सब्सक्राइब किया है।
यदि वो मेंबर आपके चैनल की किसी भी वीडियो पर कमेंट करता है तो उनका कमेंट अलग कलर और आइकन के साथ दिखाया जाता है ताकि वो आसानी से सबकी नजर में आ जाए।
आप केवल इन प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए लाइव स्ट्रीम कर सकते है जो की केवल इन्हे ही दिखाई देगी।

यूजर मेंबरशिप लेने के लिए जो भी पैसे देते है वो पहले यूट्यूब के पास जाते है, फिर वो अपना कुछ कमीशन काटकर बाकी का पैसा आपके एडसेंस अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है, जिसे आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
इस तरह आप यूट्यूब के इस नए फीचर का उपयोग करके कुछ  एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते है।

8. सुपर थैंक्स से पैसे कमाए

2022 की शुरुआत में यूट्यूब ने सुपर थैंक्स नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया। एक उदाहरण की मदद से समझते है की सुपर थैंक्स क्या है, और कैसे काम करता है।

सुपर थैंक्स क्या है

मान लीजिए की आप अपनी किसी समस्या का समाधान यूट्यूब पर खोज रहे है तथा बहुत मेहनत करने के बाद आपको यूट्यूब पर किसी एक वीडियो में अपनी समस्या का समाधान मिलता है, अब यदि अगर आप चाहे तो उस वीडियो के मालिक को गिफ्ट के तौर पर कुछ पैसे दे सकते है इसे ही सुपर थैंक्स कहा जाता है।

ये नया फीचर सुपर चैट के समान ही है। सुपर चैट और सुपर थैंक्स में केवल इतना सा अंतर है की सुपरचेट लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो में काम करता है जबकि सुपर थैंक्स  यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो में काम करता है।

सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए

अब इसे हम एक यूटुबर के नजरिए से देखते है। यदि आपके द्वारा बनाई गई वीडियो से किसी यूजर की मदद होती है या उसकी कोई प्रोब्लम हल होती है तो यदि वह यूजर चाहे तो आपको कुछ पैसे देकर आपका धन्यवाद कर सकता है। इस तरह यदि आप यूट्यूब पर कुछ उपयोगी विडियोज बनाते है जिससे की किसी की मदद हो सके, तो आप सुपर थैंक्स के रूप में कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते है।

सुपर थैंक्स के इस फीचर का लाभ लेने के लिए आवश्यक की आपका चैनल मोनेटाईज होना जरूरी है तथा इसके माध्यम से यूजर आपको 40 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक डोनेट कर सकते है।

9. यूट्यूब प्रीमियम के माध्यम से पैसे कमाए

यूट्यूब की अधिकतर कमाई एड्स के माध्यम से होती है, लेकिन कुछ लोगो को एड्स देखना बिल्कुल भी पसंद नही होता है। उनकी समस्या को हल करने के लिए यूट्यूब ने यूट्यूब प्रीमियम फीचर लॉन्च किया। वर्तमान समय में 129 रुपए महीने में इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यूट्यूब प्रीमियम के लाभ

यूट्यूब प्रीमियम फीचर का उपयोग करने वाले लोगो को निम्न तरह की सुविधा दी जाती है

1. उन्हे किसी भी वीडियो पर एड्स नही दिखाई जाती है।
2. वो किसी भी वीडियो को अपने फोन में हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है।

जब भी कोई यूट्यूब प्रीमियम यूजर आपकी वीडियो को देखता है तो उसके द्वारा मेंबरशिप लेने में खर्च किए गए पैसों में से कुछ हिस्सा आपको भी दिया जाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है की उसने पूरे महीने में कितनी बार आपकी वीडियो को देखा है।
इस तरह आप यूट्यूब के इस फीचर से भी इनकम कर सकते है।

10. यूट्यूब स्टोर से पैसे कमाए

यूट्यूब समय समय पर अपने प्लेटफार्म पर नए नए फीचर लाता रहता है जिससे की यूजर इसके साथ जुड़े रहे। पिछले 8 से 10 सालों में गूगल ने यूट्यूब पर कई नए नए फीचर लॉन्च किए है।

यूट्यूब स्टोर क्या है

यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पर कुछ समय पहले ही यूट्यूब स्टोर नाम से नया फीचर लॉन्च किया है जहां से आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट लोगों को बेच सकते है। यह एक तरह से ईकॉमर्स वेबसाइट की तरह ही होता है जहां से आपके चैनल के फॉलोवर और अन्य लोग सामान खरीद सकते है।

यूट्यूब स्टोर से पैसे कैसे कमाए

आइए यहां पर विस्तार से जानते है की यूट्यूब स्टोर से कमाई कैसे की जाती है-
जब भी आप किसी चैनल की वीडियो देखते है तो आपने देखा होगा की कुछ वीडियो के नीचे आपको कुछ प्रोडक्ट दिखाई देते है जहां पर क्लिक करके आप उन्हें खरीद सकते है।

इसी तरह आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक स्टोर बना सकते है और अपने चैनल के टॉपिक से संबंधित कुछ प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है जैसे की अपने चैनल के नाम वाले कॉफी मग, टी-शर्ट , स्टिकर्स इत्यादि। जब भी कोई यूजर आपके स्टोर पर जाकर कुछ सामान खरीदता है तो इससे आपको कमाई होती है। 

यूट्यूब स्टोर बनाने की शर्तें

यूट्यूब पर स्टोर बनाने के लिए आपके चैनल पर निम्न चीजों का होना आवश्यक है-

1. आपके चैनल पर 20000 से अधिक सब्सक्राइबर होने चाइए
2. आपका चैनल ब्राजील, इंडिया, US और UK से होना चाइए अभी यह सुविधा इन्ही देशों में उपलब्ध है।
3. आपका चैनल music चैनल नहीं होना चाइए।

Teespring एक फेमस कंपनी है जिसके माध्यम से यूट्यूब पर स्टोर बनाया जा सकता है। यह कंपनी ही आपकी तरफ से सारा काम करती है जैसे की- ऑर्डर लेना, उसको पूरा करना इत्यादि।
इस तरह आप यूट्यूब पर एक स्टोर बनाकर भी पैसे कमा सकते है। 

11. यू-ट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए

जब से भारत में tik tok की शुरुआत हुई है तब से शॉर्ट वीडियो का चलन बहुत अधिक बढ़ गया है। अब लोग अपना अधिकतर समय यूट्यूब पर शॉर्ट और इंस्टाग्राम पर रील्स देखने में बिताते है। शॉर्ट वीडियो लोगो को बहुत अधिक पसंद आती है।
यूट्यूब हर साल यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए कुछ बोनस अनाउंस करता है जो की शॉर्ट वीडियो बनाने वालों को मिलता है। किसी व्यक्ति को कितना पैसा मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता है की उसकी शॉर्ट विडियोज कितनी अधिक बार देखी गई है।

यूट्यूब शॉर्ट क्या है

यूट्यूब पर 60 सेकंड से कम की वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट कहा जाता है । इसकी शुरुआत गूगल ने जुलाई 2021 में की थी। जिसके बाद से यूजर्स को यह काफी अधिक पसंद आ रहा है। चैनल पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने से आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बहुत तेज़ी से बढ़ते है।

शॉर्ट वीडियो बहुत ही आसानी से बनाई जा सकती है। आप अपने चैनल की किसी वीडियो में से कुछ पार्ट को काट कर भी शॉर्ट वीडियो बना सकते है और फुल वीडियो का लिंक कॉमेंट में पिन कर सकते है ताकि जिसे पूरी वीडियो देखनी हो वो उस लिंक पर क्लिक करके देख सके।

यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए 100 मिलियन डॉलर (भारतीय रूपये में लगभग 800 करोड़ रुपए) का फंड अनाउंस किया था। आपके द्वारा कमाया गया यूट्यूब शॉर्ट बोनस आपके एडसेंस अकाउंट में जोड़ दिया जाता है जहां से आप उसे अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है।

हाल ही में गूगल ने अनाउंस किया है की अब 2023 में यूट्यूब शॉर्ट को भी मोनेटाइज किया जा सकता है यानी अब यहां से एड्स के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है।
इस तरह आप यूट्यूब पर शार्ट वीडियो बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते है। 

12. यूट्यूब पर सर्विस बेचकर पैसे कमाए

यदि आप किसी एक फील्ड में अच्छे एक्सपर्ट है, आपको उसमे काम करते हुए काफी समय हो गया है तो आप अपनी उस स्किल को यूट्यूब पर बेच सकते है और फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते है। 
कुछ कामों के उदाहरण यहां पर बताए गए है जिनको आप यूट्यूब पर बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है

  • वीडियो एडिटिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • एप डेवलपमेंट
  • वेबसाइट डेवलपमेंट
  • फाइनेंशियल सर्विस
  • कोचिंग सर्विस
  • अकाउंटिंग सर्विस इत्यादि।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको वेबसाइट बनाने का काम बहुत अच्छे से आता है तो आप यूट्यूब पर वेबसाइट डेवलपमेंट से संबंधित विडियोज बना सकते है ओर वहां पर अपनी सर्विस का प्रमोशन कर सकते है।
इस तरह जिसको भी वेबसाइट बनवानी होगी वो आपको कांटेक्ट कर सकता है और आपको ऑर्डर दे सकता है। इस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल से फ्रीलांसिंग क्लाइंट ढूंढकर भी पैसे कमा सकते है। 

निष्कर्ष

हम आशा करते है की हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसको लेकर आपके मन में जो भी सवाल थे उनका जवाब आपको मिल गया होगा।

यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत अधिक कठिन काम नहीं है, लेकिन बहुत आसान भी नहीं है। इसके लिए आपको लगातार काम करना पड़ता है, क्वालिटी वीडियो बनानी होती है, लोगों की समस्या को हल करना पड़ता है, तब जाकर लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करते है।

जब आप निरंतर अच्छी अच्छी जानकारी वाली वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते है तो कुछ समय बाद आप बहुत अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देते है।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और इससे आपको कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान सके।

FAQs

1. यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते है?
यूट्यूब की वर्तमान शर्त के अनुसार जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है, तब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए Eligible माना जाता है। चैनल मोनेटाईज होने के बाद आपके चैनल पर दिखाए जाने वाले एड्स के हिसाब से आपको पैसे दिए जाते है।

2. यूट्यूब पेमेंट कब देता है?
यदि आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर से अधिक बैलेंस हो जाता है, तो पूरा पैसा महीने की 22 या 23 तारीख को आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

3. भारत में यूट्यूबर कितना कमाते है?
इस सवाल का कोई सटीक जवाब नही है क्योंकि यूटुबर को उनके चैनल पर अपलोड की गई वीडियो के हिसाब से पैसे मिलते है। यूट्यूब से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आपका चैनल किस टॉपिक पर आधारित है और इस पर कितनी बार एड्स दिखाई गई है।
यदि आपका चैनल टेक्निकल कैटेगरी का है तो दूसरो के मुकाबले आपको अधिक कमाई होती है।

4. यूट्यूब पर एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है?
यूट्यूब कभी भी आपको लाइक और सब्सक्राइब के पैसे नही देता है, यदि कोई यूजर आपकी वीडियो को लाइक करता है तो इससे यूट्यूब को पता चलता है की आपकी वीडियो लोगो को पसंद आ रही है और वो इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाता है। यूट्यूब पर पैसे केवल आपके चैनल की वीडियो पर दिखाए गए एड्स के दिए जाते है, यदि एड्स नही दिखाए जाते है तो आपको उसके पैसे नही मिलते चाहे आपकी वीडियो पर लाइक्स क्यों न हो।

Leave a Comment